Showing posts with label Soft Ball. Show all posts
Showing posts with label Soft Ball. Show all posts

Tuesday 10 October 2017

अग्रवाल महाविद्यालय की छात्रा पूजा हूडा बेटी गौरव सम्मान द्वारा सम्मानित

अग्रवाल महाविद्यालय की छात्रा पूजा हूडा बेटी गौरव सम्मान द्वारा सम्मानित

फरीदाबाद:10 अक्टूबर (National24news) भारतीय विद्यार्थी खेल महासंघ द्वारा आय¨जित  राश्ट्रीय साॅफ्टबाॅल प्रतिय¨गिता की अंतर्गत अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लबगढ़ की छात्रा कु. पूजा हूडा ने बेहतरीन प्रदर्षन कर खेल व आत्मरक्षा की क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धि हासिल की और उसकी  विषिश्ट कोशल के लिए उसे ”बेटी गौरव सम्मान” के प्रषस्ति पत्र और  स्वर्ण पदक से विभूशित किया गया प् इसी प्रतिय¨गिता में अपेक्षा और विनीता डागर ने भी स्वर्ण पदक जीत कर अपना व महाविद्यालय का नाम रोशन किया 

(5 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक) हरियाणा की खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आय¨जित ”खेल महाकुंभ” में महाविद्यालय की छात्र नीरज यादव ने तीरंदाजी में व्यक्तिगत तथा टीम स्तर पर कांस्य पदक जीत कर अपनी प्रतिमा का परिचय दिया प्
काॅलेज प्रबन्ध समिति क¢ प्रधान श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता और महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. कृष्ण कान्त गुप्ता ने इन सभी छात्र की ¨ उनकी विषिश्ट उपलब्धिय¨ के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविश्य की कामना की प् 

Friday 4 August 2017

अग्रवाल कॉलेज में सॉफ्टबॉल खिलाड़ी पूजा हुड्डा का जोरदार स्वागत

अग्रवाल कॉलेज में सॉफ्टबॉल खिलाड़ी पूजा हुड्डा का जोरदार स्वागत

फरीदाबाद : 4 अगस्त (National24news) अमेरिका में आयोजित 12वीं महिला शॉप वर्ल्ड विश्वकप में गांव दयालपुर की बेटी पूजा हुड्डा ने अच्छा प्रदर्शन कर व प्रदेश का नाम रोशन किया है  अमेरिका के फ्लोरिडा से मैं 24 से 30 जुलाई तक 12 वीं महिला शॉप बॉल विश्व कप का आयोजन किया गया था पूजा हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता में 26 देशों की टीम ने भाग लिया भारतीय टीम में हरियाणा से व एकमात्र खिलाड़ी थी उन्होंने बताया कि भारतीय टीम कोई पदक नहीं जीत पाई लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए अलग सम्मानित किया गया था पूजा हुड्डा ने अमेरिका से वापस लौटने पर अग्रवाल कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर किशन कांत गुप्ता ने ट्राफी देकर सम्मानित किया 

इस मौके पर स्टाफ सदस्य मौजूद थे और प्रिंसिपल किशन कांत गुप्ता ने बताया कि जिस तरह आज की राह में बेटियां अपना खेल में नाम रोशन कर रही है खेल नहीं देती पढ़ाई हर जगह अपना नाम रोशन कर रही हैं बेटियां किसी बेटों से कम नहीं है और पूजा हुड्डा को मैं मुबारकबाद देते हुए यह कहूंगा कि इसी तरह अपने खेल को आगे बढ़ावा देती रहे I

Saturday 8 July 2017

ऑटो चालक की छोरी जूनियर वूमेन वर्ल्ड साॅफ्टबॉल चैंपियनशिप में खेलेगी,अब भरेगी अमेरिका के लिए उड़ान

ऑटो चालक की छोरी जूनियर वूमेन वर्ल्ड साॅफ्टबॉल चैंपियनशिप में खेलेगी,अब भरेगी अमेरिका के लिए उड़ान

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news) गांव दयालपुर िनवासी आटो चालक पप्पू उर्फ तेजबीर हुडा की छोरी पूजा हुडा गलियों में क्रिकेट खेला करती थीं। लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने से कभी अच्छे स्तर पर क्रिकेट नहीं खेल सकीं। अग्रवाल कॉलेज में दाखिला लेने पर सॉफ्टबॉल के बारे में जानकारी हुई। जो क्रिकेट की तरह था, लेकिन इसमें खर्च नाममात्र का भी नहीं था। इसलिए इस खेल को खेलना शुरू किया। और अब भारतीय टीम में हरियाणा की ओर से इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली सॉफ्टबॉल खिलाड़ी बन गई हैं। जो फ्लोरिडा में 24 से 30 जुलाई को आयोजित होने वाली जूनियर वूमेन वर्ल्ड सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलने को 22 जुलाई को अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगी। इससे पहले टीम का स्पेशल प्रशिक्षण कैंप रोहतक में 13 से 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। वहीं से ही टीम यूएसए के लिए रवाना होगी।
नहीं रहा आसान खिलाड़ी बनना
पूजा हुडा ने बताया कि सॉफ्टबॉल खिलाड़ी बनना उनके लिए आसान नहीं रहा। कई दफा अपने गांव से बाहर जाने के लिए भी पैसे जुटाने कठिन हो गए। क्योंकि पापा किराए का ऑटो चलाकर घर का गुजारा करते हैं। ऐसे में उनके लिए भी मेरे लिए खर्चा देना काफी मुश्किल था। लेकिन उन्होने मेरे जुनून को देखकर मुझे सपोर्ट किया। इसलिए ही मैं आगे बढ़ सकी। पूजा बताती हैं कि इस खेल को खेलने के दौरान उनके पापा का काफी जानने वालों ने भी विरोध किया। तंज भी कसे। लेकिन फिर भी वह सपोर्ट में खड़े रहे। उन्होने विभिन्न संस्थाओं में जाकर मेरे लिए पैसे भी जुटाए। जिसपर ही मैं एक अच्छी सॉफ्टबॉल खिलाड़ी बन सकी।

ऐसे हुआ चयन
पूजा हुडा को सबसे पहले सॉफ्टबॉल कोच नवीन कौशिक ने उसके क्रिकेट में रूचि को देखते हुए आगे बढ़ाया। वहीं कॉलेज डीपीई जगबीर और अनूप ने उन्हें सॉफ्टबॉल की बािरकियां सीखाने में मदद की। फिलहाल पूजा टीम के कोच सतबीर सैनी से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। पूजा को बल्लेबाजी पंसद हैं। वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानती है। वर्तमान में एबी डिविलयर्स की वह फैन हैं। उसके क्रिकेट के शाॅट देखकर ही पहले उसे जिलास्तर पर और फिर स्टेट स्तर पर खिलाया गया। जिसमें उसने गोल्ड जीता। पूजा ने 2014 से इस खेल की शुरूआत की। 16 जुलाई 2016 में रोहतक में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में जिले को गोल्ड दिलाया। इससे पहले 2015 में भी गोल्ड मेडल और ट्रॉफी दिलाने में उसकी भूमिका अहम रहीं। 8 अक्टूबर 2016 को आंध्रप्रदेश में आयोजित नेशनल और 8 नवंबर 2016 को हिमाचल में आयोजित इंटरनेशनल सॉफ्टबॉल फैडरेशन कप में उनका प्रदर्शन पर सभी की नज़र पड़ी। इसके बाद भारतीय टीम के फरवरी में इंदौर और नोएड़ा में आयोजित ट्रॉयल एवं कैंप में उन्होने हिस्सा लिया। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही उनका चयन जूनियर वूमेन वर्ल्ड सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया। वैसे पूजा बेसबॉल भी बहुत अच्छा खेलती हैं। बेसबाॅल में भी उसने मेडल हािसल किए हुए हैं।

कॉलेज ने दिए 1 लाख रुपए
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की ओर से पूजा को यूएसए के खर्च को एक लाख रुपए की मदद की है। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं से भी मदद िदलाने में कॉलेज प्रबंधन ने अहम रोल अदा किया है। फिलहाल पूजा रोहतक में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए 8 जुलाई को रवाना होगी। पापा तेजबीर का कहना है कि उसे अपनी बेटी पर गर्व हैं। अब यहीं दुआ है कि यह देश को इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीता कर लौटे।