Showing posts with label Shooting. Show all posts
Showing posts with label Shooting. Show all posts

Friday 15 December 2023

 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा


- डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चैंपियनशिप आयोजित, करीब 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग


-  भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों रहे मुख्य अतिथि


 


फरीदाबाद, 14 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) की ओर से 8 से 11 दिसंबर 2023 तक दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप में देशभर के 63 विश्वविद्यालयों से तकरीबन 400 निशानेबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव (वाई ए एवं खेल) डॉ. बलजीत सिंह सेखों; अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (एफआईएसयू) के खेल निदेशक श्री जुआन कैरिओस होल्गाडो, एफआईएसयू में चेयर टेक्निकल कमेटी (शूटिंग स्पोर्ट्स) इवाना एर्टलोवा पहुंचे। इनके साथ ही संस्थान से एमआरआईआईआरएस प्रति उप कुलपति  डॉ. प्रदीप कुमार, खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार,  निदेशक प्रशासन एमआरईआई श्री अतुल कालरा, प्रशासक खेल एमआरईआई श्री अगम तलवार और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के प्रशासक श्री केपी श्रीजीत  मौजूद रहे। 



प्रतियोगिता के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) व्यक्तिगत श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से अनीश को स्वर्ण पदक मिला। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से विजयवीर सिद्धू ने रजत और पंजाब यूनिवर्सिटी से आदर्श सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।  25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) टीम इवेंट में पंजाब यूनिवर्सिटी से विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह देवांश वशिष्ठ ने पहला स्थान पाया। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने रजत और एमडीयू रोहतक ने कांस्य जीता। स्पोर्ट्स पिस्टल महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी से मनु भाकर ने स्वर्ण जीता। पंजाब यूनिवर्सिटी से सिमरनप्रीत कौर ने रजत और जीएनडीयू से दिव्यांशी धामा ने कांस्य पदक हासिल किया। जबकि टीम इवेंट में दिल्ली विश्वविद्यालय से रिदम सांगवान, पायल, तेजस्वनी की टीम स्वर्ण विजेता रही। पंजाब विश्वविद्यालय से मनु भाकर, सिमरनप्रीत कौर, जैस्मीन केली ने रजत जीता, वहीं डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से मोहिनी कातुरे, अंजलि वाघमोड़े, तेजस्विनी कदम को कांस्य मिला। स्कीट पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से अभय सिंह सेखों और महिला वर्ग में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से अरीबा खान ने स्वर्ण पदक जीता। 


 कई खेलों में मानव रचना का रहा जलवा

ट्रैप पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से बख्तियारुद्दीन को स्वर्ण, शपथ भारद्वाज को रजत और आर्यवंश को कांस्य पदक मिला। ट्रैप पुरुष (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम ने बाजी मारी। ट्रैप महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से कीर्ति गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ट्रैप वुमेन (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम विजेता रही। ट्रैप (मिक्सड) इवेंट में एमआरआईआईआरएस से शपथ भारद्वाज और कीर्ति गुप्ता विजेता रहे। 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में जीएनडीयू अमृतसर से ऐश्वर्य

Saturday 2 December 2023

 दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली : 02 NOV -- दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में एक बार फिर परचम लहरा दिया है, मध्य प्रदेश के राजधानी में चुनावी सीज़न के दौरान चल रही 66वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप (66th National Shooting Championship) की 50 मीटर फ्री पिस्टल वुमेन इवेंट में दिल्ली के निशानेबाज़ों ने तीन पदक जीते हैं. इसके अलावा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी दिल्ली (Delhi) की लड़कियों ने अपने हुनर का बेहतरीन नमूना पेश किया है. इस बार नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप की पिस्टल इवेंट्स भोपाल में जबकि शॉटगन और राइफल इवेंट्स दिल्ली में हो रही हैं. NRAI के मुताबिक, तीनों मुकाबलों में कुल 12000 हज़ार से ज़्यादा निशानेबाज़ भाग ले रहे हैं, जो इस राष्ट्रिय स्तर की खेल प्रतियोगिता में एक नया रिकॉर्ड है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर मेन इवेंट में दिल्ली के जसवीर सिंह साहनी, नितेश और प्रयास कुमार डोढवाल की टीम ने 1585 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता, राजस्थान की टीम ने 1596 अंकों के साथ स्वर्ण और मध्य प्रदेश की टीम ने 1592 स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया. मशहूर निशानेबाज़ और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने दिल्ली की निशानेबाज़ी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर मुबारकबाद देते हुए हौसला अफ़ज़ाई की है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की परिशा गुप्ता ने 530 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, जबकि मध्य प्रदेश की नैंसी सोलंकी ने 537 के स्कोर पर इस स्पर्धा के स्वर्ण पर कब्ज़ा किया और केतन ने 534 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया. इस इवेंट की टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिशा गुप्ता, सायना भरवानी और हर्षलीन कौर की टीम ने 1552 स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि मध्य प्रदेश की टीम ने 1564 अंकों के साथ गोल्ड मेडल और महाराष्ट्र की टीम ने 1520 अंकों के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. 


50 मीटर पिस्टल सीनियर वुमेन की टीम इवेंट में उत्तर प्रदेश की मनीषा पाल, बुलबुल सागर और प्रियंका पटेल की टीम ने 1548 अंकों के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की शीतल प्रीतम देसाई, गीता बापूराव और रिया शिरीष ठाटे की टीम ने 1531 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। तो वहीं दिल्ली की तनीषा दबोदिया, अदिति सेजवाल और गुरवीन कौर की टीम को कड़े मुकाबले में 1531 स्कोर के बावजूद कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 


इससे पहले 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की नाम्या कपूर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 32 हिट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया, पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने 30 हिट्स के साथ सिल्वर और हरियाणा की रिदम सांगवान ने 28 हिट्स के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस स्पर्धा की टीम इवेंट में नाम्या, खुशी कपूर और तनीषा दबोदिया की टीम ने 1694 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. तो वहीं, दिल्ली की बालेश देवी ने इस स्पर्धा की मास्टर वुमेन इवेंट में 541 अंकों के स्कोर पर सिल्वर मेडल जीता, जबकि तेलंगाना की मलाबीका बरुआह और राजस्थान की राजेश्वरी चौधरी ने इतने ही स्कोर पर गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Saturday 28 January 2023

जसपाल राणा फिर बने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन, पत्रकार फरीद अली गवर्निंग बॉडी मेंबर चुने गए

जसपाल राणा फिर बने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन, पत्रकार फरीद अली गवर्निंग बॉडी मेंबर चुने गए

नई दिल्ली देश के मशहूर निशानेबाज़ पद्मश्री, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जसपाल राणा एक बार फिर से निर्विरोध दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन चुने गए हैं, तो वहीं पत्रकार और राष्ट्रिय स्तर के निशानेबाज़ फरीद अली ने गवर्निंग बॉडी मेंबर के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की है. जसपाल सिंह मारवाह निर्विरोध वाइस चेयरमैन चुने गए हैं, तो वहीं सचिव अनुपम कमल, संयुक्त सचिव ईशविंदर जीत सिंह और कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा भी निर्विरोध चुने गए हैं.


दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के गवर्निंग बॉडी मेंबर पद के लिए इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. कुल पांच पदों के लिए 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिनमें शकुन भुगरा, फरीद अली, अचल सहगल, अजित सिंह रनहोत्रा और राष्ट्रीय जूनियर राइफल टीम कोच दीपक कुमार दुबे ने जीत हासिल की.

ITO पास विष्णु दिगंबर मार्ग पर स्थित राजा राम मोहन रॉय हॉल में चुनाव हुआ, जहां कुल 159 निशानेबाज़ों और संघ के सदस्यों ने पांच उम्मीदवार चुनने के लिए वोट डाला. राष्ट्रिय राइफल टीम की कोच शकुन भुगरा को सबसे ज़्यादा 108 वोट मिले, तो वहीं पत्रकार फरीद अली ने भी सभी उम्मीदवारों में अच्छी बढ़त लेते हुए 103 वोट हासिल किये। अचल सहगल को 96, अजीत सिंह रणहोत्रा को 89, दीपक कुमार दुबे 67, विनीत चोपड़ा को 62, समरीन सैयद को 45, दीर्घपाल सिंह को 34, डॉ राजपाल सिंह को 32, सुदर्शन साहा को 18 और डॉ तरुण गुप्ता को 17 वोट मिले।

Friday 2 December 2022

 सीआरपीएफ की पुष्पांजलि ने दी मनु भाकर को कड़ी टक्कर, 25 मीटर पिस्टल में जीता सिल्वर

सीआरपीएफ की पुष्पांजलि ने दी मनु भाकर को कड़ी टक्कर, 25 मीटर पिस्टल में जीता सिल्वर

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के पिस्टल स्पर्धाओं के मुकाबले चल रहे हैं. गुरुवार को इस प्रतियोगिता के 25 मीटर पिस्टल मुकाबले का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. CRPF का प्रतिनिधित्व कर रहीं दिल्ली की निशानेबाज़ पुष्पांजलि राणा और हरियाणा की ओलंपियन निशानेबाज़ मनु भाकर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मनु भाकर ने 33 हिट्स के साथ इस इवेंट का स्वर्ण पदक जीता और पुष्पांजलि को 27 हिट्स मारने के बाद रजत पदक जीतने में कामयाबी मिली. जबकि 21 हिट्स के साथ हरियाणा की ही विभूति भाटिया ने इस मुकाबले का कांस्य पदक हासिल किया।


25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धाओं में दिल्ली की टीम ने 3 पदक जीते... बालेश देवी ने मास्टर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता... कामाक्षी कुमार, खुशी कपूर और नाम्या कपूर ने जूनियर राष्ट्रीय टीम का कांस्य पदक जीता... कामाक्षी कुमार , ख़ुशी कपूर और प्रार्थना खन्ना ने जूनियर सिविलियन टीम सिल्वर मेडल जीता... यशोधरा राजे सिंधिया (खेल मंत्री, मध्य प्रदेश) ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया, और हौसला अफ़ज़ाई की..

केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में चल रहे राइफल इवेंट में भी दिल्ली के निशानेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मनमोहन सिंह ने , 10 मीटर राइफल मास्टर मेन इवेंट में रजत पदक जीता.. भारतीय जूनियर पिस्टल शूटिंग टीम के कोच और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि इस बार राष्ट्रिय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में दिल्ली के निशानेबाज़ बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली की आद्या त्रिपाठी ने व्यक्तिगत जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, तमिलनाडु की नीला राजा बालू ने 24 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्ज़ा किया और राजस्थान की मानवी सोनी को कड़े मुकाबले में 23 अंकों के स्कोर के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा. इस स्पर्धा के क़्वालीफिकेशन राउंड में आद्या त्रिपाठी 115 अंकों के स्कोर के साथ सबसे आगे थीं.

ट्रैप महिला टीम इवेंट में दिल्ली की कीर्ति गुप्ता, आद्या त्रिपाठी और आशिमा खन्ना की टीम ने 328 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है, मध्य प्रदेश की मनीषा कीर, प्रगति दुबे और नीरू की टीम ने 326 अंकों के साथ कड़े मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया, तो वहीं हरियाणा की किरण, सुहण्या सिंह और भावना चौधरी की टीम ने 320 के स्कोर पर कांस्य पदक जीता

Tuesday 7 January 2020

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन :  जसपाल राणा

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन : जसपाल राणा

भोपाल 07 जनवरी  :  शनिवार को भोपाल में 63 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन हो गया, इसमें दिल्ली के निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक जीते हैं। शौर्य सरीन, हर्ष गुप्ता, पार्थ मखीजा और अर्पित गोयल ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किया।

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद्मश्री जसपाल राणा ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और कहा कि "हमारे निशानेबाज़ों ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है, इस राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली ने 17 पदक जीते हैं। उम्मीद है दिल्ली के निशानेबाज़ों का प्रदर्शन और बेहतर होगा, हमारी टीम इसपर मिलकर काम करेगी। दिल्ली में निशानेबाज़ों को बेहतर सुविधाओं और प्रोत्साहन की ज़रूरत है। "सेलेक्ट सिटी वॉक" की निदेशक नीरज घेई जी के आभारी हैं जिन्होंने इस बार दिल्ली के निशानेबाज़ों को किट स्पॉन्सर की। अगर ऐसे ही और भी स्पोंसर्स निशानेबाज़ी की तरफ आएंगे तो उम्मीद है हमारे खिलाड़ियों को और ज़्यादा प्रोत्साहन मिलता रहेगा।" 

10 मीटर एयर पिस्टल यूथ स्पर्धा में दिल्ली के शौर्य सरीन, हर्ष गुप्ता और अर्जुन चिल्लर ने कांस्य ओड़क जीता, जबकि पूजा अग्रवाल ने 10 मीटर पैरा इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में पार्थ मखीजा ने जूनियर और यूथ दोनों कटेगरी के फाइनल में जगह बनाई और 10 मीटर राइफल यूथ इवेंट का कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। 

50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में दिल्ली के तरुण यादव, अभय गोयल और निशांत मलिक की टीम ने कांस्य पदक जीता। 

25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्द्धा में अर्पित गोयल ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया, तो दिल्ली के फरीद अली, राजेश वर्मा और अर्पित गोयल ने सेंटर फायर टीम इवेंट का कांस्य पदक जीता।

25mtr स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में, दिल्ली की टीम (अर्पित गोयल, फरीद अली, रौनक खट्टर) ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर सिविलियन टीम (शौर्य सरीन, रौनक खट्टर, आदित्य वर्मा) ने भी स्वर्ण पदक जीता। हर्ष गुप्ता ने जूनियर नेशनल का ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि नेशनल जूनियर टीम (हर्ष गुप्ता, रौनक खट्टर, अग्नि कौशिक) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। अर्पित गोयल ने सीनियर मेंस वर्ग में व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीता और शौर्य सरीन ने जूनियर सिविलियन मेन्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

50 मीटर फ्री पिस्टल में: दिल्ली की टीम (अर्पित गोयल, शौर्य सरीन और अनमोल अरोड़ा) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि शौर्य सरीन ने पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत कांस्य पदक और जूनियर पुरुष स्पर्धा में रजत पदक जीता।
25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर स्पर्धा में हर्ष गुप्ता ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता।

दिल्ली की पूजा अग्रवाल ने 25 मीटर पिस्टल पैरा इवेंट का कांस्य पदक जीता।

इससे पहले दिल्ली की महिमा सिंह, नाम्या कपूर और इशिका सिंह की टीम ने भी 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन स्पर्धा में रजत पदक जीता था।