Showing posts with label Kickboxing. Show all posts
Showing posts with label Kickboxing. Show all posts

Monday 8 March 2021

 विश्व महिला दिवस पर "महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन सम्पन

विश्व महिला दिवस पर "महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन सम्पन

FARIDABAD : 8 MARCH I फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' द्वारा फाइटिंग फिट प्लेनेट प्रशिक्षण केद्र, अचीवर्स शॉपिंग माल,  सेक्टर-49, फरीदाबाद में 'भारत विकास परिषद् माधव शाखा' एवं 'क्रीड़ा भारती फरीदाबाद' के सहयोग से दिनांक 8 मार्च को 'विश्व महिला दिवस' के अवसर पर "महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन किया गया । 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में फरीदाबाद से महिला किकबॉक्सिंग प्रशिक्षिका श्रीमती अंजू शर्मा एवं अजय कुमार सैनी, श्री पंकज कुमार एवं श्री सचिन कुमार प्रशिक्षण उपस्थित थे।

फाइटिंग फिट प्लेनेट के संचालक विकास अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आत्म सुरक्षा ,योगा , फिटनेस के गुर सीखे । इस मोके पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने आनंद मेहता को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । 


हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की आज बदलते परिवेश में आप अपनी रक्षा स्वयं कैसे कर सकते हैं, यह एक बड़ा प्रश्न है इसी को देखते हुए 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' ने इस तरह का जागरूकता शिविर लगाया है. कार्यक्रम के उपरान्त सभी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

Tuesday 28 April 2020

किकबॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय स्तर पर होगा "इ-टूर्नामेंट  : संतोष अग्रवाल

किकबॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय स्तर पर होगा "इ-टूर्नामेंट : संतोष अग्रवाल

FARIDABAD : 29 APRIL I जहाँ एक तरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इससे लड़ने के उपाय ढूंढ रहा है. पुरे देश में लॉकडाउन है सभी खिलाडी एवं प्रशिक्षक इसका बखूबी पालन कर रहे हैं. दूसरी तरफ 'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' ने किकबॉक्सिंग का ऑनलाइन 'इ टूर्नामेंट' दिनांक 29 अप्रैल से 3 मई तक करवाने करवाने का निर्णय लिया है. 

"वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की खिलाडियों को सक्रिय भूमिका में रहना बहुत ही आवश्यक है एवं इसके साथ साथ अपना वजन / फिटनेस / इम्युनिटी सिस्टम भी मेन्टेन रखना आवश्यक है. इस हेतु किकबॉक्सिंग महासंघ ने जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी "सपोर्टडॉटा" के सहयोग से किकबॉक्सिंग खेल का ऑनलाइन "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग इ टूर्नामेंट" आयोजित करने का निर्णय लिया है. स्टे होम स्टे सेफ की अवधारणा का सम्मान करते हुए तथा लॉकडाउन के दौरान खिलाडियों को खेल से जोड़े रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है.  

इस इ टूर्नामेंट में किकबॉक्सिंग खेल के केवल 'म्यूजिकल फॉर्म्स' इवेंट को शामिल किया गया है जिसमें खिलाडी व्यक्तिगत रूप से अपने घर पर ही रहकर म्यूजिक की धुन पर किकबॉक्सिंग खेल की गतिविधि को मोबाइल या अन्य माध्यम से वीडियो बनाकर अपनी जिला एवं राज्य संघ को भजेगा एवं राज्य संघ द्वारा नियुक्त अधिकारी उस वीडियो को 'सपोर्टडॉटा' पोर्टल पर अपलोड कर देगा, इसके उपरांत फेडरेशन द्वारा नियुक्त पांच रेफ़री का पैनल अपना-अपना ऑनलाइन स्कोर खिलाडियों को देंगे और जिसका स्कोर ज्यादा होगा वह विजेता होगा. इस पूरी प्रतियोगिता को पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ आयोजित करने के लिए सभी राज्य संघों को निर्देश जारी कर दिया गया है एवं सभी राज्य संघों की एक ऑनलाइन मीटिंग भी की जा चुकी है. इस प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं.

म्यूजिकल फॉर्म्स के चार इवेंट्स सम्मिलित किये गए हैं:
1. इ म्यूजिकल फॉर्म्स सॉफ्ट स्टाइल
2. इ म्यूजिकल फॉर्म्स सॉफ्ट स्टाइल वेपन्स
3. इ म्यूजिकल फॉर्मस हार्ड स्टाइल
4. इ म्यूजिकल फॉर्म्स हार्ड स्टाइल वेपन्स

इसमें 6 आयु वर्ग निर्धारित किये गए हैं जो निम्न हैं:
10 वर्ष से निचे
13 वर्ष से निचे
16 वर्ष से निचे
19 वर्ष से निचे
19 वर्ष से अधिक
35 वर्ष से अधिक (मास्टर्स)

इसके साथ ही इस प्रतियोगिता को पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है.
भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन 'इ प्रमाण पत्र' जारी कर दिए जाएंगे.

Sunday 8 March 2020

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किकबॉक्सिंग संघ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किकबॉक्सिंग संघ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया

फरीदाबाद, 8 मार्च । फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संयुक्त तत्वावधान में "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" आज किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, ऍन. आई. टी. फरीदाबाद  में मनाया गया.

"फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" एवम 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" पुरे विश्व में मनाया जाता है. महिलाओं में आत्म विश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किकबॉक्सिंग खेल के माध्यम से "आत्म रक्षा कैसे करें" विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें किकबॉक्सिंग खेल के खिलाडियों की माताओं को आत्मरक्षा कैसे करें विषय पर जागरूक किया गया, जिसमें विभिन्न परिस्थितियों में अपना बचाव कैसे करें. इसके अलावा अन्य प्रशिक्षण, ऐरोकिकबॉक्सिंग, बैग वर्कआउट, फिजिकल फिटनेस, किकबॉक्सिंग बेसिक आदि का प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा दी गया.

इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्य श्री शरद भसीन एवं प्रशिक्षक के रूप में अंजू शर्मा, सीमा सैनी, सचिन कुमार, अजय सैनी, रोहित कुमार, सचिन गोला, योगेंदर कुमार, लक्ष्मण कुमार उपस्थित थे.

इस दौरान भाग लेने वाले सभी 44 प्रतिभागियों को किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं फरीदाबाद के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों की माताओं को सम्मानित किया.

Monday 2 March 2020

 ड्रेगन मार्शल आर्ट  अकादमी 15  खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी 15 खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

फरीदाबाद 3 मार्च  I ड्रेगन मार्शल आर्ट  अकादमी  द्वारा सेक्टर 21डी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में 15 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट व प्रमाणपत्र नेशनल किक बाक्सिंग फेडरेशन वाको इंडिया की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जगबीर सिंह तेवतिया ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित करते हुए पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

उन्होंने कहा कि यह खेल फिजिकल फिटनेस के साथ आत्मरक्षा का भी सुगम साधन है और लड़कियों एवं महिलाओं को यह खेल जरूर सीखना चाहिए। ड्रैगन मार्शल आर्ट्स अकेडमी के टैक्निकल डायरेक्टर रामभंडारी एवं चीफ कोच सुनील राजपूत ने बताया कि जिले के 15 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट वाको इंडिया की ओर से प्रदान की गई है। 

इन 15 खिलाड़ियों में 13 गर्ल्स खिलाड़ी व 2 ब्वॉयज खिलाड़ी है। खास बात यह है कि यह सभी खिलाड़ी नेशनल चैंपियन है। सुनील राजपूत ने बताया कि नितिशा कैला,नीहारिका कैला,अविका मांगलिक,झलक वाधवा,सिया बजाज,युवी राजपूत,सैमुअल अलवारिस,अनमोल जोशी,दिव्यांशी साची,काजल सेठी,नव्या खोसला,अनन्या चोपडा,भाविका डुडेजा,ग्रीष्मा जयसवाल व वंशिका सेठी को ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। 

इस अवसर पर किक बॉक्सिंग प्रशिक्षकों में संतोष थापा, दिव्या व आमिर खान आदि उपस्थित रहे।

Saturday 22 February 2020

इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा ने 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक 11 कांस्य पदक जीते

इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा ने 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक 11 कांस्य पदक जीते

फरीदाबाद, 20 फरवरी । दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक सफलता पूर्वक संपन्न 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा के 57 सदस्यीय दल ने भाग लेकर 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 'विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' के निर्देशानुसार दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता'     में फरीदाबाद के हरियाणा के 43 खिलाडी, 5 प्रशिक्षक एवं 9 रेफ़री ने भाग लिया था. 

'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स" के तकनिकी समिति के सदस्य श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया इस प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के 12 देशों के लगभग 1000 चुनिंदा खिलाडियों एवं अधिकारीयों ने भाग लिया. 
भारत में पहली बार आयोजित प्रतियोगिता को तकनिकी दृष्टि से सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए क्रोएशिया से "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स" के विश्व तकनिकी समिति के चेयरमैन श्री रोमियो डेसा, विश्व निर्णायक समिति के चेयरमैन एस्तोनिया से श्री यूरी लखतिकोव एवं ग्रेट ब्रिटैन से श्री ब्रायन बेक को विशेष रूप  से आमंत्रित किया गया था. 

श्री अग्रवाल ने बताया की आज किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र ऍन आई टी फरीदाबाद में इन सभी खिलाडियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अरुण सराफ, संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता उपस्थित थे।

क्या है किकबॉक्सिंग:
किकबॉक्सिंग मार्शल आर्ट की एक आधुनिक हाइब्रिड शैली है जिसे पूर्व में फुल कांटेक्ट कराटे के नाम से जाना जाता था. कराटे की तकनीकों के साथ - साथ पश्चिमी मुक्केबाजी के आधार पर द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत विकसित हुई यह आधुनिक युद्धक कला आज एक विश्व व्यापी खेल का रूप ले चूका है. मार्शल आर्ट की इस आधुनिक शैली के विस्तार एवं नियंत्रण हेतु वर्ष 1977 में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" की स्थापना हुई जिसका मुख्यालय इटली में स्थित है. वाको द्वारा इस युद्धक कला के खेल प्रारूप को कुशलता पूर्वक विकसित किया गया जिसे युवाओं ने काफी तेजी से अपनाया और परिणाम स्वरुप आज विश्व के पाँचों महाद्वीपों के लगभग सभी देशों में वाको की राष्ट्रीय इकाइयां कार्यरत है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 30 नवंबर 2018 को टोक्यो, जापान में आयोजित 'इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी' की एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग के दौरान वाको किकबॉक्सिंग खेल को मान्यता प्रदान कर दी गई जबकि 'इंटरनेशनल वर्ल्ड गेम्स एसोसिएशन (आई.डब्लू.जी.ए.)', 'ओलम्पिक कौंसिल ऑफ़ एशिया (ओ.सी.ए)', 'वर्ल्ड एंटी- डोपिंग एजेंसी (वाडा)', इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (फिसु)', तथा ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (जी.ए.आई.एस.एफ.) जैसी अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं से किकबॉक्सिंग को पूर्व से ही मान्यता प्राप्त है.

भारत में किकबॉक्सिंग:
भारत में "वाको किकबॉक्सिंग" से सम्बंधित 'किकबॉक्सिंग खेल' की शरुआत वर्ष 1994 हुई और धीरे - धीरे इसने अपनी गति पकड़ी, अन्य देशों की तरह भारत में भी वाको की सम्बद्ध संस्था "वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के नाम से कार्यरत है जिसके नेतृत्व में देश के 32 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किकबॉक्सिंग की सम्बद्ध इकाइयां कार्य कर रही है. 

वर्तमान में भारत में किकबॉक्सिंग खेल को राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली खेलों एवं विश्वविद्यालय खेलो में शामिल कर लिया गया है.

"वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" के प्रतिनिधि श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की पिछले दो वर्षों में किकबॉक्सिंग खेल के तकनिकी स्वरूप में काफी सुधार आया है, देश के खिलाडियों ने अंतररष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में पदक जीतना शुरू कर दिया है यह एक अच्छा संकेत है. यदि एशिया महाद्वीप की बात की जाए तो पिछले दो वर्षों में 'भारतीय टीम' का अंतर्राष्टीय प्रतियोगिताओं में पुरे एशिया महाद्वीप के अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा पार्टिसिपेशन एवं मैडल जीते हैं. 

अब भारतीय रेफ़री भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने तकनिकी ग्रेड में और अधिक सुधार कर वाको विश्व के सामने अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं. 

इसी वर्ष से भारत में होने वाली सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में "ऑनलाइन सपोर्टडॉटा" सॉफ्टवेयर के माध्यम से इलक्ट्रोनिक ऑनलाइन एंट्री / स्कोरिंग / रिजल्ट्स एवं पुरे इवेंट्स के सभी डाटा को सही तरीके से संचालित किया जा रहा है. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की भारत में किकबॉक्सिंग खेल का भविष्य काफी सुनहरा है और आने वाले समय में भारत में भी विश्व प्रतियोगिताओं का आयोजन जल्द किया जाएगा. 'खेल मंत्रालय भारत सरकार' एवं 'भारतीय ओलिंपिक संघ' जल्द ही इस खेल को मान्यता प्रदान करेगा इस हेतु लगातार हम संपर्क बनाये हुए हैं.