Showing posts with label Karate. Show all posts
Showing posts with label Karate. Show all posts

Sunday 10 March 2019

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद 10 मार्च । बुडाकान डोजो फरीदाबाद में आज ब्लैक बैल्ट अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अवीषि  दास, गौतम कुमार, ताकिर बढर, सूर्याश श्रीवास्तव ने पिछले एक माह पहले परीक्ष्ज्ञा दी थी। ये चारो खिलाडी पिछले चार वर्षो से कड़ा अभ्यासन कर रहे है। अपनी कडी मेहनत और अभ्यास से इन्होंने आस्टै्रलिया एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ने ब्लैक बेल्ड प्रथम डन  से सम्मानित किया।

इस अवसर पर बुडाकान कराटे डोजो के संचालक दिनेश कुमार, ब्लैक बैल्ट एवं गणेश राजपूत एशियन रैफरी ब्लैक बैल्ट और नितिन सिंग राणा एवं क्लब के कोच रीतिक और दिपशिखा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

कोच गणेश ने कहा कि इन बच्चो ने जो खिताब आज पाया है उसके लिए इनकी मेहनत है। उन्होंने कहा कि इन्होने दिन रात मेहनत की और आज ब्लैक बैल्ट पर कब्जा जमाया। श्री गणेश ने कहा कि खिलाडियों को मेहनत और खेल की बारीकियों को अवश्य पहचाना चाहिए जिससे वह एक अच्छा खिलाडी बन सकता है।


Sunday 28 October 2018

फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने गोल्डन ग्लोबल कराटे कप पर जमाया कब्ज़ा

फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने गोल्डन ग्लोबल कराटे कप पर जमाया कब्ज़ा

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर  : रावल बी एस के स्कूल सेक्टर 56 में शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा गोल्डन कराटे कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में हरियाणा से कई जिलों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के मुख्यअतिथि आईविंस के निर्देशक आनंद सिंह मौजूद थे। मुख्य तकनीकी निदेशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

 इस अवसर पर आईविंस के निर्देशक आनंद सिंह ने कहाकि एक समय था जब लोग बच्चों को यह कहते थे की पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब। तो यह सब पुरानी बातें थी लेकिन अब समय बदल चुका है बच्चों को  पढ़ाई के साथ साथ उनके मां-बाप खेलकूद में भी हिस्सा दिलवाए। तांकि वह पढ़ाई के साथ खेलकूद भी में भी अपने मां बाप का रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत सोने की चिड़िया कलाई जाती थी और आज हमारे भारत देश के खिलाड़ी जब बाहर देशों से गोल्ड लेकर भारत आते हैं तो लगता है कि 1 दिन फिर आएगा जिस दिन भारत सिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा। 

इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहाकि खिलाड़ियों को नियमित रूप से कराटे का अभ्यास करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक मेडल जीतकर खिलाड़ी जिले में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दीप्ती माथुर ने कहाकि खिलाड़ी मन और दिमाग से खेलें और जब खिलाड़ी मन और दिमाग से खेलता है तो वह अवश्य पुरस्कार का भागीदारी बनता है। खिलाडी को कभी भी गुस्से में आकर नहीं खेलना चाहिए उससे वह दूसरे खिलाडी को चोटिल कर सकता है। उन्होंने कहाकि खेलो से मानसिक विकास होता है कराटे एक ऐसा माध्यम है जिससे खिलाड़ी व स्वयं की रक्षा कर सकता है और निडरता के साथ दूसरों पर हो रहे अत्याचार को भी रोक सकता है।चैम्पियनशिप में विभ्भिन आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल जीते। गोल्डन कराटे कप चैंपियनशिप में फरीदाबाद ने ऑल ओवर गोल्डन ग्लोबल कराटे कप पर अपना कब्ज़ा जमाया। 


इस मौके  पर शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के महासचिव प्रदीप गुप्ता , स्पोट्स इंचार्ज ज्ञान चंद डागर,धर्मेंद्र,योगेश गोदारा, रणवीर शर्मा ,राजन रॉय,सलमान अली ,अधिवक्ता एच एस तंवर, सुरेंद्र खोरीवाल,नासिर हुसैन,फ़िशान खान,मास्टर प्रिंस,सूरज साकेत ,बलविंद्र गर्ग ,दिनेश रावत ,चंद्र बोस ,रोहित ठाकुर,मनोज बेनीवाल सहित अन्य कोचों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 

Friday 5 October 2018

जि़ला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीवा की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता

जि़ला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीवा की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता

फरीदाबाद ,5 अक्टूबर । जीवा पब्लिक स्कूल कीछात्राओं ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। दिनांक 30 सितंबर को ‘मावी मॉर्डन पब्लिक स्कूल’ संजय एंक्लेव पार्ट 1 में आयोजित एक शोतोकान कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय कीछात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के कई बड़े विद्यालयों ने भी भाग लिया। इस कड़ी स्पर्धा में भी जीवा की छात्राओं ने अपनी कुशलता का परिचय दिया। विद्यालय की ओर से दो छात्राओं ने भाग लिया एवं दोनों छात्राओं में से एक ने स्वर्ण तथा एक ने रजत पदक प्राप्त किए। कार्यक्रम का आयोजन शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर के सौजन्य से हुआ।

इस कार्यक्रम में जि़ले के विभिन्न विद्यालयों के अनेक छात्रों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले स्कूलों के नाम इस प्रकार से हैं :- मावी मार्डन पब्लिक स्कूल, मार्डन बी0 पी0 स्कूल, गार्वमेंट गल्र्स सिनियर सै0 - 22, गावर्मेंट स्कूल सै0 - 8, मार्डन आर्या स्कूल भी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा आरती चंदीला ने स्वर्ण पदक तथा कक्षा तीसरी की आलिया गौतम ने रजत पदक प्राप्त किया। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है। श्री चौहान ने कराटे कोच सचिन को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 




Tuesday 14 August 2018

एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने जीते 5 गोल्ड

एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने जीते 5 गोल्ड

फरीदाबाद :14 अगस्त ।  9वीं वोडो इण्डैपन्सडे ओपन कराटे डो प्रतियोगिता 2018 का आयोजन 11 और 12 अगस्त को वडोदरा में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता का आयोजन शमा इंडोर स्टेडियम वडोदरा में किया गया था जिसमें लगभग विभिन्न राज्यों से 2000 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मैडल व 2 सिल्वर मैडलों पर कब्जा जमाया।

यह जानकारी देते हुए महासचिव सुरेन्द्र खौडीवाल चीफ रिप्रैसटीव इण्डिया ने बताया कि स्वेता नागर 17 आयु वर्ग  गल्र्स कलर बैल्ट वेट 48 किग्रा ने गोल्ड मैडल व ब्रांज मैडल जीता। इसी तरह सारिका नागर 16 आयु वर्ग गल्र्स कलर बैट वेट 41 किग्रा ने भी गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। मोहिनी नागर ने 18 आयु वर्ग में  गल्र्स कलर बेट वेट 41 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल, भारती ने 13 आयु वर्ग में  कलर बैल्ट वेट 27 किले भार वर्ग में गोल्ड मैडल, मनीष यादव ने 17 आयु वर्ग में  कलर बेल्ट सिल्वर मैडल, दिपाली 15 आयु वर्ग में 45 किलो वेट में ब्रांज मैंडल, लक्ष्य 16 आयु वर्ग 65 किलो भार वर्ग में सिल्वर मैडल, कोमल 17 आयु वर्ग में ब्लैक बेल्ट वेट 40 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया।

श्री खौरीवाल ने बताया कि फरीदाबाद तिगांव स्थित नीमका गांव में कराटे कक्षाओ का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रशिक्षण लेने वाली  स्वेता, सारिका और मोहिनी ने मैडलों पर कब्जा जमाया।

इसके साथ ही जीवन दीप, आकर्ष और सचिन ने ब्लैक बेल्ट ओपन फाईट विनर का खिताब पाकर सबसे बेस्ट खिलाडी का पुरस्कार जीता। 


Wednesday 1 August 2018

जीवा के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

जीवा के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

फरीदाबाद, 2 अगस्त ।  जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। दिनांक 29 जुलाई को ‘गेरा स्मृति भवन’ मार्केट न0 2 में आयोजित एक कराटे प्रतियोगिता में जीवा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और चार स्वर्ण तथा छ: रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के कई बड़े विद्यालयों ने भी भाग लिया। इस कड़ी स्पर्धा में भी जीवा के छात्रों ने अपनी कुशलता का परिचय दिया। विद्यालय के कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के 10 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रत्येक छात्र ने पदक भी प्राप्त किया। जि़ले के कुल 270 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। 

इस स्पर्धा में भाग लेने वाले स्कूलों के नाम इस प्रकार से हैं :- ए0 के0 वी0 ग्लोबल स्कूल सिकरोना, सेंट जॉन्स स्कूल सैनिक कालोनी, मॉर्डन आर्या स्कूल सुरूरपुर, मॉर्डन स्कूल सैक्टर 46, द्रोणाचार्या पब्लिक स्कूल सैक्टर 23ए, माइलस्टोन स्कूल गाँव सारन एवं जीवा पब्लिक स्कूल सैक्टर 21बी। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- चौथी अ से स्वस्तिका, पाँचवीं स से वंशिका, छठी ब से अनमोल, आठवीं ब से आरती चंदिला। रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- दूसरी से प्रथम और जयंत जोशी, तीसरी अ से आलिया गौतम, चौथी ब से आदित्य बिष्टï, पाँचवीं से तरून मिश्रा और लक्ष्य। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र अब 3 अगस्त से 5 अगस्त तक राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए कुरूक्षेत्र जाऐंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है। श्री चौहान ने कराटे कोच सचिन को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।