Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Sunday 23 September 2018

अब नहीं रहेगा कोई लाचार, गरीब की बीमारी का होगा मुफ्त उपचार : कृष्ण पाल गुर्जर

अब नहीं रहेगा कोई लाचार, गरीब की बीमारी का होगा मुफ्त उपचार : कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद 23 सितंबर। अब नहीं रहेगा कोई लाचार, गरीब की बीमारी का होगा मुफ्त उपचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब व्यक्तियों के लिए जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ आज किया है, वह भविष्य में उनके जीवन की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 
 यह कथन आज यहां  जिला नागरिक अस्पताल फरीदाबाद में जन -आरोग्य योजना  आयुष्मान भारत  के लॉन्च अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे ।केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इलाज बहुत महंगा होता है इसी के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री ने सरकार बनते ही कहा था कि हमारी सरकार देश के गरीबों को समर्पित सरकार है। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं धरातल पर उतारी है ,जिसमें आज प्रधानमंत्री जीवन आरोग्य योजना मुख्य योजना है ।इस योजना में गरीब परिवार को एक गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। जिस कार्ड के तहत कार्ड होल्डर व उसके परिवार को परिवार को  चाहे परिवार मे कितने भी व्यक्ति हो सबको एक साल में 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक बिना पैसे के गरीब आदमी अपना इलाज नहीं करा पाते थे। जिससे  देश में इलाज के अभाव में करोड़ों लोग दम तोड़ देते थे। उन्होंने बताया कि देश की आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना में 2011 में एसईसीसी के सर्वे के अनुसार सामाजिक, आर्थिक आधार पर सर्वे  हुआ था। जिसमें अकेले हरियाणा मे 15.50 लाख  परिवार व फरीदाबाद जिले में 133881 परिवार यानी 8 लाख के करीब लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में सरकारी अस्पतालों के अलावा गैर सरकारी अस्पताल जो सरकार के पैनल पर होंगे कार्ड होल्डर व उसके परिवार का सदस्य उन अस्पतालों में जाकर अपना मुफ्त में इलाज करा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अगर किसी मरीज को किसी अस्पताल में पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही है तो वह किसी भी दूसरे अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा सकता है ।उन्होंने बताया कि अस्पताल आने जाने व इलाज से पहले व इलाज के बाद दवाइयों का खर्चा भी इसी योजना के तहत मिलेगा। उन्होंने बताया कि देश में मान्य गोल्डन कार्ड धारी मरीज पैनल पर जुड़े अस्पताल में जाकर अंगूठे, उंगलियों ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर आदि के माध्यम से योजना का लाभ ले सकते हैं।

 केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिखाई गई अंत्योदय के पद से प्रेरित होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना देश के लोगों को समर्पित की है। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीबों के प्रति काफी सहानुभूति रखते हैं ।उन्होंने बताया कि यह दोनों हर योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में ही विश्वास रखते हैं। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि इलाज बहुत महंगा होता है इसी के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री ने सरकार बनते ही कहा था कि हमारी सरकार देश की गरीबों को समर्पित सकार है उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं धरातल पर उतारी है, जिसमें आज प्रधानमंत्री जीवन आरोग्य योजना मुख्य योजना है । उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आठ  अस्पतालों को एंपैनल किया जा चुका है, तीन सरकारी अस्पतालों में आरोग्य सहायता केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एम्पैनल अस्पतालों में प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों का चयन उनके द्वारा करने के पश्चात प्रशिक्षण भी दिलवाया जा चुका है। 16 प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों का सरकारी अस्पतालों के लिए चयन भी किया जा चुका है।

 इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री व अन्य अतिथि गणों ने लगभग 10 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर उनके साथ बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा, भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड, मेयर सुमन बाला, वरिष्ठ सीनियर मेयर मनमोहन गर्ग, उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद मनोज नासवा, पार्षद वीर सिंह नैन जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी ,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ,फरीदाबाद के उपायुक्तअतुल कुमार द्विवेदी, फरीदाबाद के एसडीएम सतबीर मान ,मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉक्टरअशरुद्दीन, प्रधान डॉक्टर बीर सिंह सहरावत व अन्य डॉक्टरगण के अलावा गणमान्य  उपस्थित थे।
 श्मशान तोडऩे के मामले की निष्पक्ष जांच करवाए मुख्यमंत्री : ललित नागर

श्मशान तोडऩे के मामले की निष्पक्ष जांच करवाए मुख्यमंत्री : ललित नागर

फरीदाबाद, 23 सितंबर ।  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री के ईशारे पर उनके मामा व कई भाजपा नेता दोनों हाथों से शहर को लूटने में लगे हुए है। उन्होंने गांव पावटा में श्मशान घाट तोडऩे की घटना की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा कि मंत्री का काम श्मशान घाट बनवाना होता है न कि तुड़वाना। वहां के ग्रामीणों के कथन अनुसार फाईव स्टार होटल के सामने बने इस श्मशान घाट को तुड़वाने में मोटा लेन-देन हुआ है और ग्रामीणों ने विरोधस्वरुप केंद्रीय राज्यमंत्री व उनके मामा का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चाहिए कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाए क्योंकि ग्रामीण सीधे तौर पर केंद्र के मंत्री पर आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को दरकिनार करके मंत्री ने जो कृत्य किया है, 

उसका खमियाजा भाजपा पार्टी को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा।  विधायक ललित नागर ने गांव टिकावली के नंबरदार परिवार का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि जगगू नंबरदार की जमीन पर जबरन मंत्री के मामा व यहां के चेयरमैन ने कब्जा करना चाहा, जब नंबरदार परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो मामा व चेयरमैन ने नंबरदार परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें जेल भिजवा दिया। उन्होंने कहा कि यह तो एक उदाहरण मात्र है, फरीदाबाद शहर में ऐसे सैकडों लोग है, जो इन लोगों की हठधर्मिता से त्रस्त है। श्री नागर ने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन लोगों पर हो रही ज्यादतियों का पूरा हिसाब लिया जाएगा। श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव टिकावली के बारात घर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व गांव टिकावली की युवा बिग्रेड द्वारा उन्हें करीब 200 मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ खुली जीप में सेक्टर-29 चौक से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, जहां गांव की मौजिज सरदारी ने उन्हें अपना आर्शीवाद देते हुए सम्मान रुपी पगड़ी पहना बड़ी माला से उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव से श्मशान घाट तक का रास्ता कच्चा है, जिसके चलते बरसात के दौरान यहां कीचड़ हो जाता है और आने जाने में दिक्कत होती है, 

इसलिए इसे पक्का करवाया जाए वहीं खेड़ी पुल से भूपानी वाया टिकावली तक की सडक़ जर्जर हाल है इसलिए इस सडक़ को पक्का बनवाया जाए। इसके अलावा गांव में गंदगी के ढेर लगे हुए है और नालियां गंदे पानी से भरी हुई है, जो ओवर$फ्लो होकर भरी रहती इसलिए यहां साफ सफाई करवाकर जलनिकासी की उचित व्यवस्था करवाई जाए। वहीं टिकावली के रकबे मेेंं बसी कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह इन सभी समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपाईयों ने जनता के समक्ष अच्छे दिनों के लोक लुभावने वायदे कर वोट हथियाने का काम किया था, लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, हां भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए।

 गरीब आदमी आज बढ़ती महंगाई की चक्की में पिस रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि आम गरीब जनता को आज दो जून की रोटी जुटाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर बोलते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपाईयों के दिन अब लद चुके है और यह सरकार में मात्र कुछ दिनों के ही मेहमान है क्योंकि समूचे प्रदेश की जनता आज बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और सरकार बनते ही पहली कलम से तिगांव क्षेत्र के गांवों का हुडा के सेक्टरों की तर्ज पर समुचित विकास किया जाएगा। इस मौके पर रमजान सरपंच, जयचंद सरपंच, हरबीर सरपंच, जगगू नंबरदार, ईश्वर सरपंच, हरपाल चौहान, विरे चौहान, रामलाल सरपंच, मास्टर फूल सिंह, ब्रहम प्रधान वाल्मीकि, चंदा सरपंच, डा. जयपाल चौहान, राजबीर पप्पू, रतनलाल नंबरदार, संजीव चौहान, नवल चौहान, राजबीर वाल्मीकि, ईश्वर चौहान, बाबू सिंह घोड़ी वाले, बाबूलाल रवि, युद्धवीर झा, कमल चंदीला, मुकुटपाल चौधरी, गंगाराम नंबरदार, सूबे सिंह, राजेश वाल्मीकि, सोनू सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Friday 21 September 2018

हरियाणा रणजी टीम में दा क्रिकेट गुरुकुल के चार क्रिकेटर टीम मैं शामिल

हरियाणा रणजी टीम में दा क्रिकेट गुरुकुल के चार क्रिकेटर टीम मैं शामिल

फरीदाबाद, 21 सितंबर। हरियाणा रणजी टीम में फरीदाबाद दा क्रिकेट गुरुकुल के चार क्रिकेटर टीम मैं शामिल I मोहित शर्मा , राहुल तेवतिया , अरुण चपराना और प्रमोद चंदीला का चयन किया गया है। ये चारो खिलाडी दा क्रिकेट गुरुकुल मैं प्रक्टिस करते है , ये चारो खिलाड़ियों को असम के खिलाफ चेन्नई मैं आज से शुरू होने वाले रणजी के मैच में हरियाणा टीम में जगह दी गई है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एग्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने दोनो क्रिकेटरों को चयन की बधाई देने के साथ बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। 

इंडिया ए एवं हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव ने बताया कि इन चारो क्रिकेटरों ने बीते साल भी हरियाणा के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। इस बार राहुल तेवतिया पटोदी टीम के कप्तान थे। तो चपराना ने वन-डे और टी-20 में कमाल का प्रदर्शन किया। रणजी में बेहतर टैंपरामेंट की जरूरत होती है। इसलिए दोनो को अच्छा खेल दिखाना होगा। तभी वह आगे बढ़ सकेंगे। गौरतलब है कि चारो खिलाडी मोहित शर्मा ,राहुल तेवतिया ,अरूण चपराना और प्रमोद चंदीला विजय यादव के ही शिष्य हैं। अरुण चपराना एक मीडियम पेसर के साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। जबकि प्रमोद चंदीला एक मिडल आर्डर मैं बल्लेबाजी करते हैं। विजय यादव ने बताया कि फरीदाबाद के मोहित शर्मा और राहुल तेवतिया  पहले ही टीम में शामिल हैं। इन चारो की टयूनिंग अगर बेहतर बैठी तो हरियाणा नॉकआउट में जरूर पहुंचेगा। उन्होने बताया कि कई मौकों पर इन तीनों ने अपनी टयूनिंग साबित भी की है। इसलिए इनसे हरियाणा टीम के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

Thursday 20 September 2018

फरीदाबाद के दविन्द्र सिंह ने केबीसी मेें जीते 6 लाख 40 हजार

फरीदाबाद के दविन्द्र सिंह ने केबीसी मेें जीते 6 लाख 40 हजार

फरीदाबाद 20 सितम्बर ।  अगर इंसान के इरादे बुलंद हो तो सपने साकार किए जा सकते है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है फरीदाबाद के सेक्टर-28 में रहने वाले इंजीनियर सरदार दविन्द्र सिंह ने। उन्होंने बहुचर्चित कौन बनेगा करोड़पति शो में महानायक अभिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 6 लाख 40 हजार रुपए की रकम जीत ली। हालांकि बुधवार को शो के दौरान वह दो हजार रुपए ही जीत पाए थे और गुरुवार रात्रि उनके इस शो का प्रसारण किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दविन्द्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि 12 लाख 50 हजार के प्रश्र पर आकर वह अटक गए और उन्होंने रिस्क न देते हुए खेल को क्विट कर दिया। यह रकम उनके लिए कुछ मायने नहीं है, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ गुजारा गया समय वह ताउम्र याद रखेंगे। उन्होंने बताया कि वह पिछले 18 वर्षाे से केबीसी में भाग लेने का प्रयास कर रहे थे

 आखिरकार 2018 में उनकी मेहनत रंग लाई। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठते हुए दविन्द्र सिंह ने उन्हें बताया कि बचपन से ही उन्हेें एक्टिंग का शौक रहा है और उनकी कला के दीवाने है उन्होंने अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म ‘दीवार’ का एक डायलॉग ‘ आज खुश तो बहुत होंगे तुम, जो आज तक तुम्हारे मंदिर की सीढिय़ां नहीं चढ़ा, जिसने आज तक तुम्हारे आगे हाथ नहीं जोड़े, वो आज तुम्हारे सामने हाथ फैलाकर खड़ा है’ बोलने की गुजारिश की। हालांकि पहले अमिताभ बच्चन ने मना कर दिया परंतु उनके द्वारा बार-बार गुजारिश करने पर उन्होंने यह डॉयलाग सुनाया, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई। 

अमिताभ बच्चन ने दविन्द्र सिंह द्वारा हर सप्ताह ‘आपकी रसाई’ के माध्यम से 5 रुपए में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने की मुहिम की जमकर प्रशंसा की और उनसे पूछा कि वह जीती हुई रकम का क्या करेंगे तो दविन्द्र सिंह ने कहा कि वह इस रकम को भी आपकी रसोई में खर्च करके लोगों को और बेहतर खाना खिलाएंगे। गौरतलब है कि सेक्टर-28 निवासी कंप्यूटर इंजीनियर और आइएमटी गाजियाबाद से एमबीए दविन्द्र ङ्क्षसह पेशे से गुडग़ांव की टेली शॉपिंग कंपनी में बतौर सीनियर मैनेजर जॉब करते है। इस शो में उनके बड़े भाई व माता जी भी गए थे, वह भी अमिताभ बच्चन से मिलकर बेहद उत्साहित नजर आए।

Sunday 16 September 2018

मानव रचना ने पहला पीएनजी शवदाह गृह लोगों को समर्पित

मानव रचना ने पहला पीएनजी शवदाह गृह लोगों को समर्पित

फरीदाबाद, 17 सितंबर: डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन एवं बंसल और ढल परिवार के सहयोग से फरीदाबाद के अजरौंदा स्थित शव दाह गृह में पीएनजी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यह शहर का पहला पीएनजी शह दाह गृह होगा।  मानव रचना के फाउंडर डॉ. ओपी भल्ला की पुण्यतिथि पर मानव रचना की संरक्षक सत्या भल्ला और हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने यह शवदाह गृह लोगों को समर्पित किया। इस दौरान उनके दोनों बेटे डॉ. प्रशांत भल्ला, डॉ. अमित भल्ला साथ ही बंसल परिवार की ओर से आरके बंसल और ढल परिवार से सविता ढल मौजूद रहीं।

इस मौके विपुल गोयल ने इस पहल की सराहना की और उन्होंने डॉ. ओपी भल्ला को भी याद किया। उन्होंने बताया डॉ. ओपी भल्ला समाज की भलाई करने का काम करते थे। फरीदाबाद के लोगों को बेहतर शिक्षा देने का सपना देखा, उनके जाने के बाद आज उनके दोनों बेटे उनका यह सपना पूरा कर रहे हैं। आज अगर हम संरक्षण नहीं करेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी को ऑक्सिजन खरीद कर सांस लेनी पड़ेगी।विपुल गोयल और सत्या भल्ला ने इस दौरान एक पौधा भी लगाया। उन्होंने लोगों से निवेदन किया की वह हर किसी को इसके बारे में जानकारी दें।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। हमने पिता जी के अधूरे काम को पूरा किया। उन्होंने इस दौरान बताया, गैस आधारित शव दहन से सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण को होता है जिसमें लकड़ी आदि का इस्तेमाल न होने से प्रदूषण नहीं होता है। पीएनजी श्मशान प्रणाली द्वारा शव का संस्कार करते समय पारंपरिक अनुष्ठान अभी भी किया जा सकता है। इसके आलावा गैस आधारित दहन तुलना में जल्दी हो जाता है और डेढ़ घंटे के भीतर ही अस्थियां भी दे दी जाती हैं। शहदाह गृह में आधुनिक कैमरे भी लगाए हैं। परिजन इस आईपी एड्रेस 192.168.225.1 पर लॉन-इन कर घर बैठकर भी लाइव देख सकेंगे। लॉग-इन करने के लिए यूजरनेम- admin और पासवर्ड- admin123 डालें। एंड्रायड मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले-स्टोर से gcmob ऐप डाउनलोड करें और आईफोन पर ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले-स्टोर में जाकर icmob ऐप डाउनलोड करें।

आपको बता दें, इससे पहले सूरजुकंड स्थित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला की याद में उनके स्मृति स्थल पर हवन और भजन किया गया। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने भजन गाए। गायक पदमजीत सहरावत ने भी इस मौके पर एक गीत डॉ. ओपी भल्ला को समर्पित किया। कार्यक्रम में शम्मी कपूर, के सी लखानी, नवदीप चावला, गुडगाँव के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार, डीन, डायरेक्टर्स समेत मानव रचना परिवार के कई लोगों ने हिस्सा लिया।
 जम्लों के रूप में जुल्म ढ़हा रही है भाजपा: अशोक तंवर

जम्लों के रूप में जुल्म ढ़हा रही है भाजपा: अशोक तंवर

पलवल/हथीन, 16 सितंबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर बडा हल्ला बोलते हुए कहा कि समापन के अवसर पर आयोजित रैली में 40 मिनट से अधिक के  संबोधन में तंवर ने केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पर सीधे हमले किए और एसवाईएल के मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद इनेलो को राजनीति करने के लिए आगे कर केंद्र की मोदी सरकार अपनी जिम्मेवारी से बच रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और स्व. राजीव गांधी हरियाणा को उसके हक का पानी देना चाहते थे।  उन्होंने केंद्र और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर वायदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एसवाईएल में पानी लेकर आएगी ताकि दक्षिण हरियाणा के पलवल, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर और भिवानी को उसका हक मिल सके। 

इतना ही नहीं हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर तंवर ने दोबारा बीपीएल सर्वेक्षण कराने तथा पुरानी सूची को दुरुस्त करने की घोषणा भी की।  अशोक तंवर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साइकिलों के लंबे काफिले के साथ रविवार की सुबह होडल से अपना कार्यक्रम शुरू किया। गांव सोंध, नांगल जाट, बहीन, कोट, उटावड़, उटावड़ मोड़, रूपड़ाका, मालपुरी, पाचनका आदि बड़े गांवों से होते तंवर हथीन अनाज मंडी पहुंचे। साइकिल यात्रा के स्वागत में सभी गांवों में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेसी परिवारों के बुजुर्गो ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष को आशीर्वाद दिया और भाजपा सरकार को उखाडऩे की लड़ाई को दोगुने हौंसले व मजबूती से लडऩे की दुआए दी। यात्रा में शामिल साइकिल सवारों के लिए मेवात जिला में दूध, शिकंजी, लस्सी आदि का इंतजाम भी किया गया था। इस दौरान पीर-फकीरों की मजारों व मंदिरों में भी अशोक तंवर ने माथा टेका। 

डा. अशोक तंवर ने हथीन से चण्डीगढ़ तक परिवहन विभाग की बस सेवा बंद करने पर खट्टर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब चण्डीगढ़ में किसी का काम नहीं होता तो लोग बस में बैठ कर क्यों जाएंगे। पलवल जिला में सडकों की बदहाली, चरमराई बिजली-पानी की आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा सेवाओं की बदहाली को मोदी-खट्टर सरकार का कहर बताया। उन्होंने कहा कि मेवात, पलवल, फरीदाबाद के साथ बीजेपी की केंद्र और हरियाणा सरकार सौतेला बर्ताव कर रही है। रेवाड़ी में सीबीएसई टापर छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर राज्य में जंगलराज और बीजेपी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को भी तंवर ने विफल करार दिया। 

उन्होंने पीडि़ता को इंसाफ दिलाने के लिए निकाले गए कांग्रेस नेत्री वंदना पोपली के कैंडल मार्च की सराहना करते हुए कहा कि वे खुद भी इस रैली के बाद सीधे पीडि़ता से मिलने जाएंगे। होडल से हथीन के बीच हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का जगह-जगह फूल-मालाओं, ढोल नगाड़ों, पगड़ी बांध कर  स्वागत किया गया। यात्रा को मार्ग में मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन के चलते पूर्व सांसद अशोक तंवर रैली के लिए निर्धारित 11 बजे के समय से दो घण्टा देरी से पहुंचे। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा को भी अच्छे दिनों की तर्ज पर बीजेपी का जुमला करार देते हुए अशोक तंवर ने राफेल डील में अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए पीएम मोदी की भूमिका पर सवाल उठ रहे। हरियाणा के पानीपत में 30 सितंबर को राफेल पोल खोल राज्य स्तरीय रैली आयोजित होगी। बीते विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस की पहली राज्य स्तरीय रैली है और अगले चुनावों की तैयारी करने वालों के लिए यह रैली टेस्टिंग के समान होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली की तैयारी को लेकर 20 सितंबर को चण्डीगढ़ में पार्टी के राज्य मुख्यालय में बैठक रखी गई है इसी दिन हरियाणा में कांग्रेस के शक्तिएप की शुरुआत भी होगी। वहीं साइकिल यात्रा के छठे चरण की घोषणा करते हुए तंवर ने कहा कि अगली यात्रा जींद जिले से शुरू होगी। इस चरण की घोषणा पानीपत में होने वाली पोल-खोल रैली के बाद होगी।   


पलवल जिला की प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राधा नरूला ने तो कहा कि उन्होंने पहली बार हरियाणा में कांग्रेस का इतना संघर्षशील व मेहनती अध्यक्ष देखा है। रैली के दौरान अनेक बार लोगों ने हाथ उठाकर केंद्र और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का भरोसा दिलाया। वहीं विभिन्न बिरादरियों व इलाके की सरदारी की ओर से अशोक तंवर को पगड़ी, स्मृति चिन्ह व बड़ी माला से सम्मानित किया गया। 

रैली के आयोजक प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड ने सभी का आभार व्यक्त किया वहीं क्षेत्र की समस्याएं रखी। इस अवसर पर पूर्वमंत्री बिजेन्द्र कायदयान, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, प्रदेश महासचिव प्रदीप जेलदार, पलवल जिला की प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राधा नरूला, लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, पंडित उमेश शर्मा गोहाना, पूर्वप्रदेश महासचिव नेत्रपाल अधाना, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश चेयरमैन राकेश भडाना, प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, सुमित गौड व संतराम मेघवाल, इन्द्र दलाल, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, राजीव लांबा, वीरेन्द्र चौहान, ज्ञान वंद आहुजा, बलजीत कौशिक, नरेश गोदारा, जयपाल सिंह लाली, मनोमहन भडाना, कुलदीप सोनी, डॉ. साहिद, हाजी साहब खान पटवारी, पूर्व विधायक मा. अजमत खान, अख्तर हुसैन, राजेश तेवतिया,  राजेन्द्र शर्मा, सुभाष चौधरी, रेनु चौहान, अमन अहमद, मनोज अग्रवाल, अनीश पाल, राजेश आर्य, एसएल शर्मा, महेन्द्र शर्मा, सुनील नागर, अजीत फागाट, कुलताज सिंह, वंदना पोपली, नवीन शर्मा, सत्यभान दहिया, पवन खरखोंदा, सुनील खेडी, रोहित दलाल, ओमप्रकाश देवीनगर, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अरसद आदि अनेकों वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे।  




 स्वच्छता अभियान के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे है भाजपाई : ललित नागर

स्वच्छता अभियान के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे है भाजपाई : ललित नागर

फरीदाबाद,16 सितम्बर।  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज भाजपा के स्वच्छता ही सेवा अभियान पर बड़ा हमला बोलते हुए इसे भाजपाईयों का फोटोसैशन करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिस ओल्ड फरीदाबाद की पुरानी अनाज मंडी से भाजपा के तीन मंत्रियों एवं विधायकों ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, उस स्थान को पहले से ही साफ कर दिया गया था क्योंकि नगर निगम के जो 3100 सफाई कर्मचारी शहर को साफ करने में असमर्थ साबित हो रहे है, ऐसे में मात्र 20 मिनटों में ही इन भाजपाईयों ने कितनी सफाई की होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। 

श्री नागर ने कहा कि अगर भाजपा मंत्रियों को वास्तव में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करनी थी तो वह बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ बाईपास सडक़ से इस अभियान की शुरुआत करते तो उनके समक्ष स्मार्ट सिटी के वास्तविक विकास का चेहरा उजागर हो जाता क्योंकि शहर की इस मुख्य सडक़ के दोनों ओर गंदगी का साम्राज्य स्थापित है, जो सरकार व प्रशासन के सफाई के दावों की पोल खोल रहा है।  श्री नागर ने कहा कि अपने चार वर्षाे के कार्यकाल में भाजपा सरकार महंगाई व भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और इस ओर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेता हाथों में झाडू लेकर स्वच्छता का राग अलापकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है परंतु जनता जनार्दन अब इनके जुमलों में आने वाली नहीं है। 

श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव बेला (घुड़ासन) में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक नागर को गांव की सीमा से मोटरसाइकिलों के विशाल काफिले के साथ जुलूस की शक्ल में सभा स्थल तक लाया गया, जहां गांव की मौजिज सरदारी ने पूरे जोश-खरोश के साथ विधायक ललित नागर को सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर गांव की ओर से उनका आदर-सत्कार करते हुए ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए गांवों की बदहाल सडक़ों के बारे में बताते हुए कहा कि घुड़ासन से बेले तक की सडक़, बेला गांव से चांदपुर रोड तक की सडक़ बदहाल है, जिससे आए दिन गांव से आने जाने वाले लोगों के साथ सडक़ हादसे होने का भय बना रहता है इसलिए इनका निर्माण करवाया जाए वहीं यमुना की तरफ जाने वाला कच्चे रास्ते को पक्का करवाया जाए। 

इसी प्रकार बेला गांव से यमुना पार खेतों पर आने-जाने के लिए यहां पैटून पुल बनवाया जाए वहीं गांव की गलियों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाई जाए। इसके अलावा गांव बेला में पानी की समस्या को दूर करने के लिए यहां नया ट्यूबवैल लगवाया जाए और गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करवाया जाए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वह संबंधित अधिकारियों से मिलकर उन्हें दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। सभी में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए श्री नागर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में सिवाए झूठ के अलावा कुछ नहीं परोस रहे है क्योंकि मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्यमंत्री विधानसभा में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को समान रुप से ग्रांट देने की सार्वजनिक घोषणा की थी, लेकिन तिगांव विधानसभा क्षेत्र इस बात का उदाहरण है कि उन्हें विधायक के रुप में 4 साल में एक रुपए की ग्रांट भी नहीं भेजी गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों में भाजपा सरकार के प्रति गहरा रोष पनप रहा है।

 उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के दौरान स्वयं उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था, जिस पर वह कोई जवाब नहीं दे पाए, इससे मनोहर सरकार की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट नजर आता है।   इस मौके पर राकेश सरपंच, मेहरचंद, जगत सिंह, धर्मवीर सरपंच, राजवीर सुंदर सरपंच, ब्लाक समिति के सदस्य कंवरपाल यादव, कर्मवीर शर्मा, राम चंद मेम्बर, विशम्बर शामी, हरज्ञान, विनोद सरपंच,संजू सरपंच,चन्द्रपाल, ज्ञानचंद, मानक चन्द त्यागी, रमेश भारद्वाज, दर्शन टेलर, प्रीतम भोजी, श्री कृष्ण नम्बरदार, योगेश कसाना, बाबूलाल रवि, सुन्दर नेताजी, युधवीर झा, सूरजपाल भूरा, कमल चंदीला, सौताज नरवत, महेश ठेकेदार, गंगाराम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।  

Friday 14 September 2018

पंड़ित शिवचरण लाल शर्मा ने अपने लिए कुछ नहीं मांगा जो मांगा एनआईटी-86 की जनता के लिए मांगा : भूपेन्द्र सिंह हुडडा

पंड़ित शिवचरण लाल शर्मा ने अपने लिए कुछ नहीं मांगा जो मांगा एनआईटी-86 की जनता के लिए मांगा : भूपेन्द्र सिंह हुडडा

फरीदाबाद,14 सितम्बर। हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह  हुडडा, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, मंत्री सुखवीर कटारिया, तिगांव के विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक शिव कुमार भारद्वाज, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, ओमप्रकाश रक्षववाल, सुरेन्द्र बबली, ललित शर्मा, मीहिर सिंह, मंगल जीत, कन्हैया लाल वशिष्ठ, महेन्द्र सिंह, सुभाष शर्मा, प्रकाश मौहताबाद, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार किरपाल सिंह, मनोज भटी, पंकज शर्मा, सुरेन्द्र भडाना, जोगेन्द्र, जय सिंह, एम पी, मदनलाल शर्मा, सुरेन्द्र अहलावत, प्रभु दयाल, पप्पू डबुआ, महेश बिछौरिया, कृष्ण सहरावत, बबली प्रधान, विनो वर्मा, प्यारे हलवाई, लियाकत सहित सैकड़ों पंड़ित जी को चाहने वाले एनआईटी विधानसभा निवासियों ने आज उनके निवास पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा पंड़ित जी के परिवार को इस दुख की घड़ी मैं धैर्य धारण करने की रक्षववाल, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र भामला तथा पत्रकार भारत भूषण, हरी प्रसाद,, शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा कि पंड़ित शिवचरण लाल शर्मा एक विशाल व्यक्तित्व के धनी तथा जमीन से जुड़े नेता थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा में अर्पित कर रखा था। मेरे कार्यकाल के दौरान पंड़ित परिवार ने अपने लिए कुछ नहीं मांगा जो मांगा एनआईटी-86 की जनता के लिए मांगा जो मैंने दिया। मेरे कार्यकाल में हरियाणा अगर नंबर-1 पर था तो पंड़ित जी ने अपने कार्यकाल में एनआईटी-86 को नंबर बना दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंड़ित जी जमीन से जुडे हुए नेता थे और उन्हें श्रमिक व मजदूर वर्ग से बहुत से प्यार था। इसलिए उन्होंने मेरे कार्यकाल में श्रम मंत्री तक का ओहदा संभाला तथा पूरे हरियाणा में श्रमिक व मजदूर वर्ग के हितों के लिए कई बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जिनका लाभ आज भी श्रमिक व मजदूर वर्ग को मिल रहा है। इस दौरान पूर्व सीएम कुछ देर के लिए भावुक भी हो गए। चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने पंड़ित जी धर्मपत्नी श्रीमति माया शर्मा से भी मुलाकात की तथा उन्हें ढंाढ़स बंधाया और कहा कि अब इस परिवार के प्रति मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसे मैं तमाम उम्र निभाउंगा।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार फेल : अशोक तंवर

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार फेल : अशोक तंवर

फरीदाबाद, 14 सितंबर : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने देश-प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का ठीकरा भाजपा सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि इस सरकार में हालात इतने बदत्तर हो गए है कि आज बहन-बेटियां अपनी आबरु बचाने के लिए चिंतित है। उन्होंने गुरुवार को रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों की आबरु बचाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। दिन-प्रतिदिन बलात्कारों की घटनाओं ने भारत देश की छवि पूरे विश्व में धूमिल हो रही है। 

श्री तंवर आज अपनी पांचवें चरण की साईकिल यात्रा के तीसरे दिन मोहना में आयोजित विशाल सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। तीसरे दिन साइकिल यात्रा तिगांव से शुरु होकर नीमका होते हुए पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांवों मुजेड़ी, आईएमटी वीटा चौक, चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, अटाली, छांयसा, मोहना, अटेरना, जवां, फतेहरपुर बिल्लौच, डींग, प्याला, सीकरी, पृथला, बाघौला, हुडा सेक्टर-2 से होकर गुजरती हुई पलवल के महाराणा प्रताप भवन पहुंची। यात्रा का जगह-जगह गांवों में प्रदेश कांग्रेस के सचिव सत्यवीर डागर के संयोजन में आयोजित स्वागत समारोहों में पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान सत्यवीर डागर ने पृथला क्षेत्र में आगमन करने पर श्री तंवर का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूत करने में पूरी तरह से तत्पर है और घर-घर जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कांग्रेस पार्टी को पुन: सत्ता में लाने का काम करेंगे। 

श्री तंवर ने आज कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश का हर वर्ग आज परेशान है, गरीब आदमी के समक्ष दो जून की रोटी कमाना भी दूभर हो गया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि 70 हजार करोड़ के राफेल घोटाला ने साबित कर दिया कि भाजपा सरकार निजी स्वार्थ के लिए देश की आन-बान और शान को भी दांव लगा सकती है। इस अवसर पर जगह-जगह ग्राम वासिायों को तीन लाख करोड़ के अवैध खनन घोटाले, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग घोटाला, कृषि घोटाला, पेपर लीक घोटाला, हरियाणा के मंत्रियों का परिवहन भत्ता घोटालों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है। लोगों को झूठे जुमले सुनाकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा सरकार से आज लोगों का मोह पूरी तरह से भंग हो गया है और जिस प्रकार से साईकिल यात्रा में लोगों का हजूम उमड़ रहा है, उससे साफ हो गया है कि अब इस सरकार का सत्ताविहिन होना निश्चित है। 

यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, यशपाल नागर राधा नरुला, सत्यवीर डागर, विकास चौधरी, सुमित गौड़ , पं. राजेंद्र शर्मा, राकेश भडाना, सुभाष चौधरी, राजीव लाम्बा, महावीर सिंह, वंदना पोपली, राजेश तेवतिया, नरेश गोदारा, रेनू चौहान, देवेंद्र बबली, रोहित नागर, गजेंद्र सिंह, सत्यनारायण, राकेश तंवर, तरूण भंडारी कोषाध्यक्ष, कुलदीप सोनी मीडिया इंचार्ज, राज कुमार कटारिया, सुरेन्द्र दलाल, सीतल मान, नवदीप गोदारा, रोहित दलाल, सुनील खेड़ी, कंवर खत्री, मनोज बेगमपुर, निखिल मदान, धर्मपाल कटारिया, राजेश जून, सतीश छिकारा, भूपेन्द्र राणा, सतीश दताना, कुलदीप गदराना, विशाल वर्मा, वीरेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र सुंदर गुडग़ांव, देवेन्द्र वर्मा, सुरेश ढांडा, बूटा सिंह, रामफल कमांडो, सतपाल कौशिक, प्रदीप जैलदार, प्रौ. कुलताज, नवदीप दलाल, पवन खरखौदा, वंदना पोपली, खजान सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, अमान अहमद, हवा सिंह जांगड़ा, सुजीत भारद्वाज, चेयरमैन पर्यावरण प्रकोष्ठ, डॉ. हिम्मत यादव चेयरमैन विचार-विभाग, पंकज खरबंदा प्रमुख आईटी प्रकोष्ठ, भूपेन्द्र गंगवा, डॉ. कपूर सिंह, मिथुन वर्मा, मनोज अग्रवाल, सचिन गुप्ता, पिछले विधान सभा में पार्टी उम्मीदवार,अनुसूचित जाति विभाग, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी आदि मौजूद थे। 

Thursday 13 September 2018

हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ मैट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की : मनोहर लाल

हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ मैट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की : मनोहर लाल

चंडीगढ़, 14 सितम्बर- हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ मैट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की है।

 इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज एलान किया। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने यह मांग की थी। इस सम्बन्ध में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को पत्र भी लिखा था और दिल्ली मैट्रो के प्रमुख श्री मंगू सिंह से मुलाकात करके उनसे भी सहयोग मांगा था। कैप्टन अभिमन्यु ने एमआईई मैट्रो स्टेशन का नाम पंडित श्री राम शर्मा, सिटी पार्क मैट्रो स्टेशन का नाम ब्रिगेडियर होशियार सिंह मैट्रो स्टेशन और एमसीबी कालोनी स्टेशन का नाम सूरदास सिही मैट्रो स्टेशन रखने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताया है। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को जुलाई, 2018 में भेजे गये पत्र में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा था कि हरियाणा की महान धरा पर समय-समय पर ऐसे राष्ट्रभक्तों, शूरवीरों और रणबांकुरों ने जन्म लिया, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की आहूति दे दी। अंग्रेजों के विरुद्ध हुई 1857 की क्रान्ति में भी हमारे वीरों ने बढ़-चढक़र भाग लिया था। 1857 में भारत माता की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों में बल्लभगढ़ के नरेश राजा नाहर सिंह जी का बलिदान अतुलनीय और अविस्मरणीय है। 

उनका पूरा जीवन संघर्ष, साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान की कहानी है। राजा नाहर सिंह के जीवन से कई पीढिय़ों ने प्रेरणा ली है और भविष्य में भी उनका जीवन हमारी आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करता रहेगा। आजादी के मतवाले शहीद राजा नाहर सिंह का नाम इतिहास में सदैव अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे बल्लभगढ़ क्षेत्र की जनता यह चाहती थी कि इस मैट्रो स्टेशन का नाम राजा नाहर सिंह मैट्रो स्टेशन रखकर महान शहीद को सम्मान प्रदान करते हुए आने वाली पीढिय़ों के लिये एक प्रेरणा का केंद्र बनाया जाए। कैप्टन अभिमन्यु ने वहां के गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें भेजे गये सभी आग्रह पत्र भी मुख्यमंत्री को प्रेषित किये थे। 

Wednesday 12 September 2018

साइकिल यात्रा’ को मिल रहे भारी जनसमर्थन से बौखलाई भाजपा-इनेलो : अशोक तंवर

साइकिल यात्रा’ को मिल रहे भारी जनसमर्थन से बौखलाई भाजपा-इनेलो : अशोक तंवर

फरीदाबाद 12 सितंबर :  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने फरीदाबाद के ऐतिहासिक सूरजकुंड से आज अपने पांचवें चरण की ‘साइकिल यात्रा’ की विधिवत रुप से शुरुआत की। साईकिल यात्रा में कांग्रेसी नेताओं ने बढ़चढक़र भाग लेते हुए पूरे उत्साह के साथ ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ ‘अशोक तंवर’ जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। जहां-जहां से यह यात्रा गुजरीं, वहां-वहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश-खरोश के साथ श्री तंवर का स्वागत किया। ‘साइकिल यात्रा’ के आरंभ में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए डा. अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। 

इस सरकार में जनता को केवल महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी की सौगात मिली है, जबकि विकास के नाम पर केवल और केवल लोगों को जुमले सुनाए गए है। उन्होंने कहा कि राफेल घोटाले ने भाजपा सरकार की नीति और नीयत को सार्वजनिक कर दिया है और यह घोटाला देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है परंतु कितनी बड़ी विंडबना है कि इतना कुछ होने के बावजूद अपने आपको देश का चौकीदार बताने वाले नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए है। श्री तंवर ने कहा कि भाजपा ने देश को जात-पात के नाम पर बांटने का काम किया है और चार वर्षाे के दौरान देश व प्रदेश में जितने दंगे हुए है, वह इस बात की गवाही दे रहे है कि यह सरकार राजनैतिक फायदे के लिए कुछ भी कर सकती है। श्री तंवर ने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद पर तंज कसते हुए कहा कि इससे गंदा शहर उन्होंने आज तक नहीं देखा, यहां जगह-जगह गंदगी, सडक़ों पर भरा पानी भाजपा के विकास की कहानी बयां कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह वही स्मार्ट सिटी है, जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी और आज यह शहर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां के लोगों को पीने के पानी, बिजली, सडक़ें जैसी सुविधाओं की कमी के चलते लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है और भाजपाई स्मार्ट सिटी का राग अलापकर कागजों में खानापूर्ति करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि अगर इस शहर को स्मार्ट बनाया था तो वह कांग्रेस ने बनाया था, बदरपुर फ्लाईओवर, आईएमटी, सिक्स लेन हाईवे व मेट्रो परियेाजनाएं जैसी अनेकों योजनाएं ऐसी है, जिसने फरीदाबाद के एक विकास को नई दिशा देने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही ‘साइकिल यात्रा’ से भाजपा-इनेलो बौखला गई है और वह इस यात्रा को लेकर अपनी खींज़ मिटाने के लिए अर्नगर्ल बयानबाजी कर रही है, जबकि साइकिल दौड़ रही है, सबको जोड़ रही है, चंडीगढ़ व दिल्ली में कब्जा करने के बाद ही यह यात्रा रुकेगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि साइकिल यात्रा में कार्यकर्ताओं का उत्साह बेहतर है और मेहनती व कर्मठ कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत का फल भी अवश्य मिलेगा। श्री तंवर ने जोर देते हुए कहा कि ‘साइकिल यात्रा’ निकालने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार द्वारा किए राफेल घोटाला, पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के बढ़ते दाम, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटना आदि के बारे में जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि वह आज भाजपा व इनेलो को चुनौती देते है कि कांग्रेस ने साइकिल से चुनावी जंग की शुरुआत कर दी है और यह साईकिल देश व प्रदेश में कांग्रेस को सत्तासीन करके ही थमेगी। सभा में श्री तंवर ने पूर्वमंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  

इसके उपरांत यह यात्रा ऐतिहासिक स्थान सूरजकुंड से शुरु होकर अनंगपुर, अनखीर, सैनिक कालोनी, बडखल गांव, एसजीएम नगर, मुल्ला चौक, एन.एच.-5, एन.एच.-1,2,3,4,5, नीलम, बीके, दशहरा मैदान, हार्डवेयर, डबुआ कालोनी, प्याली चौक, सारन, सेक्टर-55, राजीव कालोनी होते सेक्टर-62 साहूपुरा पहुंची। इस मौके पर पूर्वमंत्री बिल्लू कादियान, ए.सी. चौधरी, यशपाल नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, राधा नरुला, मोहम्मद बिलाल, विकास चौधरी, सुमित गौड़, सत्यवीर डागर, राकेश भड़ाना, स.परमजीत गुलाटी, ज्ञानचंद आहुजा, बलजीत कौशिक, पं. राजेंद्र शर्मा, एस.एल. शर्मा, महेंद्र शर्मा, रिंकू चंदीला, नरेश गोदारा, अनीशपाल, राजेश आर्य, संजय सोलंकी, राजकुमार तेवतिया, धर्मदेव आर्य, मनमोहन भड़ाना, जितेंद्र भड़ाना, सुभाष चौधरी, रोहित नागर, नीरज गुप्ता, सुनील नागर, संजीव चौधरी, देवेंद्र बबली, प्रदीप जैलदार, गजे सिंह कबलाना, पंकज खरबंदा, जतिन भाटिया, पंकज डाबर, अशोक गर्ग, विजय कौशिक, देवेंद्र दीक्षित, इंद्र दलाल, संतराम मेघवाल, साहबखां पटवारी सहित हजारों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 
रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन  ( डीसीए )  का ग्राउंड बनकर हुआ तैयार : रजत भाटिया

रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ( डीसीए ) का ग्राउंड बनकर हुआ तैयार : रजत भाटिया

भूपानी में रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन  ( डीसीए )  का ग्राउंड बनकर हुआ तैयार, ग्राउंड में बनाई गई पांच विकेट 
-ग्राउंड में बनाई गई 80 यार्ड की बाउंड्री : रजत भाटिया 

-तेज गेंदबाजों के लिए बनाई गई ग्रासी विकेट   

7.5 एकड़ मैं बना   रावल डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान 

फरीदाबाद 12 सितंबर  : तीन माह के भीतर रावल डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने भूपानी गांव में अपना नया ग्राउंड तैयार कर लिया है। 7.5 एकड़ में बनाए गए इस ग्राउंड में पांच विकेट बनाई गई है। इस ग्राउंड में मिनी स्टेडियम का रूप दिया गया है। यह जिले का सबसे बड़ा मैदान होगा । डीसीए प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ग्राउंड पर विकेट तैयार होने के बाद सभी ट्रायल और टूर्नामेंट ग्राउंड पर ही करवाए जाएंगे। 

इंडिया ए एवं हरियाणा रणजी के प्रमुख कोच विजय यादव के अनुसार ग्राउंड को नेशनल लेवल के मैचों के अनुसार तैयार किया गया है। और तेज गेंदबाजों के लिए बनाई गई ग्रासी विकेट ताकि खिलाडिय़ों को ऐसी विकेट पर खेलकर नया अनुभव होगा ।  

इंटरनेशनल स्तर का बनाया गया मैदान 

रजत भाटिया ने बताया कि इस मैंदान को इंटरनेशनल स्तर पर बनाया जाएगा ,इस मैंदान मैं 80 यार्ड ( गज ) की बॉण्डरी है और ड्रेसिंग रूम और पवेलियन और आदि की सुविधाए भी रखी और पिच का निर्माण ग्रासी स्तर पर कराया गया ताकि गेंदबाजो और बल्लेबाजो को तेज पिच का अनुभव कराए जा सके । 

3 महीने मैं तैयार हो गया मैदान 

रजत भाटिया ने बताया कि इस पूरे मैंदान को 3 महीने मैं पूरा हो जाएगा तैयार, इस मैंदान पर 5 पिच बनाई गई है और हर प्रकार की पिच पर सिखने का अनुभव क्रिकेटरों को देगी I

महासचिव राजीव यादव ने बताया कि मैदान का निर्माण होने के बाद डिस्ट्रिक लीग मैच और डिस्ट्रिक्ट ट्रॉयल भी अपने मैदान पर ही होंगे । अब डिस्ट्रिक की कोई भी एक्टिविटी अपने मैदान पर ही करेगी । वैसे हमारे क्रिकेटर आगे निकल कर आ रहे हैं। और हरियाणा की ओर से बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

Friday 7 September 2018

एस्कॉर्ट्स ने वार्षिक इनोवेशन प्लेटफॉर्म एस्क्लुसिव में लॉन्च किया भारत का प्रथम स्वचालित कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर : निखिल नंदा

एस्कॉर्ट्स ने वार्षिक इनोवेशन प्लेटफॉर्म एस्क्लुसिव में लॉन्च किया भारत का प्रथम स्वचालित कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर : निखिल नंदा

नई दिल्ली, 6 सितंबर, 2018: एस्कॉर्ट्स के वार्षिक इनोवेशन प्लेटफॉर्म ‘एस्क्लुसिव 2018’ मंं भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने भारत का प्रथम ऑटोमेटेड कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर लॉन्च करते हुए अपने विशिष्ट स्वचालित कृषि समाधानों की घोषणा की। यह नए 22 ट्रैक्टर गुणवत्तापूर्ण कृषि प्रक्रियाओं के लिए आधुनिक डिजिटल वाहन तकनीकों की शक्ति से लैस है। इसके लिए एस्कॉर्ट्स ने सात दिग्गज तकनीकी कंपनियों Microsoft, Reliance Jio, Trimble, Samvardhana Motherson Group, WABCO, AVL एवं BOSCH से हाथ मिलाया है। इन साझेदारियों के जरिये विभिन्न फार्म मशीनें विकसित की जाएंगी, जिनमें इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन, ऑटोनोमस एप्लिकेशंस, रिमोट वेहिकल मैनेजमेंट, डेटा आधारित सॉइल एवं क्रॉप मैनेजमेंट और सेंसर से संचालित होने वाले कृषि एप्लिकेशन्स का समावेश होगा। 

भारतीय कृषि प्रक्रियाओं के लिए व्यापक मशीनीकरण और सूक्ष्म समाधानों की ज़रूरत है। इनके जरिये फसल पैदावार और किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। किसानों को बेहतर पैदावार और आमदनी बढ़ाने के साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता, बीज, जल प्रबंधन से जुड़ी विशेषज्ञ जानकारियां प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक तकनीकी समाधान एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ज़रूरत है। इसी उद्देश्य के साथ एस्कॉर्ट्स ने विभिन्न दिग्गज कंपनियों के साथ भागीदारी की है। इनमें AVL के साथ इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन तकनीक के लिए और ट्रिम्बल के साथ सेंसर, कंट्रोल, जलस्तर प्रबंधन प्रणाली और ऑटोनोमस ई-स्टीयरिंग हेतु भागीदारी हुई है। वहीं, संवर्धना मदरसन ग्रुप के साथ स्मार्ट इंटरफेस केबिन एवं केयर प्लस – रियल टाइम सर्विस के लिए एक टू-वे वॉइस इंटरफेस के लिए हाथ मिलाया है। इसके अलावा WABCO के साथ वेहिकल कंट्रोल तथा ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के लिए भागीदारी की है। अगली भागीदारी  माइक्रोसॉफ्ट के साथ उनकी क्लाउड एवं आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी के लिए हुई है, जो किसानों को अपने खेतों से अधिक उपज के लिए पूरी जानकारी के साथ फैसले करने में मदद करते हुए उनकी क्षमता बढ़ाएंगे। भविष्य के उत्सर्जन की तैयारियों हेतु BOSCH के साथ मिलकर काम किया जाएगा। वहीं, कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ कृषि मशीनरी का जीवनकाल बेहतर बनाने हेतु देश भर से असली स्पेयर पार्ट्स एवं श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने वाले नेटवर्क प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए भी साझेदारी की है। 






एस्कॉर्ट्स ने ‘एस्कॉर्ट्स क्रॉप सॉल्युशंस’ के साथ साझा कृषि सेवाओं तथा समाधानों की शुरुआत की है, जो प्रति इस्तेमाल किराया मॉडल के तहत संपूर्ण अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएंगे। कंपनी ने एक सर्विस प्लेटफॉर्म के रूप में ‘ट्रैक्सी’ शुरु किया है, जो बड़े कृषि उपकरण मालिकों को अपने उपकरण छोटे एवं वंचित किसानों को किराये पर देने के लिए एक मंच पर लाएगा। इसके अलावा, ‘स्मार्ट पार्ट्स’ की शुरुआत की गई है, जो किफायती दामों पर असली कलपूर्जे एवं कुशल सेवाओं की पेशकश करेगा। कंपनी की एक अन्य पेशकश ‘डिजिट्रैक’ कृषि संबंधी जानकारियां प्रदान करेगी, वहीं ‘फार्म पावर’ कुशल एवं उत्पादक खेती के लिए आधुनिक प्रक्रियाएं एवं उपकरण उपलब्ध कराएगा। 

अपने एस्क्लुसिव प्लेटफॉर्म के माध्यम से एस्कॉर्ट्स ने उच्च क्षमता क्रेनों के लिए तदानो के साथ अपने नए घोषित किये गये संयुक्त उपक्रम के तहत साझा तकनीक का भी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही भारत की पहली कंपनी बनते हुए उच्च श्रेणी के लोकोमोटिव ब्रेक इलेक्ट्रॉनिक समाधान भी लॉन्च किये। 

इस अवसर पर बोलते हुए, एस्कॉर्ट्स लि. के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री निखिल नंदा ने कहा, “एस्क्लुसिव हमारा वार्षिक इनोवेशन प्लेटफॉर्म है, जहां नए आविष्कार तथा कृषि, कंस्ट्रक्शन और रेलवे सेग्मेंट्स में वैश्विक तकनीकी कंपनियों के साथ क्रांतिकारी समाधान प्रदर्शित किये जाते हैं। पिछले साल हमने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर कॉन्सेप्ट लॉन्च किया और इस वर्ष हमने स्वचालित कृषि समाधानों के प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। इसके लिए 7 रणनीतिक साझेदारियां की गई हैं। इन तकनीकी साझेदारियों के जरिये किसानों को बेहतर आमदनी दिलाने के लिए कृषि प्रक्रियाओं को नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन एस्कॉर्ट्स द्वारा राष्ट्र के विकास एवं समाज में प्रगति लाने के लिए नई तकनीकें विकसित कर, उन्हें उपलब्ध कराने की एस्कॉर्ट्स की प्रतिबद्धता दर्शाता है। एस्कॉर्ट्स को Microsoft, Reliance Jio, Samvardhana Motherson Group, Bosch, Trimble, AVL, Tadano एवं WABCO के साथ साझेदारी करते हुए गर्व है, जिसके तहत हम साथ मिलकर स्वचालित कृषि प्रक्रियाओं एवं स्मार्ट मशीनों के लिए तकनीकों का निर्माण करेंगे।”

एस्क्लुसिव के बारे में:
एस्क्लुसिव एक वार्षिक इनोवेशन प्लेटफॉर्म है, जिसका आयोजन एस्कॉर्ट्स द्वारा प्रतिवर्ष 6 सितंबर को किया जाता है। इस मौके पर कंपनी द्वारा कृषि, कंस्ट्रक्शन एवं रेलवे क्षेत्रों में तकनीकी अविष्कारों की घोषणा की जाती है। इसकी शुरुआत 2017 में विश्व के पहले कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च करते हुए की गई थी।

Wednesday 5 September 2018

आशा हुड्डा का चेयरमैन बनने के बाद फरीदाबाद में जोरदार स्वागत

आशा हुड्डा का चेयरमैन बनने के बाद फरीदाबाद में जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 5 सितंबर: हरियाणा बिजली विभाग की चेयरमैन बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचीं भाजपा नेत्री आशा हुड्डा का आज फरीदाबाद के सेक्टर 46 स्थित भड़ाना फ़ार्म हाउस पर भाजपा नेता सुबोध महाशय ने जोरदार स्वागत किया। इसके पहले सुबोध अपने समर्थकों संग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने आशा हुड्डा का स्वागत करते हुए एक बड़े काफिले के साथ फरीदाबाद पहुंचे। 

भाजपा नेत्री आशा हुड्डा जो अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ हैं और वर्तमान समय में फरीदाबाद के सेक्टर 46 में रहतीं हैं। आशा हुड्डा दो बार रोहतक भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी रह चुकी  हैं। आशा हुड्डा हरियाणा भाजपा की वरिष्ठ नेत्री के साथ साथ एक समाजसेवी भी हैं जिनका कहना है पार्टी ने मेरी समाजसेवा और पार्टी में दिए गए कई दशकों के योगदान को देखते।  हुए मुझे चेयरमैन का पद सौंपा है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा की शुभलेश मलिक, जया, सिब्बी भाटी ने भी आशा हुड्डा का जोरदार  किया। इस अवसर पर  कल्लू, बाबा, मनोज भड़ाना, कपिल भड़ाना आदि मौजूद थे।

Tuesday 4 September 2018

डॉक्टर इशिता कपूर ने कैंप मैं 400 चरम रोग मरीजों का निशुल्क इलाज किया

डॉक्टर इशिता कपूर ने कैंप मैं 400 चरम रोग मरीजों का निशुल्क इलाज किया

फरीदाबाद 4 सितंबर ।  फरीदाबाद सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में आर के अस्पताल 3 से 59 BP एनआईटी फरीदाबाद में एक विशाल निशुल्क चरम रोग कैंप का आयोजन किया गया इस गेम में डॉक्टर इशिता कपूर के द्वारा चरम रोग के विभिन्न प्रकार के मरीजों ( जैसे मस्से ,पीपल्स ,काली, झाइयां ,दाद, खुजली ,गंजापन, सफेद निशान , झुरिया ,सफेद निशान गुप्त रोग का निशुल्क परामर्श दिया गया और साथ में सभी मरीजों को समझाया गया कि भविष्य में इन बीमारियों से बचने के लिए क्या क्या उपाय करें इस अवसर पर अस्पताल की चरम रोग विशेषक डॉक्टर इशिता कपूर ने बताया कि कैंप में लगभग 397 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया 

आर के अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने सभी मरीजों का धन्यवाद किया और बताया कि आर के अस्पताल विभिन्न विभिन्न समय पर अलग-अलग प्रकार के कैंप का आयोजन करता आया है और भविष्य में भी करता रहेगा

आईएमए फरीदाबाद के डॉक्टर ने केरल बाढ़ राहत के लिए चेक डी सी अतुल देवेदी को देते हुए : डॉ पुनीता हसीजा

आईएमए फरीदाबाद के डॉक्टर ने केरल बाढ़ राहत के लिए चेक डी सी अतुल देवेदी को देते हुए : डॉ पुनीता हसीजा

फरीदाबाद 4 सितंबर ।  आईएमए फरीदाबाद के सदस्यों ने केरल बाढ़ राहत के लिए 4.5 लाख रुपये एकत्र किए। आईएमए फरीदाबाद के  सदस्यों ने डी सी, श्री अतुल देवेदी जी से मुलाकात की, और केरल राहत  (flood relief) के लिए  दो लाख पच्चीस हजार रुपये की राशी सौंपी

डॉ पुनीता हसीजा (अध्यक्ष आईएमए फरीदाबाद), डॉ सुरेश अरोड़ा  ( पूर्व अध्यक्ष आईएमए फरीदाबाद), डॉ अजय कपूर (सीनियर उपाध्यक्ष आईएमए फरीदाबाद) 
डॉ शिप्रा गुप्ता (माननीय सचिव आईएमए फरीदाबाद), डॉ राजीव जैन (कोषाध्यक्ष आईएमए फरीदाबाद)

दो लाख पच्चीस हजार  केरल बाढ़ राहत  (flood relief) के लिए आईएमए Haryana and IMA मुख्यालय दिल्ली के माध्यम से भेजा गया.

Monday 3 September 2018

हरे कृष्ण हरे कृष्ण..हरे राम हरे राम.. से गुंजेमान हुआ इस्कॉन मंदिर

हरे कृष्ण हरे कृष्ण..हरे राम हरे राम.. से गुंजेमान हुआ इस्कॉन मंदिर

फरीदाबाद 3 सितंबर । सेक्टर 37 अशोका एंक्लेव स्थित श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विश्व में इस्कॉन मंदिर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए जाना जाता है। इसकी झलक श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर में देखने को मिल रही थी। 

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को उत्साह देखते बन रहा था। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे.. की धुन पर हर उम्र वर्ग के झूमते नजर आए। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रीराधे-कृष्ण और श्रीराम दरबार को भव्य कपड़े और अन्य सामाग्री से सजाया गया है। इसकी सुंदरता देखते ही बन रही है। मंदिर के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रभु और उपाध्यक्ष परमात्मा दास ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सभी का उत्साह देखते बन रहा था। शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर में देर रात तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। 

Sunday 2 September 2018

हुड्डा साहब की लोकप्रियता से घबराई भाजपा सरकार - लखन सिंगला

हुड्डा साहब की लोकप्रियता से घबराई भाजपा सरकार - लखन सिंगला

फरीदाबाद, 2 सितम्बर : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर एचपीसीसी सदस्य एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया है। सिंगला ने कहा कि प्रदेश के भाजपा सरकार हुड्डा साहब की जनक्रांति यात्रा की सफलता से घबरा गई है और इसीलिए आनन फानन में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन जनता सब जानती है और आने वाले चुनावों में भाजपा का सफाया कर देगी।

कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि जब जब किसी कांग्रेसी ने अपनी आवाज उठाने की कोशिश की, तब तब मनोहर लाल खट्टर सरकार ने उनके खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। इसी कड़ी में जब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करण सिंह दलाल ने आवाज उठाई तो उनके यहां आयकर विभाग का छापा लगवा दिया, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। इसी प्रकार अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति यात्रा को जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है तो प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी। सिंगला ने कहा कि हुड्डा का रथ न रुका है और न ही रुकेगा। बेशक राज्य की भाजपा सरकार उनके खिलाफ कितने ही राजनैतिक षडयंत्र कर ले। वह बेदाग राजनेता हैं और रहेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि हुड्डा साहब के 10 वर्ष के शासन में प्रदेश का हर वर्ग खुश था क्योंकि हुड्डा साहब ने प्रदेश को विकास का मार्ग दिखाया था। लेकिन मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पिछले चार साल में प्रदेश को गर्त में पहुंचाया और अपने राजनैतिक विरोधियों को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से हाशिए पर भेजने की चालें चलीं। यही कारण है कि इनके अपने विधायक और सांसद सरकार के खिलाफ झंडा लेकर खड़े हैं। वहीं प्रदेश की जनता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दोबारा राज्य की गद्दी सौंपने का मन बना चुकी है।
 तिगांव क्षेत्र की बदहाली के खिलाफ होगा बड़ा जनांदोलन : ललित नागर

तिगांव क्षेत्र की बदहाली के खिलाफ होगा बड़ा जनांदोलन : ललित नागर

फरीदाबाद, 2 सितम्बर :  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर भाजपा सरकार पर तिगांव क्षेत्र के विकास को लेकर पूर्ण उपेक्षा बरते जाने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार साल में इस क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर हो गई है और इसके जिम्मेदार इस जिले के कर्णधार भाजपा नेता है क्योंकि उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र के विकास की बात को प्रमुखता से नहीं रखा। अब जब चुनाव नजदीक आ रहे है तो इन नेताओं को तिगांव के विकास की याद आ रही है। क्षेत्र की जनता इनके समक्ष सवाल उठा रही है कि सरकार को 4 वर्ष बीत गए, तब ये सत्ताधारी नेता कहां सोए हुए थे। 

विधायक नागर ने कहा कि वह लगातार चार वर्ष से तिगांव क्षेत्र के विकास की बात को सडक़ से लेकर विधानसभा तक जोरशोर से उठाते रहे है, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री यहां केवल तिगांव के विकास की बात कह सिर्फ झूठे जुमले जनता के सामने फेंकते रहे है। इस बात का प्रमाण अभी हाल ही में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में स्वयं मंत्री जी ने अधिकारियों के समक्ष स्वयं माना है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप विकास कार्य नहीं हुए। उन्होंने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि तिगांव के साथ हो रहे भेदभाव को वह अब सहन नहीं करेंगे और इसके विरोध मेें जल्द एक बड़ा जनांदोलन किया जाएगा और आगामी चुनावों में झूठे सब्जबाग दिखाने वाले भाजपा नेताओं को तिगांव की जनता करारा जवाब देगी। 

नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल’ कार्यक्रम के तहत गांव कांवरा के बारातघर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ललित नागर को युवा बिग्रेड द्वारा ग्राम कांवरा की सीमा से बड़े जलूस की शक्ल में सभास्थल तक लाया गया, जहां इलाके की छत्तीस बिरादरी की ओर से उनका पगड़ी बांधकर सम्मान किया। समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव की अधिकांश गलियां कच्ची है, जिसके चलते बरसात में जलनिकासी न होने के कारण यहां पानी भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानियां पेश आती है इसलिए इन गलियों को पक्का करवाया जाए वहीं गांवों में स्ट्रीट लाईटें नहीं है, जिसके चलते रात को गलियों में अंधेरा पसरा रहता है इसलिए यहां गलियों में स्ट्रीट लाईटें लगवाई जाए। इसके अतिरिक्त गांव के सरकारी स्कूल के कमरे जर्जर हालत में है, उनकी मरम्मत करवाई जाए। 

इसके अलावा गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल है, यहां सफाई कर्मचारी आते नहीं है, इसलिए यहां सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए वहीं गांव में सरकारी पानी की टंकी का ट्यूबवैल खराब है, जिसके चलते यहां पानी की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है इसलिए यहां ट्यूबवैल ठीक करवाया जाए।  ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनका हल करवाने का भरसक प्रयास करेंगे।  उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दर्ज किए मुकदमेें का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दरअसल भाजपाईयों को स्वप्र में भी भूपेंद्र हुड्डा ही नजर आते है इसलिए जनता की आवाज को दबाने व बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की तपिश को दबाने के लिए श्री हुड्डा पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आवाज न दबेगी ना झुकेगी और उनका रथ प्रदेश में दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव चलाए जा रहे उनके इस अभियान में जिस प्रकार लोगों का भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है, 

उससे साफ है कि भाजपा प्रदेश में अब चंद दिनों की मेहमान है तथा प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी, तभी सही मायनों में तिगांव विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास होगा।  इस अवसर पर सत्यदेव सरपंच, कृष्ण कुमार सरपंच, पं. दयानन्द, पं.अमृतलाल, पं. हरिदत्त, रमेश नम्बरदार, पं.चन्द्रबान, पं. विष्णदत्त मास्टर,  बाबूलाल, पं. धर्मपाल, श्रीराम जाटव, महाबीर बाल्मीकि, जगदीश जाटव, टेकचंद जाटव, मनोज कुमार जाटव, ललित शर्मा, सरूपा नागर, हरिचंद नागर, महेंदर खारी, धर्म सिंह, पूर्ण नागर, कमल चंदीला, बाबूलाल रवि, जोगेंद्र पायला, अजीज खान, धीरसिंह नागर, बिक्रम नागर, तेजपाल, प्रकाश सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 






Thursday 30 August 2018

बदी से नेकी की ओर ले जाने वाला अनोखा मानवता-ई-ओलम्पियाड

बदी से नेकी की ओर ले जाने वाला अनोखा मानवता-ई-ओलम्पियाड

चंडीगड़ : 31 अगस्त I हे ईश्वर ! हमें बुराई से अच्छाई की ओर ले चलो। हे ईश्वर ! हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। हे ईश्वर ! हमें मृत्यु से मोक्ष की ओर ले चलो। नि:संदेह वेद-शास्त्र के इस कथन से तो हम सब भली-भांति परिचित ही है, परन्तु इस कथन को चरितार्थ कर, मानव-धर्म से पतित इंसानों को पुन: अच्छाई के मार्ग पर प्रशस्त करने की तरफ कदम बढ़ाया है सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा निर्मित मानवता विकास क्लब के निष्काम युवा सदस्यों ने। 

आप सब को यह जानकर हैरानी होगी कि ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मानवता-ई-ओलम्पियाड ने आज यहाँ-वहाँ, जहाँ-तहाँ यानि कोचिंग सेन्टरों व स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं में, कालेजों में व विभिन्न अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं में, मॉलों में, पार्कों में व बाजारों में सैर-सपाटा कर रहे इंसानों में, ओद्योगिक क्षेत्रों में व पेशेवर व्यवसायों में कार्यरत लोगों में, समाज से कटे हुए लाचार, अंध, अपंग, अनाथ बच्चों में व वृद्धाश्रमों में निवास कर रहे असहाय वृद्धों में, मानवता अपना कर एक अच्छा इंसान बनने की ऐसी उमंग जाग्रत कर दी है कि आज हर कोई, चाहे वह बाल हो या युवा हो, प्रौढ़ हो या वृद्ध हो, नेता हो या मंत्री हो, गायक हो या कलाकार, सब के सब 15 मिनिट की इस परीक्षा द्वारा, अपने वर्तमान नैतिक स्तर का जायज़ा ले, भौतिक पढ़ाई के साथ-साथ आत्मिक ज्ञान प्राप्ति की अनिवार्य आवश्यकता को स्वीकारने के लिए विवश हो गए हैं। 

उनके अनुसार यह परीक्षा कोई साधारण परीक्षा नहीं है अपितु यह परीक्षा तो वह परीक्षा है जो आत्मनिरीक्षण द्वारा, जन्म-जन्मांतरों से मानव मन में गहनता से छाए हुए अज्ञानमय अंधकार को भेद कर, आत्मज्योति के प्रकाश में, ख़ुद का खुद से परिचय कराने वाली है यानि मानव का उसके निज मानव धर्म मानवता से परिचय करा, आत्मसाक्षात्कार के सुनहरी मार्ग पर प्रशस्त करने वाली है। अन्य शब्दों में वर्तमान कलुषित नकारात्मक वातावरण में, सात्विकता से भरपूर सकारात्मक व उच्च विचारों के रूप में प्रवाहित हो रही इस परीक्षा की निर्मल अवधारणा ने, संसार में भटके हुए हर मानव के मन को इस तरह तरंगित कर दिया है कि सहज ही ह्मदय परिर्वतन की अभिलाषा उसके मन में जाग्रत हो गई है और वह बदी का रास्ता छोड़ नेकी की राह पर चलने के लिए तत्पर हो गया है। इस तरह पवित्रता की वाइबरेशनस यानि प्रकम्मपन इस परीक्षा के माध्यम से हर ह्मदय को झंकृत कर रहा है और प्रत्येक के मन में बुराई का रास्ता छोड़ पूर्णत: सदाचारी बनने की उमंग व उत्साह जाग्रत कर रहा है। सबकी जानकारी हेतु अब तक लगभग साढ़े 5 लाख सजन आनलाइन आयोजित इस परीक्षा को दे चुके हैं और अविचारी चलन त्याग कर विचार में आने के लिए तत्पर हो गए हैं। 

निश्चित ही इन अभूतपूर्व प्रयासों एवं प्राप्त हुई आशातीत सफलता को देखकर यह ज्ञात होता है कि परमेश्वर समय रहते ही हम जीवों के अन्दर आत्मिक ज्ञान प्राप्ति की अभिलाषा जाग्रत कर, बुरे से अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और विचार, सत्-जबान, एक दृष्टि, एकता, एक अवस्था में आकर  सतवस्तु में प्रवेश करने का आवाहन् दे रहे हैं। अत: ईश्वर के हुक्म की मननकारी करते हुए हम सबके लिए बनता है कि हम परमेश्वर द्वारा दर्शाए इस मार्ग का तहे दिल से अनुसरण करें और तद्नुकूल न केवल विचारसंगत जीवने जीने की कला सीखें अपितु उस कला के समुचित वर्त-वर्ताव द्वारा युग परिवर्तन के महत्त्वपूर्ण कार्य में भी निष्कामता से अपना भरपूर सहयोग दें। इस तरह फिर उस परमपिता परमात्मा का संग प्राप्त कर व समभाव नजरों में कर सजन वृत्ति अपनाए और समदर्शिता अनुरूप, परस्पर सजन भाव का व्यवहार करते हुए शांतिपूर्वक पावन जीवन जीते हुए सबके लिए कल्याणकारी साबित हो। 

अंत में सजनों अगर यह समाचार पढ़ने के पश्चात् अगर आप सब के मन में भी ऐसा सदाचारी, धर्मशील इंसान बनने की इच्छा जाग्रत हुई है और आप अपनी इस अभिलाषा को पूरा कर मानव जाति के उत्थान के निमित्त चलाए जा रहे इस प्रयोजन में अपना योगदान देना चाहते हो तो आज ही आनलाइन आयोजित इस परीक्षा को वेबसाइट www.humanityolympiad.org  पर जाकर अंग्रेजी एवं हिंदी किसी भी माध्यम में सम्पन्न करें और परोपकार की भावना से ओत-प्रोत हो सबसे भी कराएं । इस तरह लैपटॉप , स्मार्टफोन, टी.वी., ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम पाने के हकदार बनें। सबकी जानकारी हेतु पुरस्कार वितरण समारोह दिनाँक 7 सितम्बर 2018, विश्व समभाव दिवस के शुभावसर पर फरीदाबाद, गाँव भूपानि स्थित ट्रस्ट के विशाल सभागार में सम्पन्न होगा। समभाव-समदृष्टि तथा मानवता के विषय में उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु सभी से निवेदन है कि वह अवश्य ही घर-परिवार व सगे-सम्बन्धियो सहित इस आयोजन में सम्मिलित हो व अपना स्थान प्रात: साढे नौ बजे तक अवश्य ग्रहण कर लें।