Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Saturday 8 December 2018

एनआईटी में 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार

एनआईटी में 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार


आरोपी पूर्व उर्फ़ अंकित उर्फ भूत पहले किया जा चुका था गिरफ्तार जिसका 5 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर आज जेल भेजा गया है।

पीड़ित लड़की ने आज कुछ और नामों का किया  खुलासा ।

 इस संबंध में जज साहब के सम्मुख पिडिता के दोबारा बयान कराए गए और उसके आधार पर 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी शकील अहमद पुत्र यसुफ निवासी फरीदाबाद जो कैंटर चलाता है विवाहित है और बाल बच्चे दार है।

दूसरा आरोपी आशिक पुत्र इलियास निवासी फरीदाबाद जो टैक्सी चलाता है बालिग है लेकिन अविवाहित है।

तीसरा आरोपी हरि भगत पुत्र सुभाष विवाहित है बाली गए और दुकान चलाता है।

तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल कराया जा रहा है।

कल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।

एक आरोपी अभी फरार है लेकिन पुलिस के रडार पर है जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। PRO CP Office
मिसाल बनेगा एक पंडाल में 81 लड़कियों का कन्यादान -  भूपेंद्र सिंह हुड्डा

मिसाल बनेगा एक पंडाल में 81 लड़कियों का कन्यादान - भूपेंद्र सिंह हुड्डा

 फरीदाबाद  7 दिसंबर । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज सेक्टर 16ए स्थित दशहरा मैदान पर 81 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री हुड्डा ने कहा कि एक पंडाल के नीचे एक साथ 81 लड़कियों का कन्यादान एक बड़ी मिसाल बन सकता है। जहां एक आम आदमी के लिए एक लडक़ी का विवाह करना बड़ा आयोजन होता है, वहीं यहां एक साथ 81 लड़कियों का घर बसाकर वास्तव में ऐसा कार्य किया गया है जिसकी चर्चाएं वर्षों तक लोगों की जुबान पर होंगी। इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने की एवं स्वागत अध्यक्ष क्राउन समूह के उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता रहे। 

बतौर मुख्य अतिथि विवाह स्थल पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री हुड्डा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों का घर बसाने के लिए सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन करना बड़ा ही नेक कार्य है। इसके दूसरे बड़े मायने भी हैं कि ऐसे आयोजनों से जहां दहेज के मामलों में कमी आती है वहीं आपसी भाईचारा भी विकसित होता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वह लोग समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे के संदेश को अपने अपने स्तर और सामूहिक स्तर पर भी फैलाएं। इस कार्य में पूरा कांग्रेस परिवार समाज के साथ है। उन्होंने नवदंपतियों को भी उनके अच्छे दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सफल आयोजन पर लखन कुमार सिंगला एवं आयोजन समिति की सराहना भी की। 

इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष लखन कुमार सिंगला ने श्री हुड्डा के समारोह में पहुंचकर आयोजकों का हौंसला बढ़ाने पर धन्यवाद किया। सिंगला ने कहा कि इस 19वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह से एक बात पक्के तौर पर कही जा सकती है कि यदि मन में कुछ करने का जज्बा हो तो समाज भी साथ आ जाता है और मंजिलेें आसान हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि समिति के लोग समाज के मौजिज लोगों के पास आयोजन की मदद के लिए तो जाते ही हैं लेकिन साथ ही उनसे नवदंपतियों को आशीर्वाद देने, विशेषकर कन्यादान का सुख लेने की भी अपील करते हैं। इस अवसर पर स्वागत अध्यक्ष एवं स्वागत अध्यक्ष क्राउन समूह के उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कहा कि कहते हैं कि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। जो बड़े सौभाज्य से प्राप्त होता है। लेकिन आज यहां पर हजारों की संख्या में सौभाग्यशाली व्यक्ति मौजूद हैं जिनका जितना भी धन्यवाद किया जाए वो कम होगा। 
इससे पूर्व ओल्ड फरीदाबाद के अग्रसेन भवन नजदीक तेल मिल से 81 दुल्हे घोडिय़ों पर बैठ कर एक बड़ी बारात की शक्ल में गाजे-बाजे, नागिन डांस, आतिशबाजी के साथ विवाह स्थल सेक्टर 16 ए, दशहरा मैदान की ओर निकले। जहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां वैदिक रीति से ब्राह्मणों ने सभी नवजोड़ों का विवाह संपन्न करवाकर अपने दांपत्य जीवन को मिल जुलकर जीने का प्रण दिलवाया गया। जिसके बाद यहां बनाए एक विशाल मंच पर सामूहिक वरमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के प्रमुख सेवक पं वैभव शर्मा का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ। वहीं अग्रवाल अर्थमूवर्स के चेयरमैन बीएम अग्रवाल एवं ब्लैकरोज काली मेंहदी के चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता का परम सान्निध्य भी रहा। 
समारोह में विधायक तिगांव ललित नागर, प्रो विरेंद्र सिंह, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, पूर्व मेयर सूबेदार सुमन, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व उपमहापौर राजेंद्र भामला, वरूण तेवतिया, गोपाल गर्ग, एमपी रूंगटा, आरसी खंडेलवाल, सन्तगोपाल गुप्ता, महेश चंद मित्तल, अनिल गुप्ता चांदीवाले, वेद प्रकाश मित्तल, सुदेश गुप्ता, राजीव गोयल, गुलशन बज्गा, योगेश कुमार ढींगडा, बिजेंद्र मावी, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, राजेश खटाना, विकास वर्मा, तरुण तेवतिया, रोहित सिंगला, नितिन सिंगला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

वहीं महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के संरक्षक अनिल गुप्ता एवं युगल मित्तल, अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर सिंघल, महासचिव राकेश गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान तेजपाल गर्ग एवं संजीव कुशवाहा, उपप्रधान बलराज गुप्ता, बीएल अग्रवाल, महेश बिछौरिया, गिरजा शंकर, कन्हैया लाल गर्ग, बालकिशन मंगला, भुवनेश्वन अग्रवाल एवं आर पी गुप्ता रज्जी, सचिव पवन गर्ग, मनीष शर्मा, रामगोपाल कंसल, शिवप्रसाद मुनीम, गिरीश मित्तल, प्रमोद गोयल वकील, सतपाल गुप्ता, प्रहलाद राम आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। 


Thursday 6 December 2018

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ने स्लेज हैमर क्रिकेट क्लब को 18 रन से हराया

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ने स्लेज हैमर क्रिकेट क्लब को 18 रन से हराया

फरीदाबाद, 6 दिसंबर, :  रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ओर स्लेज हैमर क्रिकेट क्लब  के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब  ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । स्लेज हैमर  क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 65.1 ओवर में 10 विकेट पर 141 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत ने  22 रन  , सुनील सेठी ने 20  रन , दीपक शर्मा ने 18 आज़म खान और कप्तान राहुल यादव 16 रन बनाए और रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब की और गेंदबाजी करते हुए नवल किशोर ने 4 विकेट , माणिक ने 3 विकेट और विवेक कुमार , दीपक भड़ाना ओर राजेश बघेल ने 1-1 विकेट ली । 

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 10  विकेट पर  159 रन बनाए । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहताश सैनी ने 22 रन बनाए , नवल किशोर ने नाबाद 57 रन , दीपक भड़ाना ने 32 रन , माणिक ने 19 रन बनाए स्लेज हैमर क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए निशांत सिंह ने 6  विकेट ली , ऋषभ भारद्वाज ने 2 विकेट मनीष भाटी ओर दिलीप ने 1-1 विकेट ली  ।
पावरट्रैक के पीटी पैंथर्स बने एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के विजेता

पावरट्रैक के पीटी पैंथर्स बने एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के विजेता

फरीदाबाद, 6 दिसंबर, : एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (नेशनल स्टाइल) – 2018 के फाइनल में पावरट्रैक यूनिट की पीटी पैंथर्स टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में फार्मट्रैक यूनिट की टीम एफटी वॉरियर्स को हरा दिया। यह फाइनल मैच फरीदाबाद में स्पोर्ट्स कंपाउंड में 2 दिसंबर को खेला गया। लीग के फाइनल मैच को एस्कॉर्ट्स के एम्पलॉयी रिलेशंस डिपार्टमेंट की ओर से झंडी दिखाकर शुरु किया, जिसमें पीटी पैंथर्स और एफटी वॉरियर्स टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (नेशनल स्टाइल) – 2018 की परिकल्पना एस्कॉर्ट्स कर्मचारियों में एकजुटता की भावना पैदा करने के उद्देश्य से की गई है। इस मुकाबले में 23 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का समावेश रहा।

 लीग के फाइनल में पीटी पैंथर्स को विजेता टीम घोषित किया गया, जबकि टीम एफटी वॉरियर्स रनर अप रही। पीटी पैंथर्स के कैप्टन महेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। फाइनल मैच के दौरान एस्कॉर्ट्स समूह के कर्मचारियों एवं कर्माचारी यूनियन सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई।


इस खेल में हिस्सा लेने की भावना को सराहते हुए श्री बलजीत सिंह डागर, ग्रुप हेड – एम्पलॉयी रिलेशंस, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने कहा, “एस्कॉर्ट्स कबड्डी लीग में खिलाड़ियों के उत्साह और टीम भावना देखते हुए मुझे बेहद गर्व महसूस हुआ है। इस लीग के प्रत्येक सीज़न के साथ-साथ हमें सभी एस्कॉर्टियन्स के बीच सद्भावना के रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। मैं आप सभी कर्मचारियों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।”

वज़ीर सिंह डागर, प्रेसिडेंट, ऑल एस्कॉर्ट्स एम्पलॉयी यूनियन ने पूरे एस्कॉर्ट्स परिवार को एस्कॉर्ट्स कबड्डी लीग की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में ऐसे अन्य आयोजनों के लिए अपनी एवं अपनी टीम के पूरे सहयोग का वचन दिया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “बड़ी संख्या में अपनी टीम के सदस्यों द्वारा हिस्सा लिये जाने पर मुझे काफी खुशी हुई है। हमारे प्रत्येक कर्मचारी द्वारा दिखाए गए उत्साह एवं सकारात्मक भावना को देखना बेहद सराहनीय है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस लीग का अगला सीज़न अधिक बड़ा और सफल होने वाला है।”


एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के समापन पर श्री बलजीत सिंह डागर, ग्रुप हेड – एम्पलॉयी रिलेशंस, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड और श्री वज़ीर सिंह डागर, प्रेसिडेंट, ऑल एस्कॉर्ट्स एम्पलॉयी यूनियन ने इसमें हिस्सा लेने वाली सभी कर्मचारियों तथा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु योगदान देने वाली सभी कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया।


एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।
विधायक ललित नागर ने दी संविधान निर्माता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

विधायक ललित नागर ने दी संविधान निर्माता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

फरीदाबाद 6 दिसम्बर ।  भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाई। इस दौरान भीम बस्ती सेक्टर-18 के पार्क में एक समारोह का आयोजन कर बाबा साहेब को याद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा संगठन भीम बस्ती द्वारा किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर उपस्थित थे। इस दौरान विधायक ललित नागर ने सर्वप्रथम डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर दलित, पिछड़े व गरीबों के सच्चे मसीहा थे, वह ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने गरीब, दलित, पिछड़े वर्गाे के हकों को दिलाने के लिए संघर्ष किया और आज उनके आदर्शाे पर चलते हुए करोड़ों दलित, गरीब, पिछड़े परिवार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे है।

 उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच के व्यक्ति थे, जिन्हें कई भाषाओं का ज्ञान थे और उन्होंने गरीब, पिछडे व दलितों को उनके हक दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया यही कारण है कि डा. अंबेडकर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। उन्होंने कहा कि  सामाजिक भेदभाव के विरोध में कार्य करने वाले सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक डा. भीमराव अंबेडकर भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक के नाम से जाने जाते है। उन्होंने कहा कि महिला, मजदूर और दलितों पर हो रहे सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाने और लडक़र उन्हें न्याय दिलाने के लिए भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को सदा आदर से स्मरण किया जाता रहेगा। श्री नागर ने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वह बाबा साहेब के आदर्शाे को अपनाकर समाज व देशहित में कार्य करेे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर शिव कुमार, मोतीलाल, युद्धवीर झा, रामजीलाल, बाबूलाल रवि, सुरेंद्र, नीरज एडवोकेट, ललित, पुनीत, गौतम, दश्रन, त्रिवेंदी जी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Wednesday 5 December 2018

सामूहिक विवाह मैं 81 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाएगी महाराजा अग्रसेन समिति - लखन सिंगला

सामूहिक विवाह मैं 81 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाएगी महाराजा अग्रसेन समिति - लखन सिंगला

 फरीदाबाद 5 दिसम्बर । महाराजा अग्रसेन विवाह समिति जरूरतमंद 81 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाएगी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला करेंगे।

समारोह की जानकारी देने के लिए मैगपाई में आयोजित प्रेसवार्ता में लखन कुमार सिंगला ने बताया कि महाराजा अग्रसेन विवाह समिति इस वर्ष अपना 19वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 8 दिसंबर को करने जा रही है। यह विवाह समारोह सेक्टर 16ए दशहरा मैदान में संपन्न होगा। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी पधारेंगे। वहीं अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम् विधायक आदि भी पधार रहे हैं। जिनमें पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, विधायक रघुवीर तेवतिया, विधायक ललित नागर, होडल से विधायक उदय भान, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा आदि शामिल हैं। 

सिंगला ने बताया कि शुरुआत में महाराजा अग्रसेन विवाह समिति केवल अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती थी, लेकिन बाद में इसे सर्व समाज का विवाह समारोह कर दिया गया जिससे हजारों नए परिवारों ने अपने जीवन की शुरुआत की है और वह अपना खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में न केवल विवाह आदि आयोजन निशुल्क कराया जाता है बल्कि नवविवाहित जोड़ों को अपना परिवार चलाने के लिए जरूरत की हर चीज सुई से लेकर डबल बेड, टीवी, बर्तन आदि भी भेंट किए जाते है। उन्होंने बताया कि आज के बढ़ते दहेज के प्रचलन में इस प्रकार के सामूहिक विवाह समारोह आयोजन लोगों को बहुत लाभ पहुंचा रहे हैं। जिससे न केवल पैसे की बर्बादी रुक रही है बल्कि लोगों में समाज में रहने की भावना भी जागृत हो रही है। लखन कुमार सिंगला ने लोगों से अपील की कि वह इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होकर नव वर-वधू को आशीर्वाद दें एवं कन्यादान का लाभ उठाएं। 

समारोह के स्वागत अध्यक्ष एवं क्रॉउन समूह के उपाध्यक्ष जे पी गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल समाज ने हमेशा सर्व समाज के लिए कार्य किया है और यह अग्रवाल समाज की विशेषता है। हम सभी बिना किसी राजनीतिक विरोध के साथ मिलकर समाज के लिए कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं संरक्षक युगल मित्तल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के सामूहिक विवाह समारोह आज फरीदाबाद ही नहीं समस्त उत्तर भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है इस आयोजन में न केवल विवाह योग्य युवक-युवतियों बल्कि किन्ही कारणों से तलाकशुदा अथवा विधवा विधुर व्यक्तियों के भी विवाह संपन्न करवाए जाते हैं।

इस अवसर पर सभी का धन्यवाद करते हुए महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि 8 दिसंबर की दोपहर ओल्ड फरीदाबाद के अग्रसेन भवन नजदीक तेल मिल से 81 दुल्हे घोड़ी पर बैठ कर गाजे-बाजे, नागिन डांस, आतिशबाजी के साथ सेक्टर 16 ए, दशहरा मैदान स्थित विवाह स्थल पर पहुंचेंगे। जहां वैदिक रीति से उनका विवाह संपन्न करवाया जाएगा और एक विशाल मंच पर वरमाला का आयोजन होगा। गोयल ने बताया कि लगातार सामूहिक विवाह समारोह आयोजन करने से उन्हें न केवल यह सुकून मिलता है कि उनकी टीम समाज के लिए कुछ अच्छा कर पा रही है बल्कि समाज के हाथ से भी दान पुण्य करवाने का अवसर उन्हें प्राप्त होता है। 

गोयल ने बताया कि इस विवाह समारोह में आने वाले खर्च और नव विवाहित जोड़ों को दिए जाने वाले सामान आदि समाज के ही विभिन्न वर्गों से दान में लिए जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें जिससे समाज में किसी कारण से वंचित रह जाने वाले व्यक्तियों को भी अपना परिवार बनाने में सहयोग मिल सके। इस अवसर पर अनिल गुप्ता चंदीवाले, संदीप वर्मा, ओमबीर भाटी, मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग, संजय गुप्ता, पूर्व निगम पार्षद योगेश ढींगरा, अनिल गुप्ता, मनोहर लाल सिंघल, संजीव कुशवाह, तेजपाल गर्ग, बलराज गुप्ता, पवन गर्ग, गिरीश मित्तल, मनीष शर्मा, राकेश गर्ग, बी एल अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Tuesday 4 December 2018

जिला भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ की तीन विधानसभा क्षेत्रों की घोषणा : राजन मुथ्रेजा

जिला भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ की तीन विधानसभा क्षेत्रों की घोषणा : राजन मुथ्रेजा

फरीदाबाद 4 दिसम्बर । जिला भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथरेजा ने कि जिला फरीदाबाद की तीन विधानसभा शेत्र की जिला कार्यकारणी की घोषणा की है  फ़रीदाबाद-89,एन आई टी-86,तिगाँव-90 के संयोजकों व सहसंयोजकों घोषणा की

राजन मुथ्रेजा ने कहा कि जन जन तक पहुंचाने के लिए बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र और बड़खल विधानसभा क्षेत्र की पहले ही घोषणा कर दी गई है । 

 जिला संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत करने के लिए पूरा सहयोग मिलेगा I राजन मुथरेजा के अनुसार इन नई नियुक्तियों से संगठन और अधिक सक्रियता से सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर पाएगा। हमारी पार्टी नारा ' सबका साथ सबका विकास' घोषित कार्यकारिणी में साफ दिखाई दे रहा है।

इसी प्रकार से ज़िला सह संयोजक रजत जयसवाल,अजय डूडेजा,पुनीत मंगला जी की अध्यक्षता में की गयी।जिसमें फ़रीदाबाद विधानसभा से हीरा शर्मा को संयोजक,हर्षित जिन्दल को सह संयोजक,अंकित सिंगला,सूरज राजपूत को सह संयोजक व जय भारद्वाज को कोष संयोजक एवं तिगाँव विधानसभा से संयोजक विशाल त्यागी व सह संयोजक नीरज त्यागी और एन आई टी विधानसभा से दिलीप सिंह को संयोजक,राकेश धिमान,सोनू डोगरा,उमेश गुलाटी को सह संयोजक का दायित्व दिया गया।जिसमें बढ़खल विधानसभा से संयोजक कुलबीर सिंह व सह संयोजक मनिंदर सिंह व नवदीप सिंह,बल्लभगढ़ विधानसभा से संयोजक संजय मौर्य व सह संयोजक संदीप जी व अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सावधान :  नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहनों पर दर्ज होगी एफआईआर : संजय कुमार पुलिस आयुक्त

सावधान : नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहनों पर दर्ज होगी एफआईआर : संजय कुमार पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद 4 दिसम्बर । ट्रैफिक सुधार हेतु पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और रोड सेफ्टी ऑफिसर के साथ की मीटिंग। पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने आज दिनांक 3 दिसंबर 2018 को अपने कार्यालय में सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर फरीदाबाद शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के बारे में चर्चा की।

इस दौरान पुलिस आयुक्त के अलावा मुख्यालय श्रीमती नीतिका गहलोत, डीसीपी ट्रेफिक श्री लोकेंद्र, एसीपी ट्रैफिक श्री देवेंद्र यादव, एसीपी ट्रैफिक श्री रविंद्र कुंडू के अलावा एसएचओ ट्रैफिक एवं सभी जोनल ऑफिसर और आरएसओ मौजूद थे।

फरीदाबाद में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त ने मीटिंग में चर्चा करते हुए कहा कि जिस जिस एरिया में पीक आवर के समय जाम की समस्या रहती है वहां पर और पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाया जा सके।

हाईवे एवं अन्य रोड पर बने कटो पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि वह कट ठीक है या गलत है। यह देखा जाएगा कि कोई कट ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में अवरुद्ध तो नहीं कर रहे हैं तो ऐसे कट को बंद किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की पुलिस आयुक्त ने सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालान के अलावा एफआईआर दर्ज की जाए।

उन्होंने कहा कि रोड पर अव्यवस्थित रूप से चलने वाले ऑटो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अगर कोई भी ऑटो ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उनको बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस चालान काटते समय पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनको बताएं कि उन्होंने ड्राइविंग करते समय क्या गलती की है जिसके कारण उनका चालान किया जा रहा है।

उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ट्रफिक को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस के सहायक बने। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी
व्यवसायिक प्रशिक्षण व स्किल ट्रेनिंग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना बेहद जरुरी - राज नेहरू

व्यवसायिक प्रशिक्षण व स्किल ट्रेनिंग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना बेहद जरुरी - राज नेहरू

गुरुग्राम  4 दिसम्बर । विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी में आज वोकेशनल एजुकेशन पर आयोजित  तीन  दिवसीय  कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया । इसका आयोजन स्किल यनिवेर्सिटी तथा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। शिक्षकों के लिए आयोजित व्यवसायिक  प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों तथा  शिक्षा को किस प्रकार कौशल तथा वोकेशनल  प्रशिक्षण से जोड़ा जा सकता है और उसे रोजग्रुन्मुक्त बनाया जा सकता है रहा।  

इस अवसर पर मुख्यातिथि राज नेहरू कुलपति स्किल यूनिवर्सिटी ने बताया कि भारत की युवा शक्ति विश्व स्तर पर कौशल शक्ति के रूप में उभर कर सामने आये इसके लिए सबसे जरुरी है कि उन्हें स्कूल कॉलेज में जो शिक्षा प्रदान की जा रही है वो कौशल परक हो । लाखो करोड़ो युवाओं को स्किल एजुकेशन में ट्रेन करने के लिए हमें प्रशिक्षित ट्रेनर्स की जरुरत है और यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया यह प्रयास समय की मांग को पूरा करने की दिशा में पहला कदम है।

NITTTR भोपाल के प्रतिनिधि प्रो वर्मा व प्रो रिज़वी ने कुलपति श्री  राज नेहरू का आभार प्रकट करते हुए बताया कि आने वाले समय में एक बड़ी संख्या में प्रशिक्षित प्रशिक्षओं की जरुरत है। शिक्षा को और अधिक कौशल परक बनाने हेतु आवश्यक है कि यह परिणाम केंद्रित हो। 

डॉ आर एस राठौर , डीन अकादमी स्किल यूनिवर्सिटी ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यशाला में कररिकल्म डेवलपमेंट, आउटकम बेस्ड लर्निंग और असेसमेंट सभी पहलुओं पर ट्रेनिंग दी जायेगी। इस कार्यशाला में केवल हरियाणा ही नहीं अपितु अन्य राज्यों से भी शिक्षकों ने भाग लिया है। यह इस प्रकार की टैनिंग का पहला चरण है आने वाले समय में यूनिवर्सिटी देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की और भी कार्यशालाओं का आयोजन करती रहेगी।

इस अवसर पर डॉ अशोक डीन इंजीनियरिंग, डॉ संजय उप निदेशक, सुश्री सिमी उप निदेशक, डॉ विक्रम बंसल सहायक उप निदेशक व nitttr भोपाल की टीम से प्रो पियूष वर्मा, प्रो रिज़वी, स्किल विभाग से श्री संजीव शर्मा उप निदेशक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Monday 3 December 2018

राजस्थान में बनेगी पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार - लखन सिंगला

राजस्थान में बनेगी पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार - लखन सिंगला

फरीदाबाद 3 दिसम्बर । राजस्थान के गंगानगर जिले की सूरतगढ़ विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार हनुमान मील के चुनाव प्रभारी लखन कुमार सिंगला ने दावा किया है कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा यहां के मुख्यमंत्री होंगे।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा है कि वह राजस्थान में चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रतिदिन हजारों लोगों से मिलते हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं। मैं यहां के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। जिसकी घोषणा 11 दिसंबर को हो जाएगी। सिंगला ने कहा कि यहां लोग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कुशासन के कारण परेशान थे अब देश के चौकीदार के झूठ के कारण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। यहां लोग अब भाजपा को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए तैयार बैठे हैं और मतदान के दिन का इंतजार कर रहे हैं।

सूरतगढ़ आने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखन कुमार सिंगला को शाबासी दी। गांधी ने कहा कि लखन को जो भी काम सौंपा गया, उसे उन्होंने बखूबी पूरा किया। आज भी सिंगला ने सूरतगढ़ विधानसभा के खारिया, लधेर, मोकलसर, प्रेमनगर, हिन्दौर, राजियासर आदि कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब सरकार में मंत्री विजय इन्द्र सिंगला, एआईसीसी आब्जर्वर कुलवंत राय सिंगला, गंगानगर डीसीसी प्रेसीडेंट संजोष सहारन, जाट सैल से बिहारी लाल गोयल, राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद कुरैशी, ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्य संदीप वर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक भाटिया, राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेश भाटी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिडाना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह रंधावा, लालचंद भाम्भू, व्यापार मंडल के जाइंट सेके्रटरी आकाश बंसल, सूरतगढ़ से पार्षद सुशील धानुका आदि प्रमुख व्यक्ति भी शामिल रहे।
मानव रचना में तीसरी सलाहकार बोर्ड मीटिंग में कानूनी दिग्गजों ने की अध्यक्षता

मानव रचना में तीसरी सलाहकार बोर्ड मीटिंग में कानूनी दिग्गजों ने की अध्यक्षता

फरीदाबाद 3 दिसंबर: मानव रचना यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ लॉ की तीसरी सलाहकार बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान कई कानूनी दिग्गजों ने हिस्सा लिया। भारत के पूर्व चीफ जस्टिस आरसी लाहोटी ने बैठक की अध्यक्षता की।

पूर्व चीफ जस्टिस आरसी लाहोटी ने कहा, कि मानव रचना यूनिवर्सिटी की ओवर-ऑल पर्फार्मेंस के लिए गोल्ड मेडल फॉर एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।  बैठक के दौरान एक मजबूत कानूनी इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सेल भी स्थापना करने की चर्चा की गई। इसके साथ 'वैकल्पिक विवाद समाधान उत्कृष्टता केंद्र' की स्थापना को प्रमुख माना गया। सभी दिग्ग्जों ने कहा इस केंद्र की स्थापना प्रसिद्ध लॉ फर्म, वकील और कॉर्पोरेट फर्मों को साथ लाने के लिए बेहतर प्रयास होगा। 

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज अमित्वा रॉय, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमपी हाईकोर्ट के पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस केके लाहोटी, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज कैलाश गंभीर, भारत सरकार के पूर्व लॉ सचिव पीके मल्होत्रा, आईएएस जसबीर सिंह बजाज, सीनियर काउंसल आशोक गुपता, इनकम टैक्स के पूर्व चीफ कमिश्नर आरके बजाज, आडवाणी एंड कंपनी के पार्टनर शशांक गर्ग, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव और एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा भी मौजूद रहे।
ट्रैफिक पुलिस ऑटो इम्पाउंड किये जाने के विरोध में ऑटो चालकों ने लगाया प्याली चौक पर जाम

ट्रैफिक पुलिस ऑटो इम्पाउंड किये जाने के विरोध में ऑटो चालकों ने लगाया प्याली चौक पर जाम

 फरीदाबाद 3 दिसम्बर । ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो के खिलाफ चलाई गई मुहिम के विरोध में ऑटो चालकों का फूटा गुस्सा ।  एन आई टी फ़रीदाबाद के प्याली चोंक पर लगाया ऑटो चालकों ने जाम ।

पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों को लेकर गुस्से में है ऑटो चालक ।ऑटो चालको का आरोप ट्रैफिक पुलिस कर रही है उनके नए ऑटो इंपाउंड । ऑटो चालकों ने कहा - पांच सवारियां बैठाने का है प्रवधान जबकि पुलिस तीन सवारी बैठाने का दे रही है दबाब । वहीं ऑटो चालकों द्वारा  रोड़ जाम किये जाने के चलते लोगो को जॉब पर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि प्रदर्शन और जाम कर रहे ऑटो चालकों ने दूसरे ऑटो चालकों से उनकी सवारियों को रास्ते मे ही उतार दिया जिसके कारण लोग अपनी जॉब पर नही पहुच सके और लोगो को परेशानी हुई ।


Sunday 2 December 2018

अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने किकबॉक्सिंग खेल को दी मान्यता : संतोष अग्रवाल

अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने किकबॉक्सिंग खेल को दी मान्यता : संतोष अग्रवाल

फरीदाबाद 2 से 5 दिसंबर 2018 तक खुदीराम इंडोर स्टेडियम, कोलकाता पश्चिम बेंगाल में आयोजित होने वाली "राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" में हरियाणा प्रदेश की किकबॉक्सिंग टीम में फरीदाबाद जिले से 7 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले से आकाश नागर, नितेश मुख्या, सूरज कुमार, अरुण बैसला, तरुण नागर, यश नरूला, एवं सुयश पराशर शामिल है।

जिले के खिलाड़ियों ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है।

'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की विश्व स्तर पर खेलों की शीर्ष संस्था "अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति" ने अभी पिछले दिनों किकबॉक्सिंग खेल को खेल के रूप में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक स्तर पर मान्यता दे दी है, इससे इस खेल के प्रति भारतीय खिलाड़ियों में रुझान बढ़ा है।

9 तारीख को पार्टी को मिलेगा झंडा ,अभी गठबंधन नहीं :  दुष्यंत चौटाला सांसद

9 तारीख को पार्टी को मिलेगा झंडा ,अभी गठबंधन नहीं : दुष्यंत चौटाला सांसद

फरीदाबाद 2 दिसम्बर । राजनीतिक गलियारों में बेशक इनेलो से अलग हो गए गुट तथा आम आदमी पार्टी के गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं लेकिन इनेलो से अलग हुए सांसद दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं किया गया है और जब तक संगठन का गठन ना हो जाए इस मामले में कोई फैसला होगा भी नहीं दुष्यंत चोटाला आज फरीदाबाद में एक पुराने इनेलो नेता को अपने साथ जोड़ने के लिए आए थे.

 फरीदाबाद के सेक्टर 11 का जहां पर इनेलो से सांसद रहे तथा अब इनेलो से बाहर निकाल दिए गए दुष्यंत चौटाला आज इनेलो पार्टी के पुराने नेताओं को अपने साथ जोड़ने आए थे इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि उनकी नई पार्टी का स्वरूप क्या होगा तो उनका कहना था कि 9 तारीख की रैली में वह पार्टी के झंडा डंडा सहित अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी कर देंगे हालांकि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला किनारा करते हुए दिखाई दिए उनका कहना था कि अभी तक संगठन का गठन नहीं हुआ है इसलिए फिलहाल किसी से गठबंधन की कोई बात नहीं है वहीँ उनका ध्यान केवल और सिर्फ नयी पार्टी को बढ़ाने का है। 

 दुष्यंत चौटाला सांसद इनेलो

 युवा नेता ने कहा कि उनका नया दल इस बार के सीधे मेयर के चुनाव में 5 तारीख को कोई फैसला लेगा। क्योंकि 5 तारीख को उनके नए दल के संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा हालांकि उन्होंने कहा कि इस बार का मेयर चुनाव अन्य बार के चुनावों से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार कई विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर एक मेयर का चुनाव होगा जो कि  राजनीति में पहली बार होगा उन्होंने मेयर चुनाव के परिणामों के बारे में पूछे गए प्रश्न पर केवल किनारा किया बल्कि इनेलो व भाजपा के बारे में टिप्पणी करने से भी बचते रहे.


जुम्लोजी में पास जनता में फेल हुई भाजपा सरकार : अशोक तंवर

जुम्लोजी में पास जनता में फेल हुई भाजपा सरकार : अशोक तंवर

 फरीदाबाद 2 दिसम्बर ।   हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर आज शहीद राजा नाहर सिंह की धरती बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान से केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि यह सरकार जुम्लोजी में तो सौ में से सौ अंक लेकर पास हो गई है, लेकिन चुनाव पूर्व जनता से किए गए सभी वायदों पर पूर्ण रुप से शत-प्रतिशत फेल साबित हुई है, जबकि दिल्ली में पूर्ण रुप से फेल साबित हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल अब हरियाणा के लोगों का बेवकूफ काटने के लिए आर रहे है, लेकिन प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी सरकार के लिए बार्डर पूर्ण रुप से सील कर दिए है 

क्योंकि साढे चार साल में उन्हें हरियाणा की जनता की सुध तो नहीं आई और अब दिल्ली में अपने आपको हारता हुआ देख अब हरियाणा की ओर रुख कर रहे है। ऐसे दो मुंही एवं झूठे लोगों प्रदेश की जनता सबक सिखाने का काम करेगी क्योंकि अगर साढ़े चार साल के विपक्ष के कार्यकाल में गरीब, मेहनत, किसान, मजदूर, व्यापारी, छोटे उद्योगपतियों, युवाओं, महिलाओं सहित हर वर्ग की आवाज को किसी ने उठाई है तो वह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी है, यही वजह है कि आज हरियाणा ही नहीं बल्कि समूचे देश की जनता आज राहुल गांधी को आशाभरी दृष्टि से देख रही है और इसका ताजा परिणाम देश में हो रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों में देखने को मिलेगा, 

जहां आक्रोश जनता वोट की चोट से भाजपा को सत्ता विहिन कर अपनी ताकत का परिचय कराएगी। श्री तंवर आज बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल द्वारा आयोजित ‘सत्ता परिवर्तन रैली’  में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। अमर शहीद राजा नाहर सिंह की नगरी बल्लभगढ़ में पहुंचने पर रैली के आयोजक मनोज अग्रवाल द्वारा जहां श्री तंवर का बल्लभगढ़ क्षेत्र के छत्तीस बिरादरी सर्व समाज की ओर से बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया वहीं उन्हें ऐतिहासिक नगरी के मुख्य बाजारों में खुली जीप में एक जुलूस के साथ रैली स्थल तक लाया गया, जहां उनका पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राधा नरुला, महासचिव राजकुमार तेवतिया, पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, सत्यवीर डागर, योगेश गौड़, यशपाल नागर, मोनू ढिल्लो,  प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन, सेवाराम वर्मा, महेश जैन, नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे। रैली में उमड़े भारी जनसैलाब से गद्गद् अशोक तंवर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तो कमजोर मुख्यमंत्री है, जो वह आपको जवाब नहीं दे पा रहे है, 

आज इस मंच से वह चुनौती देते है कि केजरीवाल जहां कहे वहां मैं चलने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैने तो अभी दो दिन पूर्व ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के निवास के समीप बने मोहल्ला क्लिनिक की दयनीय स्थिति, जिसमें कीड़ चलते हुए और गंदगी के फोटो पर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल राज में दिल्ली विकास से कोसों पीछे हो गई है क्योंकि आज दिल्ली में जो भी विकास दिख रहा है वह श्रीमती सोनिया गांधी, तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की देन है। उन्होंने भाजपा को सपनों का सौदागार की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा राज में हरियाणा का विकास पूरी तरह से थम गया है, भाजपाई केवल गाय-गीता,गंगा और महिला सुरक्षा की बात तो करते रहे है लेकिन अगर धरातल पर इन सभी बातों का रियलटी टेस्ट किया जाए तो हरियाणा में आज जहां गाय सडक़ों पर कूड़ा खाने को मजबूर है वहीं महिला अपराधों में हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बन गया है, ऐसा कोई दिन जाता होगा, 

जब यहां महिलाओं पर घिनौने अपराध न होते हो, जिससे महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। हरियाणा कांग्रेस कमेटी प्रदेश की 90 विधानसभाओं में से 80 व लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर विजयी दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने कर्मचारियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज हरियाणा का कर्मचारी सडक़ों पर आकर पंजाब के समान वेतनमान की बात कर रहा है, जबकि आज वह इस मंच से ऐलान करते है कि कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को इतना कुछ दिया जाएगा कि पंजाब के कर्मचारी भी यह मांग करेंगे कि उन्हें हरियाणा के समान भत्ते दिए जाए। रैली की सफलता पर श्री तंवर ने रैली आयोजक मनोज अग्रवाल की दिल से तारीफ करते हुए कहा कि बहुत कम समय में इतनी बड़ी सफल रैली का आयोजन करके मनोज अग्रवाल ने जमीनी नेता होने का परिचय तो दिया ही है, साथ ही यह भी साबित हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बल्लभगढ़ से कांग्रेस का उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होगा। 
रैली के आयोजक मनोज अग्रवाल ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके एक आह्वान पर हजारों की तादाद में एकत्रित होकर बल्लभगढ़ के लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह क्षेत्र की जनता के ऋणी हो गए है और वह विश्वास दिलाते है कि वह अन्याय व जुल्म के खिलाफ बल्लभगढ़ की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से आज बल्लभगढ़ का व्यापारी वर्ग सहित तमाम हर समुदाय त्रस्त व दुखी है। हालात इतने खराब है कि व्यापारी वर्ग डरे सहमे होकर व्यापार करने पर मजबूर है। उन्होंने मंच से श्री तंवर के समक्ष ट्रेड टैक्स का मुद्दा उठाते हुए कहा कि फरीदाबाद में भाजपा सरकार ट्रेड लाईसेंस लेने के लिए नोटिस जारी कर रही है, अगर यह ट्रेड टैक्स लगा तो यहां का व्यापारी पूरी तरह से तबाह हो जाएगा, जिस पर प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने जनता से आह़्वान

Saturday 1 December 2018

पानी की लाइन डालने को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग और चले लाठी डंडे फरसे

पानी की लाइन डालने को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग और चले लाठी डंडे फरसे

 
फरीदाबाद 2 दिसम्बर । एक गांव से दूसरे गांव में पानी की पाइपलाइन ले जाने को लेकर आज सुबह जमकर फायरिंग चली और दबंगों ने लाठी डंडे और फरसों से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में 8 लोगों को गोलियों के छर्रे लगने और चार लोगों के लाठी-डंडे और फरसों से चोट लगने का समाचार है। घटना फरीदाबाद के नेकपुर गांव की है। सभी घायलों को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल में तो दाखिल करवा दिया लेकिन उसके बाद पुलिस ने अभी तक उनका बयान भी नहीं लिया है। घायलों में चार लोगों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

 संख्या में चोटिल दिखाई दे रहे यह सभी लोग फरीदाबाद के नए पुर गांव के रहने वाले हैं जो आज उनके गांव में हुई अंधाधुंध फायरिंग और लाठी डंडे फंसे के हमले में घायल हुए हैं। दरअसल पाली गांव के लोग नेकपुर गांव से पानी की लाइन अपने गांव में ले जा रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों गांवों में विवाद चल रहा है और फरीदाबाद के उच्च अधिकारियों को शिकायत के अलावा आरटीआई भी लगाई हुई है। इस बात को लेकर आज दोनों गांव के लोगों को सुबह पंचायत में बैठना था। तभी पाली गांव के लोग आई और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गांव की महिला सरपंच के ससुर धर्मपाल की मानें तो आते ही इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और लाठी डंडे में फरसे से उनके गांव के लोगों पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद सभी आरोपी वहांं से फरार हो गए। धर्मपाल की मानें तो उन्होंने अपने थानेे की सिकरोना चौकी को घटना की जानकारी दी थी लेकिन चौकी से कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं आया। बाद में जब उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत की तो पुलिसकर्मी आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा कर चले गए। धर्मपाल की मानें तो इस फायरिंग में 8 ग्रामीणों को गोली के छर्रे लगे हैं जो बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इसके अलावाा चार लोगों को लाठी डंडे व फरसों से चोट लगी है।

धर्मपाल महिला सरपंच का ससुर

वहीं हमले में घायल हुए अमरजीत की मानें तो उनके गांव से पाली गांव के लोग जबरन 10 इंची पानी की लाइन डाल रहे है। इस पर दोनों गांवों के बीच विवाद चल रहा है। आज दोनों गांव के लोगों को इस मामले में पंचायत करनी थी। तभी इस पंचायत में पाली गांव के लोग आए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी और लाठी डंडे से भी हमला कर दिया। हमला कर के सभी आरोपी फरार हो गए।

अमरजीत पीड़ित


 होराम घायल


इन मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर तरुण की मानें तो नेकपुर गांव में यह झगड़ा हुआ है और उनके पास 6 लोग अभी इलाज कराने के लिए पहुंचे हैं। सभी मरीज ठीक है इनमें से चार लोगों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।

डॉ. तरुण, सिविल हॉस्पिटल बल्लबगढ़

Friday 30 November 2018

लखन सिंगला को मिली राहुल गांधी के स्वागत की जिम्मेदारी

लखन सिंगला को मिली राहुल गांधी के स्वागत की जिम्मेदारी

फरीदाबाद, 30 नवंबर: सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी हनुमान मील के पक्ष में मतदान करने और राहुल गांधी की हनुमानगढ़ रैली में शामिल होने की करी अपील
 हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं राजस्थान चुनाव में गंगानगर जिले की सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी लखन कुमार सिंगला को आलाकमान से तोहफा मिला है। सिंगला को एक दिसंबर को सूरतगढ़ पधार रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत की जिम्मेदारी मिली है। इसी दिन राहुल गांधी हनुमानगढ़ में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सिंगला को यह जिम्मेदारी पंजाब सरकार में मंत्री एवं गंगानगर जिले के चुनाव पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंगला ने दी है। सिंगला ने सूरतगढ़ उम्मीदवार एवं राहुल गांधी की रैली के पक्ष में अधिक से अधिक लोगों का मन बनाने के लिए दिन रात एक कर रखा है।

लखन कुमार सिंगला कई दिन से राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी उम्मीदवार हनुमान मील के चुनाव प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। जहां उन्होंने प्रचार को एक नई धार दी है। आज भी उन्होंने उम्मीदवार हनुमान मील के साथ कई इलाकों में सघन चुनाव प्रचार करने के साथ साथ लोगों को एक दिसंबर को हनुमान गढ़ में होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में आने का निमंत्रण दिया। रैली से पहले राहुल गांधी सूरतगढ़ पधारेंगे जहां सिंगला को उनके स्वागत की जिम्मेदारी मिली है।

सिंगला ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से कहा कि देश में झूठ का माहौल फैलाया गया था, जो अब छंट गया है। लोग राहुल गांधी की ओर आशा से देख रहे हैं। लोगों को समझ आ गया है कि देश के कमेरे, युवा, किसान का भविष्य राहुल गांधी और कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है।

इस दौरान उनके साथ पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री एवं गंगानगर जिले के चुनाव पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंगला, गंगानगर से पूर्व कांग्रेसी सांसद शंकर लाल पन्नू, पंजाब से कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह, बिल्लू गोयल सहित राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद कुरैशी, ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्य संदीप वर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक भाटिया, राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेश भाटी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिडाना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह रंधावा, लालचंद भाम्भू, व्यापार मंडल के जाइंट सेके्रटरी आकाश बंसल, सूरतगढ़ से पार्षद सुशील धानुका आदि प्रमुख व्यक्ति भी शामिल रहे।
नोटबंदी व जीएसटी ने व्यापारियों के कामधंधे किए चौपट : मनोज अग्रवाल

नोटबंदी व जीएसटी ने व्यापारियों के कामधंधे किए चौपट : मनोज अग्रवाल

फरीदाबाद, 30 नवंबर: 2 दिसंबर को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की प्रस्तावित ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ को सफल बनाने के लिए जिले के कांग्रेसी नेताओं ने पूरी जान फूंक दी है और लोगों को इस रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे है। शुक्रवार को भी रैली के आयोजक एवं कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल व कई कांग्रेसी नेताओं ने बल्लभगढ़ मेन बाजार, चावला कालोनी, अंबेडकर चौक, मोहना रोड, तिगांव रोड बाजार, सहित कई बाजारों व कालोनियों में करके व्यापारियों सहित आम लोगों को रैली में शामिल होने का न्यौता दिया। इस दौरान व्यापारियों ने पूरे जोश खरोश के साथ अग्रवाल सहित सभी कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह पूरे लाव लश्कर के साथ रैली में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजकुमार तेवतिया, महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन, सेवाराम वर्मा, सोहनलाल सैनी, मोहन गोल्डी, पंडित जयकिशन शर्मा, रवि शर्मा, मनीष बत्रा, पवन गुप्ता, राहुल गुप्ता मौजूद थे।

 इस अवसर नुक्कड सभाओं में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने भाजपा को व्यापारी विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे काले कानून लागू करके इस सरकार ने व्यापारियों को उजाडऩे का काम किया है। नोटबंदी के दो साल गुजरने के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है और आज व्यापारियों के व्यापार पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर पहुंच चुके है, जिसे उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या पैदा होने लगी है। उन्होंने कहा कि रही सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी, भाजपा ने यह ऐसा कानून लागू किया गया है, जिसे व्यापारी और छोटे दुकानदार की कमर तोड़ दी जिसके चलते हजारों व्यापारियों को मजबूरन अपने व्यापार भी बंद करने पड़ गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, चुनाव से पूर्व बड़े-बड़े विकास के वायदे करने वाली भाजपा ने सत्ता में आने के बाद अपने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। यही कारण है 

आज हरियाणा प्रदेश निरंतर विकास से पिछड़ते हुए बदहाली की राह पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता जनार्दन भाजपा की असली चेहरा भली भांति जान चुकी है इसलिए वह अब इस जनविरोधी सरकार को सत्ताविहिन करके प्रदेश में पुन: कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है और इसकी शुरुआत ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता से होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और जहां-जहां भी वह लोगों को रैली के लिए आमंत्रित कर रहे है, वहां-वहां लोग पूरे जोश के साथ रैली में पहुंचने का आश्वासन दे रहे है। उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश की राजनीति की फिजा बदलेगी और बल्लभगढ़ से ही भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होगी। 

Thursday 29 November 2018

NewGen IEDC  सलाहकार बोर्ड द्वारा मानव रचना में 12 स्टार्ट-अप का मूल्यांकन किया गया

NewGen IEDC सलाहकार बोर्ड द्वारा मानव रचना में 12 स्टार्ट-अप का मूल्यांकन किया गया

फरीदाबाद, 29 नवंबर:  विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार द्वारा पोषित और समर्थित न्यूजन इनोवेशन एंड एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट सेंटर (NewGen IEDC) के सलाहकार बोर्ड की एक बैठक मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज MRIIRS में आयोजित की गई थी।  

NewGen IEDC छात्रों की स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने और व्यावसायीकरण चरण में अपने नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए MRIIRS  में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक पहल है। यह प्रारंभिक वित्त पोषण सहायता प्रदान करके प्रोटोटाइप के विचार की यात्रा में तेजी लाने पर काम करता है। मानव रचना कैंपस में छात्र / छात्राओं की टीमों को डीएसटी अनुदान से 2.5 लाख (प्रति स्टार्ट उप) तक की सहायता प्रदान करता है।

डॉ एन सी वाधवा, कुलपति , MRIIRS और सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष ने सदस्यों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय में नवाचार और स्टार्ट-अप की पर्यावरण प्रणाली बनाने में उनके समर्थन के लिए डीएसटी और ईडीआईआई के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। बोर्ड का प्रतिनिधित्व श्री नवदीप चावला, अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (उद्योग से) और श्री सुबोध कौशिक, पूर्व महा प्रबंधक और सलाहकार - पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ अमित भल्ला, एवं प्रबंध संचालक मानव रचना शैक्षणिक संस्थान तथा  कुलपति मानव रचना विश्वविद्यालय डॉ संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

डॉ नवीन वशिष्ट , डीएसटी उम्मीदवार और प्रोफेसर एस बी सरीन, EDII अहमदाबाद नामांकित के द्वारा मानव रचना में 12 प्रौद्योगिकी संचालित स्टार्ट-अप की समीक्षा और सराहना की गई|  बैठक के दौरान अगले वर्ष की कार्य योजना का भी विश्लेषण किया गया था। बोर्ड ने स्थानीय उद्योग की समस्याओं और मानव रचना द्वारा अपनाए गए पांच गांवों के समाधान के लिए छात्रों को प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बोर्ड के सचिव, NewGen IEDC  के मुख्य समन्वयक डॉ मोनिका गोयल ने बताया कि डॉ प्रदीप वार्षणे, डॉ बिन्दु अग्रवाल, डॉ अमित सेठ और श्री करण नरूला द्वारा शामिल NewGen IEDC की टीम छात्रों के व्यापारिक विचार को आकार देने पर अथक काम कर रही है।। उन्होंने आगे कहा: "हम शैक्षणिक  वातावरण के भीतर युवा दिमाग और उनकी नवीन क्षमता का उपयोग करने के लिए सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं"।

यह एक विचारणीय विषय है की विगत वर्ष में मानव रचना NewGen IEDC ने कई ऐसी योजनाओं पे कार्य किया है जिनके माध्यम से नयी तकनीक एवं उद्यमिता  को काफी बढ़ावा मिला है |

Naturoplast मानव रचना NewGen IEDC के अंतर्गत स्थापित एक ऐसा स्टार्ट उप रहा है जिसने एक छोटे से विचार से एक स्टार्ट उप बनने तक का सफर तय किया तथा इसके मेंटर लखविंदर कौर ने इसके रोचक सफर का पूर्ण रूप से विश्लेषण दिया |

साहिल तंवर और मुकुल फोगा, Thapkrida  स्टार्ट अप पर काम कर रहे छात्र हैं, जिन्होंने तीन गेम विकसित किए हैं और उन्हें पिछले छह महीनों में Google playstore और सेब ऐपस्टोर पर प्रकाशित किया है, उन्होंने कहा कि उन्हें वांछित सर्वोत्तम तकनीकें मिलीं, जिनमें सॉफ़्टवेयर लाइसेंस, संपत्तियां, प्लग- इन्स, अन्य उपकरण और कार्यालय की जगह की भी सुविधा मिली जिसने उन्हें मनवांछित गति से काम करने में मदद मिली। टीम को केंद्र से विभिन्न व्यावसायिक रणनीतियों और वित्तीय विकास के बारे में भी सलाह मिली 
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का मानव रचना ने किया स्वागत

टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का मानव रचना ने किया स्वागत

 फरीदाबाद 29 नवंबर । लिएंडर पेस एक प्रख्यात भारतीय टेनिस खिलाड़ी है, जिनको सर्वश्रेष्ठ डबल्स और मिश्रित युगल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, इन्होने प्रत्येक अनुशासन में ग्रैंड स्लैम हासिल किया है।

लिएंडर ने आठ युगल और दस मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। 2010 में उनके मिश्रित युगल विंबलडन के खिताब ने उन्हें तीन दशक में विंबलडन खिताब जीतने वाला पूर्ण विश्व में दूसरा खिलाड़ी (रॉड लावर के बाद) बनाया।

सबसे सफल पेशेवर टेनिस टेनिस खिलाड़ियों में से एक, उन्हें 1996 - 97  में भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला है; 1990  में अर्जुन पुरस्कार; 2001 में पद्मश्री पुरस्कार और जनवरी 2014 में भारत में टेनिस में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्म भूषण का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भी मिला है ।

लिएंडर ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल तथा मानव रचना शैक्षणिक संस्थान का दौरा किया | उनके साथ डॉ अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान; श्री सरकार तलवार, खेल अध्यक्ष, मानव रचना स्पोर्ट्स अकैडमी; सुश्री ममता वाधवा, अध्यक्ष प्रिंसिपल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14 , ऐस शूटर श्री रंजन सोढ़ी और कई अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी थे ।



लिएंडर ने स्कूल के उन छात्रों के प्रति बहुत रुचि दिखाई, जो टेनिस के बारे में जानने व अपना करियर बनाने के लिए बेहद उत्सुक थे। न सिर्फ ये उन्होंने छात्रों को कुछ टिप्स भी दिए | उन्होंने स्कूल के प्रदर्शन क्षेत्र का भी दौरा किया और सुलेख और चित्रकला कक्षाओं में भाग लिया।

 उन्होंने शूटिंग में 10 पर 10 स्कोर हासिल किया और हमारे युवा खिलाड़ियों के साथ टेबल टेनिस खेला।

 मानव रचना के दो छात्र- जिया रावत और नवीन कपूर जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने पदों को सुरक्षित किया है, उन्हें श्री लिएंडर पेस द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के दौरे पे लिएंडर ने स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का विशेष दौरा किया तथा वहां मौजूद तकनिकी सुविधाओं की भी सराहना की | मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में विस्तृत प्रदर्शन विश्लेषण का भी उन्होंने उपयोग किया एवं उससे काफी प्रभावित हुए ।

यह उन सभी लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव था जो इस महान खिलाड़ी से मिले और मानव रचना निश्चित रूप से इस स्मृति को संजो के रखेगा।