Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Monday 15 October 2018

 मोदी-मनोहर के नेतृत्व में हो रहा है एनआईटी का अभूतपूर्व विकास : यशवीर डागर

मोदी-मनोहर के नेतृत्व में हो रहा है एनआईटी का अभूतपूर्व विकास : यशवीर डागर

फरीदाबाद 15 अक्टूबर । एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ने कहा है कि मोदी-मनोहर की विकासात्मक सोच का लाभ एनआईटी क्षेत्र को मिल रहा है, जो क्षेत्र पूर्व की सरकारों की दृष्टि से पिछड़ा क्षेत्र कहलाता था वहीं एनआईटी आज गुडग़ांव व नोएडा की तर्ज पर विकास की नई गाथा लिख रहा है। क्षेत्र में हो रहे सभी विकास कार्याे का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। यही कारण है कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा निकाली जा रही सेवा संकल्प पदयात्रा में क्षेत्र के हजारों लोगों का हजूम उमड़ रहा है, जिसने विपक्षियों की नींद हराम कर दी है। 

 डागर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा हाईकमान के निर्देश पर निकाली जा रही सेवा संकल्प पदयात्रा के तृतीय चरण के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। ‘भारत माता की जय’ ‘वंदे मातरम’, मोदी-मनोहर जिंदाबाद’ के  नारों की गूंज के साथ यह यात्रा सारन चौक से शुरु होकर शू मार्किट, डिस्पोजल होते हुए लगभग 8 किलोमीटर की परिक्रमा करते हुए 45 फुट रोड जवाहर कालोनी में सम्पन्न हुई। यात्रा को लेकर लोगों में भारी जोश था तथा जगह-जगह जहां दुकानदारों फूल मालाओं से यशवीर डागर का स्वागत किया वहीं कालोनियों व गलियों में भी माताओं व बुजुर्गाे ने उन्हें अपना आर्शीवाद दिया। यात्रा में क्षेत्र के लोगों की भारी हाजिरी के चलते आज एनआईटी के उन क्षेत्र में जाम की सी स्थिति रही, जहां-जहां से यह यात्रा गुजरी।  

लोगों को संबोधित करते हुए यशवीर डागर ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश में एक विकास पुरुष की छवि को लोगों के समक्ष पेश किया है। भले ही किसी क्षेत्र में बीजेपी का विधायक न रहा हो, उस क्षेत्र को भी विकास की अनेकों देते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र इस बात का उदाहरण है, जहां पिछले चार सालों में सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है तथा पूरे एनआईटी क्षेत्र को एक योजनाबद्ध तरीके से विकास के साथ जोड़ा जा रहा है, जहां क्षेत्र में सुंदर सीमेटिंड सडक़ें, गलियों में इंटरलॉकिंग टाइलें, सुंदर पार्क की सौगात दी गई है वहीं सडक़ों का चौड़ीकरण और डबुआ-पाली चौराहों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है, जिसकी भव्यता समूचे हरियाणा प्रदेश में एक मिसाल कायम करेगी। 

 उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि विकास की इसी रफ्तार को कायम रखने के लिए 2019 को एक मिशन बनाकर देश व प्रदेश में फिर से मोदी-मनोहर की सरकार लाकर विकास में अपनी भागेदारी निभाएं क्योंकि विपक्ष ने सिवाए लोगों को गुमराह कर और भ्रष्टाचार की जड़ों को मजबूत कर भाई भतीजाबाद को बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं दिया है, आज ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब-जब भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष एनआईटी क्षेत्र के विकास के लिए ग्रांट मानी है, तब-तब मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए दिल खोलकर राशि प्रदान करने का काम किया है।

 इस मौके पर भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, जवाहर कालोनी मंडल अध्यक्ष रमेश बिष्ट, नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, वीरेंद्र सरपंच, महामंत्री राजकुमार वोहरा, रोशन रावत, डा. मनोज, अनिल गुप्ता, राजेश लखेरा, बिट्टू बजरंगी, नीरज पांचाल, ओमप्रकाश, जितेंद्र पांचाल, राकेश बजाज, उमेश शर्मा, गोपाल, मुन्ना प्रधान, मेहर चंद हसराना, साबिर सरपंच, अहमद खान, शाकिल खान, शमशेर रावत, सोनू कोहली, प्रवीन शर्मा, तिलक कथूरिया, पवन गुलाटी, मूलचंद डागर, सरदार शेर सिंह भाटिया, राजेंद्र नेगी, बलवीर सिंह, ओपी देशवाल, डब्बू प्रधान, गीता शर्मा सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


क्राइम ब्रांच के प्रभारी रविंदर ने करीब 19 लाख रुपए नकद व 25 किलो गांजा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के प्रभारी रविंदर ने करीब 19 लाख रुपए नकद व 25 किलो गांजा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 15 अक्टूबर : पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के द्वारा त्यौहार के सीजन पर नशाखोरी करने व बेचने वाले आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश पर श्री लोकेंद्र सिंह उयायुक्त अपराध, के मार्गदर्शन मे कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 85 प्रभारी रविंदर कुमार और उसकी टीम ने एसएचओं मुझेसर के साथ सुयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर शहर में नशे के एक एसे अड्डे पर छापा मारी कर नशीले प्रदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ी है। 

जैसा की विदित है कि शहर के सेक्टर 22 में मछली मार्किट के आस पास नशीले प्रदार्थ जैसे शराब,स्मेक गांजा इत्यादि बेचा जाता है। और पहले भी कई बार पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बिजेंदर उर्फ़ लाला को मादक प्रदार्थ बेचने के आरोप में मछली मार्कीट से गिरफ्तार किया है।   

सैक्टर 85 क्राइम ब्रांच प्रभारी रविन्द्र ने बताया की हमारी टीम ने सैक्टर 22 मछली मार्किट के पास बसी झुग्गियो में छापे मारी कर जोनी नाम के एक शक्स को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जा से गांजा शराब इत्यादि बेचकर कमाई गई रकम करीब 19 लाख रूपये,25 किलो मादक प्रदार्थ गांजा,10 पेट्टी अंग्रेजी शराब व् एक देशी कट्टा बरामद किया है।

आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया है उसके साथ इस धन्धे मे उसका लड़का लाला भी शामिल है और यह गांजा उड़ीसा बिहार इत्यादि से लाते है और यहाँ लाकर फुटकर में बेचा जाता है।

अवेध रूप से चल रहे इस धन्दे का पर्दाफास कर आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में 
मुकदमा न- 695  दिनांक 14/10/18  निम्न धाराओ के 20-61-85 NDPS ACT 61-1-14 EX ACT 25-54-59 A.ACT दर्ज  किया गया ।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी जोनी नरोना पुत्र लोरेन निवासी शिवाजी नगर झुग्गी सैक्टर 22 मुजेसर को गिरफ्तार कर ,,, 
उसके कब्जे से करीब 25 किलो गांजा, 10 पेट्टी अंग्रेजी शराब , 18 लाख 69 हजार 240 रूपये नकद और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट पेश कर जेल भेजा जाए भेजा गया।

आरोपी का पुत्र लाला उर्फ वीरेंद्र भी इस धंधे में काफी समय से  सम्मिलित रहा है उसको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।PRO CP Office Fbd

Sunday 14 October 2018

स्वर्गीय पण्डित शिव चरण लाल शर्मा की धर्मपत्नी माया शर्मा राजनीतिक उत्तराधिकारी संभालेंगी NIT 86 की कमान

स्वर्गीय पण्डित शिव चरण लाल शर्मा की धर्मपत्नी माया शर्मा राजनीतिक उत्तराधिकारी संभालेंगी NIT 86 की कमान

फरीदाबाद 14 अक्टूबर : लगभग एक महीने पहले हरियाणा के पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा का निधन हो गया था। 2014 में स्वर्गीय शर्मा जी एनआईटी विधानसभा से विधायक बने थे और हुड्डा सरकार में मंत्री बने थे। एक महीने पहले उनके निधन के बाद एनआईटी की जनता जानना चाहती थी  की इस क्षेत्र से पंडित जी के परिवार से राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन होगा  अभी अभी सूचना मिली है कि पंडित जी के तीनों पुत्रों की सहमति से स्वर्गीय शिव चरण लाल शर्मा जी की पत्नी श्रीमती माया शर्मा जी को पंडित जी का राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाया गया है। माया शर्मा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। उनके पुत्र मुकेश शर्मा, मुनेश शर्मा और नीरज शर्मा ने ये घोषणा की है।
महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया एक ईंट से जोड़ा पूरा समाज- लखन सिंगला

महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया एक ईंट से जोड़ा पूरा समाज- लखन सिंगला

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर । महाराजा अग्रसेन सर्व समाज का हित मान कर चलते थे। उनके एक ईंट और एक रुपए के सिद्धांत ने समाज को जोड़ा और आगे बढ़ाया। यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने अग्रसेन जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। समारोह का आयोजन अग्रवाल सभा ने सेक्टर 19 स्थित अग्रसेन भवन
में किया। अग्रसेन जयंती के पावन उपलक्ष्य पर बीती रात अग्रवाल सभा ओल्ड फ़रीदाबाद द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे लखन कुमार सिंगला का बिरादरी ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को बढ़ाने के लिए
एक ईंट और एक रुपया का सिद्धांत प्रतिपादित किया।

 उस सिद्धांत पर चलकर  समाज के हर वर्ग में तरक्की की ओर देश मजबूत हुआ। एक राजा होते हुए भी महाराजा अग्रसेन ने सर्व समाज की चिंता की और सर्व समाज की रक्षा के लिए कार्य किए। उन्होंने बलि प्रथा का विरोध किया और समाज के अंदर ऊंच नीच का भेदभाव खत्म कराया। उन्होंने कहा कि जब दुनिया समाजवाद के बारे में जानती तक नहीं थी तब महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद को अपने जीवन एवं अपनी प्रजा में क्रियान्वित करवा कर समाज में नई क्रांति का आगाज किया। 

महाराजा अग्रसेन की बनाई नीतियों एवं सिद्धांतों को संपूर्ण अग्रवाल समाज आज भी मानता है और उन पर चलता है। यही कारण है कि अग्रवाल समाज के व्यक्तियों  का आज दुनिया में विशिष्ट स्थान है। आयोजन समिति में जगदीश चंद्र गोयल, चमन लाल गुप्ता, श्री किशन मेहंदी वाले, जय प्रकाश गुप्ता, सुभाष चंद्र गोयल, संत गोपाल गुप्ता, सतीश सिंगला, चंद्र प्रकाश सिंगला, सुरेंद्र कुमार गोयल, विष्णु गोयल, राम कुमार गोयल, विनोद गोयल, रोहित सिंगला, नितिन सिंगला, प्रवीण चौधरी, सीमा गर्ग भारती, प्रवीण चौधरी, रविंद्र गोयल, दीपक गोयल, महेश सिंगला, मनोज अग्रवाल, सुभाष चंद जैन व अमित गर्ग शामिल रहे। इस अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय कवि फ़रीदाबाद की शान दिनेश रघुवंशी जी ने किया। वहीं डॉ सरिता शर्मा, वेद प्रकाश वेद, गजेंद्र प्रियांशु, पवन आगरी व मुमताज नसीम ने अपनी रचनाओं से सभी को गुदगुदाया।

Saturday 13 October 2018

चाचा चौक से एटीएम उखाड़ने वाले चार अरोर्पी ग्रिफ्तार

चाचा चौक से एटीएम उखाड़ने वाले चार अरोर्पी ग्रिफ्तार

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 30.9.18 को पर्वतीय कॉलोनी चाचा चोक स्थित HDFC BANK ATM को रात के समय 10 लोगो द्वारा हथियार से लैश होकर बलेरो गाड़ी द्वारा ATM मशीन को जड़ से उखाड़ कर गाड़ी में लाद कर ले गये थे | 

विरोध करने पर गिरोह के सदस्यों द्वारा हथियार व पत्थरों का प्रयोग किया गया था | 

जिसपर मुकदमा न० 678 दिनांक 30.9.18 धारा 395,397, IPC 25.54.59 A.ACT  थाना सारन फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।
श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में कार्य करते हुये निरीक्षक आनन्द कुमार प्रभारी सेक्टर 56 फरीदाबाद ने वारदात के स्थान पर जुटाए गए सबूतों के आधार पर मेवाती गैंग के मुख्य सरगना दिलावर सहित 4 आरोपियों को दिनांक 7.10.18 को  गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस टीम :-INSP.  आनंद कुमार,ASI नरेश कुमार, ASI जसबीर सिंह, EASI दुशियंत, HC सुनील कुमार, CT विक्रम कुमार, CT गिर्राज, CT सुभाष कुमार, CT मोहन श्याम, CT सहाबुदीन,CT  राहुल, CT मनीष, CT सनीम।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने  बताया कि सभी आरोपी दिनांक 14.10.18 तक पुलिस रिमाण्ड पर हैं | अब तक रिमाण्ड के दोरान गिरफ्तार किये गये आरोपियान से घटना में प्रयोग की गई गाड़ी बलेरो पिकप HR55X2269, ATM काट कर निकाली गई रकम में से 45000/- रूपये व ATM मशीन के कुछ पार्ट आरोपियान से बरामद किये गये हैं |

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना दिलावर को अपना कर्जा उतारने के लिये पैसो की अवश्यकता थी | जिसने पहले अपने साथियों के साथ मिल कर नगीना से भैस चोरी की | इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ सलाह मशोरा करके ATM मशीन को ही उखाड़ कर पैसे निकलने वालो से मिलकर रात के समय घटना को अंजाम दिया और ATM ले जाने के बाद दिलावर ने ही अपने मुख्य साथी अकरम व तारीफ सिग्गंर को साथ ले कर ATM मशीन को काटने के लिये गैस कटर का इंतजाम अपनी ससुराल गाँव बजाड़ ईलाका थाना नुहं मेवात से किया था।

गिरफ्तार आरोपीयान:-

1. शाहून @ हाकिल पुत्र सरफुदीन निवासी नगीना थाना नगीना जिला नुह {मेवात }

2.  दिलावर पुत्र कमालदीन निवासी गाँव अलीपुर तिगरा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नुह {मेवात } को ईलाका थाना नगीना से गिरफ्तार किया गया |

3. तारीफ पुत्र बुद्दू निवासी गाँव सिंगार थाना बिछोर जिला नुहं {मेवात } को रिलाइंस पैट्रोल पंप  पुन्हाना से गिरफ्तार किया गया |

4. तारीफ पुत्र मकशुद @ मग्गर निवासी नगीना थाना नगीना जिला नुह {मेवात } को दिनांक 10.10.18 को गिरफ्तार किया गया था |