Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Wednesday 10 October 2018

 नवरात्रों के पहले दिन वैष्णोदेवी मंदिर में हुई शैलपुत्री की भव्य पूजा

नवरात्रों के पहले दिन वैष्णोदेवी मंदिर में हुई शैलपुत्री की भव्य पूजा

 फरीदाबाद 10 अक्टूबर ।  नवरात्रों की शुरूआत के साथ ही सिद्धपीठ मां वैष्णोदेवी मंदिर में बुधवार को भव्य पूजा अर्चना की गई। नवरात्र के पहले दिन मंदिर में प्रातकाल से भक्तों का तांता लगना आरंभ हो गया। मंदिर में  भव्य स्तर पर पूजा अर्चना की गई।

 नवरात्र के प्रथम दिन मंदिर में मां शैलपुत्री की पूजा की गई। इस अवसर पर भक्तों ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करते हुए अपने मन की मुराद मांगी। इस अवसर पर शहर के प्रमुख लोगों ने भी मंदिर में पहुंचकर मां शैलपुत्री की पूजा की और उनके भव्य दर्शन किए। 

 इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। मंदिर में आज लखानी अरमान गु्रप के चेयरमैन के.सी. लखानी, उद्योगपति आर.के.बत्तरा, मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, उद्योगपति आर के जैन, उद्योगपति आनंद मल्होत्रा, रमेश सहगल, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, राहुल मक्कड, धीरज पुंजानी, प्रदीप झांब, फकीर चंद कथूरिया, नेतराम, ललित भाटिया,एसपी भाटिया, एवं गिर्राजदत्त गौड़ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 पूजा अर्चना के अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि  शैलपुत्री देवी का वह अवतार है जिसने पर्वतों के राजा हिमवंत (या हिमालय) की पुत्री के रूप में जन्म लिया था. इन्हें पार्वती के नाम से भी जाना जाता था. पार्वती यह नाम पर्वत शब्द से निकला है. पहाड़ को संस्कृत में पर्वत कहा जाता है. अपने पूर्व जन्म में देवी पार्वती सती थी. नवरात्रि के दूसरे दिन देवी दुर्गा के उमा या  ब्रह्मचारिणी  रूप की पूजा की जाती है. देवी का यह रूप परम सत्य जानने के लिए तप या गहरी तपस्या को दर्शाता है । श्री भाटिया ने बताया कि जो भक्त सच्चे मन से मां शैलपुत्री की पूजा करते हुए मन की मुराद मांगता है, वह अवश्य पूर्ण होती है। 
 धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मिलती है मानसिक व शारीरिक शांति : ललित नागर

धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मिलती है मानसिक व शारीरिक शांति : ललित नागर

फरीदाबाद 10 अक्टूबर ।   नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर रजि. सेक्टर-37 द्वारा हनुमान जी की 21 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यह शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर कम्युनिटी सैंटर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर ‘पवन पुत्र बजरंग बली हनुमान’ की जय-जयकार करके पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। शोभा यात्रा में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने भी शामिल होकर भगवान का गुणगान किया। उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से जहां मनुष्य को मानसिक व शारीरिक शांति मिलती है 

वहीं उसके मन-मस्तिष्क में अच्छे विचारों का आगमन होता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के शुभ अवसर पर इस प्रकार भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित करना एक बहुत अच्छा कार्य है और ऐसे धार्मिक कार्याे में सभी को बढ़चढक़र हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इससे क्षेत्र में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पवन मलिक ने बताया कि उनके मंदिर में लगाई गई यह मूर्ति पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और यह क्षेत्र की सबसे विशालतम प्रतिमाओं में से है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे है, जिसकी शक्ति रुपक भव्यता अपने आप में अनोखी दिखाई देती है।  इस मौके पर राजकुमार शर्मा, पीएन धमीजा, वेद राज बैसोया, केशव मास्टर, केएस भाटी, तीर्थ चतली, गिर्राज सिंह, किशन चंद गर्ग सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

 युवाओं और बच्चों में तेजी से बढं रहा है मोटापा: डाॅ. पंकज हंस

युवाओं और बच्चों में तेजी से बढं रहा है मोटापा: डाॅ. पंकज हंस

फरीदाबाद 10 अक्तूबर 2018 :  आज की अनियमित जीवनशैली, अनियंत्रित खानपान और शारीरिक श्रम कम होने के कारण मोटापा निरंतर बढ़ता जा रहा है। मोटापा अनेक गंभीर बीमारियों का जन्म देता है। इसके कारण डायबिटीज़, किड़नी रोग, उच्च रक्तचाप व अन्य बीमारियां हो सकती हैं। इसके अलावा मोटापा इंसान को निष्क्रिय बना देता है। पहले उम्रदराज लोग इसके शिकार होते थे, लेकिन अब युवावर्ग व बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

एशियन इंस्टीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल के एचओडी एवं सीनियर कंसलटेंट मिनिमल इंवेसिव मेटाबोलिक एंड बैरिएट्रिक सर्जरी विभाग के डाॅ. पंकज कुमार हंस का कहना है कि मोटापे से न केवल शरीर भद्दा और बेडौल नज़र आने लगता है बल्कि मौटापे के कारण कई तरह की बीमारियां जैसे कि डायब्टिीज, ब्लड प्रैशर, ह्रदय संबधी भी होने लगती हैं। आज के दौर में हर व्यक्ति आकर्षक दिखना चाहता है, लेकिन घंटों कम्प्यूटर पर बैठकर काम करने और अनियंत्रित खानपान के कारण वज़न बढ़ने लगता है।

बच्चे भी खेलकूद करने की बजाए घर में ही बैठकर वीडियोगैम खेलते है, कम्पयूटर व टीवी पर घंटों कार्टून देखते है बिना किसी शारीरिक एक्टीविटी के कारण उनका बढ़ने लगता है।

आमतौर पर लोग मोटापा कम करने के लिए सबसे पहले खाना खाना छोड़ देते हैं। मोटापा कम करने का उन्हें यह सबसे सरल तरीका नज़र आता है जबकि खाना छोड़ना उनकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। लोगों को मोटापा कम करने के लिए सबसे पहले मीठे व अत्याधिक कार्बोहाइड्रेट के सेवन से परहेज करना चाहिए।

लोग मोटापे से बचने या कम करने के लिए कभी सुबह का नाश्ता, कभी दोपहर का भोजन तो कभी रात का खाना खाना छोड़ देते हैं और जब वे खाना खाना छोड़ देते हैं तो भूख लगने पर वे भूख मिटाने के लिए ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं, जिनमें कार्बोहाइड्रेट या लिपिड कंटेंट ज्यादा होता है।

अधिकतर लोग भूख को कम करने के लिए चाय पीने लगते हैं। अन्य स्वीट्स जैसे बिस्कुट, कुकीज आदि का सेवन करने लगते हैं, या फिर तली हुई चीजें जैसे समोसे, बे्रड पकौडे़, पेटीज़ आदि चीजें खाने लगते हैं। इन चीजों में कैलोरी अधिक होने के कारण व्यक्ति का वज़न कम होने की बजाय बढ़ने लगता है और वह मोटापे का शिकार हो जाता है। आज के समय में बच्चें भी इन्ही सब चीजों को खाना ज्यादा पसंद करते है यही कारण है कि मौटापे का शिकार हो रहे हैं ।

डाॅ. पंकज का कहना है कि शुगर का किसी भी रूप में शरीर में जाना सेहत के लिए हानिकारक होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अत्याधिक शुगर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। उनका कहना है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से शुगर जंकफूड से जयादा खतरनाक है। जिस प्रकार हम अपने खानपान में नमक का एक निश्चित मात्रा में सेवन करते हैं उसी प्रकार हमें अपने मीठे का सेवन भी निश्चित मात्रा में करना चाहिए, ताकि हम मोटापे या अन्य बीमारियों की चपेट में न आ सकें।



 मोटापे से कैसे बचें: तले हुए खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए।

 खानपान में शुगर कार्बोहाइड्रेट युक्त भेजन जैसे रोटी, चावल, आलू का इस्तेमाल कम करना चाहिए।

तनाव से बचें।

नियमित रूप से जांच कराएं।

संतुलित खानापान लें।

पर्याप्त नींद लें।

शारीरिक श्रम व नियमित व्यायाम करें।

Tuesday 9 October 2018

 AWSME PRODUCTIONS IN THE FORM OF FASHION SHOW

AWSME PRODUCTIONS IN THE FORM OF FASHION SHOW

FARIDABAD 10 October ; On 2nd of October, 2018 a fashion show, Mr Miss and Mrs Awsme 2k18, was organized by Awsme Productions. Mr. NITIZ JOSHI, director of the company said, main cause of the event was to promote the Gender EQUALITY. The whole event was hosted by the Anchor PULKIT BAGGA. The event started with lamp lighting by the Chief Guest, Nagendra Bhadana (Vidhaayak - Vidhaan Sabha) followed by Ganesh Vandana and few other performances like Udratri band, Shriya (the trio music performance), Sapna Chakraborty (singer). JD institute of Hauz Khaas also walked the ramp. It was their guest appearance performance. Their performance was based on the the theme of the event, Gender Equality. After the performances the main event started with the ramp walk by the Showstopper, Sharry Nanda (model) followed by all the 16 contestants of Mr Miss and Mrs Awsme 2k18, which also included the introduction round, Question and answer round and talent round of the contestants.






JURY
Daizy Rajat (Director of Saavdhan India and Crime Patrol), Chiranjeevi Bajpai (writer of India's first Web film U ME Aur GHAR and has also worked with TVF as a writer) and Shubhi Aggarwal (Model) were in the Jury panel.

GUEST OF HONOUR
There were also few guest of honours which included PUNYATA JAIN (Tarrot Card reader and Numerologist), Sachin Dekwal (boxer), Sagar Narwat (Boxer), Manju Bali (Model) and Komal Tevtiya (Mrs India Globe runner-up model).

CELEBRITY GUEST
Vaani Bhel (winner of Colors of Youth) was also the part of the event.

GUEST APPEARANCE PERFORMANCE
JD institute of Fashion Technology Hauz Khaas, walked the ramp. It was their guest appearance performance. Their performance was based on the theme of the event, Gender Equality.

WINNERS
Rahul became Mr Awsme 2k18
Ritu became Mrs Awsme 2k18
Swati became Miss Awsme 2k18
Meenakshi Malhotra Mrs Awsme IQ 2k18

Awesme productions is a production house which is a part of the major company, Mistletoe Entertainments. The company was established in 2016 by Mr.Nitiz Joshi (Director of the company) with few projects in hand aspire to become one of the famous media company in the field of entertainment and events . We started with portfolio and wedding shoots followed by making youtube videos. We also do film reviews of the new releases to give a better gist of the films. Our mind is creative and expect people to work with us who can think creatively beyond everyone's imagination. Our belief is to look out the world in the creative way rather than being practical because practical is too boring and one needs something entertaining to refresh their mind that is why we are here for you, the most creative entertainment company. We deals with bountiful branches of mass communication ie- AD & Film Production,Wedding, Music video, Portfolios photography, Graphics and Web designing , events and parties followed by film reviews. Awsme productions also includes following things:-

It has a wide background in short films / festival films / photoshoots and post Production works.  

It has a team of professionals who have worked for Savdhaan India / crime patrol as Crew . 

Writers who have worked for short films / festival films . 

We are professionals from the field of Mass communication and Films . 

Have done projects for fashion shoots / film shoots / event shoots.


 Our company is well acquainted with the art of delineating diverse and intense emotions in an effective way. We work as per your expectations. And can create anything according to your expectations. Our work is to create the new ideas and not adopt the existing one's. Give us a chance to execute your dreams, because client satisfaction is indispensable to us.
Article written by: Jasmine Setia
अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धो को सम्मानित किया  : टोनी पहलवान

अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धो को सम्मानित किया : टोनी पहलवान

फरीदाबाद 10 अक्टूबर । अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच रजि द्वारा सैक्टर 19 फरीदाबाद में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के 11 सदस्यों को सम्मान देते हुए प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट की गयी एवं उनकी दीर्घ आयु एवं कुशल स्वस्थ की कामना की। इस अवसर पर रोटरी क्ल्ब मिड टाऊन फरीदाबाद के सौजन्य से संगीतमय शाम का भी सफल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन अमरजीत सिंह लाम्बा अध्यक्ष रोटरी क्लब मिडटाऊन फरीदाबाद ने शिरक तकी। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. जी पी भगत, महासचिव गुरू विश्रम वृद्ध आश्रम ने आश्रम के संचालन पर अपनी प्रस्तुति दी। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के अध्यक्ष श्री जगमोहन शर्मा ने कहा कि यह संस्था सेक्टर के सभी वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है और उनके मनोरंजन के लिए इस तरह के कार्यक्रमम का आयोजन समय समय पर करता है। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महासचिव श्री भगवान दास गेरा ने कहा कि हम सभी का यही प्रयास रहता है कि वृद्धो को अधिक से अधिक खुश रखे और मंच का इसी लिए गठन किया गया था।

इस अवसर पर मंच के मुख्य संस्थापक जे.पी. मल्होत्रा, समाजसेवी टेकचंद नन्द्रजोग टोनी पहलवान ने संयुक्त रूप से मंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि वृद्ध वह होता है जो कि सदैव हमें दुआएं देते है उन्होंने कहा जिस तरह आंगन में खड़ा एक पेड हमे सुख सुविधाएं मुहैया कराता उसी तरह वृद्ध का भी घर में होना जरूरी है ताकि हमारा घर संस्कृति और परम्पराओ का पालन कर सके।

इस अवसर पर वार्ड 30 के पार्षद सुभाष आहूजा, आरडब्लयूए 19  के पदाधिकारी सहित डा. आर पी बंसल, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री सुभाष जैन, एस.आर.तेवतिया, राज कुमार छिब्बर मुख्य रूप स ेउपस्थित रहे।

इस कार्य्रकम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सेवा मंच की समस्त कार्यकारिणी विशेष रूप से संयुकत सचिव सुनील कुमार, एस आर तेवतिया, एस जे ठक्कर, पी सी गुप्ता, महेश मित्तल, सतवीर सिंह पंवार, विपुल त्रिखा, महेन्द्र सहित अन्य सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 


ले जन्म कोख से तेरी मैं दशरथ नंदन कहलाऊँगा, मिटा कर वंश असुरो का तेरी कीर्ति बढ़ाऊँगा

ले जन्म कोख से तेरी मैं दशरथ नंदन कहलाऊँगा, मिटा कर वंश असुरो का तेरी कीर्ति बढ़ाऊँगा

फरीदाबाद 10 अक्टूबर ।  विजय रामलीला के रंग मंच पर कल रात्रि का नज़ारा देखने योग्य था। भगवान श्री राम का जन्म और तड़का का वध देखने सारा शहर उमड़ पड़ा। कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि यह दिन सबसे अधिक दर्शक होने वाले दिनों में से एक हैं। इस दिन के लिए विशेष सिक्योरिटी के प्रबन्ध किया जाता है। स्थाई पुलिस कर्मियों से भी सहायता मांगी जाती है। कल मंच पर सर्व प्रथम भगवान विष्णु ने माता कौशल्या को विराट रूप में दर्शन दिए और पूर्व जन्म में दिए वरदान का स्मरण करवाया और कहा कि अब उस वरदान को पूरा करने हेतु गर्भ में स्थान दो। सीन पर लगे सेट की दिव्यता देखने योग्य थी। 

विष्णु और राम का रोल करने वाले सौरभ कुमार को देख लोग भाव विभोर गए । इसी के बाद गाजे बाजो दशरथ के दरबार मे श्री राम के जन्म की खुशियां मनाई गई। दूसरी ओर राक्षसों के आतंक से त्रास विश्वामित्र दशरथ के पास पधारते हैं और कहते हैं कि उन्हें राम लक्ष्मण की जोड़ी दे दें। तड़का का दृश्य देखने के लिए करीब दो हज़ार से ज़्यादा लोगो की भीड़ उमड़ी। 19 साल बाद पण्डित रघुनाथ शर्मा जो कि इस मंच पर होने वाली कॉमेडी के बादशाह जाने जाते थे उन्होंने मंच पर फिर कदम रखा और राक्षसों के साथ मिलकर किया तड़का का स्यापा। ये इस रामलीला कमेटी के सबसे बेहतरीन दृश्यों में से एक है। तड़का के बाद सुबाहू और अन्य राक्षसों को भेद भगवान राम और लक्ष्मण के युवा स्वरूप दिखाए गए। आज इसी मंच पर होगा सीता का स्वयम्वर।

            दशरथ का रोल अदा किया तरुण भाटिया ने, विश्वामित्र बने राकेश कपूर , ताड़का का अभिनय सुरेंद्र सराफ ने किया । राम का अभिनय सौरभ ने व लक्षमण के रोल में उतरे प्रिंस |

Monday 8 October 2018

 बीके हॉस्पिटल में जमकर हुई फायरिंग

बीके हॉस्पिटल में जमकर हुई फायरिंग

फरीदाबाद 8 अक्टूबर । फरीदाबाद में पुलिस और झज्जर के मंजीत महाल गिरोह के बदमाशों में हुई मुठभेड़ ,CCTV में कैद हुई तस्वीरें ,विचाराधीन अपने कैदी साथी को पुलिस से छुड़ा कर भागे बदमाश ,दोनों तरफ़ से हुई जमकर फायरिंग,दो बाइकों पर अपने साथी को लेकर भागे बदमाश।

इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए । किस तरह मुंह पर कपड़ा बांधे  दो बदमाश फायरिंग करते और भागते हुए नजर आ रहे हैं और साफ दिख रहा है कि किस तरह उनके पीछे एक पुलिसकर्मी भाग रहा है । मामला  दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल का है  जहा  कुछ बदमाश अपने  साथी को छुड़ाने पहुंचे  और अस्पताल में फायरिंग शुरू कर दी ।  अस्पताल में फायरिंग की आवाज सुनकर  अफरा तफरी मच गई और गोली  एक व्यक्ति को जा लगी ।  इसी बीच बदमाश अपने साथी विकास दलाल को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने में कामयाब हो गए । आरोपी विकास पर 17 हत्याओ के मामले बताये जा रहे है ।  विकास दलाल को आज बीके हॉस्पिटल में दांत के इलाज के लिए लाया गया था जैसे ही डॉक्टर को दिखा कर पुलिसकर्मी विकास को लेकर बाहर निकले वैसे ही विकास के साथी ने  अस्पताल में फायरिंग शुरू कर दी और उसे छुड़ा कर भाग गए । 

सुनील  ,नीमका जेल से आया पुलिसकर्मी - हम उसे दिखाने के लिए बीके हॉस्पिटल आए थे जैसे ही बाहर निकले उसके एक साथी ने फायरिंग शुरू कर दी जबकि 2 साथी बाहर रुके हुए थे इस बीच विकास हमसे हाथ छुड़ा कर भाग गया.


इस दौरान पुलिस और बदमशों में हुई कई राउंड फायरिंग में अस्पताल के गेट पर चाय पी रहे एक शख्स को छाती में गोली लग गई ।  जिसे तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।


दिनदहाड़े हॉस्पिटल में हुई फायरिंग और बदमाश को छुड़ा कर ले जाने के मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं । 

Sunday 7 October 2018

एक बार फिर खुल गया 67 साल पुराना पर्दा

एक बार फिर खुल गया 67 साल पुराना पर्दा

फरीदाबाद 7 अक्टूबर । विजय रामलीला के 66 वर्ष पुराने इतिहासिक मंच का 05 अक्टूबर 2018 को किया उद्घाटन, सुबह 11 बजे विधिपूर्वक श्री राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का रोल करने वाले कलाकारों ने की देव पूजा, फिर हवन आरती कर मंच का पूजन किया गया। शाम को दिल्ली के मशहूर गायक श्री राम राणा द्वारा इसी मंच पर हुआ श्री राम जी के भजनों का आगाज़। श्री कृष्ण पाल गुर्जर, माननीय मंत्री भारत सरकार व बड़खल विधयिका श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर श्रीमती सुमन बाला, निगम पार्षद मनोज नासवा व चेयरमैन धनेश अदलखा जी का ढोल बाजो के साथ भव्य स्वागत हुआ। मंत्री जी द्वारा कमेटी के मुख्य द्वार पर बने भव्य राम दरबार का उद्घाटन किया । मंच पर पधारे कई अन्य उद्योगपति और राजनितग्यो कि गरिमामयी उपस्तिथि में  उद्धघाटन किया गया। मंच के माध्यम से मंत्री जी ने सभी को श्री राम के जीवन चरित्र को जीवन मे उतारने की प्रेरणा दी और सभी पधारे महानुभावों को चेयरमैन सुनील कपूर, वाइस चेयरमैन टेकचन्द और महा सचिव सौरभ कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली मथुरा से आई रंगारंग झांकियो का प्रदर्शन किया गया। उमड़ी भीड़ ने भरपूर आनंद लिया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Saturday 6 October 2018

 मन प्रफुल्लित, तन स्वस्थ ऐसा था राहगीरी का कार्यक्रम, जिसमें हो गए सब मस्त

मन प्रफुल्लित, तन स्वस्थ ऐसा था राहगीरी का कार्यक्रम, जिसमें हो गए सब मस्त

फरीदाबाद 7 अक्टूबर। पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से बल्लबगढ़ में रविवार की सुबह   आयोजित राहगीरी कार्यक्रम मैं लोगों ने जम कर मस्ती की। मौज मस्ती के इस कार्यक्रम में शहरवासियों के साथ बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा वेएसडीएम राजेश कुमार पहुंचे।  बल्लबगढ़ शहरवासियों ने रविवार सुबह 5:30 बजे योग, एरोबिक्स जुम्बा, डांस, गीत व मीमीक्री का आनंद सेक्टर 2 में मूलचंद शर्मा के कार्यालय के पास वालेरोड पर लिया। 


मौका था जिला प्रशासन फरीदाबाद व पुलिस विभाग द्वारा आयोजित राहगीरी कार्यक्रम का। करीब तीन घण्टे तक चले कार्यक्रम में शहरवासियों ने सभी तनाव दूर करते हुए राहगीरी कार्यक्रम में जम कर मौज मस्ती की। मानव रचना कॉलेज की टीम द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें टॉयलेट को साफ सुथरा रखें प्रस्तुत की गई ।आज के कार्यक्रम की शुरुआत बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा  ने कहा कि सरकार ने राहगीरी जैसे कार्यक्रम की शुरुआत करके एक बहुत अच्छा कदम उठाया है ।इसमें लोग सवेरे सवेरे अपने मानसिक तनाव से दूर होकर मौज मस्ती करते हैं और आपस में सभी से मेलजोल बढ़ता है ।
 बल्लमगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार  ने आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई राहगीरी कार्यक्रम को प्रशासन पूरी कर्तव्यनिष्ठा व इमानदारी से  निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक राहगीरी का प्रोग्राम फरीदाबाद में हुआ है। आज बल्लमगढ़ में पहला रहा गिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।इस राहगीरी में भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है ।इसका फायदा लोगों के स्वास्थ्य पर भी हो रहा है।

 विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि हमें पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए हर किसी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा हरियाणा देश में स्वच्छता में प्रथम स्थान पर आया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से प्राप्त किया है। अतः हम सभी को स्वच्छता में अपने हरियाणा को हमेशा नंबर एक पर रखना है इसके लिए हम सभी को अपने चारों तरफ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्ष लगाने होंगे।उन्होने कहा वह  पौधे की सेवा अपने बच्चे की तरह करें ।तभी हमारा पर्यावरण शुद्ध हो पाएगा ।

उन्होने अपने संदेश में कहा कि निरोगी काया के लिए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। भागदौड़ भरी जिंदगी में सुबह के समय योग के लिए समय अवश्य निकालें।  जिस कारण पूरा दिन वे स्फूर्ति का अहसास महसूस करते हैं। आज सवेरे राहगीरी में  पतंजलि के योग आचार्य  जयपाल शास्त्री ने  सभी को योग कराया और कहा कि योग अनेक बीमारियों से बचने का मार्ग है। योग से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि विचारों व सोच में भी शुद्धता आती है। प्रशासन का राहगीरी कार्यक्रम आयोजन का यही मकसद है कि लोग मनोरंजक माहौल में शारीरिक गतिविधियां करें तथा तनाव व बीमारियों से बच सकें।
उन्होने कहा की राहगीरी जैसे कार्यक्रम जहां लोगों का मनोरंजन करते हैं वहीं उन्हें आलस से बचाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें सकारात्मक दिशा में आगे बढऩे व समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को अनुशासन में रहना चाहिए तथा अपने आस-पास व घरों में साफ-सफाई रखनी चाहिए।  आज के राहगीरी  कार्यक्रम में बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा व बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार ने भी हरियाणवी गानों पर डांस किया। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बल्लमगढ़ के एसडीएम के गनमैन नरेश कुमार ने सबसे पहले रक्त देकर लोगों का उत्साह बढ़ाया।

राहगीरी कार्यक्रम में योगा स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त लोक नृत्य, गायन, ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के अलावा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्थानीय लोगों का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा। राहगीरी कार्यक्रम के आयोजन में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, आंगनवाडी ,फोर्टिस अस्पताल ,  जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला कल्याण शक्ति सेवा दल बैंक शाखा व अन्य सहयोगी संस्थाओं ने सहयोग किया। 

 उन्होंने बताया कि  आज  रविवार को  राहगिरी-डे में तीन किलोमीटर रेस, साईकिलिंग, बैडमिंटन, जुम्बा, योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि किए गए। आज के  इस कार्यक्रम में ओम शांति से पूनम दीदी   आदि  व संगठनों के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे।
एम्.ए.ऍफ़. का 34 उधोग प्रबंधको का प्रतिनिधिमंडल कंटोन व्यापार मेला (चीन) के लिए रवाना

एम्.ए.ऍफ़. का 34 उधोग प्रबंधको का प्रतिनिधिमंडल कंटोन व्यापार मेला (चीन) के लिए रवाना

फरीदाबाद 7 अक्टूबर । मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा एक बार फिर 34 उद्दोगपतियों का प्रतिनिधिमंडल महासचिव रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व में कंटोन व्यापार मेला (चीन) जाने के लिए तैयार है | दिनांक 13 से 20 अक्टूबर 2018 तक यह व्यापार मेला चलेगा  | इससे पहले यूरोप और चीन दो बार पहले भी एसोसिएशन के मेम्बर्स विदेश यात्रा का लाभ उठा चुके है | यह तीसरी बार है जो इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश यात्रा का लाभ उठा पाएगा | इसमें हमारे 6 सदस्य तो ऐसे है जिनका पासपोर्ट भी अभी बना है व् 14 प्रबंधक ऐसे है जो पहली बार विदेशी यात्रा पर जा रहे है |



उल्लेखनीय है कि कंटोन व्यापार मेला विश्व का सबसे बड़ा औधोगिक मेला कहा जाता है सन 1957 से इस व्यापार मेले की शुरुआत हुई | यह साल में 2 बार लगता है,  जिसमे 110 देश भाग लेते है | इस मेले में लगभग 50 हजार स्टाल होते है और 2 लाख 50 हजार के लगभग उधोग जगत से सम्बंधित लोग इसे देखने के लिए आते है | मेले में इंजीनियरिंग, आटोमोटिव, मेटल, कास्टिंग, इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अति आधुनिक तकनीक एवं मशीने प्रदर्शित की जाती है |   



महासचिव रमणीक प्रभाकर ने कहा फरीदाबाद के उधोग प्रबंधको को इस मेले में प्रदर्शित तकनीक व् मशीनों से ककाफी लाभ हुआ है | कई उधोग प्रबंधको ने मशीने खरीदी है जबकि कई नई तकनीक को अपना कर अपने उधोग को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे है |

मुख्य अतिथि श्री प्रशांत भल्ला जी, कुलाधिपति मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने सभी उधोग प्रबंधको को यात्रा पर जाने की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा की यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा से मनुष्य अपना भविष्य निर्भर करता है, आप नई तकनीक देखते है, नए उत्पाद देखते है फिर उसी को अपने उधोग में इस्तेमाल करते है | जिससे हमारे उधोग में नरंतर विकास होता है और हम नई उपलब्धियां हासिल कर लेते है |



सम्मानीय अतिथि श्री प्रदीप मोहन्ती जी MD M/s. SledgeHammer Oil Tools Pvt. Ltd. ने बताया आज मेने जो भी उधोग उत्पाद में उप्लभ्धिया हासिल की है वह इन्ही नई तकनीकों को देखकर समझकर व अपना कर की है और हम व्यापार मेले में जाकर ही कुछ सीख सकते है | उन्होंने सभी मेम्बर्स को जाने के लिए बधाई दी |

 इस मौके पर आये सम्मानीय अतिथि डॉ. कृष्ण कुमार जी ने सभी सदस्यों को कंटोन व्यापार मेले में जाने के लिए बधाई दी व् हेल्थ टिप्स दिए कि हमें स्वस्थ रहने के लिए हमेशा टाइम टेबल बनाना चाहिए | नियमित व्यायाम करना, सैर करना, फास्ट फ़ूड का प्रयोग न करना, टाइम से सोना, टाइम पर उठना व् आप बाहर जा रहे है तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करना  आदि |  

प्रधान श्री अजय जुनेजा जी व् कोषाध्यक्ष श्री ऋषि त्यागी जी ने कंटोन व्यापार में जा रहे सदस्य अनिल सचदेवा, विनोद गर्ग, नीरज जैन, रवि दत्त केंद्रीय, मनिक सचदेवा, नवनीश शर्मा प्रदीप कुमार, मनोज कुमार चाहर, प्रणव जैन, सुनीता कश्यप, जगदीश शर्मा, राज कुमार शर्मा, राजीव कुमार भट्ट, अनिल दुआ, मोहिंदर पाल, अनिल वोहरा, मनोज शर्मा, जीतेन्द्र पाल शाह, तेजीश प्रभाकर, मोहन मुकट शर्मा, प्रकाश चंद्र गुप्ता, राजपाल यादव, प्रदीप सेठी, तुला राम शास्त्री, राजू मिश्रा, विश्वज्ञ धीमान, हुकम सिंह, दीपक टांटिया, रविन्द्र गर्ग, यमन मलिक व् संजीव मालिक को हार्दिक शुभकामनाए दी |
 डॉ. अमित भल्ला ने किया स्कूल के नए ब्लॉक का उद्घाटन

डॉ. अमित भल्ला ने किया स्कूल के नए ब्लॉक का उद्घाटन

फरीदाबाद, 7 अक्टूबर:  सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में लिट्रेचर उत्सव के लिए पहले दिन छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने स्कूल के नए ब्लॉक का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, यह स्कूल का विजुअल और पर्फॉर्मिंग आर्ट्स ब्लॉक है, इसे बनाने का मकसद छात्रों के हुनर को आवाज देना है। इस दौरान उनके साथ मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, स्कूल की ईडी दीपिका भल्ला, प्रिंसिपल ममता वाधवा और एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा भी मौजूद रहे।

वहीं, लिट उत्सव में दिल्ली-एनसीआर के करीब 1200 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान स्कूल की ओर से आयोजित किए गए ईवेंट की काफी तारीफ की। छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस ईवेंट में म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग, स्क्रैबल जोन, थिएटर, स्टोरी विद पपेट्स, कैलिग्राफी, स्कल्प्चर मेकिंग, सिंगिंग, डांस जैसी एक्टीविटीज हुई। इस मौके पर जामिया मीलिया इस्लामिया के जाने-माने फाइन आर्ट्स के प्रोफेसर अनीस सिद्दिकी, टेल टेलर संजय मट्टू, ऋतुपर्णा घोष, किड्स कार्टून स्टोरी टेलर प्रदीप खुसरो, रंजीत लाल, देविका जैसे ऑथर्स और कलाकारों से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। स्कूल में छात्रों को रियल एक्सपीरिएंस देने के लिए इलेट्रॉनिक, रोडियो और प्रिंट मीडिया दफ्तर भी बनाए गए हैं और यहां उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई।

दो दिन तक चलने वाले इस ईवेंट में रविवार के दिन 1200 से भी ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। सात अक्टूबर को होने वाला यह ईवेंट सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू होकर शाम साढ़े पाँच बजे संपन्न होगा। इसके लिए अभिभावक और बाकी छात्र  http://mris.edu.in/litutsav/ पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। लिट उत्सव में किसी भी स्कूल के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।



 फ्रेशर पार्टी में खजानी की छात्राओं ने मचाया धमाल

फ्रेशर पार्टी में खजानी की छात्राओं ने मचाया धमाल

फरीदाबाद 7 अक्टूबर । एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टिट्यूट में फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई जिसमें इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने खूब मौज मस्ती की। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी,श्रीमति निधि गुप्ता मिसेज इंडिया 

क्वीन ऑफ सबस्टांस,कु.अर्पिता डायरेक्टर खजानी वूमैन वोकेशनल इंस्टिट्यूट भांगल कैम्पस व कु.सोनल हजरती फैशन स्टाईलिश एवं लेक्चरर मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन खाजानी एनआईटी व खजानी ओल्ड की शाखा ने मिलकर किया। इस मौके पर फैंशन शो का आयोजन किया गया जिसमें खजानी एनआईटी से और खजानी ओल्ड से माडल्स छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें एनआईटी खजानी की निधा को मिस खजानी,मिस फैशर प्रेरणा,फस्ट रनर अप फैशर प्रीति और सेकेंड रनर अप ज्योति को चुना गया। इसी तरह मिस ओल्ड खजानी अनु,मिस फैशर पूजा,फस्ट रनर अप फैशर प्रीति और सेकंड रनर अप फैशर मनीषा  चुनी गई। इस अवसर पर निधि गुप्ता ने कहा कि वे छात्राओं के इस फैंशन शो से बहुत प्रभावित हुई है क्योकि छात्राओं ने जिस अंदाज में इसे पेश किया वो वाकई में काबिले तारीफ है। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने संस्थान की छात्राएं खूब तरक्की करके माता पिता और देश का नाम रोशन करें यही उनकी तमन्ना है। 



 सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत हो रहे है क्षेत्र में विकास कार्य : यशवीर डागर

सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत हो रहे है क्षेत्र में विकास कार्य : यशवीर डागर

फरीदाबाद 7 अक्टूबर । भाजपा हाईकमान के आदेश पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याकारी नीतियों आम आदमी तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही भाजपा की ‘संकल्प पदयात्रा व जनजागरुकता अभियान’ के तहत एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर के संयोजन में डबुआ कालोनी पुरानी मंडी से हजारों भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां से यात्रा शुरु हुई। यह यात्रा नंगला रोड व चाचा चौक की मार्किट होते हुए करीब 5 किलोमीटर तक घूमते हुए सोहना रोड पर सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने यात्रा का गमजोशी से स्वागत किया। 

लम्बी यात्रा होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई और पुलिस प्रशासन को यातायात सुचारु करवाने के लिए खासा पसीना बहाना पड़ा। इस मौके पर भाजपा नेता यशवीर डागर ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत हर वर्ग का समान विकास कर रही है और पेट्रोल-डीजल के दामों में एकदम 5 रुपए की कटौती करके सरकार ने जहां आम आदमी को राहत दी वहीं विपक्षियों के मुंह पर ताले भी जड़ दिए। उन्होंने कहा कि यह ऐसी पहली सरकार है, जिसमें लोगों को भय व भ्रष्टाचारमुक्त शासन मुहैया कराया जा रहा है, जिसके चलते हर वर्ग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।  श्री डागर ने कहा कि जो एनआईटी क्षेत्र पिछली सरकारों में विकास के मामले में पिछड़ गया था, आज भाजपा सरकार में योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे है। 

जहां सभी गलियोंं को ं इंटरलॉकिंग टाईल लगवाकर पक्का बनवाया जा रहा है वहीं यहां की मुख्य पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए रेनीवेल परियोजना भी जल्द शुरु होने वाली है, जिससे यहां पानी की समस्या का जडमूल से समाधान होगा। इसके अलावा क्षेत्र में सुंदर-सुंदर पार्क बनाए जा रहे है वहीं प्याली व डबुआ चौराहे को आकर्षक एवं भव्य बनाया जा रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा क्षेत्र वासियों से आह्वान किया कि वह क्षेत्र में तेजी से चल रहे विकास के पहिये को थमने न दे और आगामी चुनावों में देश व प्रदेश में फिर से भाजपा के रुप मेें अपनी सरकार चुने। उन्होंने कहा कि आगामी समय में 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में भाजपा बहुमत से विजय होकर सरकार बनाएगी और जनता विपक्षियों को आईना दिखाने का काम करेगी। 

इस मौके पर चारों भाजपा मंडल व महिला मोर्चा मंडल के अध्यक्ष जिनमें नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र फागना, महिला मंडल अध्यक्ष सोनिया अरोड़ा, डबुआ कालोनी मंडल अध्यक्ष संजीव सोम, गीता शर्मा, जवाहर कालोनी मंडल अध्यक्ष रमेश बिष्ट, रेखा  नैन, पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, देवीराम नैन, विरेंद्र सरपंच, मूलचंद डागर, भूरी नैन, मोहन गोयल, राजेश गर्ग, भगवान सिंह, मनोज बालियान, सुरेश पाठक, मुन्नालाल प्रधान, अनिल राठी, राकेश धीमान, सुभाष भड़ाना, रमेश धीमान, मेहरचंद हसराना, पंकज गर्ग, रमेश गोयल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

 युवा कांग्रेसियों ने स्व. भजनलाल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

युवा कांग्रेसियों ने स्व. भजनलाल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

फरीदाबाद 7 अक्टूबर । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल की 88वीं जयंती पर बल्लभगढ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मलेरना रोड स्थित कार्यालय पर स्व. भजनलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘चौ. भजनलाल अमर रहे’ ‘कुलदीप बिश्रोई जिंदाबाद’ ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि चौ. भजनलाल के कुशल राजनेता के साथ-साथ मृदुभाषी और दूरगामी सोच के व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन हरियाणा प्रदेश के विकास में समर्पित कर दिया। 

उन्होंने कहा कि उनके 12 साल के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल के दौरान हरियाणा ने नित-नई ऊंचाईयों को छूआ। उन्होंने कहा कि भजनलाल छत्तीस बिरादरी के नेता थे, जिन्होंने सभी बिरादरियों को सदैव सम्मान देने का काम किया है। आज बेशक वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा हरियाणा के निर्माण में दिए योगदान के चलते उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। श्री राजपूत ने युवाओं से आह्वान किया कि आज हम सभी को उनके बताए आदर्शाे पर चलकर समाजहित व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना होगा, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  इस मौके पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, विशेष भाटी, ओमपाल ठाकुर, संजीव सिंगला, मानू ठाकुर, गुलशन शर्मा, सौरव चौधरी, गुडडू खान, अंकित सैनी, जयप्रकाश भाटी सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

दीन बंधु छोटू राम ने सदैव देश को एक नई दिशा दी : राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर

दीन बंधु छोटू राम ने सदैव देश को एक नई दिशा दी : राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर

फरीदाबाद 7 अक्टूबर । आगामी 9 अक्तबर को गढी सांपला में होने वाली दीन बंधु छोटू राम की मूर्ति के अनावरण एवं रेलवे कोच फैक्टरी की आधारशिला के अवसर पर देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर एक बैठक का आयोजन सैक्टर 9 स्थित जिला कार्यालय पर हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विधायक प. मूलचंद शर्मा ने की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि दीन बंधु छोटू राम   ने सदैव इस देश को एक नई दिशा दी और आज देश उनके बताये हुए मार्गो पर चलकर आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचारो को सुनना है एवं उन पर अमल भी करना है।

इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए प. मूलचंद शर्मा ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन महान विभूतियों को सदैव समर्पित रहेगी जिन्होंने इस देश को कुछ दिया है।
इस अवसर पर श्री कृष्णपाल गूर्जर ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये एवं डयूटियां सौैंपी ओर इस रैली में अपने अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे इसकी जिम्मेवारियां भी लगाई।

इस अवसर पर जिला महामंत्री देेवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल सिंह, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, राजेश नागर, नयनपाल रावत, जिला मीडिया प्रभारी ठा. अनिल प्रताप सिंह, मीडिया सह प्रभारी दीपक मोहन, जिला परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी सहित अन्य  भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


चुनाव आयोग ने विधान सभा चुनाव 2018 की घोषणा

चुनाव आयोग ने विधान सभा चुनाव 2018 की घोषणा

NEW DELHI : 7 OCTOBER I चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधान सभा चुनाव कार्यक्रम 2018 की घोषणा की , छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम विधान सभाओं का कार्यकाल इस प्रकार हैः

तेलंगाना के राज्यपाल ने 6 सितंबर, 2018 के अपने एक आदेश के तहत तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था।

संविधान के अनुच्छेद 324 के साथ पढ़े जाने वाले अनुच्छेद 172 (1) तथा जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 15 के तहत और माननीय उच्चतम न्यायालय के विशेष संदर्भ नंबर 1, 2002 के फैसले के अनुरूप चुनाव आयोग को इन विधान सभाओं में आम चुनाव उनके मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति से पहले कराना है तथा तेलंगाना विधानसभा को भंग किए जाने की अवधि के छः माह के भीतर वहां भी चुनाव कराए जाने है।



चुनाव कार्यक्रम



चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधान सभा चुनाव कराने से पहले सभी प्रासंगिक पहलुओं जैसे मौसमी दशाओं, अकादमिक सत्र, बड़े त्योहारों और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति तथा केन्द्रीय पुलिस बलों की उपलब्धता और इनके आने जाने में लगने वाले समय तथा समय पर इनकी तैनाती को भी ध्यान में रखा है।

इन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने इन राज्यों के राज्यपालों को विधानसभा आम चुनाव कराए जाने संबंधी अधिसूचना जारी करने की सिफारिश का आग्रह किया।

आयोग ने चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी पक्षों से सक्रिय सहयोग और सहभागिता का आग्रह किया है ताकि इन पांचों राज्यों की विधान सभाओं के चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र शांति पूर्वक एवं सहभागी तरीके से सम्पन्न हो सके।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को तथा राजस्थान एवं तेलंगाना में सात दिसंबर को मतदान कराये जायेंगे। सभी पांचों राज्यों में एक साथ 11 दिसंबर को मतगणना होगी।

चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी। तेलंगाना में निर्धारित कार्यकाल से पहले विधानसभा भंग किये जाने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी थी।



चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही इन राज्यों में तत्काल प्रभाव से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव आचार संहिता के सभी प्रावधान इन राज्यों के चुनावी प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों पर लागू है हो गए है। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता केंद्र सरकार पर भी लागू है और इन राज्यों के संबंध में किसी भी तरह की घोषणा अथवा नीति संबंधी फैसलों के बारे में यह लागू है।

चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता के प्रभावीक्रिया

Friday 5 October 2018

शहर के लोगों को अभी कूड़े के लिए इको ग्रीन को दो माह तक कोई भुगतान नहीं करना होगा

शहर के लोगों को अभी कूड़े के लिए इको ग्रीन को दो माह तक कोई भुगतान नहीं करना होगा

फरीदाबाद 6 अक्टूबर । शहर के लोगों को अभी कूड़े के लिए इको ग्रीन को दो माह तक कोई भुगतान नहीं करना होगा। कंपनी की तरफ से 18 वार्डो में कूड़ा उठाने का काम फ्री किया जा रहा है। कंपनी के अनुसार दो माह वह चार्ज लेना शुरू करेंगे। जबकि इको ग्रीन कंपनी के नाम पर कई वार्ड मेंं कूड़ा उठाने के लिए पैसा वसूला जा रहा है। इसको लेकर कई बार लोग नगर निगम मु यालय में कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुके हैं। वहीं लोगों ने निगम से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। शुक्रवार को इको ग्रीन कंपनी की तरफ से पूरे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए पै्रसवर्ता की गई। कंपनी के सीईओ अंकित अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा शहर के 18 वार्ड में 700 से अधिक कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठाने का काम किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कंपनी कूड़ा उठाने का कोई चार्ज नहीं ले रही है। अगर कोई इको ग्रीन कंपनी की पर्ची काटकर पैसा वसूल रहा है तो उसके खिलाफ कंपनी की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की जा सकती है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 600 से 700 टन कूड़ा एकत्र करके प्लांट पर भेजा जा रहा है।

शहर मेंं कम हुई खत्तों की संख्या 

कंपनी के अनुसार उनके काम शुरू करने से पहले शहर में कूड़ा इक्क ठा करने की खत्तों की सं या 670 थे। उनसे भी प्रतिदिन कूड़ा नहीं उठाया जा रहा था। जबकि पिछले साल उनके काम शुरू करने के बाद खत्तों की सं या 480 की गई है। वहीं इन जगहों से प्रतिदिन कूड़ा उठाने का प्रयास किया जा रहा है। कूड़े को एकत्र करके बंधवाड़ी प्लांट भेजा जाता है। जहां पर इससे खाद और बिजली बनाई जाती है। पूरे शहर में कूड़ा उठाने के लिए कुल 245 वाहन काम कर रहे हैं।

--------

कूड़ा नहीं उठने पर कंट्रोल रूम में की जा सकती है शिकायत

कंपनी की ओर से डबुआ कालोनी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर प्रत्येक वार्ड के हिसाब से पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। अगर किसी व्यक्ति को कूड़ा उठान संबंधित कोई भी परेशानी है तो वह सीधा हेल्पलाइन नंबर 18001025953 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा कर सकते हैं। शिकायत का निदान 24 घंटे के भीतर किया जाएगा। कंपनी प्रबंधन के अनुसार शहर में कूड़ा एकत्र करने के लिए तीन नए ट्रांसपोटेशन बनाए गए हैं। जहां पर अलग-अलग जगहों से कूड़ा लाकर एकत्र किया जाता है। इसके बाद उन्हें बड़े ट्रक के जरिए बंधवाड़ी प्लांट तक ले जाया जाता है।

-----

मेट्रो अस्पताल के डा. सुजॉय भट्टाचार्य को सर्बिया देश ने दिया सर्जरी करने का सर्टिफिकेट

मेट्रो अस्पताल के डा. सुजॉय भट्टाचार्य को सर्बिया देश ने दिया सर्जरी करने का सर्टिफिकेट

फरीदाबाद, 5 अक्तूबर । चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय मेट्रो अस्पताल के सुप्रसिद्ध हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डा. सुजॉय भट्टाचार्य को सर्बिया देश ने 6 महीने की सर्जरी करने का सर्टिफिकेट दिया है, जिसके अंतर्गत वह सर्बिया और बैलग्रेड के यूनिवर्सिटी अस्पताल में सर्जरी कर पाएंगे।  डा. सुजॉय द्वारा गत 19 सितंबर को नोवी सेड यूनिवर्सिटी अस्पताल में दो आप्रेशन भी किए गए थे, जिन्हें वहां के स्वास्थ्य मंत्री सहित सैकड़ों लोगों ने लाईव देखा था। डा. सुजॉय भट्टाचार्य की तकनीक तथा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में उनकी कुशलता को वहां के डाक्टरों एवं नागरिकों द्वारा काफी सराहना गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह फरीदाबाद के पहले चिकित्सक है, जिन्हें विदेशों में आप्रेशन करने की अनुमति मिली है। इसके अलावा सर्बिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें वरिष्ठ फेकल्टी के रुप में आमंत्रित किया गया। पूर्वी यूरोप का यह एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था, 

जिसमें इटली, स्पेन, हंगरी, स्लावोनिया, मोंटेनेग्रो और जर्मनी से वरिष्ठ डाक्टरों ने हिस्सा लिया। नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डा. सुजॉय ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में भारत पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है, पहले जहां विदेशों से डाक्टरों को यहां बुलाया जाता था और यहां के डाक्टर उनसे सर्जरी के बारे में जानकारी लेते थे परंतु अब भारत के डाक्टर विदेशों में जाकर वहां के डाक्टरों को जानकारी देते है और यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि 20 सालों के अनुभव के दौरान वह अब तक करीब 10 हजार सर्जरीं कर चुके है, जिनमें 7 हजार सर्जरियां घुटने बदलने की थी। एक सर्जरी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में रहने वाली 104 वर्षीय महिला का उन्होंने कूल्हे का आप्रेशन किया था, जबकि उनके दोनों घुटने पूरी तरह से ठीक थे और आगे भी कई सालों तक उनके घुटनों में दिक्कत आने की संभावना कम थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ते घुटनों की दिक्कतों का मुख्य कारण गलत खानपान, बढ़ता वजन व लोगों का जागरुक  ना होना है। उन्होंने बताया कि घुटनों को दुरुस्त रखने के लिए प्रतिदिन तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना चाहिए और बढ़ती उम्र के पड़ाव के दौरान समय-समय पर अपनी डाक्टरी जांच करवानी चाहिए। 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेट्रो अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. नीरज जैन ने डा. सुजॉय की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि डा. सुजॉय अब विदेशों में भी लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर नेविगेशन के क्षेत्र में भी डा. सुजॉय दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा सर्जरी कर चुके है, उससे उनकी कार्य कुशलता एवं ख्याति विदेशों तक फैल चुकी है। मालूम हो कि डा. सुजॉय कई अंतर्राष्ट्रीय डाक्टरों एवं सर्जनों के साथ जुड़े है, जिसमें वह एक दूसरे के साथ तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान करते रहते हैं। यह डाक्टर एवं सर्जन अमेरिका, जर्मनी, यू.के. एवं आस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख देशों से है। इस अवसर पर मेडिकल सुपरीडेंट डा. सीमा महेंद्रा, जनरल मैनेजर योगेश शर्मा सहित उनकी टीम के सभी सदस्य मौजूद थे। 
फैशन शो में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

फैशन शो में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

फरीदाबाद, 5 अक्तूबर : छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर किया जाना चाहिए ताकि उन प्रतिभाओं को तरीके से निखारा जा सके। विशेषकर महिलाओं में अनेक प्रकार की प्रतिभाएं छुपी हुई होती हैं लेकिन संकोचवश वे उजागर नहीं हो पाती।







आज महिलाए पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, लेकिन रूढिवादिता के चलते महिलाओं को अभी भी पुरूषों के बराबर का दर्जा नहीं है। यह बात मिसजे इंडिया ग्लोब रनरअप मॉडल कोमल तेवतिया ने सैक्टर-16 मैगपाई टूरिजम रिसोर्ट में ऑसम प्रोडक्शन द्वारा आयोजित फैशन शो के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही। 
उन्होंने कहा कि आज का दौरा प्रतियोगिता का दौर है और हर व्यक्ति इस प्रतियोगिता की दौड़ में आगे निकलना चाहता है लेकिन सफलता उन लोगों को मिलती है जो अनुशासन, धैर्य और कर्तव्यनिष्ठा से प्रतियोगिता के नियमों का पालन करते हैं। कोमल ने बताया कि यदि कोई भी महिला ठान ले तो वह अपने घर-परिवार की जि मेदारी के साथ-साथ अपने सपनों को भी पंख दे सकती है।





जरूरत है तो बस मजबूत इच्छा शक्ति की। कार्यक्रम के संयोजक नितीज जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में मिस्टर, मिस और मिसेस ऑसम के लिए कुल 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

 इस अवसर पर सावधान इंडिया फेम डायरेक्टर डेजी रजत, राइटर एवं डायरेक्टर चिरंजीवी बाजपई तथा मॉडल शुभी जज की भूमिका में नजर आये। मिसेज इंडिया ग्लोब रनरअप, मॉडल कोमल तेवतिया ने रैंप पर वॉक करके प्रतिभागियों को उत्साहित किया। प्रतियोगिता में मिस्टर ऑसम राहुल, मिस ऑसम स्वाति तथा मिसेस ऑसम ऋतु रही। मीनाक्षी मल्होत्रा को मिसेस आई-क्यू चुना गया। फैशन कंसलटेंट शिवांगी नरूला की स्टाइलिंग की सबने खूब प्रशंसा की। सिंगर वाणी बहल ने बेहतरीन गीत गाकर सबका मन मोह लिया। 
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 में लिट्रेचर उत्सव का आयोजन

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 में लिट्रेचर उत्सव का आयोजन

फरीदाबाद, 5 अक्टूबर:  सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के छात्रों के लिए कुछ खास लेकर आया है। पहली बार फरीदाबाद में इंटरनेशनल लेवल का लिट्रेचर फेस्टिवल होने जा रहा है। इस ईवेंट में म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग, स्क्रैबल जोन, थिएटर, स्टोरी विद पपेट्स जैसी एक्टीविटीज होंगी। इस मौके पर छात्र नामी किताबों के कई ऑथर्स से भी मुलाकात कर पाएंगे। स्कूल में छात्रों के इलेट्रॉनिक, रोडियो और प्रिंट मीडिया दफ्तर भी बनाए गए हैं, जिससे छात्र यह जान पाएंगे कि मीडिया हाउसिस में किस तरह काम होता है।

छह औऱ सात अक्टूबर को होने वाला यह ईवेंट सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू होकर शाम साढ़े पाँच बजे संपन्न होगा। इसके लिए अभिभावक और बाकी छात्र  http://mris.edu.in/litutsav/ पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आपको बता दें, इस ईवेंट में दिल्ली-एनसीआर स्थित किसी भी स्कूल के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।