Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Thursday 2 August 2018

HVSU और HDFC में M.Voc के लिए हुआ MoU साइन

HVSU और HDFC में M.Voc के लिए हुआ MoU साइन

GURUGRAM 3 AUGUST I HVSU एंड HVSU ने किया M.Voc  बैंकिंग एंड फाइनेंस के लिए अनुबंध: स्नातकों के लिए बैंकिंग प्रशिक्षण के नए अवसर HDFC बैंक और हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविदयालय के बीच यूनिवर्सिटी के पहले पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम M.Voc के लिए    अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। 

इस अवसर पर माननीय कुलपति श्री राज नेहरू जी ने कहा कि यूनिवर्सिटी का यह स्नातकोत्तर कोर्स फाइनेंस और बैंकिंग के क्षेत्र में युवाओ को एक विशेष अवसर प्रदान करेगा।

बैंकिंग और फाइनेंस रोजगार की दृष्टि से उभरते हुए क्षेत्र है तथा इसमें युवाओं के विकास के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं । यूनिवर्सिटी ने हाल ही में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, मेकाट्रोनिक्स, रोबोटिक्स , टूल एंड डाई , बी पी एम आदि तकनीकी  क्षेत्रों के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं में  10 नए कोर्सेज शुरू किये है।  उन्होंने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि राज्य की विभिन्न औद्योगिक इकाईयां यूनिवर्सिटी के दोहरी शिक्षा के मॉडल को विकास के मॉडल के रूप में अपना रहें हैं । उन्होंने  HDFC बैंक का धन्यवाद किया तथा कहा कि उनकी यह पहल इस इंडस्ट्री में एक उदाहरण के रूप में उभर कर आने वाले समय में अधिक  से अधिक युवाओं को इस दिशा में विभिन्न अवसर उपलब्ध के लिए प्रेरणादायक रहेगी। 

 श्री राज नेहरू ने कहा कि यूनिवर्सिटी का उद्देश्य वर्तमान तथा भविष्य में उभरने वाले सभी क्षेत्रों में विभिन्न स्तर के कार्यकर्मो द्वारा युवाओं को संबधित क्षेत्रो में इंडस्ट्री के सहयोग से बेहतर अवसर प्रदान करना है। उन्होंने साँझा किया कि राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय विकास और अवसरों को ध्यान में रख कर इस दिशा में रिसर्च करने के लिए यूनिवर्सिटी की टीम निरंतर प्रयासरत हैं ।

यूनिवर्सिटी द्वारा फाइनेंस और बैंकिंग के इस पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में छात्रों को प्रत्येक सत्र में  3 महीने की क्लास रूम ट्रेनिंग के साथ 3 महीने का प्रशिक्षण गुरुग्राम स्थित बैंक की विभिन्न शाखाओं में दिया जायेगा। प्रोग्राम की अवधि दो साल की है। इस  प्रोग्राम को इसी वर्ष अक्टूबर में लांच किया जायेगा और आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। 

माननीय कुलपति महोदय राज नेहरू की विशेष उपस्थिति में HDFC बैंक की ओर से रीजनल हेड जसमीत सिंह आनंद व यूनिवर्सिटी की तरफ से डीन प्रो आर एस राठौड़ ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम पर  बात करते हुए, एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री जसमीत सिंह आनंद ने कहा कि स्नातक स्तर के छात्रों के लिए यह कोर्स एक मील का पत्थर साबित होगा तथा उन्हें उम्मीद है कि इस के माध्यम से जहाँ एक तरफ  हम बैंक की आवश्यकताओं के अनुरूप छात्रों को तैयार कर पायेंगें अपितु पूरी बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए   एक अच्छी प्रतिभा पूल का निर्माण करेंगे। "

डीन प्रो आर एस राठौर ने बताया कि किस प्रकार यूनिवर्सिटी ने थोड़े ही समय में माननीय कुलपति श्री राज नेहरू जी ने मार्ग दर्शन में यूनिवर्सिटी अपना  कैंपस न होते हुए भी दोहरी शिक्षा प्रणाली के तहत विभिन्न कोर्सेज का सञ्चालन कर रही है कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि HDFC के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय जरूरतों के मुताबिक इसकी रुपरेखा तैयार की जाएगी

बैंकिंग और फाइनेंस में M.Voc यह प्रोग्राम NSQF दिशानिर्देशों के अनुरूप यूजीसी द्वारा प्रमाणित मापदंडो पर आधारित होने के साथ साथ बैंकिंग इंडस्ट्री की आधुनिक व भविष्य की जरूरतों के अनुरूप इंडस्ट्री और अकादमिक विशेषज्ञों द्वारा डिजाईन किया जायेगा। 

इस अवसर पर HDFC से अखिल मल्होत्रा क्लस्टर प्रमुख , कल्पना व मिनाक्षी,  युनिवेर्सिटी से कर्नल उत्कर्ष राठौर सह निदेशक, डॉ राज सिंह सह निदेशक, डॉ संजय भारद्वाज उप निदेशक, सिमी सोमसुंदरम, सतीश  भूटानी , डॉ ललित शर्मा, मिनाक्षी कॉल, संजीव तायल, परवीन, अनिल जांगड़ा आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।
लिंग्याज विद्यापीठ ने किया नए सत्र का शुभारम्भ

लिंग्याज विद्यापीठ ने किया नए सत्र का शुभारम्भ

फरीदाबाद, 3 अगस्त, । लिंग्याज विद्यापीठ ने आज ओरिन्टेशन दिवस मनाकर नए सत्र का शुभारम्भ किया। आयोजित समारोह में विद्यापीठ में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों का पुराने छात्रों एवं स्टाफ ने हार्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं द्वीप प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

समारोह को सम्बोधित करने से पहले विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने विद्यापीठ के संस्थापक डॉ. जी.वी.के. सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए डॉ. गड्डे ने नए छात्रों को विश्वास दिलाया कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने सात मुख्य शैक्षिक मूल्यों पर प्रकाश डाला—जिसमें अनुशासन, समय प्रबन्धन, वित्तीय प्रबन्धन, सुसंगति, कक्षा में पूर्ण उपस्थिति, पूर्ण विकास तथा व्यक्तित्व विकास शामिल थे।

विद्यापीठ के कुलपति डॉ. डी.एन. राव ने अपने सम्बोधन में लिंग्याज विद्यापीठ की विशेषताएँ बताते हुए कहा कि शिक्षा हेतु आए हुए छात्र अपना पूरा ध्यान अध्ययन में लगाकर कॉलेज तथा अपने परिवार का नाम रोशन करें, यही उनका उद्देश्य होना चाहिए। डॉ. राव ने कहा कि आज से तीन सप्ताह का ऑरिएन्टेशन प्रोग्राम नए छात्रों के लिए विशेष रूप से शुरू किया जा रहा है, जिसमें कला, संचार, कौशल, मानवीय मूल्य, औद्योगिक क्षेत्र एवं अतिथि व्याख्यान पर छात्रों को विशेष जानकारी दी जाएगी।

समारोह में सह-कुलपति डॉ. आर.के. चौहान ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ करते हुए शिक्षा में नवीनीकरण लाने एवं शोध कार्यों पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यापीठ में 500 पौधों का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में निदेशक दिनेश सदाना सहित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे वन्दना, भाँगड़ा, पश्चिमी नृत्य एवं फैशन शो का आयोजन किया गया। विद्यापीठ में पूर्व छात्रों ने अपनी शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त अपने मूल्यवान अनुभवों पर प्रकाश डाला। समारोह के उपरान्त डीन (एकेडिमिक) डॉ. पामिला चावला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।
एम वी एन विश्वविद्यालय मैं नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

एम वी एन विश्वविद्यालय मैं नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

फरीदाबाद 3 अगस्त ।  एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और गणपति वंदना और मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण गर्ग, जनरल सेक्रेटरी, इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस वर्ष दाखिल नए छात्र व छात्राओं को बताया कि "सक्सेस मांगे मोर" अर्थात सक्सेस प्राप्त करने के लिए बच्चे विफल होने से ना डरें, अपनी खूबियों को खोजें, लक्ष्य और लय को बरकरार रखें और साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर फोकस करें इससे उन्हें आने वाले समय में अपॉर्चुनिटी का फ़ायदा ले सके।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) जे.वी.देसाई ने सभी बच्चों का स्वागत किया और कहा कि फार्मेसी एक नोबेल प्रोफेशन है जिसके द्वारा छात्र-छात्राएं समाज में सेवा भाव से योगदान कर सकते हैं।

फार्मेसी संकाय की संकायाध्यक्षा डॉ. ज्योति गुप्ता ने छात्र/छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को 3 C का ध्यान रखना चाहिए पहला C - पढ़ाई के प्रति कमिटमेंट, दूसरा C - प्रोफेशन के लिए करैक्टर, तीसरा C - सफल होने का कॉन्फिडेंस।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन जी ने फार्मेसी डिपार्टमेंट की सराहना की और कहा फार्मेसी डिपार्टमेंट आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अच्छा काम कर रहा है और करता रहेगा।

कार्यक्रम के समापन पर फार्मेसी संकाय के विभागाध्यक्ष तरुण विरमानी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों/ छात्र-छात्राओं का धन्यवाद दिया और मुख्य अतिथि का विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने बहुमूल्य समय निकाल कर बच्चों को ज्ञानवर्धन/ मार्गदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और परीक्षा विभाग के अधिकारी मुकेश सैनी, प्लेसमेंट सेल के अधिकारी गौरव सैनी, पुस्तकालय से के के झा और संकाय के सभी लोग रेशू विरमानी, माधुरी ग्रोवर, मोहित संधूजा, विकास जोगपाल, सतवीर सौरोत, मोहित मंगला, चरन सिंह, कीर्ति शर्मा, गिरीश मित्तल, गीता, शादाब आलम, त्रिलोक शर्मा, नीतीश, यशपाल, विनोद आदि उपस्थित थे।

Sunday 29 July 2018

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला को AIAVCA का संरक्षक नियुक्त

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला को AIAVCA का संरक्षक नियुक्त

फरीदाबाद, 29 जुलाई:   मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में ऑल इंडिया एसोसिशएन ऑफ वाइस चांसलर एंड अकैडमीशियंस (AIAVCA) की नेशनल कन्वेंशन ऑन हायर एजुकेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी के एमओएस डॉ. सत्यपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस दौरान AIAVCA के अध्यक्ष प्रोफेसर लोकेश शेखावत, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी और AIAVCA के उप-प्रधान डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष और AIAVCA के संरक्षक डॉ. प्रशांत भल्ला, AIAVCA के सचिव प्रोफेसर बीएन पांडे, हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी (महेंद्रगढ़) के चांसलर डॉ. पीएल चतुर्वेदी, जेएस यूनिवर्सिटी (शिकोहाबाद) के चांसलर सुकेश कुमार, अकैडमिक अवेकनिंग के चीफ एडिटर कर्नल (डॉ.) प्रो. एसएस सारंगदेवत मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडीशा, तमिलनाडु, यूपी, बिहार, असम, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा समेत देशभर के शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान अकैडमिक अवेकनिंग नाम की एक राष्ट्रीय मैगजीन का भी विमोचन किया गया। यह मैगजीन साल में तीन से चार बार छापी जाएगी। इसमें शिक्षा से जुड़ी जानकारियां होंगी। 

अपने संबोधन में डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा, शिक्षा का मूल रूप मानव की रचना करना है और डॉ. ओपी भल्ला ने अपने शैक्षणिक संस्थान के लिए बहुत ही बेहतरीन नाम चुना, उसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि, शिक्षा को दो भागों में बांटा गया है, लोअर और हायर, मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। शिक्षा हमेशा ही हायर होती है। डॉ. सत्यपाल ने कहा कि, मैं इस बात से भी सहमत नहीं हूं कि हमारे मंत्रालय का नाम एमएचआरडी है, इसका नाम शिक्षा मंत्रालय ही होना चाहिए, क्योंकि रिसोर्स जमीन होती है, मशीन होती है, पैसा होता है लेकिन इंसान नहीं। 

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा में सुधार की उम्मीद करते हैं। हमारी सरकार का मकसद पूरी दुनिया को चरित्र की शिक्षा देना है। शिक्षा चरित्रवान होगी तभी फायदा होगा। उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि, राजनीतिक लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं, पढ़े-लिखे तो सिर्फ शिक्षाविद होते हैं, हमें आपसे बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, जब तक स्कूलों में शिक्षा का स्तर नहीं सुधरेगा तब-तक बच्चे आगे नहीं बढ़ेंगे। बच्चों को क्रिएटिव बनाना शिक्षकों के हाथ में है। कुछ भी करने से पहले एक अच्छा इंसान बनो। ज्ञान और विज्ञान सूर्य की तरह है। पीएचडी करने वाले अपना फायदा सोचते हैं और अलग-अलग  सब्जेक्ट में रिसर्च करते हैं, मेरा मानना है कि उन्हें एक ही सब्जेक्ट में रिसर्च करनी चाहिए। हमें क्वालिटी में विश्वास रखना चाहिए, क्वांटिटी में नहीं। हम विदेश से लोगों को बुलाते हैं, अपने लोगों पर हमें विश्वास क्यों नहीं है।

Friday 27 July 2018

UGC approves HVSU B.Voc Programs

UGC approves HVSU B.Voc Programs

GURUGRAM 27 JULY । UGC approves B Voc programmes of Haryana Vishwakarma Skill University under NSQF with effect from the current academic session 2018-19.
 HVSU is committed to create and provide best employability opportunities to the youth of the State and country - Raj Nehru, VC HVSU

Saturday 21 July 2018

 आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन

आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन

फरीदाबाद 21 जुलाई । बाईपास सेक्टर 65 स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में आज एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे जबकि इस पूरी प्रदर्शनी की व्यवस्था स्कूल के बच्चों ने की थी बच्चों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसकी पूरी व्यवस्था भी स्कूल के बच्चों ने स्वयं की थी इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्य विधु ग्रोवर ने बताया कि आज इस प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने खुद के द्वारा बनाए गए मॉडल व अन्य सामग्री जिनमें साहित्य वह शिक्षा से जुड़ी अन्य कलाकृतियां शामिल थी 

प्रस्तुत की विधु ग्रोवर के अनुसार इस प्रदर्शनी में किसी भी बाहर के अतिथि को आमंत्रित नहीं किया गया बल्कि केवल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया ताकि वह यह देख पाए कि उनके बच्चों ने स्कूल में क्या सीखा है और स्कूल द्वारा सिखाए गए गुणों को किस प्रकार से उनके बच्चे मूर्त रूप दे रहे हैं उनके अनुसार अभिभावकों ने जब यह देखा कि उनके बच्चों ने वह सब कर दिखाया है जो कि वह दूसरी जगह देखते थे और आश्चर्य करते थे तो अभिभावको की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और अभिभावकों ने न केवल स्कूल के टीचिंग स्टाफ की प्रशंसा की बल्कि अपने बच्चों की काबिलियत पर भी गर्व किया 

उनके अनुसार आज की इस प्रदर्शनी के दौरान उनके लिए भी एक बात खासी आश्चर्यजनक रही कि बच्चों ने स्कूल प्रांगण में सुरंग पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया और बच्चों ने अपनी पसंद के पौधे अपने हिसाब से स्कूल प्रांगण में लगाएं यही नहीं इन बच्चों ने आज के इस आयोजन के मुख्य अतिथियों के रूप में आए अपने अभिभावकों से भी पौधारोपण कराया और जब छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों को पौधारोपण कराने के लिए प्रांगण में ले जा रहे थे वह क्षण अभिभावकों के लिए काफी गर्व भरा था प्राचार्य श्रीमती विधु ग्रोवर के अनुसार आशा ज्योति विद्यापीठ का शुरू से ही है प्रयास रहा है कि वह बच्चों का सर्वांगीण विकास करें और इसके लिए यह जरूरी है कि बच्चों को पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाए और आज का जो आयोजन था वह इसी कड़ी में उठाया गया एक कदम था उनके अनुसार इस तरह के आयोजनों से बच्चों तथा अभिभावकों में जहां आत्मविश्वास बढ़ता है वही स्कूल प्रशासन को भी आत्ममंथन का मौका मिलता है 

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन

फरीदाबाद 21, जुलाई: चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के प्राइमरी और सीनियर विंग की इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राइमरी और सीनियर विंग के हेड ब्व़ॉय और हेड गर्ल नियुक्त किए गए। प्राइमरी विंग के पांचवीं कक्षा के आरव सिंह को हेड गर्ल और गौरी सक्सेना को हड गर्ल बनाया गया, जबकि सीनियर विंग के लिए बारहवीं कक्षा के आर्यन भट्ट को हेड ब्वॉय और सान्या कंवर को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। स्कूल के सभी छात्रों को क्लैन्स में भी बांटा गया। इस दौरान मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की संरक्षक सत्या भल्ला, वीपी डॉ. अमित भल्ला, स्कूल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निशा भल्ला, मानव रचना के सभी स्कूलों की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा और मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया भी मौजूद रहे।

सत्या भल्ला ने छात्रों को सही मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिनाइयां आएंगी लेकिन ऐसा न हो कि आप घबरा कर पीछे हट जाएं, उन कठिनाइयों का डटकर सामना करें। वहीं, डॉ. अमित भल्ला ने बताया कि, हमारा मकसद मानव रचना के सभी स्कूलों में पर्फॉर्मिंग आर्ट्स, स्पोर्ट्स और आईएसआर एक्टीविटीज को बढ़ावा देना है। हम चाहते हैं छात्रों का पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में विकास हो।  

स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता चक्रवर्ती ने छात्रों को क्लैन्स के बारे में जानकारी दी। छात्रों को एयर फैलकन्स, वाटर शार्क्स, फोरेस्ट रीनो और वाइल्ड कैट्स में बांटा गया। यह एक्टीविटी हाल ही में मानव रचना के स्कूलों में शुरू की गई है।  इसमें छात्रों को लाइफ स्किल्स के बारे में बताया जाएगा।

इस दौरान मानव रचन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गौरी रामपाल की म्यूजिक सीडी भी लॉन्च की। सभी छात्रों ने ईमानदारी से कार्य करने की शपथ भी ली।

Sunday 15 July 2018

स्किल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चलाया ड्राइवर्स के लिए अनोखा अभियान

स्किल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चलाया ड्राइवर्स के लिए अनोखा अभियान

गुरुग्राम 16 जुलाई ।  वर्ल्ड युथ स्किल  के आयोजन पर  हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविदयालय ने अनोखी पहल करते हुए जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यु निवेर्सिटी के छात्रों द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम, धारुहेड़ा और फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर स्किल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।

इस अवसर पर कुलपति श्री राज नेहरू ने बताया कि नवम्बर 2014 में यूनाइटेड नेशन्स द्वारा 15 जुलाई को वर्ल्ड युथ स्किल डे गके रूप में मनाए जाने की घोषणा की गयी । इसका मुख्य उद्देश्य युवाओ को बदलते परिवेश के अनुरूप स्वयं को कुशल बनाये रखने के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ने देश की पहली यूनिवर्सिटी स्थापित कर स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक विशेष कदम उठाया है जिस से राज्य के युवाओ के कौशल प्रशिक्षण के  विभिन्न अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि  गत कुछ वर्षों के आंकडें दर्शातें हैं कि रोड एक्सीडेंट्स में जनहानि बहुत बढ़ रही है और इसका संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस वर्ष इस अवसर पर वाहन चालकों के लिए एक हैंडबुक तैयार की है और साथ लगभग 2000 वाहन कौशल को इस विषय पर प्रशिक्षण और जागरूक करने का निर्णय लिया।
छात्रों ने  जारूकता रैली का अयोजन किया तत्पश्चात कौशल शपथ ग्रहण की।

इसके बाद ड्राइवर को  हैंडबुक बांटी और आज 2000 ड्राइवर को स्किल के प्रति जागरूक किया  का । उन सभी ने शपथ  ली  कि वो खुद भी स्किल होंगे तथा दुसरो को भी इसके प्रति जागरूक करेंगें ।

Thursday 12 July 2018

खट्टर सरकार ने एनएसयूआई के समक्ष फिर चौथी बार शर्ते मानी : कृष्ण अत्री

खट्टर सरकार ने एनएसयूआई के समक्ष फिर चौथी बार शर्ते मानी : कृष्ण अत्री

फरीदाबाद 12 जुलाई।  खट्टर सरकार ने एनएसयूआई फरीदाबाद के समक्ष लगातार चौथी बार फिर अपने शर्ते मानी । उक्त वाक्य एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए। कृष्ण अत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि तीसरे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के 50 प्रतिशत विषय में पास होना तथा पांचवे सेमेस्टर में दाखिले के लिए पहले सेमेस्टर के 100 प्रतिशत विषय मे पास होना अनिवार्य का नियम एमडीयू ने इस वर्ष भी लागू किया था लेकिन एनएसयूआई के विरोध के बाद आज एमडीयू ने अपना यह नियम वापिस ले लिया।

गौरतलब है कि एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में छात्रों ने एमडीयू के तुगलकी फरमान के खिलाफ बिगुल बजा दिया था। लगातार 9 दिन तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद आज एमडीयू ने अपना नियम वापिस ले लिया है। प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि पिछले कई दिनों से एनएसयूआई के बैनर तले इस नियम के खिलाफ अलग-अलग कॉलेजों में प्रदर्शन किया और कल लघु सचिवालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी तब जाकर आज एमडीयू ने छात्रों के संघर्ष के समक्ष अपने घुटने टेके हैं। अत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेजों के छात्रों के साथ भेदभाव की नीति अपना रही है। सरकारी कॉलेजों में जहां एमडीयू के इस नियम का हवाला देते हुए छात्रों का एडमिशन नहीं लिया जा रहा था, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में यह नियम देखने को ही नहीं मिल रहा था। प्राइवेट कॉलेजों में छात्रों को एडमिशन शुरू से ही दिया जा रहा था।

अत्री ने बताया कि लगातार चार वर्षों (2015, 2016, 2017, 2018) से एमडीयू एडमिशन के समय यह नियम लागू कर देती है लेकिन एनएसयूआई के विरोध के बाद हर वर्ष अपने इस नियम को वापिस ले लेती है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करती आई है और करती रहेगी। अत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एमडीयू के तुगलकी फरमान के खिलाफ एनएसयूआई 4 जुलाई से विरोध कर रही है और आज उन्हें इस मामले में सफलता मिली है। तुगलकी फरमान के खिलाफ एनएसयूआई फरीदाबाद द्वारा किए गए प्रदर्शन इस प्रकार है - 1) 4 जुलाई को नेहरू कॉलेज की प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा गया ।

2) 5 जुलाई को नेहरू कॉलेज के गेट पर नियम की प्रतियां जलाकर ।

3) 6 जुलाई को नेहरू कॉलेज के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर ।

4) 7 जुलाई को अग्रवाल कॉलेज के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा ।

5) 9 जुलाई को डीएवी कॉलेज के गेट पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका गया।

6) 11 जुलाई को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, जिला महासचिव रूपेश झा, विकास फागना और दिनेश कटारिया ने संयुक्त रूप से कहा कि खट्टर सरकार का छात्र विरोधी चेहरा निकल कर सामने आया है लेकिन एनएसयूआई खट्टर सरकार के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि जब-जब खट्टर सरकार छात्र विरोधी फैसले लेगी, तब-तब एनएसयूआई छात्र हितों के लिए उनके सामने खड़ी रहेगी।

इस आंदोलन में एनएसयूआई के बैनर तले छात्र नेता मोहित त्यागी, कुंज बैसोया, अजीत त्यागी, रोहित कबीरा, अभिषेक वत्स, सोनू सिंह, उत्तम गौड़, अंकित सिंह, अश्विनी ठाकुर, सौरभ देशवाल, नरेश राणा, आरिफ खान, करण सिंह, गौरव कौशिक, सदफ, बिन्दु, अर्पिता, नेहा, सीमा, पंकज, शिवम दत्त आदि ने सहयोग किया।

Wednesday 11 July 2018

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में छात्र जो लक्ष्य लेकर आए हैं वह जरूर पूरा होगा- सत्या भल्ला

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में छात्र जो लक्ष्य लेकर आए हैं वह जरूर पूरा होगा- सत्या भल्ला

फरीदाबाद, 11 जुलाई:  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में नॉन-इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने वालों के लिए आज ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया। इस दौरान मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हिस्सा लिया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत हवन के साथ हुई।

कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने सभी छात्रों को कहा कि वह लग्न, निष्ठा और कर्तव्य से काम करें। मानव रचना के छात्रों को कभी कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने उम्मीद जताई, छात्र जिस लक्ष्य के साथ मानव रचना में आए हैं वह पूरा हो। उन्होंने सभी छात्रों से बताया कि, चोट का घाव भर सकता है लेकिन कठोर शब्दों से दिया गया घाव कभी  नहीं भर सकता। इसलिए छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें।

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने सभी का मानव रचना कैंपस में स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने फाउंडर विजनरी डॉ. ओपी भल्ला को याद किया। उन्होंने बताया कि, यह ओपी भल्ला की ही सोच थी जिसे आज मिलकर मानव रचना का पूरा परिवार आगे बढ़ा रहा है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आप सभी छात्र मानव रचना का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने इस दौरान मानव रचना में छात्रों के लिए मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

मानव रचना यूनिवर्सिटी की प्रो- वीसी डॉ. मीनाक्षी खुराना ने भी छात्रों का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान सभी छात्रों का परिचय फैकल्टी मेंबर्स और एचओडी से करवाया। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ओरएंटेशन कार्यक्रम के दौरान मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, एमआरआईआईआरएस के प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी, फैकल्टी मेंबर्स, एचओडी समेत सभी सेंट्रल टीम के अधिकारी मौजूद रहे। अंत में सभी छात्रों ने अच्छा इंसान बनने की भी शपथ ली।

Monday 9 July 2018

अनिवार्य प्रेरण कार्यक्रम से आयेगा शिक्षकों की भूमिका में बड़ा बदलावः प्रो. दिनेश कुमार

अनिवार्य प्रेरण कार्यक्रम से आयेगा शिक्षकों की भूमिका में बड़ा बदलावः प्रो. दिनेश कुमार

फरीदाबाद, 9 जुलाई - अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) द्वारा निर्धारित मॉडल पाठ्यक्रम के अंतर्गत नये शैक्षणिक सत्र में शुरू किये जा रहे तीन सप्ताह के अनिवार्य प्रेरण कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) को बेहतर ढंग से लागू करने के दृष्टिगत वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट (एफडीपी) कार्यक्रम संपन्न हो गया। 

तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में फरीदाबाद, गुड़गांव, झज्जर, महेन्द्रगढ़, नूंह, मेवात, पलवल, रेवाड़ी और दिल्ली के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी संस्थानों के लगभग 200 संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसका उद्देश्य संकाय सदस्यों को अनिवार्य प्रेरण कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशिक्षित करना है ताकि वे अपने संस्थानों में अनिवार्य प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन करने में सक्षम हो सके।

समापन समारोह में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर आयोजकों को बधाई दी तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम शैक्षणिक गुणवत्ता की पहल को बेहतर ढंग से लागू करने में उपयोगी सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जा रहा अनिवार्य प्रेरण कार्यक्रम शिक्षकों की भूमिका में बदलाव लाने में अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि नैतिकता तथा मावनीय मूल्यों की शिक्षा विद्यार्थियों के साथ बेहद जरूरी है, ताकि वे समाज में बेहतर नागरिक बन सके। उन्होंने कहा कि नैतिकता तथा मावनीय मूल्यों की शिक्षा के लिए शिक्षक को भी अपनी भूमिका बदलनी होगी।

पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के सार्वभौमिक मानवीय मूल्य एवं नीतिशास्त्र के अंतर्राष्ट्रीय संसाधन केन्द्र में सहायक कुलसचिव तथा एआईसीटीई द्वारा नामित राज्य अकादमिक समन्वयक श्री जितेन्द्र नरूला मुख्य वक्ता रहे तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया। विश्वविद्यालय के डीन (अकादमिक) डॉ. विक्रम सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्रोफेसर ललित राय ने किया। श्री नरूला ने कहा कि मानवीय मूल्यों पर व्याख्यान देते हुए मौजूदा परिदृश्य में इसकी उपयोगिता पर विचार रखे। कार्यक्रम मुख्यतः समाज व प्रकृति के साथ मानवीय संबंधों पर केन्द्रीय रहा। कार्यक्रम के दौरान जीवन में प्रसन्नता, आकांक्षा, लक्ष्य प्राप्ति तथा सफलता जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
खट्टर सरकार बैठकों में व्यस्त, नही है छात्रों की चिंता : कृष्ण अत्री

खट्टर सरकार बैठकों में व्यस्त, नही है छात्रों की चिंता : कृष्ण अत्री

फरीदाबाद 9 जुलाई। एमडीयू के तुगलकी फरमान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने डीएवी कॉलेज के गेट पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका । प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने किया ।

इस मौके पर कृष्ण अत्री ने बताया कि एमडीयू के तुगलकी फरमान को छात्र छात्रा मानने के लिए बिल्कुल भी राजी नही है । इस तुगलकी फरमान के खिलाफ 4 जुलाई से लगातार प्रदर्शन चल रहे है । नेहरू कॉलेज की प्राचार्या से लेकर अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया जा चुका है । नियम के विरोध में छात्र नियम की प्रतियां भी जला चुके है तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा चुका है । लेकिन खट्टर सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन नियम को वापिस लेने के मूड में नजर नही आ रही है ।
अत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और खट्टर सरकार को छात्रों का शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना रास नही आ रहा है । जब छात्र नियम को मानने के लिए तैयार नही है तो यह नियम वापिस लें लेना चाहिए।

वही छात्र नेता अभिषेक वत्स और कुंज बैसोया ने एमडीयू के तुगलकी फरमान पर प्रकाश डालते हुए संयुक्त रूप से कहा कि अबकी बार तीसरे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के 50% विषय मे पास होना तथा पाँचवे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के 100% विषय मे पास होना अनिवार्य है जबकि दाखिले के समय ऐसा कोई नियम नही था ।
इस मौके पर मोहित ढंग, दीपक कौशिक, दिनेश कटारिया, अक्की पंडित, आरिफ खान, मन्नू अरोरा, लक्ष्मण, रोहित जाजरू, अभिषेक, योगेश, बसंत मक्कर, मंदीप सिंह, सूरज सिंह, आदर्श, बृजेश, सोनू, आकाश चौधरी, भारत शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।

Saturday 7 July 2018

खट्टर सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन गहरी नींद में हैं : कृष्ण अत्री

खट्टर सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन गहरी नींद में हैं : कृष्ण अत्री

फरीदाबाद 8 जुलाई l एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने एमडीयू के तुगलकी फरमान को वापिस कराने के लिए बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल श्री कृष्णकांत गुप्ता जी को ज्ञापन सौंपा ।  
हस्ताक्षर अभियान हरियाणा एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री की अध्यक्षता में किया गया ।

इस दौरान कृष्ण अत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार छात्रों के विरुद्ध फैसले लेने में सक्षम है । पिछले 3 वर्षों में भी खट्टर सरकार ने इसी तरह के नियमो से छात्रों को परेशान किया था । एक तरफ तो कॉलेजो में स्टाफ की कमी है, मूलभूत सुविधाएं पूरी नही है और दूसरी तरफ सूबे की खट्टर सरकार  आये वर्ष तुगलकी फरमान जारी करके छात्रों को मानसिक ताड़ना देती रहती है ।
अत्री ने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन और खट्टर सरकार को कोई नियम लागू करना है तो पहले छात्रों को पढ़ाई वाला माहौल दे, कॉलेजो में स्टाफ की कमी को दूर करें, यूनिवर्सिटी की रिजल्ट प्रणाली में सुधार करें । सारी सुविधाएं मिलने के बाद छात्र किसी भी नियम को स्वीकार कर लेंगे ।

वही छात्र नेता विकास फागना और फरीदाबाद जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अजित त्यागी  ने एमडीयू के नियम  को दोहराते हुए संयुक्त रूप से कहा कि एमडीयू की तरफ से फिर इस बार तुगलकी फरमान आया है जिसके तहत तीसरे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के 50% विषय मे तथा पाँचवे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के 100% विषयों में पास होना अनिवार्य है । खट्टर सरकार को जल्द छात्रहितों में फैसला लेकर इस तुगलकी फरमान को वापिस लेना चाहिए ।

इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव रूपेश झा, शुभम पंडित, नेहरू कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक वत्स, सौरभ देशवाल, कृष्णा चौहान, मयंक, कपिल, आकाश भाटी , आकाश गुर्जर, प्रदीप जांगिड़ आदि मौजूद थे ।
मानव रचना की टीचर दर्शिनी शर्मा को मिला बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर का अवॉर्ड

मानव रचना की टीचर दर्शिनी शर्मा को मिला बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर का अवॉर्ड

फरीदाबाद, 8 जुलाई: सेक्टर-21सी स्थित मानव रचना इंटरनेशल स्कूल की मैथ्स टीचर और एक्सटर्नल एग्जामिनेशन इन-चार्ज दार्शिनी शर्मा को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से साल 2017-28 सेशन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। स्कूल की प्रिंसिल सीमा मल्होत्रा ने कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम का नतीजा है। अवॉर्ड पाने वाली टीचर दार्शिनी शर्मा ने भगवान को इसका श्रेय दिया और अपने स्कूल के सभी टीचर्स का उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा।

Friday 29 June 2018

 खजानी वूमैनस वोकेशनल संस्थान देगा गरीब छात्राओं को तोहफा : संजय चौधरी

खजानी वूमैनस वोकेशनल संस्थान देगा गरीब छात्राओं को तोहफा : संजय चौधरी

  फरीदाबाद,29 जून। गरीब छात्राओं के भविष्य को संवारने में खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट हमेशा सबसे आगे रहता है। इसी कड़ी में अब संस्थान में ईडब्लूएस(इकोनामिक वीकर सेक्शन) कार्यक्रम के तहत गरीब छात्राओं को मात्र 590 रूपये महीना में कम्पयूटर कोर्स जिसमें टैली,टेक्सेशन(जीएसटी),एमएस आफिस,एडवांस एक्सल,गाफिक्स डिजाईनिंग,वैब डिजाईनिंग,सी और सी प्लस प्लस का कोर्स कराया जाएगा। खजानी के डायरेक्टर संजय चौधरी ने बताया कि संस्थान की हमेशा से यह इच्छा रहती है कि गरीब छात्राओं को इस काबिल बनाया जाए कि वो अपने पैरों पर खड़ी होकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

उन्होनें कहा कि छात्राओं की सिर्फ  69 सीटें रखी गई और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए खास उपहार भी है। संजय चौधरी ने बताया कि संस्थान का अनुभवी और शिक्षिक स्टॉफ छात्राओं को निपुर्ण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता उन्हें इस तरह दक्ष बनाया जाता है जिससे की वो अपने क्षेत्र में हमेशा आगें रहें।
                             
                                                         


Wednesday 27 June 2018

मानव रचना में संपन्न हुई दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप

मानव रचना में संपन्न हुई दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप

 फरीदाबाद, 27 जून मानव रचना यूनिवर्सिटी में सरकारी स्कूलों के 240 स्कूल एलईपी ओनर्स के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन असेसमेंट और ग्रेडिंग  को लेकर डॉ. बबीता पराशर ने सेशन लिया। वर्कशॉप के दूसरे दिन फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के एडवाइजर डीसी चौधरी, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों की निदेशक संयोगिता शर्मा, बीईओ अनीता शर्मा, एससीईआरटी से डॉ. अश्विनी वशिष्ठ और मनोज कौशिक, प्रमोद कुमार, वृति कालरा ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान शिक्षकों के लिए एक ओपन सेशन भी रखा गया, जिसमें उनके सवालों का एक्सपर्ट्स ने जवाब दिया।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों की निदेशक संयोगिता शर्मा ने बताया कि, इस वर्कशॉप में 21वीं सदी में कैसे पढ़ाया जाए उन स्किल्स को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि,. बच्चा सरकारी स्कूल का हो या प्राइवेट स्कूल का बात सिर्फ पढ़ाई की होती है। शिक्षक बच्चों का भविष्य बनाता है।
एससीईआरटी के मनोज कौशिक ने मानव रचना का यह कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम शिक्षकों के लिए काफी लाभदायक होते हैं। उन्होंने बताया कि, शिक्षकों से बातचीत करने का यह काफी अच्छा मौका है, इन कार्यक्रमों के जरिए शिक्षक कुछ नया सीख पाते हैं जिससे छात्रों कोल भी फायदा होता है।
आपको बता दें, 29 जून को मानव रचना में फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों के 100 प्रिंसिपल्स और हेड मिस्ट्रेस के लिए भी एक वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

Friday 22 June 2018

मानव रचना की छात्रा का जिनीवा में हुआ सलेक्शन

मानव रचना की छात्रा का जिनीवा में हुआ सलेक्शन

फरीदाबाद, 22 जून: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज की छात्रा आशलेषा शर्मा का टेक्निकल स्टूडेंट प्रोग्राम CERN में चयन हुआ है। आशलेषा शर्मा मकैनिकल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की छात्रा हैं। CERN न्यूक्लियर रिसर्च की यूरोपियन संस्थान है और पूरे विश्व की सबसे बड़ी न्यूक्लियर और पार्टिकल फिजिक्स लैब है। आशलेषा को हर महीने दो लाख चौबीस हजार रुपए का स्टाइपेंड और यात्रा का खर्चा दिया जाएगा। छात्रा का चयन विश्वभर के 30 सर्वश्रेष्ठ छात्रों में से हुआ है। भारत में से पाँच बच्चों का चयन हुआ है जिनमें तीन आईआईटी, एक बीएचयू और एक मानव रचना की छात्रा है।

आशलेषा को बधाई देते हुए MRIIRS के डीन अकैडमिक्स डॉ. नरेश ग्रोवर ने कहा कि, यह आशलेषा की मेहनत का फल कि आज वह इस मुकाम पर पहुंची है। हमें गर्व है कि वह विदेश में देश के साथ-साथ मानव रचना का नाम भी रोशन करेंगी।

Thursday 21 June 2018

Haryana Vishwakarma Skill University Celebrates International Day of Yoga

Haryana Vishwakarma Skill University Celebrates International Day of Yoga

Gurugram 21 June: To commemorate the International Day of Yoga, Haryana Vishwakarma Skill University organized a Yoga practice session at the Government Industrial Training Institute, Gurugram. The event was attended by the students and staff of both the institutions, members of the corporate and volunteers, making it an impressive turnout.

Speaking on the occasion, Shri Raj Nehru, Vice Chancellor Haryana Vishwakarma Skill University said that Yoga is an ancient Indian system of developing of human’s inner ability for a more meaningful and purposeful living. Its about recognizing and realizing self that helps individual to understand others and also connect with them better. He said that yoga is a traditional practice of connecting self with self and self with others that results into physical, mental and social and social harmony. He also emphasized that by practicing yoga it brings a harmony between three 3 H- head, hand and heart that leads to better physical, mental and emotional human being.

Shri Raj Nehru said that Yoga has turned out to be a multi-billion dollar industry. There are many opportunities as a trainer and even as an entrepreneur. He said that Haryana Vishwakarma Skill University is actively considering of launching a few skill courses pertaining to Yoga in future.
Addressing the gathering Ramesh Aggarwal, MD Bikanerwala said that he was pleased to see so many young boys girls turning up for the event and practicing Yoga with such finesse. He expressed his fervent hope that this ancient science will not only be preserved but also spread across the world.

Dharam Rakshit, Hero Motocorp reiterated that Yoga is the need of the hour, when the young generation is faced with so many personal and professional stresses in life. Yoga provides solace to stressed mind and soul.

Varun Shah, Concentrix Ravinder Kumar, Principal ITI said that Yoga is such a vast and comprehensive art and science that it has something to offer to people from every walk of life irrespective of their caste, creed or religion.  

On this occasion, Vice Chancellor felicitated Pranav Dhar, a Kashmiri displaced youth  who is a promising youth . He has won a GOLD  medal  in Marshal Karate  at National leveland is going to represent India in 19th International Milo Karate Championship Kuala lumpur, Malaysia, on 29 Jun and Vice Chancellor Shri Raj Nehru   announced his scholarship trip to Malasiya. He said that these budding youth need to be supported and facilitated for such opportunities so that they can bring laurel to the Nation.

Thanking the guests, participants and the organisers Dr Sunil Gupta, Registrar Haryana Vishwakarma Skill University said India has given Yoga to the world, it is a heritage, which we must cherish, preserve and patronize. Yoga improves cognitive skills in the students and it should be included in the curriculum from an early age. There is need to popularize Yoga with in the country, he said.

Monday 18 June 2018

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के 15 कौशल युवाओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के 15 कौशल युवाओं को किया सम्मानित

चंडीगढ़, 18 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के हरियाणा प्रदेश के 15 कौशल युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य में  कौशल विकास के 150 प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की योजना है।

           हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में वल्र्ड स्कील्स कंपीटिशन:इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के हरियाणा प्रदेश के 15 विजेता युवाओं को सम्मानित किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विजेता कौशल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कौशल विकास के इस क्रम को औरों तक भी पहुचाना है। 

हरियाणा कौशल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा कौशल विकास मिशन के उपाध्यक्ष श्री टी सी गुप्ता ने कार्यक्रम में बताया कि वल्र्ड स्किल कम्पटीशन कजान (इंडिया स्किल कम्पटीशन वेस्ट) में महाराष्ट्र के बाद हरियाणा ने सर्वाधिक स्थान प्राप्त किए हैं। हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति व हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक श्री राज नेहरू ने कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने वाले वल्र्ड स्कील्स कंपीटिशन: इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता कौशल युवाओं में मनोज कुमार (एलेक्ट्रॉनिस), सोनू लाठर (ऑटो बॉडी रिपेयर), रितेश यादव (वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट), रोशन (कार पेंटिंग), विनोद (प्लम्बिंग), प्रिंस कुमार (कुकिंग) जगत यादव (रेस्टुरेंट सेवा) शामिल रहे।

         प्रतियोगिता के उप विजेताओं में अमर (कारपेन्टरी), रोहित यादव (मेक्ट्रोनिक्स), मनीष कुमार (मेक्ट्रोनिक्स), दीपक गुप्ता (रेफरीजेशन), राहुल जांगड़ा (रेफरीजेशन), मुकुल छिकारा (रेस्ट्रोरेन्ट सेवा) रोहित गैदर (कुकिंग), कत्र्तव्य (पेंटिंग एंड डेकोरेशन) शामिल रहे।

         हरियाणा भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त श्री विवेक सक्सेना व हरियाणा कौशल विकास मिशन के संयुक्त निदेशक श्री राजपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।
एच०पी०एस०सी० द्वारा जीवा में बच्चों की सुरक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था पर कार्यशाला

एच०पी०एस०सी० द्वारा जीवा में बच्चों की सुरक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था पर कार्यशाला

फरीदाबाद 18 जून। जीवा पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा एवं उचित शिक्षा व्यवस्था संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया।  यह कार्यशाला हरियाणा प्रोगेसिव स्कूल कमेटी  एच०पी०एस०सी० की ओर से आयोजित की गई, इसमें मुक्चय अतिथि के रूप में श्री वी०एन०राय० आई०पी०एस० उपस्थित रहे, इसके अलावा डायरेक्टर ग्रैड कालोम्ब्स स्कूल श्री सुरेश चंद्र एच०पी०एस०सी० अध्यक्ष, डायनेस्टी स्कूल डॉ० सुमित वर्मा एच०पी०एस०सी० जनरल सैक्ट्ररी, डिवाईन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री एस०एस० गुसाई जी, श्री एच०एस० मलिक डायरेक्टर फरीदाबाद मॉडल स्कूल, जीवा पब्लिक स्कूल चैयरमेन श्री ऋषिपाल चौहान भी उपस्थित रहे । इसके अलावा गणमान्य व्यक्तियों जैसे - श्री शिक्षाविदï् प्रेमनारायाण शास्त्री, श्री महावीर सिंह, मुख्य संपादक दैनिक भास्कर श्री अजय प्रकाश, रिटार्यड आई०जी० श्री कपूर, एडवोकेट मोहित भंडारी, श्री सतीश मजदूर मोर्चा  श्री रमेश राणा, श्री अनिल शर्मा, श्री नाहर सिंह, प्रोफेसर डॉ० एम०पी० सिंह  इत्यादि उपस्थित रहे।   

इस वर्कशाप की चर्चा के प्रमुख विषय थे अध्यापक, अभिभावक और विदï्यार्थी का तालमेल, स्टॉफ के सदस्यों जैसे सुरक्षा परिवहन कर्मचारी, स्वच्छता और बागवानी कर्मचारी, इत्यादि को स्वामित्व प्रशिक्षण देना और उनको उनकी पहचान देना, ऐसे मंच और गतिविधियों की पहचान करना जो सुरक्षा की भावना और स्वामित्व को सुदढ़ करने में सहायक हो ।

इन सब मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए इस वर्कशाप में शिक्षाविद्, स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्या, निर्देशक, अध्यापक गण, विद्यार्थी उपस्थित थे । इस वर्कशाप की अध्यक्षता रिटार्यड आई०पी०एस० अधिकारी श्री वी०एन० राय जी ने की । उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों को वास्तविक रूप देने के लिए  आवश्यक है कि शिक्षा से संबंधित सभी लोग अपनी जिम्मेदारिया को समझे और बच्चों की सुरक्षा के लिए केवल स्कूल ही जिमेदार नहीं है बल्कि इसके लिए आवश्यक है कि विद्यालय या शिक्षा संस्थान से जुड़े सभी उत्तरदायी हों। सभी लोगों में उनके दायित्वों का बोध हो, उनमें आपस में भावनात्मक रूप से जुड़ाव हो। 

इस अवसर पर मुय अतिथि वी०एन० राय० ने कहा कि गत वर्ष घटित रायन स्कूल की घटना बहुत दुखद थी, इस प्रकार की घटना विद्यालय परिसरों में नहीं होनी चाहिए। हमें अपनी जिमेदारियाँ पूर्ण रूप से निभानी चाहिए, बच्चों के साथ अच्छा संबंध बनाना चाहिए, सबका एक लक्ष्य होना चाहिए, यह लक्ष्य बच्चों की सुरक्षा से संबंधित होने चाहिए, बच्चों की काउंसङ्क्षलग होनी चाहिए, आवश्यकता होने पर किसी अच्छे सलाहकार की मदद भी  लेनी चाहिए। स्कूल मैनेजमेंट को अपने अधीन काम करने वाले लोगों की भी सुननी चाहिए, इन सबको देखकर सार्थक कदम उठाने होगें ।


जीवा पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री ऋषिपाल चौहान ने भी कहा कि सर्वप्रथम हमें एक दूसरे पर विश्वास करना सीखना होगा, अभिभावक अध्यापक पर विश्वास करे, छात्र विद्यालय और अध्यापक पर विश्वास करें तथा अध्यापक मैनेजमेंट पर विश्वास करें, यह विश्वास की कड़ी ही एक सकारात्मक सोच को उत्पन्न करेगा। समाज में सभी मिलजुल कर कार्य करें । 

डिवाईन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री एस०एस० गुसाई जी ने भी इस विषय पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने अध्यापकों पर विश्वास करना होगा, अध्यापक पर विश्वास हर छात्र के लिए आवश्यक है, इसी मधुर संबंध से एक अच्छे समाज का निर्माण होता है ।

इसके अलावा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए एवं अनेक सुझाव भी दिए, इस अवसर पर कुछ अभिभावकों के प्रश्न पूछे, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने सुझाव भी दिए ।  

इस वर्कशाप का मुक्चय उदï्देश्य अभिभावक, शिक्षा संस्थान, छात्र, पुलिस विभाग, मीडिया और अभिभवाक संघ का आपस में तालमेल  बिठाना और उन सब को अपनी-अपनी जिमेदारी से अवगत कराना रहा।