Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Saturday 14 July 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने ढोंगी साधु बाबा को दबोचा ,भेजा जेल

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने ढोंगी साधु बाबा को दबोचा ,भेजा जेल
















फरीदाबाद, 15 जुलाई। अपराध शाखा सेक्टर 30 ने एक ऐसे अधेड़ उम्र के बाबा को गिरफ्तार किया है जो साधुपन  का ढोंग रचाकर कम पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाता था उनको लालच देता था की तुम्हारे पास जितने पैसे तुम्हारी जेब में है उनको मैं दोगुना कर दूंगा ।

 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने  बताया कि कल ऐसे ही उसने वीटा डेयरी के पास रहने वाले मुन्ना सिंह जो आइसक्रीम कंपनी में काम करता है अपना शिकार बनाया जब मुन्ना सिंह अपने किसी काम से बदरपुर बॉर्डर पर आया हुआ था तो रास्ते में मुन्ना सिंह की मोटरसाइकिल को बाबा ने रुकवा लिया और उसको कहा कि जितने पैसे तेरी जेब में है अपने हाथ में रख ले मैं इनको दोगुना कर दूंगा औऱ बाबा ने मुन्ना को एक नकली गड्डी 2000 के नोट की दिखाई जिसे देखकर शिकायतकर्ता, मुन्ना सिंह लालच में आ गया और बाबा को पैसे पकड़ा दिए इसके बदले में बाबा ने एक शंख नुमा चीज मुन्ना को दी जिसको छूने मात्र से ही मुन्ना को नशा हो गया और बाबा वहां से पैसे लेकर फरार हो गया।

 जिस पर सेक्टर 31 थाना में मुकदमा नंबर 443 दिनांक 13.07.18 धारा 341 420 406 भारतीय दंड संहिता सेक्टर 31 जिला फरीदाबाद में दर्ज रजिस्टर किया गया था।

जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबा विक्रम नाथ पुत्र सरदार नाथ , सपेरा निवासी आर्य नगर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर यूपी को थाना सेक्टर 31 के एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से लूटे हुए ₹3400 और 2000₹ की नकली गड्डी (बच्चों का बैंक वाले नोट) जिसको दिखाकर वो लोगो को ठगता था, बरामद कर जेल भेज दिया गया है। 

आरोपी नकली नोटों की गड्डी के ऊपर एक असली नोट रखता था और अपने शिकार को बोलता था कि यहां मत देखना , यहां देखेगा तो नकली हो जाएगा , घर जाकर देखना सारे नोट दुगने हो जाएंगे ।
आरोपी ने इसी तरह की 8/9 वारदात यूपी में भी करना कबूल किया है। PRO CP Office Fbd
रुपए दुगने करने के नाम पर  धोखाधड़ी करने वाले ढोंगी साधु को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने दबोचा, भेजा जेल।

अपराध शाखा सेक्टर 30 ने एक ऐसे अधेड़ उम्र के बाबा को गिरफ्तार किया है जो साधुपन  का ढोंग रचाकर कम पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाता था उनको लालच देता था की तुम्हारे पास जितने पैसे तुम्हारी जेब में है उनको मैं दोगुना कर दूंगा ।

 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने  बताया कि कल ऐसे ही उसने वीटा डेयरी के पास रहने वाले मुन्ना सिंह जो आइसक्रीम कंपनी में काम करता है अपना शिकार बनाया जब मुन्ना सिंह अपने किसी काम से बदरपुर बॉर्डर पर आया हुआ था तो रास्ते में मुन्ना सिंह की मोटरसाइकिल को बाबा ने रुकवा लिया और उसको कहा कि जितने पैसे तेरी जेब में है अपने हाथ में रख ले मैं इनको दोगुना कर दूंगा औऱ बाबा ने मुन्ना को एक नकली गड्डी 2000 के नोट की दिखाई जिसे देखकर शिकायतकर्ता, मुन्ना सिंह लालच में आ गया और बाबा को पैसे पकड़ा दिए इसके बदले में बाबा ने एक शंख नुमा चीज मुन्ना को दी जिसको छूने मात्र से ही मुन्ना को नशा हो गया और बाबा वहां से पैसे लेकर फरार हो गया।

 जिस पर सेक्टर 31 थाना में मुकदमा नंबर 443 दिनांक 13.07.18 धारा 341 420 406 भारतीय दंड संहिता सेक्टर 31 जिला फरीदाबाद में दर्ज रजिस्टर किया गया था।

जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबा विक्रम नाथ पुत्र सरदार नाथ , सपेरा निवासी आर्य नगर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर यूपी को थाना सेक्टर 31 के एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से लूटे हुए ₹3400 और 2000₹ की नकली गड्डी (बच्चों का बैंक वाले नोट) जिसको दिखाकर वो लोगो को ठगता था, बरामद कर जेल भेज दिया गया है। 

आरोपी नकली नोटों की गड्डी के ऊपर एक असली नोट रखता था और अपने शिकार को बोलता था कि यहां मत देखना , यहां देखेगा तो नकली हो जाएगा , घर जाकर देखना सारे नोट दुगने हो जाएंगे ।
आरोपी ने इसी तरह की 8/9 वारदात यूपी में भी करना कबूल किया है। PRO CP Office Fbd

Sunday 8 July 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने नकली भारतीय करंसी बनाने का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को दबोचा

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने नकली भारतीय करंसी बनाने का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को दबोचा

फरीदाबाद 8 जुलाई। फरीदाबाद क्राइम dcp श्री लोकेंद्र सिंह IPS  के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की टीम ने एक ऐसे नौजवान युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने घर पर ही नकली करंसी बनाकर उसे लोकल मार्केट में चला रहा था।


नोटबंदी के बाद छोटे नोटों की तंगी वाले माहौल को देखने के बाद आरोपी युवक के दिमाग में आईडिया आया कि क्यों ना घर में ही छोटे नोट बनाकर वह थोड़े थोड़े मार्केट में चलाया जाए,,,,  

और इसी विचार के साथ आरोपी ने सो रुपए के नोट बनाने की तरकीब पर काम शुरू किया ,,,,क्योंकि  कोई भी आदमी जल्दी से सो रुपए की नोट पर शक नहीं करता है ,,इसी बात को ध्यान में रखकर  दिल्ली राजोरी गार्डन के रहने वाला एक पढा-लिखा युवक ने अपने घर पर ही प्रिंटर लैपटॉप और कट्टर की मदद से नकली नोट छापने का धंधा कर रहा था। 

आरोपी पिछले 6-7 महीनों से यह काम कर रहा था। उसने अभी तक मार्केट में लगभग 10 से 12 लाख रुपए मार्केट में  चला चुका था चला ,,,,,,,,वह यह नोट ऑटो , सब्जी इत्यादि की रेहडी पर जहां कम पढ़े लिखे लोग रहते हैं उनके पास चला देता था।

 क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी संदीप मोर ने बताया  की गुप्त सूचना के आधार पर उसकी टीम ने आरोपी युवक को सैक्टर 31 एरिया से गिरफ्तार किया गया। यहां पर नकली नोट चलाने आया था।

पूछताछ  के आधार पर आरोपी के घर दिल्ली से लगभग 17 लाख रुपए नकली करंसी जिसमें सारे सो रुपए के नोट शामिल है बरामद किए गए है।


आरोपी अनमोल पुत्र विजय कुमार निवासी सुभाष नगर थाना राजौरी  गार्डन दिल्ली , के खिलाफ थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद में  दिनांक 5 ,07,18 को अपराध से संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम :- इंस्पेक्टर संदीप मोर, Si त्रिभवन ,Asi अनूप ,Asi  सतीश , हवलदार सोमबीर सिपाही योगेश , सिपाही संदीप ,सिपाही कपिल ,सिपाही प्रवीण

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर है जिससे 16 लाख 59 हजार रुपये, लैपटॉप,  प्रिंटर, स्केनर और कटर बरामद  किए गए हैं,,, पूछताछ जारी है आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

Friday 6 July 2018

 पुलिस से हाथापाई मैं गोली लगने से एक ड्रग पैडलर ( नाइजीरियन  ) की मौत

पुलिस से हाथापाई मैं गोली लगने से एक ड्रग पैडलर ( नाइजीरियन ) की मौत

फरीदाबाद 6 जुलाई । गुडगांव पुलिस ने फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में मुठभेड़ के दौरान पुलिस से हाथापाई मैं गोली लगने से एक ड्रग पैडलर की मौत हो गई। मृतक का नाम चार्ल्स माइकल है और यह मूल रूप से नाइजीरिया का है पुलिस ने चार्ल्स के 1 साथी को हिरासत में लिया है । चार्ल्स  और उसका साथी टैक्सीी में सफर कर रहे थे।

तस्वीर चार्ल्स माइकल की है जिसकी बीती रात गुड़गांव पुलिस से मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक गुड़गांव पुलिस सूचना मिली थी कि चार्ल्स एक ड्रग पैडलर है और काफी समय से इस गतिविधि में संलिप्त है। कल रात सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुडगांव पुलिस चार्ल्स के पीछे लग गई जो कि अपने एक साथी के साथ टैक्सी में फरीदाबाद के लिए आ रहा था । पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद गुड़गांव रोड पर पुलिस ने उसे घेर लिया और काबू करने की कोशिश की जिस पर उसने फायर का प्रयास किया इस पर पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ा पुलिस का कहना है कि जब उससे हथियार छीनने का प्रयास किया जा रहा था तभी उसकी पिस्तौल से गोली चल गई और चार्ल्स के बैक में लगी चार्ज को अस्पताल ले जाया गया तब तक चार्ल्स की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक उनके पास से 55 लाख रुपये कीमत की 110 ग्राम ड्रग्स बरामद की है।

 शमशेर सिंह- एसीपी गुड़गांव - यह एक हादसा है। इसके कब्जे से एक पिस्टल और 110 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई है।

 चार्ल्स फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहता था। मृतक माइकल चार्ल्स के पड़ोस में रहने वाली महिला के मुताबिक वह पिछले 1 साल से उनके नीचे वाले फ्लैट में किराए पर रह रहा था महिला के मुताबिक वह काफी कम दिखता था और किसी से कोई वास्ता नहीं रखता था मैं अकेला ही फ्लैट में रहता था और कई कई दिनों तक उसका फ्लैट बंद रहता था। महिला के मुताबिक उसने अब तक सिर्फ एक ही बार उनसे बात की थी जब उसके फ्लैट में पानी नहीं आ रहा था। चार्ल्स के बाकी पड़ोसियों कभी उसके बारे में ही यही कहना है।  

प्रोटेक्शन ऑफिसर हेमा कौशिक ने रुकवाई नाबालिग की शादी

प्रोटेक्शन ऑफिसर हेमा कौशिक ने रुकवाई नाबालिग की शादी

फरीदाबाद 6 जुलाई । पुलिस व हेमा कोशिक बाल सरंक्षण अधिकारी फरीदाबाद ने रूकवाई नाबालिग की शादी। हेमा कोशिक बाल सरंक्षण अधिकारी फरीदाबाद व ओल्ड थाना पुलिस द्वारा एक नाबालिग लडकी की शादी रूकवाई हैं। हेमा कोशिक ने बताया कि उन्हे चाईल्ड हेल्प लाईन के माध्यम से खबर मिली की एक नाबालिग लडकी की शादी बसेलवा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद में कराई जा रही है।

हेमा कोशिक थाना ओल्ड पुलिस को सूचित का मौके पर पहुॅची तो वहा पर लडकी के दस्तावेज चैक किए गए जो पाया कि लडकी नाबालिग है। तुरन्त प्रभाव से लडकी की शादी रूकवाई गई।  आप को बताते चले कि लडकी की मां मर चुकी है। और पिता शराब पीता है जो लडकी की सारी जिम्मेवारी उसके मामा के पास थी। लडकी के मामा उसकी शादी संपन्न करा रहे थे। लडकी अभी नाबालिग है।

लडकी को जज सहाब के आगे पेश कर उसकी मौसी के हवाले किया गया है। और लडकी के मामा जो लडकी की शादी संपन्न करा रहा था को हिदयात दी गई की जब तक लडकी बालिग ना हो जाए लडकी की शादी नही कर सकते। 

Wednesday 4 July 2018

शोवा इंडिया लिमिटेड जापानी कंपनी की तरफ से थाना सैक्टर 58 को मिली एक और बुलेंरो गाड़ी

शोवा इंडिया लिमिटेड जापानी कंपनी की तरफ से थाना सैक्टर 58 को मिली एक और बुलेंरो गाड़ी

फरीदाबाद, 4 जुलाई। आपकी सुरक्षा आपके साथ  पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप  कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद पुलिस को गिफ्ट में थाना सेक्टर 58 के एरिया में पेट्रोलिंग करने के लिए मिली एक और बुलेरो । 

यह बुलेरो फरीदाबाद पुलिस को जापान की  कंपनी शोवा ने प्रदान की है। इससे पहले भी फरीदाबाद में कई कंपनियां फरीदाबाद पुलिस को दे चुकी है गश्त करने के लिए कई गाड़ियां। इस गाडी के मिलने से पुलिस को काफी मदद मिलेगी| 

सेक्टर 58 स्थित शोवा इंडिया कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हुए प्रबंधक श्री नीरज जैन ने श्रीमान पुलिस आयुक्त  श्री  अमिताभ सिंह ढिल्लो को गिफ्ट में दी गई बुलेरों की चाबी सौंप ,वुलेरो की पुलिस के हवाले। इस मौके पर श्रीमान पुलिस आयुक्त के अलावा डीसीपी मुख्यालय श्री विक्रम कपूर एसीपी मुजेसर श्री राधे श्याम , s h o नरेंद्र सांगवान के अलावा कंपनी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त महोदय ने कंपनी का धन्यवाद करते हुए कहां की सो इंडिया कंपनी द्वारा आपकी सुरक्षा आपके साथ कार्यक्रम के तहत भेट की गई यह Bolero  गाड़ी  फरीदाबाद के सेक्टर 58 में औद्योगिक इलाकों की सुरक्षा के लिए फायदेमंद रहेगी। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया थाना सेक्टर 58 के लिए यह बुलेरो पुलिस को दी गई है। यह गाड़ी थाना के एरिया में क्राइम कंट्रोल व कानून व्यवस्था बनाने रखने में काफी सहायक सिद्ध होगी। पुलिस के पास थाने में पहले एक ही गाड़ी थी लेकिन एक और गाड़ी आने से पुलिस के काम और आसान हो जाएंगे।

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट नीरज जैन  ने कहा की काफी लंबे समय से उनके मन में पुलिस को गाड़ी दिए जाने का विचार चल रहा था। क्योंकि हमारे सेक्टर 58 में सैकड़ों बड़ी कंपनियां है। और इसकी सुरक्षा के लिए हमें पुलिस का सहयोग  करना चाहिए  अमूमन पुलिस के पास व्हीकल की कमी होती है इसलिए औद्योगिक इलाके के लिए हमारी कंपनी के प्रबंधकों ने पुलिस को यह गाड़ी गिफ्ट में दी है। PRO CP Office Fbd

Saturday 30 June 2018

क्राईम ब्राच 65 प्रभारी वरुण दहिया और उच्चा गांव प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने मंगेरिया गिरोह को हथियारों सहित दबोचा

क्राईम ब्राच 65 प्रभारी वरुण दहिया और उच्चा गांव प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने मंगेरिया गिरोह को हथियारों सहित दबोचा

फरीदाबाद 30 जून । कुख्यात अपराधी मनोज मांगरिया और उसके 3 साथी गिरफ्तार।  4 रायफल, 2 पिस्टल व 22 रौन्द बरामद कर भेजा जेल* अमिताभ ढिल्लों IPS पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देश अनुसार व DCP क्राइम श्री लोकेंदर सिंह IPS की अगुवाई में फरीदाबाद हरियाणा के गाँव मांगर का रहने वाला कुख्यात अपराधी ( मनोज मांगरिया ) पुत्र चरती निवासी गाँव मांगर, थाना सूरजकुंड, फरीदाबाद पिछले 10 वर्षो से अपराध जगत की दुनिया में सक्रिय है उपरोक्त अपराधी के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज है*।

*फरीदाबाद व साथ लगते अन्य जिलो व राज्यों में हत्या व हत्या का प्रयास व लुट व अवैध वसूली के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों के साथ रंगदारी के लिए गोली चलाने के मामलो में वांछित अपराधी रहा है

 *साल 2013 में कोर्ट परिसर में हुए शूट आउट में मुख्य अपराधी रहा था जिसमे गाँव बदरौला के रहने वाले शशि नाम के लडके को मनोज ने अपने साथियों कुख्यात अपराधीयो रवि मुझेडी व बलराज भाटी के साथ मिलकर गोलियों से छलनी कर दिया था*

*इसके बाद 2015 में उपरोक्त मुकदमा में गवाह रहे मृतक शशि के भाई व एक अन्य आदमी को गाँव घरौडा में कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को सुपारी देकर हत्या करवा दी थी जो पिछले काफी समय से नीमका जेल में कोर्ट परिसर में हुए शूट आउट के सम्बन्ध में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था*

फ़िलहाल ये पेरोल पर आया हुआ था जो लोगो में दहशत फ़ैलाने के लिए अपने साथ काफी लडको व नाजायज हथियारों को रखता था जो लोगो में अपनी दहशत कायम रखने के लिए कुख्यात अपराधी बलराज भाटी व अपने गैंग के लोगो को सुपारी देकर लोगो की हत्या की वारदातों को अंजाम दिलवाता था।

दिनांक 29.6.18 की रात को कुख्यात अपराधी ( मनोज मांगरिया ) व उसके भाई ललित को मुखबर खास की सुचना पर गाँव पाली बस स्टैंड से रात के समय .330 बोर व .315 बोर की रायफल के साथ काबू किया गया है।

 *पूछताछ के दौरान उसके घर से 2 रायफल .330 बोर व .315 बोर की रायफल व कुल 20 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है*

*इसके 2 अलग अलग साथीयो प्रवीण पुत्र सुभाष व जावेद पुत्र फतेहली निवासीगन गाँव बडखल को भी एक पिस्टल व एक  देशी कट्टा सहित काबू किया गया है*   

 *पुलिस टीम :-*

INSP. वरुण इंचार्ज स्टाफ 65 व SI नवीन इंचार्ज ऊँचा गाँव स्टाफ सहित

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-

1) मनोज पुत्र चरती गुर्जर निवासी गाँव मांगर, थाना सेक्टर 55, फरीदाबाद

2) ललित पुत्र चरती गुर्जर निवासी गाँव मांगर, थाना सेक्टर 55, फरीदाबाद

3) प्रवीण पुत्र सुभाष चंद जाती शर्मा निवासी गाँव बडखल, फरीदाबाद

4) जावेद पुत्र फतेहली  मेव निवासी गाँव बडखल, फरीदाबाद

बरामदगी का विवरण:-

2 रायफल .330 बोर
2 रायफल .315 बोर
1 पिस्तौल .32 बोर
1 कट्टा देशी 315 बोर
10 रोंद .330 बोर रायफल
10 रोंद 315 बोर रायफल
01 रौन्द .315 बोर  पिस्टल
01 रौन्द .32 बोर  देशी कटटा


*गिरफ्तार आरोपी मनोज मांगरिया  निम्नलिखित  FIR में नामजद है।*

1) FIR NO. 56/2009 U/S 323.506 IPC P.S SGM NAGAR, FBD

2) FIR NO. 111/12 U/S 323.427.506.34 IPC P.S TIGAON , FBD

3) FIR NO. 458/13 U/S 148.149.302.307.506.120 B IPC & 25.54.59 A.ACT  P.S CENTRAL FBD

4) FIR NO. 19/15 U/S 302 IPC P.S CHHAINSA , FBD

5) FIR NO. 248/15 U/S 419.420.467.468.471.120B .34  IPC P.S SDR.BLB,

6) FIR NO. 431/18  U/S 25.54.59 A.ACT  P.S SECTOR 55, FBD

*आरोपी प्रवीण पुत्र सुभाष चंद  निवासी गाँव बडखल, निम्न दो वारदातों में नामजद है*

 FIR NO.111/17 U/S 148.148.323.324.326.506 IPC P.S SGM NAGAR, FBD

 FIR NO. 287/18 U/S 25.54.59 A.ACT P.S NIT, FBD

*आरोपी जावेद पुत्र फतेहली  मेव निवासी गाँव बडखल, निम्न दो केस में नामजद है*।

FIR NO. 716/16 U/S 148.149.323.325.427.506 IPC P.S SGM FBD

FIR NO. 430/18 U/S 25.54.59 A.ACT P.S SECTOR 55 , FBD

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की  सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Friday 29 June 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने फिरौती मांगने वाले दो युवकों को रंगे हाथों दबोचा

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने फिरौती मांगने वाले दो युवकों को रंगे हाथों दबोचा











फरीदाबाद 29 जून। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां मोबाइल फोन में कैमरा होने के फायदे अनेक है वहीं कई बार इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है इसी कड़ी में मुद्दई मुकदमा हजा परमवीर सिंह जोकि हिसार का रहने वाला है और फरीदाबाद में डिपार्टमेंटल स्टोर में जॉब करता है ने अपनी कुछ प्राइवेट वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाकर मेमोरी कार्ड मैं सेव कर घर पर रख दी उसे नहीं पता था कि यह मेमोरी कार्ड चोरी हो सकता है और परेशानी का सबब बन सकता है

 वारदात :- मुख्य आरोपी कारपेंटर का काम करता है तथा उसने कुछ समय पहले ही परमवीर के घर लकड़ी का काम किया था और घर से परमवीर का मेमोरी कार्ड चुरा लिया  जब आरोपी ने  मेमोरी कार्ड को अपने मोबाइल में डाला तो उसे पता लगा  कि इसमें जो प्राइवेट वीडियो है वह परमवीर की है  उसने  इसी बात का फायदा उठाकर अपने रिश्तेदार मोहम्मद शमशेर जिसको सऊदी अरब से इस वारदात को करने के लिए बुलाया के साथ मिलकर   इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर परमवीर से ₹200000 ऐंठने की  प्लानिंग तैयार कर ली और मुताबिक प्लान परमवीर के मोबाइल पर आरोपी शमशेर के सऊदी अरब के मोबाइल नं से इस वीडियो को  WhatsApp के जरिए भेज दिया  आरोपियों ने ये सोचा था कि पुलिस सऊदी अरब के मोबाइल न0 को ट्रेस नही कर पायेगी जब परमवीर ने  इस वीडियो को देखा तो उसके होश उड़ गए आरोपी ने  परमवीर को कहा कि यदि तूने पुलिस को इस बारे बतलाया तो मुझे ये भी पता है तेरा लड़का कहा कोन से स्कूल में पढ़ता है अंजाम भुगतने को तैयार रहना जो  परमवीर ने आरोपियों को 2 लाख रुपये देने की हाँ कर ली और  पुलिस को इस बारे सूचना दे दी



जिस पर मुकदमा 669 दिनांक 27.06.18 धारा 384/387/506 थाना सेंट्रल फरीदाबाद



में दर्ज रजिस्टर किया जाकर

पुलिस ने अपना जाल बिछाकर दोनों आरोपीयो को काबू कर लिया



 गिरफ्तार आरोपी :



1. रिजवान पुत्र इकबाल निवासी मकान नंबर 758 AC नगर एनआईटी फरीदाबाद



2. मोहम्मद शमशेर पुत्र प्रवेश निवासी गांव यूसुबपुर थाना सरायकिल जिला कौशांबी

 पुलिस कार्यवाही :- Dcp क्राइम श्री लोकेंद्र ips के दिशानिर्देश पर कार्य करते हुए सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने अपनी एक टीम तैयार कर आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

 पुलिस टीम :-

इंस्पेक्टर संदीप मोर,Asi सुभाष चंद,Asi नरेंद्र ,Hc संदीप ,सिपाही सोहन पाल, सिपाही योगेश,सिपाही संदीप कुमार
क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ प्रभारी नवीन कुमार ने एक और धमाका करते हुए तीन आरोपियों को दबौचा

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ प्रभारी नवीन कुमार ने एक और धमाका करते हुए तीन आरोपियों को दबौचा

फरीदाबाद 28 जून।  पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर आज दिनांक 29.06.18 को श्री लोकेन्द्र सिंह पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल ने अपने कार्यालय सै0 12 में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ टीम के निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम ने एक और धमाका करते हुए तीन आरोपियों को दबौच, सराय ख्वाजा एरिया में हुए बर्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का ब्यौराः-
1.नेहा (काल्पनिक नाम) पत्नी अजय उर्फ सोनू पुत्री राजकुमार निवासी मकान न० । 90 सुभाष कैम्प नजदीक एनटीपीसी गेट न० 1 बदरपुर थाना बदरपुर दिल्ली।
2. पवन उर्फ झंडू पुत्र राजकुमार निवासी मकान न० 247 मैंन 25 फुट रोड गली न० 11 गगन विहार थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
3. संजीव शर्मा उर्फ सोनू पुत्र बिहारी लाल निवासी गाँव कनावनी नजदीक अमरपाली स्कूल इन्द्रापुरम साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।

आप को बताते चले कि दिनांक 11.06.2018 को राम कुमार शुक्ला पुत्र शियाराम निवासी मकान न० ए-90 सुभाष कैम्प एन.टी.पी.सी बदरपुर नई दिल्ली ने बताया कि उसके लड़के संजय उर्फ मोनू निवासी सूर्या विहार पार्ट तीन पल्ला फरीदाबाद, की दिनांक 11.06.2018 की सुबह 05.00 बजे अज्ञात लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसपर मुकदमा न० 521 दिनांक 11.06.2018 302, 120बी आई.पी.सी व 25-54-59 आर्म एक्ट के तहत मामला थाना सराय ख्वाजा में दर्ज किया था। 

श्री लोकेन्द्र सिंह डी.सी.पी सैन्ट्रल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतक संजय उर्फ मोनू जो हर रोज सुबह 05.00 बजे मटर सप्लाई का काम करता था। दिनांक 11.06.2018 की सुबह 05.00 बजे जैसे ही मटर सप्लाई के लिए घर से निकला उसके दरवाजे पर ही अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसको ट्रेस करने की जिम्मेदारी अपराध शाखा डी.एल.एफ फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार को सौपी थी। 

उन्होने बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने मामले की जाँच शुरू की, जांच करने पर मृतक के परिवार वा रिश्तेदारों को शक के दायरे में आने पर उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक संजय उर्फ मोनू की हत्या में कोई और नहीं बल्कि उसके बड़े भाई सोनू उर्फ अजय की पत्नी नेहा (काल्पनिक नाम) ही है।

जिसने योजना बद्ध तरीके से अपने भाई पवन उर्फ झंडू व चचेरा भाई संजीव उर्फ सोनू के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। 

प्रभारी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि आरोपी महिला के पति जो नशा करते थे जिसके चलते उसके पति अजय को उसके पिता (आरोपी महिला के ससुर) ने घर से बेदखल कर दिया था। उसके बाद आरोपी नेहा (काल्पनिक नाम) को भी 2 साल बाद ससुराल वालों ने अलग कर दिया था। जो नेहा (काल्पनिक नाम) इसी बात को लेकर अपने मन में रंजिश पाले हुए थी। 

जिसकी नियत मृतक संजय उर्फ मोनू के मकान को हड़प करने की भी थी। जो मृतक संजय के मकान को हड़पने के लिए व उस घर में जाने के लिए आरोपी नेहा (काल्पनिक नाम) ने अपने भाईयो के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पवन व संजीव शर्मा को दिनांक 28.06.2018 को गिरफ्तार किया व मास्टरमाइंड आरोपी नेहा (काल्पनिक नाम) को आज दिनांक 29.06.2018 को गिरफ्तार किया गया है। व वारदात में प्रयोग एक देसी कट्टा, 1 खाली खोल, 1 जिन्दा रौंद वा मोटरसाईकिल बरामद की गई। जो आरोपीयान को आज पेश अदालत करके रिमाण्ड हासिल किया जाएगा।

Sunday 24 June 2018

दहेज़ के लोभी पति और सास ने 8 महीने की गर्भवती को मौत के घाट उतारा

दहेज़ के लोभी पति और सास ने 8 महीने की गर्भवती को मौत के घाट उतारा


फरीदाबाद 24 जून।   फरीदाबाद में एक बार फिर दहेज़ की भेट चढ़ी एक विवाहिता और उसकी पेट में पल रहा 8 महीने का मासूम बच्चा । घटना फरीदाबाद की है जहाँ आरोप है दहेज़ के लोभी पति और सास ने मिलकर 8 महीने की गर्भवती को मौत के घाट के उतार दिया। घटना के बाद मृतिका के भाई ने आरोपी पति और उसकी सास के खिलाफ दहेज़ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ 324 ,304 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। 

आरती की माँ की माने तो उन्होंने आरती की शादी 5 साल पहले फरीदाबाद के रहने वाले कुलदीप से की थी और घटना वाले दिन उन्होंने अपनी बेटी से बात भी की थी जिसमे उनकी बेटी ने बताया था की उसके पति ने शराब पी रखे है और उसके साथ मारपीट कर रहा है। लेकिन कुछ देर बाद ही उनके पास फोन आया की आपकी बेटी गिर गई है और उसकी मौत हो गई है,मृतिका आरती की माँ की माने तो आरती आठ महीने की गर्भवती भी थी।

वहीँ पुलिस के मुताबिक़ मृतिका के परिवार की तरफ से उन्हें शिकायत मिली है जिसमे आरोप लगाया गया है की आरोपियों ने दहेज़ के लिए उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया है ,उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतिका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम में जो भी रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से उचित कारवाही की जाएगी।

Friday 22 June 2018

  क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ के निरीक्षक नवीन कुमार ने सुखबीर हत्याकांड के दो आरोपियों को किया ग्रिफ्तार

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ के निरीक्षक नवीन कुमार ने सुखबीर हत्याकांड के दो आरोपियों को किया ग्रिफ्तार

फरीदाबाद, 22 जून:   पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ ंिसह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर डी.सी.पी सैन्ट्रल/क्राईम श्री लोकेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 22.06.18 को अपने कार्यालय सै0 12 में पे्रस वार्ता के दौरान सुखबीर हत्याकांड के आरोपियों को दबौचने से संबंधित खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम के उप.नि. जमाल अहमद, स.उप.नि. कप्तान सिंह, स.उप.नि. अशरूदीन, मुख्य सिपाही आन्नद ई.एच.सी. कृष्ण, सिपाही संजय, सिपाही सूरज, सिपाही रविन्द्र, ने सराहनीय कार्य करते हुए सुखबीर का मर्डर करने वाले दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

  पकडे गए आरोपियों का विवरणः-

 1.            अकंर पुत्र मेघराज निवासी गांव हसनपुर थाना जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर यू.पी।

 2.            मोनू पुत्र हरस्वरूप निवासी गांव हसनपुर थाना जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर यू.पी.।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर मुकदमा न0 630 दिनांक 20.06.18 धारा 302,201,120बी. आई.पी.सी थाना शहर बल्लबगढ फरीदाबाद में गिरफतार किया गया है।

आपको बताते चले कि दिनांक 19.06.2018 को दोनो आरोपीयान मृतक सुखबीर कुमार को लेकर आरोपी मोनू अपने साले सुरेश कुमार के किराये के मकान - सुभाष कालोनी बल्लबगढ में ले गए। दोनो आरोपी व साले सुरेश ने साथ मिलकर शराब पार्टी की व खाना खाया उसके बाद समय करीब 11/11.30 रात को जब सभी सो गये तो सुरेश को बगैर बताये रेलवे लाईन सैक्ट्र 61 बल्लबगढ फरीदाबाद पर चले गये। जो वहां पर जाने के बाद आरोपीयान अकुंर व मोनू ने सुखबीर का साफी से गला घोंटकर हत्या कर दी व चेहरे पर पत्थर से नाश को खुर्द-बुर्द करने की नियत से चोट मार दी थी।


 लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी अंकुर पुत्र मेघराज व मोनू पुत्र हरस्वरूप दोनो मृतक सुखबीर कुमार के गांव के रहने वाले है। जो दोनो आरोपी सुखबीर की शादी करवाने के उदेश्य से मृतक सुखबीर को दिनांक 19.06.2018 को अपने साथ फरीदाबाद लेकर आये थे। मृतक सुखबीर की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। जिसके तीन बच्चे भी है। मृतक सुखबीर ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचा था। और उसके पास पैसे थे। उन्होने बताया कि दोनों आरोपीयो ने मृतक सुखबीर की शादी करवाने की नियत से बहला फुसलाकर कर फरीदाबाद लाने के लिये 15 दिन से योजना तैयार कर रखी थी।

योजना के तहत दिनांक 19.06.18 को मृतक सुखबीर की हत्या कर आरोपीयों ने मृतक सुखबीर के पास से मोबाईल फोन व 37000 रूप्ये निकालकर आधे-आधे बांट लिये और पलवल, चांदहट, जेवर होते हुये अपने गांव चले गये।

प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शक के तौर पर 6 आरोपियों के खिलाफ मर्डर का मुकदमा दर्ज करावाया था। जब तफतीश की गई तो पता चला कि मर्डर करने वाले गांव के ही अन्य व्यक्ति है। दोनो आरोपी अंकुर व मोनू से गहन पूछताछ की गई तो उन्होने अपना गुनाह कबूल किया, जिनको दिनांक 21.06.2018 को गिरफतार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को आज में पेश किया गया था जो माननीय अदालत ने आरोपियों का 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। दौराने रिमांड आरोपीयान से मृतक सुखबीर कुमार का मोबाईल फोन, पैसे व वह साफी बरामद की जायेगी जिससे गला दबाकर हत्या की गई थी।

Monday 18 June 2018

क्राइम ब्रांच संदीप मोर ने 10 दिन पहले हुई Scorpio लूट की गुत्थी को सुलझाया

क्राइम ब्रांच संदीप मोर ने 10 दिन पहले हुई Scorpio लूट की गुत्थी को सुलझाया

फरीदाबाद 18 जून  I अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने इंचार्ज संदीप मोर के नेतृत्व में मात्र 10 दिन पहले बल्लभगढ़ से हुई Scorpio गाड़ी की लूट की गुत्थी को सुलझा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है  बल्लभगढ़ एरिया के सेक्टर 55 में स्थित शर्मा टैक्सी जोकि टैक्सी सर्विस का काम करते हैं के मोबाइल नंबर पर सुबह 4 तारीख को अनजान नंबर से कॉल आया कॉल करने वाले ने अपने आप को रेलवे का बड़ा अधिकारी बतलाया और कहा कि आप अपनी Scorpio गाड़ी बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास भेज दो मुझे फरीदाबाद और पलवल  के रेलवे स्टेशनों की तलाशी करनी है आरोपी ने अपने एक साथी को शर्मा टैक्सी के ऑफिस जो कि संजय कॉलोनी में स्थित है पर भेज कर कुछ रुपए एडवांस दे दिए ताकि कोई शक ना हो और बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से दो आरोपी  Scorpio गाड़ी में सवार होकर पलवल रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को ले गए वहां पर आरोपियों ने गाड़ी के ड्राइवर  को नशीला पदार्थ जूस में घोलकर पिला दिया जिससे ड्राइवर बेहोश हो गया और आरोपियों ने वहां से गाड़ी को लेकर गाड़ी के ड्राइवर को थाना सादाबाद यूपी मथुरा के एरिया में सुनसान जगह पर फेंक दिया और गाड़ी को लेकर फरार हो गए

इस वारदात की जांच अपराध शाखा सेक्टर 30 द्वारा की गई दौराने जांच पता लगा कि जिस मोबाइल न0 से गाड़ी बुक की गई थी वो एक दिन पहले ही फर्जी दस्तावेजों पर एक्टिवेट करवाया गया था गहन जांच और साइबर सेल की मदद से जांच में सामने आया कि गाड़ी की लूट की वारदात को यूपी इटावा के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू रिंकू व उनके साथी सुधीर उर्फ कन्ना द्वारा
अंजाम दिया गया है


गिरफ्तार आरोपीगण :- 
1. राजकुमार उर्फ राजू  पुत्र दर्शन सिंह निवासी बाह अड्डा इटावा उत्तरप्रदेश

2. रिंकू पुत्र गांव लालपुर थाना अजीतमल जिला ओररया उत्तरप्रदेश

3. सुधीर उर्फ कन्ना पुत्र मदन निवासी नगला सिसिया पुलिस पोस्ट हवाई पट्टी थाना सैफई इटावा उत्तरप्रदेश

पूछताछ आरोपीगण :-

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने इस तरह की करीब 30 वारदातों को अंजाम दे रखा है देश के अलग-अलग हिस्सों से इसी तरीके से गाड़ी लूटकर अपने क्षेत्र इटावा भिंड औरैया एटा मैनपुरी इत्यादि में भेज देते हैं जहा पर गाड़िया फर्जी दस्तावेजों पर चलती रहती है आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं व इन पर अदालत में कई कई मुकदमे विचाराधीन है आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत किया गया है व माननीय अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया जाकर लूटी हुई  गाड़ी को बरामद किया जाएगा

पकड़े गए सुधीर उर्फ कन्ना पर हत्या व पुलिस टीम पर गोली चलाने के संगीन अपराध जैसे मुकदमे जैसे कुल 13 मुकदमे उत्तरप्रदेश इटावा के आस पास के थानों में दर्ज रजिस्टर है 


पुलिस टीम :- 

इंस्पेक्टर संदीप मोर, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुभाष , हवलदार राजीव, सिपाही मनोज कुमार,  सिपाही अंसुल व सिपाही प्रदीप

Wednesday 13 June 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने 7 शातिर लुटेरों को दबोचा

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ने 7 शातिर लुटेरों को दबोचा

फरीदाबाद 13 जून। पुलिस आयुक्त अमिताभ सिह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच संदीप मोर 
सै0 30 व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए आॅन लाईन शाॅपिंग साईट अमेज़न कंपनी का ट्रक लुटाने वाले 7 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पकडे गये आरोपियों का विवरणः-

1.संजय पुत्र इंस्पेक्टर सिंह निवासी मकान नंबर 945 ब्लॉक खेड़ी रोड हनुमान नगर थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद।
2.बीरू पुत्र अर्जुन निवासी गांव थाना शेरगढ़ जिला मथुरा यूपी।
3.निरंजन उर्फ नीरज पुत्र नंदकिशोर निवासी महमूद गढ़ी थाना सुरीर जिला मथुरा यूपी।
4.राहुल पुत्र मुकेश निवासी गांव खरोरा थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर यूपी।
5.अनिल उर्फ विनोद पुत्र मोहर सिंह निवासी गांव गणेशपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ यूपी। 
6.संदीप पुत्र जाओ गुप्ता निवासी मकान नंबर 240 नेपाली मंदिर पंजाबी बस्ती बलजीत नगर थाना पटेल नगर दिल्ली 
7.हरिओम पुत्र राजाराम निवासी गांव गिरगिट थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी हाल किराएदार एच ब्लॉक गली नंबर 3 हनुमान नगर फरीदाबाद।

आप को बताते चले कि आरोपियों ने अमेज़न जो कि ऑनलाइन शॉपिंग जैसे घरेलु सामान फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम कम्युनिकेशन आइटम इत्यादि की ऑनलाइन सेल करती है। जिसका गोदाम फरीदाबाद में बाटा चैक के पास है। 

जब गोदाम से अमेज़न का ट्रक करीब 22 पैकेट, जिनमें मोबाइल फोन लैपटॉप घरेलू सामान व अन्य मनोरंजन इत्यादि के समान लेकर गुड़गांव के लिए निकला तो आरोपियों ने कम्पनी के समान से भरा हुआ ट्रक हनुमान मंदिर सारण फरीदाबाद के एरिया में ट्रक के सामने गाड़ी लगा दी व ड्राइवर को बांधकर अपनी गाड़ी में डाल दिया और खुद दो लुटेरे उस ट्रक में सवार हो गए ड्राइवर को तमंचे के बल पर मारपीट करते रहे वहां से लेकर ड्राइवर को बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर पटक दिया उसके बाद ट्रक को सुनसान एरिया में ले जाकर सारा सामान लूटकर ट्रक को सेक्टर 31 थाना के एरिया में लावारिस हालत में छोड़ दिया था। जिसपर थाना सारन में मुकदमा नंबर 239 दर्ज किया गया था। 

प्रभारी क्राईम ब्रांच संदीप मोर ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। उपरोक्त सभी आरोपीयान इससे पहले भी लूट की वारदात में जेल में जा चुके है।

आरोपियों से मोबाइल फोन 8, मोबाइल टेंपर्ड ग्लास, मैन स्पोर्ट्स शूज 2 जोड़ी, वदल इयरफोन  1 सेट, लैपटॉप बैग, मोबाइल, लैपटॉप, ट्राली बैग, एक की बोर्ड, एक वेट मशीन, एक फिलिप्स प्रेस, एक नोवा मशीन, सैटेलाइट स्पीकर, लेडीस परस, एक यूएसबी एप्पल लीड, एक मोबाइल कवर 8 प्लस, एक फेशियल मसाजर, वाकर एक, जीपीएस डिवाइस सिस्टम, एक फोल्डर आफ्टर बाथ, वाशिंग मशीन पाइप, जियो मोबाइल फोन एक, बैटमैन डिवाइड पैकेट एक, प्रेस्टीज इडली मेकर एक, सिलाई मशीन, एक रिमोट कार, एक वेजिटेबल कटर, एक सेट सफारी सूट, एक निकोन हैंडी कैमरा इत्यादि बरामद किये गए है।

 पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से उपरोक्त सामान बरामद कर ,जेल भेज दिया गया है
क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन चोरी की दो वारदात सुलझाई

क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन चोरी की दो वारदात सुलझाई

फरीदाबाद : 13 मार्च I पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 व उनकी टीम ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी नीतीश पुत्र अर्जुन निवासी मकान नंबर 843 नेहरू कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर पकड़ा गया है। आरोपी से थाना सारण और कोतवाली की मोटरसाइकिल चोरी की वारदात समझाई गई है।

आरोपी से चोरी की हुई दो मोटरसाइकल हीरो सपलेनडर और होंडा स्टनर बरामद की गई है।

 पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से दो मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Monday 11 June 2018

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को किया गिरफतार

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को किया गिरफतार

फरीदाबाद 12 जून । मकान मालिक अकिंत निवासी अजरौंदा की शिकायत पर थाना सैंट्रल में दिनांक 28.01.2018 को धारा - 302 आई.पी.सी के तहत हत्या का मुकदमा न० 120 दर्ज किया गया था।

अमित सैनी निवासी अजरौन्दा के, मकान में किराए पर रहने वाले  कश्मीर उर्फ  ढिल्लू पुत्र रतन सिंह निवासी डिघल  जिला झज्जर ने पत्नी लक्ष्मी की गला दबाकर कर हत्या कर दी थी।,, उसी दिन से लक्ष्मी उर्फ लक्खी का पति कश्मीर उर्फ ढिल्लु किराये के मकान से गायब था।

इस केस की तफ्तीश अपराध शाखा DLF को सौंपी गई थी । प्रभारी DLF  Insp नवीन कुमार ने अपने अधिन   एक टीम का गठन किया जिसमे उप निरीक्षक जमील अहमद, सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह, मुख्य सिपाही आनन्द सिंह, मुख्य सिपाही ईश्वर सिंह, सिपाही सन्दीप (ड्राईवर), सिपाही रविन्द्र, सिपाही सूरज को शामिल किया गया।

तकनीकी साधनो व विशेष सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर पता लगा कि आरोपी कश्मीर उर्फ ढिल्लु  फतेहाबाद में है जिसको अपराध शाखा  DLF ने दिनांक 10.6.18 को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया गया है । 

दौराने पूछताछ में आरोपी कश्मीर उर्फ ढिल्लु ने बतलाया की वह अपनी पत्नी लक्ष्मी की हत्या करने के बाद फरार होकर एक हफ्ते तक अपने गाँव डीघल में खेतो में रहा और फिर वहां से सीधा फतेहाबाद चला गया और वही पर मेहनत मजदूरी करके फुटपाथ पर ही रहने लगा ।

DLF प्रभारी नवीन ने बताया कि कश्मीर ने लक्ष्मी से करीब तीन चार साल पहले शादी की थी , यह लक्ष्मी की दूसरी शादी थी । लक्ष्मी का पहले पति से एक 5/6 साल का लड़का भी था । शादी के कुछ दिन बाद ही लक्ष्मी ने कश्मीर पर घर से अलग रहने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया ।

 कश्मीर करीब एक साल तक गाँव डीघल में ही एक किराये का मकान लेकर रहने लगा । लेकिन लक्ष्मी ने फिर से कश्मीर से लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया और कहने लगी कि मुझे यहाँ गाँव में नहीं रहना ।

कश्मीर अपनी पत्नी लक्ष्मी को लेकर  जनवरी 2018 में ही फरीदाबाद आ गया और अजरौंदा में एक किराये के मकान में रहने लगा । जहाँ पर फिर से लक्ष्मी ने कश्मीर के लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और कहने लगी की वह अपने गाँव की जमींन को उसके नाम कर दे । रोज रोज इसी बात को लेकर होने वाले लड़ाई झगडा से परेशान होकर दिनांक 27.01.2018 की रात को कश्मीर ने लक्ष्मी का सोते हुए उसी की चुन्नी से गला दबा कर हत्या कर वहां से फरार हो गया था।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज अदालत पेश करके पुलिस रिमाण्ड लिया जाऐगा और वारदात से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए जाऐगे।

Wednesday 6 June 2018

क्राइम ब्रांच बल्लबगढ ने एक आरोपी को दबोचा

क्राइम ब्रांच बल्लबगढ ने एक आरोपी को दबोचा

फरीदाबाद 6 जून  I  क्राइम ब्रांच 6 बल्लबगढ ने एक आरोपी को दबोचा, सुलझाई वाहन चोरी की 4 वारदात, बरामद की तीन बाईक, एक स्कूटी, दो कार। पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच 6 बल्लबगढ जोन एस.आई नवीन व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक आरोपी को दबोच वाहन चोरी की 4 वारदात सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किया गया आरोपीः-

राजा पुत्र यादराम निवासी मकान नं0 669 मजदूर कालोनी ओल्ड फरीदाबाद, हाल निवासी पाली पीर कालोनी सै0 55 फरीदाबाद।

आरोपी से सुलझाई गई वारदातः-

1. मुकदमा नंबर 568 दिनांक 05-6-18 धारा 379,411 थाना शहर बल्लबगढ। 
2. मुकदमा नंबर 1127 दिनांक 05-10-17 धारा 379, थाना सैन्ट्रल।
3. मुकदमा नंबर 1386 दिनांक 19-11-17 धारा 379, थाना शहर बल्लबगढ।
4. मुकदमा नंबर 1142 दिनांक 02-10-17 धारा 379, थाना शहर बल्लबगढ।
5. मुकदमा नंबर 93 दिनांक 28-01-18 धारा 379, थाना सारन।
6. मुकदमा नंबर 304 दिनांक 31-05-18 धारा 379, थाना कोतवाली।

प्रभारी क्राइम ब्रांच 6 बल्लबगढ एस.आई नवीन ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफ्तार किया गया है आरोपी से थाना सिटी बल्लभगढ़, सारन, सैन्ट्रल, कोतवाली की वाहन चोरी की 6 वारदात सुलझाई गई है।

उन्होंने बताया आरोपी राजा शातिर किस्म का चोर है। आरोपी नशे के लिए चोरी करता था। आरोपी सुनशान, भीड-भाड़ वाली जगह खडे वाहनों, को निशाना बनाता था। आरोपी से तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो कार बरामद की गई है।

Saturday 26 May 2018

एसबीआई बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को बिहार से किया गिरफ्तार,भेजा जेल।

एसबीआई बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को बिहार से किया गिरफ्तार,भेजा जेल।

फरीदाबाद : 26 MAY । फोन करके लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार  सेवाएं देने  ग्राहक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने  या नौकरी दिलाने के नाम पर अपनी बातों  में उलझाकर बहला-फुसलाकर सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवा कर करवा कर धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस आयुक्त  श्रीमान अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिए  निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रबंधक सारन, इंस्पेक्टर विजेंद्र हुड्डा और उसकी टीम के ASI राजेश कुमार, ASIजान मोहम्मद ने, जिला शेखपुरा बिहार से दो आरोपियों को  गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पकड़े गए आरोपियों का विवरण:-

सुभाष व नवेश पुत्रान भागों महतो, गांव चांडे थाना कोरमा जिला शेखपुरा बिहार।

आपको बताते चलें कि दिनांक 31-10-2017 को संजय भाटिया पुत्र सतीश भाटिया निवासी जवाहर कॉलोनी ने, थाना सारण में  दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास सीएसपी कंपनी से एक फोन आया के हमारी कंपनी लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती है। जिसमें लोकल क्षेत्र में विभिन्न बैंकों की ग्राहक सेवा केंद्र भी खुलवा सकते हैं।

शिकायतकर्ता संजय भाटिया ने SBI बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के चक्कर में आरोपियों द्वारा बताई गई सर्विस के अनुसार उन पर विश्वास करके विभिन्न बैंकों में सर्विस चार्ज के नाम पर अलग अलग समय पर , अलग अलग चार्जिस के नाम पर कुल 4 लाख 54 हजार ₹ आरोपियों द्वारा बताए गए  बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से जमा करा दिए।

 जिस पर थाना सारन में FIR नंबर 1024 , 31 अक्टूबर 2017 को अपराध से संबंधित धाराओं 420 467 468 471 120 बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश ASI राजेश कुमार को सौंपी गई थी।

 दौराने तफ्तीश विभिन्न सबूतों और लिंक के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष व नरेश को 21 मई को शेखपुरा जिला शेखपुरा बिहार से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 दोनों आरोपी सगे भाई हैं 

दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया । रिमांड के दौरान पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि आरोपी गो डैडी  साइट पर जाकर लोगों के कोंटेक्ट  लेकर  उनको अपना शिकार बनाते हैं।

जनधन योजना के तहत लोगों द्वारा खोले गए  खाताधारक के मालिकों को  कुछ पर्सेंट कमीशन देकर  उन खातो मे आरोपियों द्वारा शिकार किए गए पीड़ित लोगों  से  ऑनलाइन  ट्रांजैक्शन करवाते थे। ,,,,,और खाताधारक का ATM कार्ड खुद रख कर उसमें से पैसे निकालने के बाद  खाता धारक को  1000 से ₹2000  देते थे। 

आरोपी  पीड़ित लोगों को  बैंक में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाने की आड़ मे यह विश्वास दिलाने में कामयाब रहते थे कि उनका पैसा  ठीक जगह गया है। और इस तरह आरोपी अलग अलग समय पर अलग-अलग चार्जेस के नाम पर धोखाधड़ी करके लोगों को ठगते थे। 

फरीदाबाद पुलिस को पहली बार बिहार से इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस आयुक्त महोदय ने थाना प्रबंधक सारण इंस्पेक्टर बिजेंद्र हुड्डा और उसकी टीम को शाबाशी दी है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से 51000 रुपए कई बैंकों की पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए गए है। 

आरोपियों को आज अदालत पेश किया गया ,,,जहां से अदालत ने आरोपियों को नीमका जेल भेज दिया है। 

Friday 27 April 2018

 ताज होटल में अमेरिका के व्यापारी की पत्नी की बाथ टब में डूबने से मौत

ताज होटल में अमेरिका के व्यापारी की पत्नी की बाथ टब में डूबने से मौत

 फरीदाबाद: 27 अप्रैल 2018,। फरीदाबाद के होटल ताज विवान्ता में एक एनआरआई महिला की बाथ टब में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। होटल के रूम नंबर 631 में मृतक पाई गई महिला का नाम ऋतु कुमार है और महिला पिछले 5 दिनों से होटल में ठहरी हुई थी. फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान कर जांच कर रही है।  पुलिस के मुताबिक महिला के पति लन्दन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।  पति के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।  

करतार सिंह - जांच अधिकारी थाना सूरजकुंड : फरीदाबाद के इसी ताज विवांता होटल के 631 नंबर कमरे में ऋतु की लाश मिली है।  पुलिस के मुताबिक ऋतु २२ अप्रैल से होटल ताज विवांता में ठहरी हुई थी।  ऋतु के भाई-बहन दिल्ली में रहते हैं।  पुलिस के मुताबिक ऋतु के परिजनों ने ही देर रात होटल में फोन किया की ऋतु काफी देर से उनका फोन नहीं उठा रही है । जिसपर स्टाफ ने पुलिस को इसकी सुचना दी ।  जब पुलिस होटल पहुंची और होटल स्टाफ से कमरा खुलवाया तो ऋतु की डेड बॉडी बाथ टब में पड़ी थी. इस पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया। पुलिस के मुताबिक ऋतु के पति अरुण खन्ना लन्दन में रहते हैं।  फिलहाल पुलिस उनके पति के आने का इंतज़ार कर रही है।  आगे की कार्रवाई पति के बयानों के मुताबिक की जाएगी।  


Saturday 31 March 2018

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी संदीप मोर ने 25 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को दोबचा

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी संदीप मोर ने 25 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को दोबचा

फरीदाबाद : 31 मार्च । आपको बताते चलें कि होली के दिन 3 मार्च 2018 को फरीदाबाद , एनआई टी के रहने वाले एक एस्ट्रोलॉजर ,,,, के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से फोन आया, फोन करने वाले ने अपना नाम बादशाह बतलाकर  25 लाख रुपए की फिरौती की मांगी ।

25 लाख की मांग पूरी न करने की एवज में मुदई के बेटे को उठाकर जान से मारने की धमकी दी और मुदई को 3 मार्च शायं  4:00 बजे तक का टाइम दिया ।


एनआईटी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ फिरौती मांगने के संबंध में थाना मुझेसर में 3 मार्च को FIR नंबर 142 दर्ज की गई थी।

 श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो ने इस केस की आगामी जांच हेतु अपराध शाखा सेक्टर 30 को जिम्मेदारी देते हुए आरोपियों की जल्द धरपकड़ करने की  निर्देश दिए थे।

शिकायतकर्ता  व्यक्ति और उसके परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन दी गई  थी।

डीसीपी क्राइम श्री सुखबीर सिंह ने अपराध शाखा सेक्टर 30 इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप मोर  के नेतृत्व में  एक स्पेशल साइबर टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने योजना बनाई।जिस पर कार्यवाही करते हुए

गगनदीप पुत्र मेहर चंद निवासी रघुवीर नगर, दिल्ली

ओंकार सिंह पुत्र महेंद्र निवासी वीरेंद्र नगर , दिल्ली

को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है

आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से व पुलिस को गुमराह करने के लिए जिस मोबाइल से उन्होंने फिरौती की डिमांड की थी उसको अपनी चतुराई दिखाते हुए चेन्नई की तरफ जाने वाली ट्रेन के अंदर लावारिस छोड़ दिया ताकि पुलिस उन तक ना पहुंच सके।

 क्राइम ब्रांच टीम ने अपने विश्वस्त सूत्रों के आधार पर सूझबूझ से काम लेते हुए दिल्ली में छापामारी की गई  और  आखिर दोनों युवकों को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

पूछताछ पर आरोपियों  ने बताया कि वह छोटे-मोटे काम कराने के लिए पहले ही कमीशन लेकर गायब हो जाते थे। कभी LIC एजेंट बनकर तो कभी प्रॉपर्टी डीलर बनकर  कमीशन ले लेते थे और उनका काम ही नहीं कराते थे।

 इस बार कुछ बड़ा करने की फिराक में थे और इसी के चलते एनआईटी, फरीदाबाद  निवासी व्यक्ति को फोन करके 25 लाख की फिरौती मांगी थी

इस स्पेशल टीम में  इंस्पेक्टर संदीप मोर सहित सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ASI अनूप सिंह हवलदार दिनेश कुमार साइबर सेल व साइबर एक्सपर्ट सिपाही मनोज कुमार शामिल थे।

आरोपियों  से वारदात में प्रयोग 2 मोबाइल फ़ोन बरामद कर , दोनों आरोपियों को अदालत पेश किया गया,अदालत ने आरोपियों को भेजा नीमका जेल।  

Friday 30 March 2018

 सेक्टर 30 के प्रभारी संदीप मोर ने हत्या के आरोपी को दबोचा

सेक्टर 30 के प्रभारी संदीप मोर ने हत्या के आरोपी को दबोचा


फरीदाबाद : 30 मार्च । क्राईम ब्रान्च सेक्टर  30 प्रभारी संदीप मोर की टीम ने हत्या के आरोपी रोहताश पुत्र देवेंद्र  निवासी गांव  भामंरोला  थाना बहिन जिला पलवल को थाना सै0 55 जिला फरीदाबाद के मुकदमा न0 824/16 में गिरफतार करने में. कामयाबी हासिल की। आपको बताते चले कि  करीब 2 साल पहले गावं भनकपुर मे जमीनी विवाद में धन सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसके चार आरोपी पहले ही गिरफतार हो चुके थे।
आरोपी रोहताश अभी तक फरार चल रहा था जिसकी माननीय अदालत से वारंट हो चुके थें।
 आरोपी को विशेष सुत्रो की सुचना पर गिरफतार कर वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद कि गई है। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।

Tuesday 27 March 2018

 क्राईम ब्रांच 48 के SHO विमल कुमार ने स्नैचिंग व वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबौचा

क्राईम ब्रांच 48 के SHO विमल कुमार ने स्नैचिंग व वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबौचा

फरीदाबाद :27 मार्च । पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 निरीक्षक विमल कुमार व उनकी टीम ने स्नैचिंग व वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियो का ब्यौराः-

1. जतिन पुत्र राकेश निवासी मकान नं0 2ई 154 एन.आई.टी फरीदाबाद।
2. शिवा पुत्र जीत लाल निवासी मकान नं0 ई 15बी एन.आई.टी फरीदाबाद।
3. संदीप पुत्र दान बहादुर निवासी मकान नं0 2ई 146 एन.आई.टी फरीदाबाद।

आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-
1ण् थ्पत 174 कज 25ध्3ध्18 नध्े 379 ठ ए 201 प्चब चे ावजूंसप
2ण् थ्पत 925 कज 28ध्8ध्17 नध्े 379 प्चब चे बमदजतंस इिक 
प्रभारी क्राईम ब्रांच 48 ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को मुख्बर खास की सूचना पर फरीदाबाद के अलग-अलग एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपियों से स्नैचिंग की एक व वाहन चोरी की एक वारदात सुलझाई गई है। 

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि आरोपियान नशे के आदि है,,,,,,,,,,,गिरफतार किए गए आरोपियों से एक मोबाइल फोन, 2,000/-रू0 कैश व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।