Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Tuesday 27 March 2018

भूपानी मैं बनेगा इंटरनेशनल लेवल का डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान  :  रजत भाटिया

भूपानी मैं बनेगा इंटरनेशनल लेवल का डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान : रजत भाटिया

फरीदाबाद :27 मार्च ।  भूपानी गॉव मैं डीसीए ने अपना मैदान बनाने जा रही है जगह को फाइनल कर दिया गया है बैठक मैं सभी डीसीए के पदाधिकारियों ने मैदान के फाइनल निर्णय पर महोर लगा दी है डीसीए प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि हम ऐसा मैदान चाहते हैं। जहां पर क्रिकेटर आसानी से पहुंच सके। इसके लिए ही काफी जगहों को देखा गया था । और दो जगह शॉर्टलिस्ट की गई थी  और अब भूपानी मैं जगह फाइनल कर दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

इंटरनेशनल स्तर का बनाया जाएगा मैदान 

7.5 एकड़ मैं बनेगा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट मैदान 


रजत भाटिया ने बताया कि इस मैंदान को इंटरनेशनल स्तर पर बनाया जाएगा ,इस मैंदान मैं 70 यार्ड ( गज ) की बॉण्डरी होगी और ड्रेसिंग रूम और पवेलियन और आदि की सुविधाए रखी जाएगी और पिच का निर्माण ग्रासी स्तर पर कराया जाएगा ताकि गेंदबाजो और बल्लेबाजो को तेज पिच का अनुभव कराए जा सके । 

महासचिव राजीव यादव ने बताया कि मैदान का निर्माण होने के बाद डिस्ट्रिक लीग मैच और डिस्ट्रिक्ट ट्रॉयल भी अपने मैदान पर ही होंगे । अब डिस्ट्रिक की कोई भी एक्टिविटी अपने मैदान पर ही करेगी । वैसे हमारे क्रिकेटर आगे निकल कर आ रहे हैं। और हरियाणा की ओर से बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। 

6 महीने मैं होगा निर्माण 

रजत भाटिया ने बताया कि इस पूरे मैंदान को 6 महीने मैं पूरा कर दिया जाएगा इस मैंदान पर 5 पिच बनाई जाएगी और हर प्रकार की पिच पर सिखने का अनुभव क्रिकेटरों को देगी I 

Saturday 24 March 2018

आकाशदीप भाकर की घातक गेंदबाजी से शुभम क्रिकेट अकादमी जीती

आकाशदीप भाकर की घातक गेंदबाजी से शुभम क्रिकेट अकादमी जीती


फरीदाबाद : 25 मार्च I बीपीटी स्थित डिवाईन क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में शुभम क्रिकेट अकादमी और डिलाइट 24 क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 55.5 ओवर में 10 विकेट पर 319 रन बनाए और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान साजिद सैफी ने 16 रन , घातक बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह ने 83 गेंदों पर 99 नाबाद रन बनाए ,सौरभ राय ने 69 रन ,मोहित मालिक ने 29 रन ,राहुल यादव ने 24 रन ,आकाशदीप भाकर ने 27 रन  बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कमल गोयल ने 4 विकेट ,आशीष रावत ने 2 विकेट ,दीपक भडाना और अभिषेक त्यागी ने 1 -1 विकेट ली      

डिलाइट क्रिकेट क्लब की पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक भडाना ने 32 रन ,नामिष सचदेवा ने 27 रन ,विपिन कुमार ने 22 रन ,आशीष रावत ने 20 नाबाद रन बनाए I  शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ने 6 विकेट ,आशीष तेबतिया और दिनेश कबीरा ने 1 -1 विकेट और अंकित भडाना और अंकित कुकरेजा ने 1 -1 विकेट ली 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 165 रन की लीड दी   


दूसरी पारी में पहले शुभम क्रिकेट अकादमी ने  34  ओवर 9  विकेट पर 189  रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  अभिषेक ठाकुर ने 41 रन ,विकास गोसाई ने 64 रन ,मोहित मालिक ने नाबाद 20 रन ,राहुल यादव ने 17 रन बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान ध्रुव पराशर ने 2 विकेट ,कमल गोयल और दीपक भडाना ने 2 -2 विकेट ,आशीष रावत ने 3 विकेट ली । 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लबको 189 +165 टोटल 354 का लक्ष्य दिया    

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने 34.2 ओवर मैं 10 विकेट पर 161 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 193 रन से हराया और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए नामिष सचदेवा ने 28 रन ,अनिरुध घोष ने 25 रन ,आशीष रावत ने 24 रन ,कमल गोयल ने 35 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिनेश कबीरा ने 5 विकेट ,आशीष तेबतिया ने 2 विकेट ,अनिकेत सिंह ने 2 विकेट ,आकाशदीप भाकर ने 1 विकेट ली I  

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लबको 193  रन से हराया   

शुभम क्रिकेट अकादमी के खिलाडी आकाशदीप भाकर को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 193 रन  से हराया    


महासचिव राजीव यादव खिलाडी आकाशदीप भाकर को  मैन ऑफ़ दा मैच देते हुए  

Saturday 17 March 2018

दा क्रिकेट गुरुकुल के जितेंद्र पाल का कोलकता नाइट्स राइडर शिविर में चयन

दा क्रिकेट गुरुकुल के जितेंद्र पाल का कोलकता नाइट्स राइडर शिविर में चयन

फरीदाबाद, 17 मार्च। शहर की दा क्रिकेट गुरुकुल अकादमी में अभ्यास कर रहे जितेंद्र पाल का चयन कोलकता नाइट्स राइडर टीम शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 19 से 28 मार्च तक कोलकाता में आयोजित होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया ने बताया कि जितेंद्र पाल शिविर के लिए 18 तारीख को रवाना होगा।

हरियाणा रणजी एवं इंडिया ए कोच विजय यादव ने कहा कि जितेंद्र पाल के इस शिविर के साथ ही आईपीएल के लिए उसका रास्ता साफ हो गया है। जितेंद्र पाल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया की जितेंदर पाल भिवानी का रहने वाला है और पिछले सात साल से दा क्रिकेट गुरुकुल अकादमी में अभ्यास कर रहा है। जितेंद्र पाल आल राउंडर और आॅफ स्पिनर गेंदबाज है। शिविर में उसका चयन आॅफ स्पिनर के तौर पर हुआ है। और  जितेंद्र पाल ने 8 साल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और  जितेंद्र पाल पिछले 6 सालो से भिवानी से डिस्ट्रिक्ट से खेल रहा है और हरियाणा से स्टेट खेल रहा है

Friday 16 March 2018

टीसीए कप में वायजर और चेयरमैन-11 विजयी रही

टीसीए कप में वायजर और चेयरमैन-11 विजयी रही

फरीदाबाद 16 मार्च। तिगांव स्थित नचौली क्रिकेटर्स एरिना मैदान में टीसीए कप  के पहला मैच वायर्जर क्लब व आजाद क्लब के बीच खेला गया। जिसमें वायजर क्लब ने विजयश्री हासिल की। आजाद क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरो में 155 रनो का लक्ष्य वायजर क्लब को दिया। आजाद क्लब की और से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जे.पी. ने 74, सुमित ने 25 रनो की शानदार पारी खेली। वायजर की और से रविन्द्र रतरा ने 4 ओवरो ममेें 25 रन देकर 1 विकेट और आकाश ने 4 ओवर मे 35 रन देकर 2 विकेट लिये।
वायजर क्लब ने 155 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवरो में ही लक्ष्य को पूरा किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। वायजर क्लब की और से शिव ने  39, कृष्णा ने 37, अनुभव सहित रविन्द्र रतरा ने 36 रनो का योगदान देकर अपनी टीम को विजयश्री दिलवाई। रविन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच चेयरमैन-11 व एनआईटी टाईटन के बीच खेला गया।  जिसमें चेयरमैन-11 विजय रही। टॉस जीत कर चेयरमैन-11 ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 203 रनो का लक्ष्य एनआईटी टाईटन क्लब को दिया। चेयरमैन-11 की तरफ से उदय ने 44 गेंदो पर 92 रनो की शानदार बारी खेली और नॉट आऊट रहे। अमित ने 48 और आशीष ने 38 रनो का योगदान दिया। एनआईटी टाईटन की तरफ से नितिन ने 4 ओवरो में 30 रन देकर 2 विकेट लिये।एनआईटी टाईटन ने 203 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवरो में ही अपनी सभी विकेट खोकर मात्र 123 रनो को ही जुटा पायी और यह मैच हार गयी। जिसमें मन्नु ने 36 और नितिन ने 25 रन बनाये इसके अलावा टीम का कोई बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया। चेयरमैन-11 की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए नवीन ने 3.3 ओवरो में 25 रन देकर 5 विकेट लिये। नवीन को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। इन दोनो मैचो के बाद अब चेयरमैन 11 और एस.एण्ड.जी टीसीए कप के सेमीफाईनल में पहुंच चुकी है।


Wednesday 14 March 2018

आकाश अंतिल की शतकीय पारी से लखानी अरमान क्रिकेट क्लब जीता

आकाश अंतिल की शतकीय पारी से लखानी अरमान क्रिकेट क्लब जीता

फरीदाबाद : 14 मार्च I भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और   डी सी ए कॉमबेंड इलेवन के बीच खेला गया I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 65.3 ओवर में 6 विकेट पर 334 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 134 गेंदों पर 126 रन बनाए ,सचिन चौधरी ने 77 रन ,दक्ष कालरा ने 71 रन ,ऋषभ शर्मा ने 16 रन ,साहिल संधू ने 13 रन  बनाए I  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान कुनाल सूद ने 4 विकेट ली ,रोहित राणा ने 2 विकेट ली    

 डी सी ए कॉमबेंड इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 10 विकेट पर  143 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष यादव ने 28 रन ,रोशन राजपूत ने 21 रन ,सलमान खान ने 37 रन ,वैभव यादव ने 9 रन बनाए । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडू ने 3 विकेट ,साहिल संधू और राघव गोयल ,कप्तान आकाश अंतिल ने 2 -2 विकेट ली अंकित सिंह ने 1 विकेट ली ।

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 191 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने 22 ओवर 4 विकेट पर 148 रन बनाकर पारी घोषित करी और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने 23 रन ,घातक बल्लेबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 45 रन बनाए और सचिन चौधरी ने घातक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 रन बनाए I डी सी ए कॉमबेंड इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए रोहित राणा ने 4 विकेट ली । 

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 148 +191 टोटल  339 का लक्ष्य दिया    

डी सी ए कॉमबेंड इलेवन ने  43.1 ओवर मैं 10 विकेट पर 216 रन बनाए और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 123 रन से हराया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष यादव ने 44 रन ,मुद्दस्सर अली ने 30 रन ,साहिल संधू ने 24 रन ,कप्तान कुनाल सूद ने 18 रन सलमान खान ने 19 रन बनाए और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए साहिल संधू ने 2 विकेट ,अंकित सिंह की घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट ली ,उदय कुंडू ने 1 विकेट और राघव गोयल ने 2 विकेट ली I  

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 123 रन से हराया   

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  के खिलाडी कप्तान आकाश अंतिल को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Monday 12 March 2018

वैनी इलेवन ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को  2 रन और एक इनिंग की पारी से हराया

वैनी इलेवन ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 2 रन और एक इनिंग की पारी से हराया

फरीदाबाद : 12 मार्च I आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में वैनी इलेवन और  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन  के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में वैनी इलेवन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  32  ओवर में 10 विकेट पर 74 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कुनाल सूद ने 22 रन ,सलमान खान ने 19 रन बनाए I  वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान उदित मोहन ने 1 विकेट , क्रिशन डागर ने 7 ओवर मैं 8 रन देकर 4 विकेट ली ,प्रवीण डागर और कपिल राजपूत ने 2 -2 विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 10 विकेट पर 207  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान उदित मोहन ने 135 गेंदों पर 100 रन बनाए ,प्रवीण डागर ने 41 रन ,कपिल राजपूत ने 14 रन,प्रवीण सिंह ने 14 रन बनाए ,  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए सलमान खान और लक्ष्य अधाना ने 3 -3 विकेट ली ,कुनाल सूद और देव ने 1 -1 विकेट ली ।

वैनी इलेवन ने  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को 133 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन ने 41.5 ओवर 10 विकेट पर 131 रन बनाए और  वैनी इलेवन ने डी सी ए कॉमबेंड इलेवन को  2 रन और एक इनिंग की पारी से हराया  ,  डी सी ए कॉमबेंड इलेवन टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साहिल हुसैन ने 36 रन , कुनाल सूद ने 23 रन , वैभव यादव ने 14 रन बनाए । वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 4 विकेट ,रोहित दुआ ने 3 विकेट ,कप्तान उदित मोहन और कुलदीप ठाकुर ने 1 -1 विकेट ली । 


वैनी इलेवन के कप्तान उदित मोहन को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
जल्द ही होगा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का अपना ग्राउंड :  रजत भाटिया

जल्द ही होगा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का अपना ग्राउंड : रजत भाटिया

फरीदाबाद : 12 मार्च I फरीदाबाद डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट ग्राउंड की जमीन की तालाश शुरू कर दी है , इसके लिए ही डीसीए अपने खुद के क्रिकेट मैदान का निर्माण करने जा रही है। दो जगहों को चिंहित कर फाइनल किया गया है। जल्द ही बैठक कर एक मैदान पर फैसला लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डीसीए प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि हम ऐसा मैदान चाहते हैं। जहां पर क्रिकेटर आसानी से पहुंच सके। इसके लिए ही काफी जगहों को देखा गया। और अभी दो जगह शॉर्टलिस्ट की गई हैं।डीसीए अधिकारिक बैठक कर उसमें से एक जगह को फाइनल कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

 - दो जगह हुई हैं शॉर्टलिस्ट

- जल्द ही बैठक कर मैदान निर्माण को लिया जाएगा फैसला

इस प्रकार दिया जाएगा मंच

रजत भाटिया ने बताया कि अभी तक डीसीए का खुद का मैदान नहीं था।  जिस ग्राउंड में 70 यार्ड ( गज ) की बॉण्डरी निकल कर आई गई उस ग्राउंड प्रत्मिकता दी जायगी । दूसरे मैदानों को लीज़ पर लेकर काम चलाया जाता था। लेकिन जब खुद का मैदान डीसीए का हो जाएगा तो डीसीए की खुद के ही ग्राउंड पर मैच होंगे । 

महासचिव राजीव यादव ने बताया कि मैदान का निर्माण होने के बाद डिस्ट्रिक लीग मैच अपने मैदान पर ही होंगे।  डिस्ट्रिक्ट ट्रॉयल भी अपने मैदान पर ही होंगे । अब डिस्ट्रिक की कोई भी एक्टिविटी अपने मैदान पर ही करेगी । वैसे हमारे क्रिकेटर आगे निकल कर आ रहे हैं। और हरियाणा की ओर से बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। हमने फरीदाबाद की स्थिति को देखते हुए भूपानी, बीपीटीपी और पर दो जगह शॉर्टलिस्ट की हैं। इसमें से ही एक जगह मैदान बनाने पर विचार किया जा रहा है ।

Saturday 10 March 2018

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब को 107 रन से हराया

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब को 107 रन से हराया

 फरीदाबाद 10  मार्च।  बीपीटी स्थित डिवाईन क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीत कर  गेंदबाजी करने का निर्णय लिया रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  36.4  ओवर में 10 विकेट पर 149  रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव ने 85 रन ,जय कालरा ने 12 रन ,चिराग कपूर ने 18 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए अंकुर शर्मा ने 4 विकेट ,हितिन बत्रा ने 3 विकेट ,हर्षवर्धन सिंह ने 2 विकेट ,मनीष भाटी ने 1 विकेट ली  

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  41.2 ओवर में 10  विकेट पर 138  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राहुल दलाल ने 11 रन ,आकाशदीप ने 30 रन ,अर्जुन शर्मा ने 30 रन ,आयुष नेगी ने 17 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिविज अरोड़ा ने 11 ओवर मैं 32 रन देकर 5 विकेट ली ,दिलीप गौतम ने 2 विकेट ,मुदित चौधरी और कप्तान दीपक चंदीला ने 1 -1 विकेट ली ।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  को 11 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने  53 ओवर 7 विकेट पर  309 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित फागना ने 77 रन ,अचल सिंघला ने 64 रन ,राहुल यादव ने 59 रन ,सतवीर सिंह ने 46 रन ,कप्तान दीपक चंदीला ने 15 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान राहुल दलाल ने 2 विकेट ,मनीष भाटी ने 2 विकेट ,अंकुर शर्मा और हर्ष वर्धन ,आबिद सैफी ने 1 -1 विकेट ली । 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब  को  309 +11  टोटल 320 रन का लक्ष्य दिया    

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  43.3 ओवर में 10 विकेट पर 213 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन शर्मा ने 70 रन ,कप्तान राहुल दलाल ने 43 रन ,त्रिभुवन यादव ने 21 रन ,हर्षवर्धन ने 16 रन बनाए और  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान दीपक चंदीला ने 2 विकेट ,दिलीप गौतम ने 3 विकेट ,दिविज अरोड़ा ने 2 विकेट ,मुदित चौधरी और अचल सिंघला ने 1 -1 विकेट ली 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब को 107 रन से हराया  

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के खिलाडी राहुल यादव को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Friday 9 March 2018

हर्षवर्धन सिंह,आकाश दीप भाकर ,फरीद खान का जोनल क्रिकेट अकैडमी मैं कैंप के लिए चयन

हर्षवर्धन सिंह,आकाश दीप भाकर ,फरीद खान का जोनल क्रिकेट अकैडमी मैं कैंप के लिए चयन

फरीदाबाद 9 मार्च। फरीदाबाद के तीन क्रिकेटरों का जोनल क्रिकेट अकैडमी अंडर-16 प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन  के  प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि   इनमें हर्षवर्धन सिंह, आकाश दीप भाकर और फरीद खान शामिल हैं। हर्षवर्धन सिंह लेग स्पिनर गेंदबाज हैं, जो स्टेट लेवल पर छह मैच खेल चुके हैं, जिनमें वह 17 विकेट लेकर 130 रन बना चुके हैं। 

आकाशदीप भाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज हैं, जो की 17 विकेट ले चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी गांव भूपानी स्थित द गुरुकुल क्रिकेट अकैडमी में प्रशिक्षण लेते हैं, लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया कि ये दोनों खिलाडी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी मैं भी अच्छा पर्दशन करते है और  फरीद  खान महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकैडमी में प्रशिक्षण लेता है और वह 6 मैचों में 10 विकेट ले चुका है। प्रशिक्षण शिविर कहां पर लगेगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है। बीसीसीआई के निर्देश पर जोनल क्रिकेट अकैडमी चलती है 

Thursday 8 March 2018

हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव और अमन गोयल ने अपनी पगड़ी महिला क्रिकेट कप्तान को पहना कर किया सम्मान

हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव और अमन गोयल ने अपनी पगड़ी महिला क्रिकेट कप्तान को पहना कर किया सम्मान

फरीदाबाद :8 मार्च । महिला दिवस पर जब क्रिकेट मैच का आयोजन है, तो पहले हमारा नहीं, महिला खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान करें | युवा भाजपा नेता अमन गोयल के इस बयान ने एनआईटी फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया जहां महिला दिवस पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच का उद्घाटन करने आए युवा भाजपा नेता अमन गोयल और हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव के सम्मान के लिए जब आयोजकों ने पगड़ी पहनाने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि महिला कप्तानों का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाए | लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के सम्मान में आयोजकों ने 2 ही पगड़ी मंगवाई थी तो महिला कप्तानों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करने को कहा गया लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने भी अपनी पगड़ी उतारकर महिला खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया और हर किसी का दिल जीत लिया | अमन गोयल ने कहा कि महिलाएं देश की तरक्की में बराबरी का योगदान दे रही हैं |

उन्होने कहा कि आज देश की विदेश मंत्री महिला हैं और वो जब संयुक्त राष्ट्र संघ में बोलती हैं तो दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देती हैं | देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं जो लड़ाकू विमान उडाने का काम करती हैं तो ये संदेश देती हैं कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है |

अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भी हर महिला के मान सम्मान के लिए काम किया है |

उन्होने कहा कि साढे 5 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के आत्मसम्मान को बीजेपी सरकार ने दिया है | साढे 3 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई जो आजादी के 70 साल बाद भी धुएं में आँखें खराब करने को मजबूर थी |

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं है  और अभी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनकर और ओलंपिक में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर हमारे प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया |
हमारे देश की महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची | उन्होने सभी महिला खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | 

इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सचिव सचिन ठाकुर, विपिन चंदीला ,सतीश फाहा, नवीन नेगी, कविंद्र फागना, संजीव सहगल और सुमित अब्बी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |

Monday 26 February 2018

कप्तान विवेक यादव और हितिन बत्रा की गेंदबाजी से  बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब जीता

कप्तान विवेक यादव और हितिन बत्रा की गेंदबाजी से बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब जीता

फरीदाबाद 27 फरवरी । भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  16.1 ओवर में 10 विकेट पर 33 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए करण यादव ने 17 रन ,आयुष भट्ट ने 4 रन ,हर्ष दलाल ने 4 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए हितिन बत्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 14 रन देकर 7 विकेट ली मनीष भाटी ने  3 विकेट ली  

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  38.1 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुएकप्तान  विवेक यादव ने 53 गेदों पर 54 रन ,आबिद सैफी 9 रन ,गौरव प्रताप ने 8 रन बनाए ।मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और से गेंदबाजी करते हुए  आयुष भट्ट ने 3 विकेट कप्तान शाहनवाज सैफी और इशान डंग ,रहमत हुसैन ने 2 -2 विकेट ली ।

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 93 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने 32 ओवर 10 विकेट पर  113 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  आयुष भट्ट ने 53 रन ,विकास कुमार ने 30 रन बनाए I बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान विवेक यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर मैं 40 रन देकर 8 विकेट ली  अभिषेक चौधरी और आबिद सैफी ने1-1 विकेट ली । 

 मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब  को  20 रन का लक्ष्य दिया    

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने  4  ओवर में बिना विकेट गवाए 26 रन बनाकर मैच जीत लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन शर्मा ने नाबाद 17 रन ,आबिद सैफी ने नाबाद 8 रन बनाए और  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन टीम की और से किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला 

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया 

बेल्मेक्स क्रिकेट क्लब के खिलाडी कप्तान विवेक यादव को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Friday 23 February 2018

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया

फरीदाबाद  23 फरवरी, : रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और डिलाइट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 41.2    ओवर में 10 विकेट पर 219 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 80 गेंदों पर 91 रन ,यतिन जाखर ने 28 रन ,देवेंदर रानोलिया ने 13 रन बनाए I  डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए आशीष रावत ने 3 विकेट ,दीपक भडाना और कमल गोयल ने 3 -3 विकेट ली अभिषेक त्यागी ने 1 विकेट ली    

डिलाइट क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  30.1 ओवर में 10 विकेट पर  94 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए  अभिषेक संघाल ने 39 रन ,ध्रुव पाराशर ने 16 रन ,कुलदीप कुमार ने 11 रन बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान देवेंदर रानोलिया 11 ओवर मैं 28 रन देकर 5 विकेट ली , हरीश भडाना ने 3 विकेट ली ।

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 125 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रावल क्रिकेट अकादमी ने 30.4 ओवर 10 विकेट पर  164 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान देवेंदर रानोलिया ने 25 रन ,देवेंदर ने 36 रन ,हरप्रीत सिंह ने 24 रन ,मेधंश शर्मा ने 18 रन बनाए I डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  आशीष रावत ने 9.4  ओवर में 58 रन देकर 6 विकेट ली , दीपेश शर्मा ने 2 विकेट ,कमल गोयल और दीपक भडाना ने 1-1 विकेट ली । 

रावल क्रिकेट अकादमी ने  डिलाइट क्रिकेट क्लब  को 289 रन का लक्ष्य दिया    

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने  27.1 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कमल गोयल ने 34 रन ,अभिषेक संघाल ने 32 रन ,धुर्व पाराशर ने 10 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए यतिन जाखर और कप्तान देवेंदर रानोलिया ने 3 -3 विकेट ली दीपेश सैनी ने 1 विकेट ली  

रावल क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया 

रावल क्रिकेट अकादमी के खिलाडी कप्तान देवेंदर रानोलिया को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Thursday 22 February 2018

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

फरीदाबाद  22 फरवरी, :भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में हरियाणा रणजी एव इंडिया ए टीम कोच विजय यादव ,भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ,कोच जे पी भी उपस्थित थे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कौशिक क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 20.2   ओवर में 10 विकेट पर 61 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  निखिल दिवाकर ने 31 रन ,अनुभव कुमार ने 7 रन ,शरवान यादव ने 6 रन बनाए I  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  की और से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव दास ने 3 विकेट , कप्तान जितेंदर पाल ने 5.2 ओवर में  10 रन देकर 5 विकेट ली    

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  35.3 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओजस झाम्ब ने 80 रन ,ध्रुव दास ने 25 रन , अंकित रेधू ने 16 रन बनाए । कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट  ने 10 ओवर  में 28  रन देकर 5 विकेट ली ,अनुभव कुमार ने 3 विकेट ,शरवान और नकुल पॉल ने 1 -1 विकेट ली ।

  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 93 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले कौशिक क्रिकेट अकादमी ने 25.2 ओवर 10 विकेट पर 123 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सिंह ने 35 रन ,राजू रंजन ने 18 रन ,प्रशांत वशिस्ठ ने 13 रन बनाए I  काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन  की और से गेंदबाजी करते हुए  अंकित रेधू ने 13 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट ली , कप्तान जितेंदर पाल ने 12.2 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट ली । 

कौशिक क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन को 30 रन का लक्ष्य दिया    

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने  5.5  ओवर मैं 4 विकेट पर 31 रन बनाकर मैच जीत लिया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चर्चिल कुंडू ने 11 गेदों पर 17 नाबाद रन बनाए ओजस झाम्ब ने 10 रन ,अर्जुन देव 4 नाबाद रन बनाए और कौशिक क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत वशिस्ट ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट ली  

काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने यह मैच 6 विकेट से जीता 

काव्य  इंडस्ट्रीज इलेवन  के खिलाडी कप्तान जितेंदर पाल को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Friday 16 February 2018

रावल क्रिकेट अकादमी ने 157 रन से मैच जीता

रावल क्रिकेट अकादमी ने 157 रन से मैच जीता

फरीदाबाद 16 फरवरी। भूपानी स्थित आर एस क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  57.1 ओवर में 10 विकेट पर 191 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  देवेंदर रानोलिया ने 112  गेंदों पर 46 रन ,रोबिन चौहान ने 31 रन तुषार पंघाल ने 32 रन बनाए दीपेश सैनी ने 13 रन बनाए I  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की और से गेंदबाजी करते हुए राज मौर्य ने 11 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट ली ,सचिन मीना ने 3 विकेट ,कुनाल सिंह ने 2 विकेट ,शाहनवाज सैफी और रहमत हुसैन ने 1 -1 विकेट ली  

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 47.3  ओवर में 10 विकेट पर 125  रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुनीत यादव ने 26 गेंदों पर 30 रन ,राज मौर्य ने 22 रन ,अर्पित ने 21 रन ,कारन यादव ने 20 रन बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया ने 17 ओवर मैं 18 रन देकर 6 विकेट ली ,दीपक भडाना ने 4 विकेट ली ।

रावल क्रिकेट अकादमी ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 66 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले रावल क्रिकेट अकादमी ने 32 ओवर 5  विकेट पर 186  रन बनाए और  रावल क्रिकेट अकादमी ने  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  को 157 रन से हराया , रावल क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह ने 58 गेंदों पर 63 नाबाद रन बनाए रोबिन चौहान ने 25 रन , देवेंदर रानोलिया  ने 28 रन ,सुनील चौधरी ने 20 रन ,दीपेश सैनी ने 22 रन बनाए ।  मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए रहमत हुसैन ने 2 विकेट , राज और निर्भय ने 1 -1 विकेट ली  

रावल क्रिकेट अकादमी ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 252 रन का लक्ष्य दिया  

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने 24.2 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए पवन नेगी ने 27 रन ,अर्पित ने 24 रन शाहनवाज सैफी ने 10 रन बनाए और रावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए देवेंदर रानोलिया ने 8 ओवर मैं 12 रन देकर 5 विकेट ली ,नमन शर्मा ने 3 विकेट और हरीश भडाना ने 1 विकेट ली और रावल क्रिकेट अकादमी ने ने यह मैच 157 रन से  जीत लिया  

 रावल क्रिकेट अकादमी के खिलाडी देवेंदर रानोलिया को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Wednesday 14 February 2018

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

फरीदाबाद : रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पाली पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ओर शुभम क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  शुभम क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  40 ओवर में 10 विकेट पर 212 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 84 रन ,दीपक शर्मा ने 38 रन ,नवल किशोर ने 25 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी की और गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ने 8 ओवर मैं 23  रन देकर 4 विकेट ली आशीष तेवतिया ने 3 विकेट ,फैजान आलम और अंकित कुकरेजा ने 1 -1 विकेट ली । 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 75 ओवर में  9  विकेट पर  344 रन बनाकर पारी घोषित कर दी । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजाम खान की घातक बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए ,फैजान आलम ने 51 रन ,सौरव राय ने 45 रन ,सम्यक जैन ने 17 रन बनाए , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिलीप गौतम ने 17 ओवर मैं 70 रन देकर 3 विकेट ली , अचल सिंघला ,दीपक शर्मा और अजय मौर्य ने 2 - 2 विकेट ली ।

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 132 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 45.2 ओवर 10 विकेट पर 163 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 43 रन ,राहुल यादव ने 36 रन ,नवल किशोर ने 22 रन बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित भडाना ने 14.2 ओवर मैं 40 रन देकर 4 विकेट , फैजान आलम और सम्यक जैन ने 2 - 2 विकेट ली अंकित कुकरेजा ने 1 विकेट । 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने शुभम क्रिकेट अकादमी को 31 रन का लक्ष्य दिया 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 32 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव ने 10 रन ,अरुण यादव ने 9 नाबाद रन बनाए और आकाश दीप भाकर ने 2 नाबाद रन बनाए और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से अजय मौर्य ने 1 रन आउट किया और यह मैच शुभम क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट से जीत हासिल की 

शुभम क्रिकेट अकादमी के खिलाडी अजाम खान को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Saturday 10 February 2018

मानव रचना  कॉरपोरेट कप: नॉर ब्रेस और सुप्रीम कोर्ट ने जीते मुकाबले

मानव रचना कॉरपोरेट कप: नॉर ब्रेस और सुप्रीम कोर्ट ने जीते मुकाबले

 फरीदाबाद, 10 फरवरी :  मानव रचना यूनिवर्सिटी में चल रहे 11वें मानवरचना कॉरपोरेट क्रिकेट कप के तहत शनिवार को नॉर ब्रे स और डीडी न्यूज और सुप्रीम कोर्ट और सर्वोदय अस्पताल के बीच मुकाबले खेल गए। मौके पर मु य अतिथि के तौर पर स्पोट्र्स डायरेक्टर एमआर सरकार तलवार मौजूद रहे।

पहले मैच में नॉर ब्रे स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 302 रन बनाए। इसमें 42 गेंदों पर निखिल ने 110 रनों की पारी खेली। जबकि मुकेश ने 68 रन बनाएं। उधर डीडी न्यूज से अमित शर्मा, विकरांत व रायपाल ने एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी डीडी न्यूज की टीम 101 ही बना सकी।  इस तरह नॉर ब्रे स ने यह मुकाबला जीता लिया। मैनऑफ द मैच का खिताब निखिल को दिया गया।

दूसरे मैच में सर्वोदय अस्पताल के कप्तान रणजी प्लेयर धनराज चंदीला ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सुप्रीम कोर्ट ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 194 रनों की पारी खेली। इसमें सहादत, सौरभ व हेमंत का अच्छा प्रदर्शन रहा। मैदान में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोदया अस्पताल की टीम 153 रन पर ढेर हो गई। इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने यह मुकाबला 32 रनों से जीत दर्ज अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

Sunday 4 February 2018

एमआर काॅरपोरेट क्रिकेट 11वें में एनडीटीवी और मेताफेब ने जीते मुकाबले

एमआर काॅरपोरेट क्रिकेट 11वें में एनडीटीवी और मेताफेब ने जीते मुकाबले

फरीदाबाद, 4 फरवरी : सुरजकुंड रोड स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी में चल रहे 11वें एमआर काॅरपोरेट क्रिकेट कप के तहत रविवार को हुए दो मुकाबले में एडीटीवी और मेताफेब ने अपने-अपने मैच जीत आगे चरण में प्रवेश कर लिया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्पोट्र्स डारेक्टर यूनिवर्सिटी सरकार तलवार रहे। 

पहला मुकाबला एनडीटीवी और हिंदुस्तान पैट्रोलियम के बीच खेला गया। 20 ओवर के इस मैच में एनडीटीवी ने टाॅस जीत एचपीसीएल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम ने 5 विकेट पर 219 रन बनाएं। इसमें विनय ने 24 गेंद पर 43 रन, गौरव ने 31 गेंद पर 43 रन, अमित बराक ने 14 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया। एनडीटीवी से गेंदबाज सुरेश ने 3, विकास ने 1 और महावीर रावत ने 1 विकेट झटका। एनडीटीवी की टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाया यह लक्ष्य जीत लिया। टीम से अमितोज ने 106, महावीर रावत ने 42 और अलोक ने 39 रन बनाएं। एनडीटीवी अमितजोत को मैनआॅफ द मैच चुना गया। 

दूसरे मुकाबले में होंडा मोटरसाइकिल और मेताफेब के बीच खेला गया। मेताफेब ने टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने विपक्षी टीम को 172/9 का लक्ष्य दिया। टीम से संजीव ने 84 रन, सुनील ने 45रन और रवि ने 16 रन बनाए। होंडा से संदीप ने चार, पवन ने एक और हितेश ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी होंडा की टीम 12वें ओवर में 109 रन बनाकर आॅलओउट हो गई। मेताफेब के संजीव को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

Thursday 1 February 2018

वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद 1 फरवरी : आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और वैनी इलेवन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  वैनी इलेवन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  65.1 ओवर में 10 विकेट पर 211 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने 90 रन बनाए ,शुभम भाटी ने 60 रन ,रोहताश सैनी ने 28 रन बनाए I  वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 21 ओवर मैं 68 रन देकर 4 विकेट ली ,रोहित दुआ ने 3 विकेट ली ,कप्तान उदित मोहन ने 2 विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 59.3 ओवर में 10 विकेट पर  271 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक नैन ने 66 रन ,कपिल राजपूत ने 40 रन ,विपुल कौशिक ने 33 रन बनाए , लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडू ने 13 ओवर मैं 32 रन देकर 4 विकेट ली ,राघव गोयल ने 3 विकेट ,साहिल और आकाश अंतिल ने 1 - 1 विकेट ली ।

वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 60 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर 10 विकेट पर 98 रन बनाए और वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया ,  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सचिन चौधरी ने 26 रन ,आकाश अंतिल ने 20 रन ,रोहताश सैनी ने 17 रन बनाए । वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 8 ओवर मैं 17 रन देकर 5 विकेट ली उदित मोहन और गोपाल नैन ने 2 -2 विकेट ली । 

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने वैनी इलेवन को 38 रन का लक्ष्य दिया   


वैनी इलेवन ने 8.5 ओवर मैं 3 विकेट पर 41 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए उदित मोहन ने 24 रन ,वंश ठाकुर नने 10 रन ,दीपक नैन ने 5 नाबाद रन बनाए और  की और वैनी इलेवन टीम की और से गेंदबाजी करते हुए साहिल संधू ने 2 विकेट ,आकाश अंतिल ने 1 विकेट ली 

वैनी इलेवन के खिलाडी क्रिशन डागर को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Sunday 28 January 2018

 मानव रचना कॉरपोरेट मैं होंडा मोटर साइकिल ने सात विकेट से मैच जीता

मानव रचना कॉरपोरेट मैं होंडा मोटर साइकिल ने सात विकेट से मैच जीता

फरीदाबाद, 28 जनवरी  सूरजकुंड स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय में चल रहे 11 वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप में रविवार को मैच हुआ। वेब इंफ्राटेक और होंडा मोटर साइकिल के बीच बड़ा मुकाबला हुआ। इसमें होंडा मोटर साइकिल की टीम ने वेब इंफ्राटेक को सात विकेट से शिकस्त दी। टीम की ओर से प्रवीण कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वेब इंफ्राटेक की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से नमित ने 40 रन बनाए, जबकि नितिन ने 17 और पवन ने 17 रन बनाए। होंडा मोटर साइकिल की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने चार विकेट चटकाए। जबकि पांडा ने दो और पवन को एक विकेट चटकाने में सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए होंडा मेाटर साइकिल की टीम मात्र 9.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। टीम की ओर से मनप्रीत ने नबाद 51 रन, सुमित ने 27 रन और हितेश ने 26 रन बनाए। इंफ्राटेक की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने दो और आशीष ने एक विकेट चटकाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मानव रचना विश्वविद्यालय के खेल निदेशक सरकार तलवार मौजूद थे।
 प्रथम एशियन प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया गया

प्रथम एशियन प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया गया

फरीदाबाद 28 जनवरी । एशियन ग्रुप आॅफ हाॅस्पीटल्स द्वारा 26 जनवरी से 28 जनवरी 2018 तक एशियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। एशियन ग्रुप के फरीदाबाद, दिल्ली, धनबाद, मुरादाबाद और संभल की टीमों ने प्रथम एशियन प्रीमियर लीग के प्रथम मुकाबले में भाग लिया। मैच के दौरान एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पदझ्मा पांडे अनुपम पांडे, डाॅ. प्रशांत पांडे, नेहा पांडे, डाॅ. स्मृति पांडे, डाॅ. पी.एस आहुजा, डाॅ. हिलाल अहमद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया। 

26 और 27 जनवरी को प्रत्येक टीम द्वारा 15-15 ओवर का मैच खेला गया। जिस दौरान दो बेस्ट टीमें फाइनल में उतरीं और 28 जनवरी को दोनों टीमों द्वारा 20 ओवर का मैच खेला गया। इस प्रीमियर लीग में 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

लीग में पहले दिन फरीदाबाद- धनबाद, धनबाद-दिल्ली और मुरादाबाद-फरीदाबाद के बीच मैच खेला गया। दूसरे दिन फरीदाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-धनबाद और धनबाद-दिल्ली के बीच मैच खेला गया। फरीदाबाद ने अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में पहंुचे। मुरादाबाद दो लीग मैच जीतकर फाइनल में उतरे। दिल्ली एक लीग मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। धनबाद कोई भी लीग न जीत सका। फरीदाबाद के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। फाइनल में एशियन मुरादाबाद की टीम ने जीत हांसिल की।

मैन आॅफ द सीरीज़ः रतिकांत, एशियन फरीदाबाद टीम
मैन आॅफ द मैच फाइनलः रोहन, एशियन मुरादाबाद टीम
बेस्ट बाॅलरः डाॅ. पी.एस आहुजा, एशियन फरीदाबाद टीम
बेस्ट बेटझ्समैनः आजाद यादव, एशियन फरीदाबाद टीम
रनर-अप टीमः एशियन फरीदाबाद टीम
विनिंग टीमः एशियन मुरादाबाद टीम
तीसरा स्थानः एशियन दिल्ली टीम

इस दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं द्वारा 10-10 ओवर का मैच खेला गया। इसमें एशियन अस्पताल फरीदाबाद की दो टीमों ने भाग लिया। इसमें 24 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। एशियन ब्लू ने एशियन ग्रीन टीम को 10 रनों से हराया।

सभी महिला और पुरूष प्रतिभागियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता टीम एशियन मुरादाबाद को 15,000 रूपये, रनर-अप टीम एशियन फरीदाबाद टीम को 7,500 रूपये और एशियन दिल्ली टीम को 5,000 रूपये के चैक प्रदान किए गए।

एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे ने इस मौके पर खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों का उद्देश्य आपसी सदझ्भाव, एकजुटता और प्रतिस्पर्धा पैदा करना है। अगले वर्ष भी इस लीग का अयोजन किया जाएगा।