Friday 14 December 2018

जर्जर हो चुकी स्कूल के इमारत की 50 साल बाद ली प्रशासन ने सुध


फरीदाबाद ( 14 दिसम्बर ) हरियाणा प्रदेश में अब तक 22 जिले हैं तो वहीं अब बल्लभगढ़ को भी जिले का दर्जा देने के लिए बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने बीड़ा उठा लिया है विधायक ने कहा कि जब 15 लाख की आबादी वाले शहर जिले बन सकते हैं तो बल्लभगढ़ में करीब 23 लाख की आबादी है और जिसे भविष्य में जिला बनाया जाएगा विधायक ने कहा कि जिस शहर में आने वाले एक साल  में सभी सुविधाएं जो 1 जिले के अंदर होनी चाहिए वह पूरी हो जाएंगी तो फिर ऐसे शहर को जिला बनाने में क्या अड़चन हो सकती है मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के उद्घाटन समारोह पर बोल रहे थे


 बल्लभगढ़ के अहीर वाड़ा स्थित बहुमंजिला राजकीय प्राथमिक पाठशाला का है जिसका पर्दा खींचकर स्थानीय भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा उद्घाटन कर रहे हैं। यह राजकीय प्राथमिक पाठशाला है तो 50 साल से भी अधिक पुराना स्कूल लेकिन भवन जर्जर होने के कारण भाजपा सरकार में इसे पुनर्निर्माण की मंजूरी मिल गई। इसके अलावा भाजपा विधायक ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी, शिव कॉलोनी और एक अन्य जगह पर भी 69 लाख से  अधिक कीमत के  विकास कार्यों का उद्घाटन किया। अब पुनर्निर्माण होने के बाद यह स्कूल कुछ दिनों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को समर्पित किया जाना है। इसके निर्माण के दौरान बच्चों को 2 किलोमीटर दूर तक स्कूल मैं पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता था। 

लेकिन एक दो दिन बाद स्कूल के बच्चे पढ़ाई करने के लिए यहीं पर आएंगे। विधायक की मानें तो यह राज्य की है प्राथमिक पाठशाला का निर्माण मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तब किया था जब स्कूल में गहरा पानी भर जाया करता था। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से स्कूल के निर्माण की मंजूरी लेकर ने केवल इसे बनवाया बल्कि जरूरत से अधिक इसमें निर्माण कार्य करवाया। उनकी मानें तो शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सरकार और उनका विशेष ध्यान है। विधायक नहीं है अभी कहां की इस भवन का निर्माण करने वाले अधिकारियों की अनियमितताओं की ना केवल जांच की जाएगी बल्कि इस भवन में इस्तेमाल की गई सामग्री का सैंपल भरवा कर जांच भी करवाई जाएगी। इस मौके पर शिक्षा विभाग की डीपीसी अनीता शर्मा पार्षद दीपक यादव के अलावा भाजपा कार्यकर्ता व स्कूली अध्यापक मौजूद रहे

 स्टूडेंट का कहना है कि स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं और उन्हें अब अपने घर के नजदीक पढ़ने का मौका मिलेगा उन्हें नए भवन के बन जाने से खुशी है


Share This News

0 comments: