Saturday 27 October 2018

फरीदाबाद शहर भनकपुर गांव की छोरी आर्मी में कैप्टन बनी


फरीदाबाद 28 अक्टूबर । भनकपुर गांव की छोरी ने किया नाम रोशन एमबीबीएस करने के बाद आर्मी में कैप्टन के पद पर हुई सेलेक्ट भनकपुर गांव की बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है खेल का मैदान हो या फिर आर्मी का मैदान भनकपुर की बेटियों ने नाम रोशन किया है जहां भनकपुर में पहले निर्मला रावत बॉक्सिंग के क्षेत्र में गोल्ड मेडल लेकर आइटीबीपी पुलिस का नाम देश दुनिया में नाम रोशन कर रही है वहीं उनके बुआ संगीता रावत ने भी उदयपुर से डॉक्टरी करने के बाद सीधे आर्मी में कैप्टन के पद पर सेलेक्ट हुई है संगीता रावत के फौज में सीधे कैप्टन भर्ती होने पर गांव में खुशी की लहर है

कल उन्हें हिसार कैंट में कैप्टन के पद से नवाजा गया एमबीबीएस करने के बाद संगीता रावत ने देश की सेवा करने का मन बनाया और फौज में जाने की इच्छा जताई इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत एग्जाम पास किया और उनका सपना साकार हुआ आर्मी में कैप्टन के पद पर कल हिसार में उन्हें कंधे पर बेज लगा कर नवाजा गया इस मौके पर उनके साथ उनके जगबीर सिंह रावत और मां दयावती भी मौजूद रहे गांव के पूर्व सरपंच डालचंद रावत बॉक्सर निर्मला रावत के पिता बलवंत रावत जीतराम प्रधान देवी राम रावत घर परिवार के सभी  सदस्यों में खुशी का माहौल नजर आया गांव के सरपंच सचिन , श्रीचंद्र पहलवान एडवोकेट रणबीर रावत , जोगेन्द्र रावत एडवोकेट, गांव के बुजुर्ग छज्जन सिंह हवलदार, मास्टर रामपाल ,कृपाल रावत संपूर्ण सिंह आदि ग्रामीणों ने नवनियुक्त कैप्टन संगीता रावत के पिता जगबीर रावत को बधाई दी और पूरे गांव ने खुशी जाहिर की है
Share This News

0 comments: