Wednesday 24 October 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर और रविंदर की टीम ने जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने वाले युवक को किया गिरफ्तार


फरीदाबाद 24 अक्टूबर । पुलिस आयुक्त  अमिताभ सिंह  ढिल्लों व  पुलिस उपायुक्त अपराध  श्री  लोकेंद्र सिंह आईपीएस के दिशा निर्देश पर  कार्य करते हुए टीम संदीप मोर ने शहर के महापौर मनमोहन गर्ग पुत्र श्री पोखर मल गर्ग निवासी 1306 डी सेक्टर 14 फरीदाबाद से गवाही ना देने और जान से मारने की धमकी देकर ₹500000 की फिरौती पत्र द्वारा मांगने के जुर्म में दीपक उर्फ दीपू निवासी अजरौंदा को गिरफ्तार कर लिया है

आपको अवगत करा दे की  मनमोहन गर्ग जो कि जिला फरीदाबाद में महापौर के पद पर कार्यरत है करीब 1 साल पहले मनमोहन गर्ग  के बेटे व आरोपी दीपक उर्फ दीपू निवासी अजरौंदा के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें मनमोहन गर्ग के बेटे सिद्धार्थ के दीपक उर्फ दीपू ने हाथ पैर तोड़ दिए थे जिस पर दीपक के खिलाफ थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज रजिस्टर हुआ था अब उसी मुकदमा में गवाही की तारीख  आने के बाद दीपक उर्फ दीपू ने अपने खिलाफ गवाही ना देने का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देकर एक पत्र 13 अक्टूबर 2018 को डाक द्वारा मनमोहन के घर भिजवा दिया जिसमें साफ-साफ लिखा गया था कि यदि तुमने मेरे खिलाफ गवाही दी तो इसका अंजाम बुरा होगा जान से मारने की धमकी देते हुए ₹500000 की रंगदारी भी मांगी मनमोहन सिंह ने समय रहते इसकी सूचना पुलिस को दे दी

 जिस पर अभियोग संख्या 1057 दिनांक 20 10 2018 धारा 387 506 भारतीय दंड संहिता थाना फरीदाबाद सेंट्रल दर्ज रजिस्टर किया गया 

इस पर कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 24.10.18 को 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र घनश्याम निवासी अजरौंदा को गिरफ्तार को गिरफतार कर अदालत मे पेश कर  पूछताछ के लिए 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।
Share This News

0 comments: