Thursday 16 August 2018

हैप्पी किड्स प्ले स्कूल में हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


फरीदाबाद 16 अगस्त ।  प्रखर गर्मी में मानसून की पहली बारिश के बीच हैप्पी किड्स प्ले स्कूल और डिस्कवरी कान्वेंट स्कूल में 72 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल डायरेक्टर मिस्टर बिशन दत्त कौशिक और मुख्यातिथि प्रमोद कुमार भारद्धाज ने ध्वजारोहण के साथ की। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके उपरात विद्यार्थियों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नन्ना मुन्ना राही है , देश का सिपाही है, बोल मेरे साथ जय हिंद, यह देश है वीर जवानों का, फिर भी दिल है हिन्दुतानी जैसे गीतों से लोगो का मन मोह लिया। बच्चों ने पतंगबाजी की और तीन रंगो केसरिया , हरे और सफेद रंग के गुब्बारे उड़ाए और आसमान में अपने भारतीय होने का परचम लहराया। 

आसमान में चारों तरफ केसरिया, हरे और सफेद रंग को देख कर किसी भी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाया। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कमलेश शर्मा एंड प्रिंसिपल ललित शर्मा ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में में बताते हुए अपने जवानों के बलिदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया स्वतंत्रता दिवस वो दिन है, जब भारत अंग्रेजो के चंगुल से आजाद हुआ था। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिवीरों की शहादत का ही नतीजा है कि आज हम आजादी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के हेडमिस्ट्रेस उषा उपाध्याय ने सभी माता पिता, बच्चो, अध्यपिकायों और कर्मचारियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। अंत में डायरेक्टर मैडम श्रीमति गीता शर्मा ने बच्चों को मिठाई बांटी और शुभकामनाये दी और जय हिन्द- जय भारत- जय मातृभूमि-जय जवान-जय किसान- वन्दे मातरम जैसे नारो के साथ के कार्यक्रम का समापन कराया। 

Share This News

0 comments: