Wednesday 22 August 2018

सरकारी स्कूल में अध्यापक ने फोडा छात्र का सिर, गर्दन पर भी आये नाखूनों के गहरे निशान


फरीदाबाद 22 अगस्त । फरीदाबाद के गांव सोतई के राजकीय उच्च विद्यालय में एक नौंवी कक्षा के छात्र का विज्ञान के अध्यापक ने सिर फोड दिया, स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार करवाया गया । अध्यापक ने दो छात्रों में हुए आपसी झगडे की सजा देते हुए एक छात्र की गर्दन पकडकर उसे फेंक दिया, धक्का लगने के कारण मेज पर गिरने से छात्र का सिर फट गया और गर्दन पर नाखूनों के जख्म भी बन गये हैं।  

 वहीं आरोपी विज्ञान के अध्यापक ने भी स्वीकार करते हुए कहा कि उसने जानबूझकर उसे धक्का नहीं दिया था गलती से तेज धक्का लग गया और छात्र का सिर फट गया, इसके लिये वह अपनी गलती मानते हैं आगे से ऐसा कभी नहीं करेंगे। इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन से डीडीओ राजेश ने बताया कि उनके अध्यापक ने गलती की है जिसे उन्होंने स्वीकार किया है, छात्र का सिर फटने के बाद उसके परिजनों को बुला लिया गया था और पूरे मामले की जानकारी दे दी गई थी।
Share This News

0 comments: