Tuesday 14 August 2018

एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने जीते 5 गोल्ड


फरीदाबाद :14 अगस्त ।  9वीं वोडो इण्डैपन्सडे ओपन कराटे डो प्रतियोगिता 2018 का आयोजन 11 और 12 अगस्त को वडोदरा में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता का आयोजन शमा इंडोर स्टेडियम वडोदरा में किया गया था जिसमें लगभग विभिन्न राज्यों से 2000 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मैडल व 2 सिल्वर मैडलों पर कब्जा जमाया।

यह जानकारी देते हुए महासचिव सुरेन्द्र खौडीवाल चीफ रिप्रैसटीव इण्डिया ने बताया कि स्वेता नागर 17 आयु वर्ग  गल्र्स कलर बैल्ट वेट 48 किग्रा ने गोल्ड मैडल व ब्रांज मैडल जीता। इसी तरह सारिका नागर 16 आयु वर्ग गल्र्स कलर बैट वेट 41 किग्रा ने भी गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। मोहिनी नागर ने 18 आयु वर्ग में  गल्र्स कलर बेट वेट 41 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल, भारती ने 13 आयु वर्ग में  कलर बैल्ट वेट 27 किले भार वर्ग में गोल्ड मैडल, मनीष यादव ने 17 आयु वर्ग में  कलर बेल्ट सिल्वर मैडल, दिपाली 15 आयु वर्ग में 45 किलो वेट में ब्रांज मैंडल, लक्ष्य 16 आयु वर्ग 65 किलो भार वर्ग में सिल्वर मैडल, कोमल 17 आयु वर्ग में ब्लैक बेल्ट वेट 40 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया।

श्री खौरीवाल ने बताया कि फरीदाबाद तिगांव स्थित नीमका गांव में कराटे कक्षाओ का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रशिक्षण लेने वाली  स्वेता, सारिका और मोहिनी ने मैडलों पर कब्जा जमाया।

इसके साथ ही जीवन दीप, आकर्ष और सचिन ने ब्लैक बेल्ट ओपन फाईट विनर का खिताब पाकर सबसे बेस्ट खिलाडी का पुरस्कार जीता। 


Share This News

0 comments: