Sunday 29 July 2018

कबड्डी हमारे देश का प्राचीन और लोकप्रिय खेल है : पार्षद मनोज नासवा



फरीदाबाद 30जुलाई  : फिटनेस एन्ड मार्शल आर्ट एसोशिएशन द्वारा शहर के सेक्टर 50 स्थित लेजर वैली पार्क में आयोजित प्रथम फरीदाबाद कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 19 में आज सीकरी की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कविंद्र चौधरी थे। इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा और भाजपा नेता राकेश खटाना ,कवीन्द्र चौधरी  ख़ास रूप से मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजन में  फिटनेस एन्ड मार्शल आर्ट एसोशिएशन के महासचिव नासिर हुसैन का अहम् योगदान रहा। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने नकद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया। 

उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्षद मनोज नासवा ने कहा कि  कबड्डी हमारे देश का प्राचीन और लोकप्रिय खेल है, इसका आयोजन कम लागत पर भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा प्रतियोगिता के आयोजकों की जमकर तारीफ़ की। विजेता टीम के कप्तान गौरव पोसवाल ने अपनी टीम को जीत की बधाई दी जो कि डबुआ के निवसि थे । पलवल की टीम में गौरव पोसवाल, चंचल, अर्जुन, बाबू छपरौला, अरुण, अभि, कुंडू का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इन खिलाड़ियों ने दूसरी टीम को 19-11 से हराया।
Share This News

0 comments: