Wednesday 4 July 2018

कैलाश और नाज़ ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में जीता सोना, आरज़ू को कांस्य पदक


उत्तर प्रदेश :  4 जुलाई : बडिंग शूटर्स अकैडमी वसुन्धरा सैक्टर-5 के निशानेबाज़ों ने मेरठ में हुई 9वीं प्री-यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप में लहराया परचम। अजय त्यागी (कैलाश) ने 25 मीटर .32 सेंटर फायर इवेंट में 119/150 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं प्रहलाद गढ़ी की दो बहनों नाज़ खान और आरज़ू सैफी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीते, नाज़ ने 364/400 अंको के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता और आरज़ू को 356/400 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में बडिंग शूटर्स अकैडमी के कुल नौ निशानेबाज़ों ने अगले महीने लखनऊ में होने जा रही यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप के लिए क़वालीफाई कर लिया है।

बीएसए शूटिंग क्लब के कोच फरीद अली सैफी ने निशानेबाज़ों के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि "हमारी अकैडमी के निशानेबाज़ों ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ पदक भी जीते हैं, इस प्रतियोगिता में पुरे उत्तर प्रदेश से तकरीबन दो हज़ार निशानेबाज़ों ने भाग लिया। पदक विजेताओं के साथ, पंखुड़ी भार्गव, अनुष्का त्यागी, उमर फारूक, साहिल और मयंक शर्मा ने अगले महीने लखनऊ में होने जा रही यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप में भाग लेंगे। इन सबने प्रदेश की इस सबसे बड़ी शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क़वालीफाई कर लिया है। खेलों में अब युवा अच्छा कैरियर बना सकते हैं, और शूटिंग बहुत तेज़ी से भारत मे पॉपुलर हो रहा है, देश के निशानेबाज़ों ने पूरी दुनिया भारत का झंडा बुलंद किया है।" फरीद ने इस सफलता का श्रेय अकैडमी की कोच समीना सैयद को भी दिया. 
Share This News

0 comments: