Friday 29 June 2018

रानी रामपाल होगी महिला हॉकी विश्वकप में भारत के कप्तान


नई दिल्ली : 30 जून । भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी रानी रामपाल अगले महीने से होने वाली महिला हॉकी विश्व कप में भारत की कप्तान होगी शुक्रवार को विश्व कप के लिए 18 सदस्य टीम की घोषणा की गई लंदन में 21 जुलाई को शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारत मेजबान देश एवं दुनिया की दूसरी नंबर की टीम इंग्लैंड सातवें नंबर की टीम अमेरिका और सोलवीं रैंकिंग वाली टीम आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में है भारत विश्व रैंकिंग में 10 वे स्थान पर है जहां अनुभवी खिलाड़ी रानी रामपाल टीम की कप्तान होंगी गोलकीपर सविता उप कप्तान होगी साथ ही विश्व कप की टीम में गोलकीपर राजनीति में वापसी कर रही हैं

टीम इस प्रकार है 

गोलकीपर : सविता उपकप्तान, रजनी , डिफेंडर :  सुनीता लाकरा ,दीप ग्रेस इक्का ,दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोखर,

 मिडफील्डर : नमिता टोप्पो , लिलिमा मिंज, मोनिका ,नेहा गोयल, नवजोत कौर ,निक्की प्रधान , फॉरवर्ड प्लेयर रानी रामपाल कप्तान , वंदना कटारिया, नवनीत कौर ,लालरेमसियामी , उदिता ।
Share This News

0 comments: