Tuesday 24 April 2018

वैनी इलेवन ने जिला क्रिकेट सीनियर लीग का ख़िताब जीता


फरीदाबाद : 24 APRIL I पाली स्थित रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित तीसरी जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के फाइनल मैच मैं वेनी इलेवन और शुभम क्रिकेट अकादमी  के बीच खेला गया  I इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा सड़क परिवहन गुरुग्राम के जनरल मैनेजर महावीर प्रसाद एवं पूर्व भारतीय विकेटकीपर एव हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव ,के पी तेवतिया ,गोविन्द गुप्ता ,सौरव विरमानी ,योगेश विरमानी ,नन्दा ठकुराल उपस्थित थे 

जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि यह लीग पिछले चार महीनो से चल रही थी इस दौरान 12  टीमों  ने हिस्सा लिया और कुल 33 मैच खेले गए जिसमें 2 ग्रुपों में टीमें विभाजित की गई प्रत्येक टीमों को 5 -5 मैच खेलने को मिले इसमैं आई पी एल खिलाडी ,रणजी खिलाडी और स्टेट खेले खिलाडियों ने हिस्सा लिया  और इसमें दोनों टीमों  को लखानी अरमान शूज कंपनी ने खिलाडियों को शूज स्पोंसर किए और वैनी ने  खिलाडियों को स्पोर्ट्स किट  स्पोंसर किए 

 जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में शुभम क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 68 ओवर में 10 विकेट पर 266 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव चितकारा ने 92 गेंदों पर 85 रन ,सौरव राय ने 43 रन , अनिकेत सिंह ने नाबाद 34 रन ,समिक जैन ने 32 रन बनाए I वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 3 विकेट ,रोहित दुआ 5 विकेट ,कुलदीप ठाकुर और गोपाल नैन ने 1 -1  विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  74.1 ओवर में  10 विकेट पर 468 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए धीरू सिंह ने 186 रन ,कप्तान उदित मोहन ने 122 रन ,वंश ठाकुर ने 59 रन ,कपिल राजपूत ने नाबाद 38 रन बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए विकास गुसाईं ने 3 विकेट ,अंकित कुकरेजा और आकाशदीप भाकर ने 2 -2 विकेट ली ,समिक जैन और फैजान आलम ने 1 -1  विकेट ली ।

वैनी इलेवन  ने शुभम क्रिकेट अकादमी को 202 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले शुभम क्रिकेट अकादमी ने 22 ओवर 2 विकेट पर 92 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और  वैनी इलेवन ने शुभम क्रिकेट अकादमी को एक पारी से हराया , शुभम क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरव राय ने नाबाद 43 रन ,अनिकेत सिंह ने नाबाद 36 रन बनाए I वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण डागर और रोहित दुआ ने 1 -1 विकेट ली । 



वैनी इलेवन के धीरू सिंह को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 


लखानी अरमान क्रिकेट क्लब के  आकाश अंतिल को  इस लीग मैच मैं सबसे ज्यादा रन  बानने  का अवार्ड दिया गया   

वेनी इलेवन टीम के  कृष्ण डागर  को इस लीग मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का अवार्ड दिया गया 
Share This News

0 comments: