Wednesday 11 April 2018

ओम नाथ सूद क्रिकेट में गौरव तोमर का विस्फोटक शतक


नई दिल्ली  11 अप्रैल।  गौरव तोमर के पाँच छक्कों व 12 चौकों की मदद से बने जाँबाज 127 रन व आरिश आलम के शानदार हरफ़नमौला खेल (2/39 व 43 रन) और शलभ श्रीवास्तव के 60 गेंदों पर आठ चौकोंकि मदद से बने नाबाद 61 रनों की बदौलत डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने सेंट स्टीफ़ंस मैदान पर खेले जा रहे 28वें अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा क्रिकेट अकैडमी को छ: विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया |

पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकैडमी ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 254 रन बनाए | 255 रनों का लक्ष्य डिफेन्स अकाउंट्स की टीम ने 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हाँसिल कर लिया | मुख्य अतिथि सरदार अवल सिंह ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौरव तोमर को प्रदान किया |

पहले गेंदबाजी का निर्णय डिफेन्स अकाउंट्स की टीम को रास न आया व हरियाणा क्रिकेट अकैडमी के ओपनर्स मोहित हुड्‍डा (31) व अमन खत्री (47) ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में न केवल 60 रन जोड़े बल्कि अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत भी दी | एक समय पर हरियाणा क्रिकेट अकैडमी के पाँच विकेट 170 रनों पे खो दिए थे | इसके बाद अखिल कुहार 86 रन (चार छक्के, सात चौके, 70 गेंदे) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 254 रनो तक पहुँचा दिया | चरणजीत सिंह ने 58 रनों पर तीन व आरिश आलम ने 39 रनों पर दो विकेट लिए |

जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्य डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर पा लिया | गौरव ने आरिश के सात मिलकर दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े | चौथे विकेट के लिए गौरव और शलभ श्रीवास्तव के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए न केवल 119 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को क्वॉर्टर फाइनल में भी प्रवेश दिलवा दिया |

संक्षिप्त स्कोर: हरियाणा क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में आठ विकेट पर 254 रन (अखिल कुहार 86, अमन खत्री 47, मोहित हुड्डा 31, चरणजीत सिंह 3/58 व आरिश आलम 2/39) | डिफेन्स अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 34.4 ओवर में चार विकेट पर 256 रन (गौरव तोमर 127, शलभ श्रीवास्तव 61 नाबाद व आरिश आलम 43) |  
Share This News

0 comments: