Sunday 22 April 2018

हितेन के नाबाद 154, शिवम के नाबाद 131, ओएनजीसी की मेगा जीत


NEW DELHI 22 APRIL I हितेन दलाल के 100 गेंदों पर सात छक्कों व 17 चौकों की मदद से बने आतिशी नाबाद 154 रन व उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी शिवम चौधरी के 98 गेंदों पर तीन छक्कों व 15 चौकों की मदद से बने नाबाद 132 रनों की बदौलत ओएनजीसी ने सेंट स्टीफ़ेंस मैदान पर खेले जा रहे 28वें अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वामी श्रदानंद कॉलेज को नों विकेट से हराकर सेमी फाइनल प्रवेश किया |

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वामी श्रदानंद कॉलेज ने 40 ओवर में सात विकेट पर 324 रन बनाए | जवाब में ओएनजीसी ने यह लक्ष्य 36.4 ओवर में एक विकेट खोकर पा लिया | मुख्य अतिथि वासदेव गंभीर ने हितेन व शिवम को संयुक्त रूप से बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया | इस मैच में इस टूर्नामेंट के 28 वर्षों के इतिहास में दो रेकॉर्ड भी टूटे | पहली विकेट की साझेदारी का रेकॉर्ड इससे पूर्व ओएनजीसी के ही राधे श्याम गुप्ता (106) व सदाबहार बल्लेबाज रिजवान शमशाद (157) के नाम था, जिन्होने 20 अप्रैल 2006 में श्री गुरु गोबिंद सिंह मैदान पर राम पाल क्रिकेट अकैडमी के विरुध 232 गेंदों में 275 रनों की साझेदारी निभाई थी | पहली बार इस टूर्नामेंट में 325 रनों के लक्ष्य को सफलता से हाँसिल किया गया | इससे पूर्व इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक chase 307 रन था | सोनेट क्रिकेट क्लब ने 22 अप्रैल 2014 को आर.एस.के.पी., पीतमपूरा मैदान  पर राजस्थान क्रिकेट असोसियेशन के विरूध 38.1 ओवर में चार विकेट पर 312 रन बनाकर जीत हाँसिल की थी |

स्वामी श्रदानंद कॉलेज ने मैच की पहली ही गेंद पर अपने ओपनर परवेश दहिया (00) का विकेट खो दिया | दूसरे विकेट के लिए विवेक राणा 75 रन (चार छक्के, आठ चौके, 55 गेंदें) ने शुभम दहिया 131 रन (पाँच छक्के, 12 चौके, 110 गेंदें) के साथ मिलकर 112 गेंदों पर 122 रन जोड़े व टीम को बड़े स्कोर की और अग्रसर किया | एक समय पर कॉलेज की टीम का स्कोर 34.3 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन था | रोहन राठी (36) ने मनीष सहरावत (31 नाबाद) के साथ मिलकर अंतिम 33 गेंदों पर 57 रन जोड़े व टीम के स्कोर को 324 रनों तक पहुँचा दिया |  सुमित नरवाल व सारंग रावत से दो-दो विकेट लिए |

जीत के लिए 325 रनों का विशाल लक्ष्य ओएनजीसी के लिए उद्दघाटक बल्लेबाजों शिवम चौधरी व हितेन दलाल जाँबाज बल्लेबाजी करते हुए एकतरफा बना दिया | हितेन को मासपेशियों में खींचाव के चलते मैदान से बाहर आना पड़ा | पहले विकेट के लिए शिवम और हितेन ने 177 गेंदों पर 253 रन व शिवम और सार्थक (31 रन) ने 43 गेंदों पर 71 रन जोड़े व अपनी टीम को धमाकेदार जीत के साथ सेमी फाइनल में जगह दिला दी |

संक्षिप्त स्कोर: स्वामी श्रदानंद कॉलेज 40 ओवर में सात विकेट पर 324 रन (शुभम दहिया 131, विवेक राणा 75, रोहन राठी 36, मनीष सहरावत 31 नाबाद, सुमित नरवाल 2/41 व सारंग रावत 2/71) | ओएनजीसी 36.4 ओवर में एक विकेट पर 328 रन (हितेन दलाल 154 नाबाद, शिवम चौधरी 132 नाबाद व सार्थक रंजन 31) |
Share This News

0 comments: