Thursday 28 December 2017

ए पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की खो-खो टीम फाइनल में पहुची


फरीदाबाद 28 दिसम्बर। ए पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो में ए.पी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और वी.एम. सीनियर सैकेंडरी स्कूल फाइनल में पहुंची। कबड्टी में प्रिंस, मॉर्डन बी.पी. स्कूल, गर्वमेंट सी. सै. स्कूल, लोकदीप पब्लिक स्कूल, कंचन सी.सै. स्कूल, ब्रिज मंडल सी.सै. स्कूल को हराते हुए ए.पी. सी.सै. स्कूल फाइनल में पहुंची एवं कल फौगाट पब्लिक स्कूल और ए.पी. सी.सै. स्कूल के बीच में होगा।

खो-खो में अंडर-14 लडक़ों में जी एम पी कॉन्वेंट स्कूल फाइनल में पहुंची और अंडर-14 लड़कियों में ए.पी. सी.सै. स्कूल व कंचन सी.सै. स्कूल की टीम फाइनल में पहुंची। अंडर-16 लडक़ों में लोकदीप पब्लिक स्कूल और ए.पी. सी.सै. स्कूल फाइनल में पहुंची। अंडर-16 लड़कियों में ए.पी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल और कंचन सीनियर सैकेंडरी स्कूल फाइनल में पहुंची। इस मौके पर ए.पी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल के चेयरमैन के.पी. अग्रवाल ने बताया कि यह खेल-कूद प्रतियोगिता हम हर वर्ष आयोजित करते हैं और खेल-कूद से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। अतिथि के रूप में अधिवक्ता पंकज पाराशर मौजूद रहे। जिनका स्वागत स्कूल के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल व डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने फूलमाला से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से गिरीश शर्मा, जितेश नागर, बिरेन्द्र सोलंकी, रेणु विश्वकर्मा आदि का सहयोग रहा।
Share This News

0 comments: