Friday 17 November 2017

डी पी एस बल्लबगढ़ शिक्षा शेत्र में लगातार अग्रसर : आरती अनिल लॉंवंड प्रधानाचार्य


फरीदाबाद, 18 नवम्बर।डी पी एस बल्लबगढ़ ने अपना पहला सत्र वर्ष २०१४ में शुरू किया था l क्योंकि यह शुरुआत ही थी इसलिए हमें विद्यार्थियों  और स्टाफ को “डी पी एस “ के उन मापदंडों के अनुसार ढालना था जिसके लिए “डी पी एस “ विख्यात है l 

विद्यालय के पहले ही वर्ष में यहाँ के विद्यार्थियों ने इंटर-डी पी एस प्रतियोगिताओं में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राजकीय स्तर की प्रतियोगिताएं में अनेक पुरस्कार जीतकर विद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम पन्ने जोड़ने में सफलता प्राप्त की l 

विद्यालय को बहुत ही सक्षम और मज़बूत मैनेजमेंट का सहयोग होने से विद्यालय को निरंतर नई ऊँचाइयाँ छूने में सहायता मिली l श्री एस पी लाल , प्रो वाईस चेयरमैन, जो कि एक जाने माने दूरदर्शी और एक अनुभवी शिक्षाविद हैं, ने विद्यालय को अपने विज़न द्वारा  प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है l 

“पीस एजुकेशन” द्वारा हमारा एक सतत प्रयास है कि हम अपने विद्यार्थियों को “एजुकेशन फॉर लाइफ “ प्रदान कर पायें क्योंकि यही समय की मांग है l इसके लिए हम विद्यार्थियों को “ब्रेन स्टोर्मिंग” सेशंस के द्वारा यह प्रयास करते हैं कि विद्यार्थियों की ऊर्जा उनके उन्नत और स्वर्णिम भविष्य का मार्ग प्रशस्त करे l    इसके अलावा हम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने की दिशा में उन्हें एक आदर्श व्यक्तित्व बनाने की ओर प्रेरित करने के लिए उन्हें वार्तालाप , चाल ढाल, मुस्कुराना, पढाई करना, आपस में मिल बाँट कर रहना, अपने अलावा औरों के सुख दुःख के बारे में सोचना , दान, उदार विचारधारा आदि के गुणों को समाहित करते हुए एक आदर्श व्यक्ति बनने की दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं l

डी पी एस यह भी प्रयास करता है कि विद्यार्थियों में एक आदर्श मानव के गुण समाहित हों जिनमें प्रमुख हैं सत्य , अहिंसा, प्रेम, ईमानदारी , कर्तव्यपरायण और समय की प्रतिबद्धताl हमारा प्रयास है कि हमारे विद्यार्थी उल्लसित जीवन व्यतीत करें, उनकी स्वस्थ जीवन शैली हो और उनमें रचनात्मक प्रतियोगी भावना का संचार हो l हमारा मानना है कि इन गुणों के समाहित होने से हमारे विद्यार्थी एक शांति और भाई चारे के माहौल में आगे बढ़ेंगे और उनके अन्दर से हिंसा की प्रवृत्ति को समाप्त करने में सफलता मिलेगी l 

एक सशक्त मार्गदर्शन द्वारा हमारे लिए यह संभव हो पा रहा है कि हम इन सभी गुणों को सही तरीके से अवलोकन कर पायें और विभिन्न माध्यमों द्वारा अपने विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाज तक अपना सन्देश समुचित प्रकार से पहुंचाने में सक्षम हैं l 

हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में  अनुभवी और प्रगतिशील सोच वाले अध्यापक शामिल हैं जो अपने अपने विषय से सम्बंधित आवश्यक ज्ञान से समर्थ हैं जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, निडरता और निश्चय करने की क्षमता के साथ जीवन को एक सौहार्द के नज़रिए से समझने की योग्यता पैदा की जा सके l 

हमारे विद्यार्थी अच्छे फुटबॉल खिलाडी, रैपर, नर्तक, परिपक्व वक्ता, अपनी बुद्धिमता का प्रमाण देते हुए रोबोटिक्स में कार्य करने वाले, अबेकस, वैदिक गणित, ओलिम्पियाड में सक्षम, शांति रैली में स्वयंसेवक की भूमिका में और अन्य सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए ग्लोबल एजुकेशन के मापदंडों पर भी खरे साबित होते हैं l 

हमारे विद्यार्थियों को हम अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हैं :
• प्रतिदिन सीखने का प्रयास करें और कभी भी “सीख” को ना टालें 
• सुखद क्षणों का सम्पूर्ण आनंद लें 
• स्वयंम में बहु-आयामी, टास्किंग और स्थायित्व के प्रति विवधता जागृत करें  
• अपने व्यव्हार को स्वाभाविक बनाये 
• अपने विकास के लिए महत्वाकांक्षी बनें 
• अपने विकास के लिए स्वयं ही सीमायें निश्चित ना करें क्योंकि आपका व्यक्तित्व असीमित है 
• अपनी कुशलताओं और सकारात्मक सोच के द्वारा आप निश्चित रूप से  इस संसार में अपार सफलता को पाने में सक्षम होंगे

Share This News

0 comments: