Monday 14 August 2017

खेल ही वह माध्यम है जिससे हम मानसिक व स्वाथ्य रह सकते है :डी सुरेश


फरीदाबाद:14 अगस्त (National24news) खेल ही वह माध्यम है जिससे हम मानसिक व स्वास्थ्य रह सकते है यह उदगार गुडगांवा के कमिशनर श्री डी.सुरेश ने  जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित इंडिपडेंस कप फुटबाल चैम्पियनशिप 2017 के शुभारंभ अवसर पर कहे। इस अवसर पर फरीदाबाद के उपायुक्त श्री समीर पाल सरो, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, बी आर भाटिया, वर्शी मिर्जा, राजन मुथरेजा, मनमोहन सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर फरीदाबाद फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

श्री सुरेश ने कहा कि जिला फुटबाल संघ ने आज क्रिकेट के दौर में फुटबाल खेल को जीवित रखने में जो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैेवह वाकई मे प्रशंसा के योग्य है क्योकि हमारे देश, प्रदेश व जिले में कई फुटबाल खिलाडी है जो कि काफी अच्छे है पंरतु उन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता जिससे वह अपनी प्रतिभा को दिखाने में पीछे रह जाते हैे जिनके लिए जिला फुटबाल संघ मील का पत्थर साबित होगा और वह अपना भविष्य संवार सकते है। 

इस अवसर पर डी.सुरेश ने कहा कि फुटबाल खेल एक ऐसा खेल है जिससे हम स्वास्थ्य को तरोताजा रख सकते है क्योकि इस खेल में दिमाग और मेहनत काफी लगती है और इसको खेलने वाला खिलाडी अपनी ताकत एवं दिमाग से एक अच्छा खिलाडी बन सकता है। इस अवसर पर उपायुक्त श्री समीर पाल सरो, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आनंद मेहता, पंजाब स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सतनाम सिंह मंगल, बी आर भाटिया, वर्शी मिर्जा, राजन मुथरेजा, मनमोहन सिंह, धर्मवीर भडाना, जितेन्द्र भाटिया, वशी मिर्जा, राजन मुथरेजा, मनमोहन सिंह, गुलशन भाटिया, ए एस पटवा, रफी अहमद, सुनील कुमार टैमपो,  आदि ने भी अपने अपने सम्बोधन में फुटबाल खेल को एक अच्छा खेल बताते हुए कहा कि फरीदाबाद फुटबाल संघ फुटबाल को जिंदा रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।

इस अवसर पर एस.रहमान ने कहा कि सबसे पहले तो वह माननीय कमिशनर श्री डी.सुरेश का आभार जताते है जिन्होंने अपना कीमती समय हमें दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हुआ है एवं इसका समापन 15 अगस्त को सायं 4 बजे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जायेगा। 

रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में  प्रधान आनंद मेहता, महासचिव अनिल जैन,  रमेश सब्बरवाल, महेन्द्र भाटिया,  जितन चोपडा, अजय शर्मा, सबिरा शेख, अनिल गेरा मिम्मी, अनिल बांगा, गुलजार अहमद, सिद्धांत बतरा, मनोज गुलाटी, नरेश सिरोही, मुकेश तिवारी, दीपक चंदीला, अंोिनी फेरिया, कुलदीप, योगिन्द्र सिंह, प्रवीन डागर, कैलाश गुलाटी, अकलेख, राधे लाल, संजीव ग्रोवर, राजेश कुमार कर्की, सुनील थामस सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान है जिसके लिए आप सभी का आभार। 


Share This News

0 comments: