Saturday 15 July 2017

जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग 16 वीं प्रतियोगिता" का शुभारम्भ


फरीदाबाद:15 जुलाई (National24news) नगर निगम खेल परिसर, एन० आई० टी०, फरीदाबाद में 'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के तत्वाधान में "16वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" का आयोजन किया जा रहा है.  आज इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री सुरेंद्र तेवतिया चेयरमैन - हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ लिमिटेड (लेबरफेड), हरियाणा सरकार मुख्य अतिथि ने किया. समारोह की अध्यक्षता रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष श्री गौतम चौधरी एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद फरीदाबाद के अध्यक्ष श्री अशोक गोयल उपस्थित थे.  इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य श्री पवन कुमार नागपाल, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष श्री दीपक टांटिया भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र तेवतिया में दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया एवं संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं उन्होंने ने कहा की यह खेल शारीरिक विकास के साथ साथ आत्मरक्षार्थ खेले जाने वाला खेल है अतः इस खेल को  लड़कियों ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए. 

इस अवसर पर 'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के प्रशिक्षकों एवं तकनिकी अधिकारीयों में राजेश कुमार, सचिन कुमार, नितेश नरवत, कुमारी रक्षा, छवि कुमार श्रेष्ठ, सचिन कुमार गोला, भगीरथ शर्मा, शिवांगी बुड़ाकोटी, कुमारी अर्चना, योगेंदर कुमार, लवली चेची, भारत सिंह, ज्ञानधार, उपस्थित थे. 

फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने बताया की कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को शाम 4  बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अजय गौर चेयरमैन - भूमि सुधार विकास निगम, हरियाणा सरकार एवं समारोह की अध्यक्षता लायंस क्लब फरीदाबाद शहर के प्रधान श्री अनुराग गर्ग एवं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के अध्यक्ष श्री अजय अदलखा होंगे.   

"फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के लगभग 200  खिलाडी भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त खिलाडी दिनांक 11 से 13 अगस्त 2017  तक कैथल में आयोजित होने वाली "16 वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता" में भाग ले सकेंगे.  

Share This News

0 comments: