Saturday 6 May 2017

एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला फरीदाबाद खेल ताइक्वांडो संघ ने गरीब बच्चों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया


फरीदाबाद : 6 मई(National24news.com) सेक्टर 23 संजय कॉलोनी स्थित एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जिला फरीदाबाद खेल ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में गरीब बच्चों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया। जिसमें गरीब बच्चों को मार्शलआर्ट के साथ आत्मरक्षा के भी गुण सिखाए जाएंगे। 

एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन जेपी अग्रवाल व निदेशक अमन अग्रवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर जिला फरीदाबाद खेल ताइक्वांडो संघ के महासचिव के सहयोग से शुरु किया गया। स्कूल का उद्देश्य गरीब बच्चों का खासकर लड़कियों को आत्म निर्भर बनाना है जिससे की सड़क पर नर्भीक होकर चल सके। अमन अग्रवाल ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों में से 7 मई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बूशु प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।  
Share This News

0 comments: